उत्तर प्रदेश और झारखंड के सुदूर गाँवों में 20 से अधिक स्कूलों तक पहुँचने के लिए एक अनूठी पहल, 2000 से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने का इरादा। निहार शांति आंवला ने उत्तर प्रदेश और झारखंड में शुरू किए डिजिटल क्लासरूम सावी न्यूज़ लखनऊ। मैरिको लिमिटेड के प्रमुख वैल्यू एडेड हेयर ऑयल ब्रांड निहार शांति आंवला ने आज एनजीओ पार्टनर ई-विद्यालोक के साथ साझेदारी में उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्य में अपनी 'पाठशाला फनवाला' पहल के तहत डिजिटल कक्षाओं की स्थापना करने की घोषणा की। निहार शांति आंवला की यह पहल बच्चों की शिक्षा में योगदान देकर प्रगतिशील समाज के निर्माण के प्रति निहार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। डिजिटल क्लासरूम पहल का उद्घाटन एसडीम सदर बस्ती श्री शिव प्रताप शुक्ला के उपस्थिति में जे एच एस रामपुरदेवरिया बस्ती में किया गया। इस समारोह में स्कूली बच्चे, उनके अभिभावक, स्कूल प्राधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग भी शामिल हुए। इसी समारोह में 20 स्कूलों में- बस्ती और झारखंड प्रत्येक में 10- अन्य डिजिटल क्लासरूम का ई-उद्घाटन भी किया गया। डिजिटल क्लासरूम दूरदराज के स्वयंसेवकों के माध्यम से...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408