Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

निहार शांति आंवला ने उत्तर प्रदेश और झारखंड  में शुरू किए डिजिटल क्लासरूम 

उत्तर प्रदेश और झारखंड के सुदूर गाँवों में 20 से अधिक स्कूलों तक पहुँचने के लिए एक अनूठी पहल, 2000 से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने का इरादा। निहार शांति आंवला ने उत्तर प्रदेश और झारखंड  में शुरू किए डिजिटल क्लासरूम  सावी न्यूज़ लखनऊ। मैरिको लिमिटेड के प्रमुख वैल्यू एडेड हेयर ऑयल ब्रांड निहार शांति आंवला ने आज एनजीओ पार्टनर ई-विद्यालोक के साथ साझेदारी में उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्य में अपनी 'पाठशाला फनवाला' पहल के तहत डिजिटल कक्षाओं की स्थापना करने की घोषणा की। निहार शांति आंवला की यह पहल बच्चों की शिक्षा में योगदान देकर प्रगतिशील समाज के निर्माण के प्रति निहार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। डिजिटल क्लासरूम पहल का उद्घाटन एसडीम सदर बस्ती श्री  शिव प्रताप शुक्ला के उपस्थिति में जे एच एस रामपुरदेवरिया बस्ती में किया गया। इस समारोह में स्कूली बच्चे, उनके अभिभावक, स्कूल प्राधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग भी शामिल हुए। इसी समारोह में 20 स्कूलों में- बस्ती और झारखंड प्रत्येक में 10- अन्य डिजिटल क्लासरूम का ई-उद्घाटन भी किया गया। डिजिटल क्लासरूम दूरदराज के स्वयंसेवकों के माध्यम से...

जेबीसी का 5 वां सीजन जेबीसी बूट कैंप लॉन्च

बैडमिंटन की दुनिया के सबसे बडे नेशनल ओपन टूर्नामेंट में से एक - पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैपिंयनशिप (जेबीसी) लखनऊ पहुंची!  बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा अनुमोदित, जेबीसी का 5 वां सीजन जेबीसी बूट कैंप के लॉन्च के साथ अब और व्यापक हो गया है, बैडमिंटन की दुनिया के दिग्गज खिलाडी कर रहे हैं ऑनलाइन ट्यूटोरियल सत्रों की मेजबानी  सावी न्यूज़ लखनऊ, 30 अगस्त, 2019ः बैडमिंटन के प्रति उत्साही लखनऊ के लोग भविष्य के प्रतिभावान खिलाडियों को बैडमिंटन के कोर्ट पर एक दूसरे से मुकाबला करते हुए देखने के लिए तैयार हैं। अवसर है भारत की शीर्ष 10 निजी जीवन बीमा कंपनियों (वित्तीय वर्ष 2019, स्रोतः क्रिसिल) में शामिल पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ('पीएनबी मेटलाइफ') की ओर से पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैपिंयनशिप (जेबीसी) के पांचवें संस्करण की शुरुआत का। यह शहर के सबसे बडे नेशनल ओपन टूर्नामेंट में से एक है। जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप (जेबीसी)-5 का शुभारंभ बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड चैंपियन और पीएनबी मेटलाइफ की ब्रांड एंबेसडर पी.वी. सिंधु और पूर्व बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियन...

2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डाॅलर इकाॅनमी बनाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डाॅलर इकाॅनमी बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया सावी न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डाॅलर इकाॅनमी बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राज्य सरकार एम0एस0एम0ई0 सेक्टर को हर सम्भव प्रोत्साहन देगी। एम0एस0एम0ई0 सेक्टर उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास का इंजन साबित हो सकता है। देश की समृद्धि में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग तथा एसोचैम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'एम0एस0एम0ई0 सम्मेलन 2019' को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एम0एस0एम0ई0 सेक्टर पर विशेष ध्यान दे रही है। इस सेक्टर को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसकी समस्याओं के त्वरित निदान की दिशा में भी राज्य स...

बाबा कीनाराम जी की दिव्य जन्मस्थली को संरक्षित  करना हम सभी का दायित्व

बाबा कीनाराम जी की दिव्य जन्मस्थली को संरक्षित  करना हम सभी का दायित्व: मुख्यमंत्री सावी न्यूज़ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज जनपद चन्दौली में परमपूज्य अघोराचार्य महाराज श्री कीनाराम जी के 420वें जन्मोत्सव समारोह में सम्मलित हुए। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परमपूज्य अघोराचार्य महाराज श्री कीनाराम जी से जुड़े स्थलों का कायाकल्प कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी औ र वे बाबा का दर्शन व पर्यटन स्थल का भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा कीनाराम जी की दिव्य जन्मस्थली को संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने जनपद चन्दौली के शहीद चन्दन राय के माता-पिता को अगंवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद हुए श्री चन्दन राय को हर व्यक्ति याद करते हुए उनकी वीरता एवं पराक्रम को नमन करता है। पूर्व में, मुख्यमंत्री जी ने परमपूज्य अघोराचार्य महाराज श्री कीनाराम जी की प्रत...

अपोलोमेडिक्स में हुई ट्रापिकल कैल्सिफिक पैंक्रियाटाईटीस की सर्जरी

अपोलोमेडिक्स में हुई ट्रापिकल कैल्सिफिक पैंक्रियाटाईटीस की सर्जरी * श्रीलंका, अफ्रीका, दक्षिण भारत के लोगों को होती है यह  बीमारी *भूमध्य रेखा के आस पास के क्षेत्रों पायी जाती है यह  बीमारी *9 घंटे तक चली सर्जरी   लखनऊ 29 अगस्त 2019, अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में क्रोनिक पैंक्रियाटाईटीस की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इलाहाबाद निवासी 19 वर्षीय युवती रजनी कुमारी बीतें 5 वर्षों से लगातार पेट में दर्द ,उल्टी, वजन घटने की बीमारी से पीड़ित थी। पिछले एक साल में मधुमेह भी बढ़ गया था जिसके कारण उसकी पढ़ाई-लिखाई सब पर विराम लग गया था। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आने से पूर्व रजनी अपने उपचार के लिये कई अस्पतालों के चक्कर लगा चुकी थी लेकिन उसको कहीं भी कोई आराम नहीं मिला। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के गेस्ट्रोसर्जन डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी ने बताया की आमतौर पर ये दुर्लभ बीमारी भूमध्य रेखा के आस पास के क्षेत्रों दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों, श्री लंका, अफ्रीका जैसी जगहों के रहने वाले लोगों में पायी जाती है। इसी कारण इसे ट्रापिकल कैल्सिफिक पैंक्रियाटाईटीस भी क...

दिव्यांगजनों हेतु एक बड़ा विकलांगता परीक्षण शिविर/कैम्प का आयोजन

दिव्यांगजनों हेतु एक बड़ा विकलांगता परीक्षण शिविर/कैम्प का आयोजन सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर।             महमूदाबाद विकास खण्ड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों हेतु एक बड़ा विकलांगता परीक्षण शिविर/कैम्प का आयोजन किया गया।शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।शिविर में पंजीकरण के साथ-साथ दिव्यांगजनों की समस्याएं भी सुनी गईं।अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी किया गया।                       विकास खण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में महमूदाबाद के अतिरिक्त अन्य विकास खण्डों के बड़ी संख्या दिव्यांगजन उपस्थित रहे।  सैकड़ों दिव्यांगजनों ने अपना पंजीकरण कराते हुए विधायक व अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।शिविर में मौजूद जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी व उनकी टीम के साथ ही खंड विकास अधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण  किया।शिविर में ब्लॉक प्रमुख मुकेश वर्मा सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान मौजूद रहे...

ईमानदार प्रतिनिधियों का चुना जाना आवश्यक है

ईमानदार प्रतिनिधियों का चुना जाना आवश्यक है रामपुर मथुरा के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हंसराज वर्मा न यह बात कही। सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षक-शिक्षिकाओं की मजबूती से पैरवी करने के लिए अनुभवी, योग्य, कर्मठ व ईमानदार प्रतिनिधियों का चुना जाना आवश्यक है। जिलामंत्री के रूप में रवींद्र कुमार दीक्षित व बिसवां ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष के रूप में संकेत वर्मा की कार्यशैली सराहनीय रही है। इसलिए मिश्रिख में संगठन के द्वारा आयोजित की गई बैठक में 14 विकास खंडों के अध्यक्ष-मंत्रियों ने सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष पद के लिए रवींद्र दीक्षित व जिलामंत्री पद के लिए संकेत वर्मा को समर्थन देने का निर्णय किया था।      महमूदाबाद विकास क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय में महमूदाबाद, पहला, रामपुर मथुरा के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हंसराज वर्मा न यह बात कही। उन्होंने बताया कि महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के तीनों विकास खंडों के सभी डेलीग...

सी.एम.एस. शिक्षकों का 'चरित्र निर्माण मार्च' 6 सितम्बर को

एक करोड़ रूपये से अधिक के नगद पुरस्कारों व उपहारों से पुरष्कृत होंगे सी.एम.एस. शिक्षक सी.एम.एस. शिक्षकों का 'चरित्र निर्माण मार्च' 6 सितम्बर को, भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल होंगे मुख्य अतिथि सावी न्यूज़ लखनऊ, 28 अगस्त सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 6 सितम्बर, शुक्रवार को भव्य 'शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अवसर पर सी.एम.एस. अपने 4000 से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के पुरस्कारों से सम्मानित करेगा, जिसमें नगद धनराशि व आकर्षक उपहार शामिल है। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। शर्मा ने बताया कि इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. शिक्षकों व उनके माता-पिता को सार्वजनिक रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा एवं उनकी माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया जायेगा। शर्मा ने बताया कि शिक्षक सम्मान समारोह' से प...

शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज व राष्ट्र को दिशा देने का काम करते  हैं

    शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज व राष्ट्र को दिशा देने का काम करते  हैं        सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज समाज व राष्ट्र को दिशा देने का काम करते  हैं।उनके सम्मान को बनाये रखते हुए  पैरवी करते रहना  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिम्मेदारी है।संगठन के पदाधिकारी हमेशा संरक्षक व अभिभावक की भांति शिक्षक-शिक्षिकाओं के हितों के लिए पैरवी करते रहेंगे।        उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा रामपुर मथुरा ब्लॉक के  चांदपुर बाजार  में आयोजित बैठक में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए बिसवां ब्लॉक के अध्यक्ष व  जिलामंत्री  पद के प्रत्याशी संकेत वर्मा ने यह बात कही।रामपुर मथुरा इकाई के अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि 30 अगस्त को होने वाले  सीतापुर जिला इकाई के चुनाव में सोच-समझकर रवीन्द्र दीक्षित व संकेत वर्मा के पक्ष में मतदान करें। रेउसा ब्लॉक के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय,मंत्री सच्चिदानंद,पहला ब्लॉक  के मंत्री पूर्णेश शुक्ल,पीयूष कांत,उमेश वर्मा ने...

‘खुल के बोल‘

ब्रेकथ्रू के ओपेन माइक 'खुल के बोल 'में छात्र-छात्राओं  ने लैंगिक हिंसा के मुद्दे पर रखे अपने विचार | सावी न्यूज़ लखनऊ।  लखनऊ,समाज में एक लड़के और लड़की को ले कर कई स्तर पर भेदभाव किया जाता है |यह भेदभाव समुदाय से ले कर हमारे स्कूल-कॉलेज तक में होता है और यही आगे चल कर हिंसा का रूप धारण कर लेता है | ऐसी ही कुछ बातें मानवाधिकार और महिला मुद्दों  के लिए काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा गोसाईगंज  स्थित शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित ओपेन माइक 'खुल के बोल' कार्यक्रम में कही गईं | इस कार्यक्रम में महिलाओं और लड़कियों  के साथ होने वाले भेदभाव और लैंगिक हिंसा के विषय पर युवाओं  ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन व समन्वय ब्रेकथ्रू के नदीम ने किया।  ब्रेकथ्रू की सामुदायिक कार्यकर्ता (गोसाईगंज) हिना ने कहा कई बार देखने और सुनने में आता है कि महिलाओं और लड़कियों  को अपने परिवार में बराबरी का दर्जा नहीं दिया जाता है | यहाँ तक कि उन्हें अपने मूलभूत अधिकारों की बात करने पर भी उन्हें असमानता का सामना करना पड़ता है | यह असमनाता आगे चल कर लैंगिक हिं...

लज़ीज़ पकवानो का स्वर्ग फैबकैफ़े बाय फैबइण्डिया

नवाबों के शहर में फैबकैफ़े बाय फैबइण्डिया की शुरुआत सावी न्यूज़ लखनऊ। पूरे  दिन स्वास्थ्यवर्धक भारतीय भोजन परोसने के कांसेप्ट लेकर फैबइंडिया द्वारा शुरू किया गया फैबकैफे नए-नए मार्केट में विस्तार कर रहा है। फूडीज की जन्नत माने जाने वाले हजरतगंज लखनऊ में फैबइंडिया एक्सपेरिएण्टियल सेंटर के फर्स्ट फ्लोर पर अब फैबकैफे खुला है। वॉल टू वॉल 727 स्क्वेयर फीट जगह में बना फैबकैफे बहुत खुला और रोशनीदार है। बॉटनिकल वॉटरकलर इलस्ट्रेशंस इसके इंटीरियर को और खूबसूरत बनाता है। यह कैफे मॉर्डन होने के साथ ही फैबइंडिया के हेंडीक्राफ्ट टेक्सटाइल, फर्नीचर और लाइटिंग की मदद से भारतीय स्वरुप दिया गया है। फैबकैफे का फोकस ऐसा हेल्दी और नरिशिंग फूड ऑफर करना है जो फील गुड फैक्टर दें। फैबकैफे के मेनू में पुरे देश से क्लासिक इंडियन डिशेस, इनोवेटिव सलाद और चाट शामिल किया गया है। यदि आप ग्लूटेन फ्री, वेगन, कीटो या सिर्फ ग्लूटोन है तो भी आपके लिए फैबकैफे में ऑप्शंस है। रेस्टोरेंट हर दिन 8.30 बजे से रात 10.30 तक खुला रहता है यानि आप यहाँ अपने दोस्तों के साथ लंच पर या परिवार को लेकर डिनर करने आ सकते हैं, या फिर जब कभी...

 मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रूपए और घायलों को 50-50 हजार रूपए समाजवादी पार्टी की ओर से दिए जाने की घोषणा

सोनभद्र की दर्दनाक घटना पर दुःख जताया मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रूपए और घायलों को 50-50 हजार रूपए समाजवादी पार्टी की ओर से दिए जाने की घोषणा की    सावी न्यूज़ लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी मुख्यालय लखनऊ में अखिल भारतीय गोंड समाज के सैकड़ों लोगों को सम्बोधित करते हुए सोनभद्र की दर्दनाक घटना पर दुःख जताया जिसमें 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रूपए और घायलों को 50-50 हजार रूपए समाजवादी पार्टी की ओर से दिए जाने की घोषणा की।        अखिलेश यादव ने कहा कि शोषण और अन्याय के विरूद्ध जनता की लड़ाई में समाजवादी कभी पीछे नहीं रहते हैं। आदिवासी समाज के सम्मान की लड़ाई में समाजवादी पार्टी साथ रहेगी। भाजपा ने पिछड़ों-आदिवासियों के साथ अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आजाद भारत में इतने जुल्म की आशा नहीं थी।        यादव ने कहा कि गोंड समाज व्यवस्था की शिकार है। यह समाज सताया हुआ है। आदिवासियों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है...

स्वदेश लौटे सी.एम.एस. प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत

दक्षिण कोरिया की शिक्षा पद्धति का अध्ययन कर स्वदेश लौटे सी.एम.एस. प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत सावी न्यूज़ लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का दक्षिण कोरिया की शैक्षिक यात्रा से स्वदेश लौटने पर अमौसी एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. प्रतिनिधियों ने दक्षिण कोरिया की शिक्षा पद्धति की जानकारी प्राप्त की, साथ ही साथ दक्षिण कोरिया के शिक्षाविदों को सी.एम.एस. की 'ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति हेतु सी.एम.एस. के प्रयासों से भी अवगत कराया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि विद्यालय के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती रोली त्रिपाठी ने किया, जिसमें सी.एम.एस. के इण्टरनेशनल रिलेशन्स विभाग के हेड श्री शिशिर श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के शिक्षक मोहम्मद आरिफ शामिल थे। शर्मा ने बताया कि दक्षिण कोरिया की विश्व स्तरीय संस्था 'एच.डब्ल्यू.पी.एल. (हीवेनली कल्चर, वर्ल्ड पीस, रेस्टोरेशन ऑफ लाईट) ने सी.एम.एस. प्रतिनिधिमंडल क...

समपन्न हुई संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

समपन्न हुई संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सावी न्यूज़ महमूदाबाद-सीतापुर, विकास खंड की न्याय पंचायत जयरामपुर मेें समपन्न हुई संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में  उच्च प्राथमिक विद्यालय माल सराय की टीम विजेता और बैसनपुर की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बैसनपुर की टीम विजेता तथा समनापुर की टीम उपविजेता के रूप में चयनित हुई। बालकों व बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय माल सराय  की टीम प्रथम तथा बैसनपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।  बालकों की लम्बी कूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय माल सराय के राजवीर को प्रथम, रंजीत कुमार को द्वितीय तथा समनापुर के आशिक अली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की लम्बी कूद में उच्च प्राथमिक विद्यालय माल सराय की रितनेश कुमारी को प्रथम, मंजू देवी को द्वितीय तथा बैसनपुर की काजल  को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सुलेख प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बैसनपुर  के ज्ञान चंद्र ने पहला, मालसराय की हर्षिता साहू ने दूसरा तथा मा...

रेडियस हॉस्पिटल में 102 वर्षीय बुजुर्ग की हुई सफल हिप सर्जरी    

रेडियस हॉस्पिटल में 102 वर्षीय बुजुर्ग की हुई सफल हिप सर्जरी     सावी न्यूज़ लखनऊ.26 अगस्त- रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल में 102 साल के बुजुर्ग की हिप (कूल्हा) और कलाई की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। रेडियस ज्वांइट सर्जरी हॉस्पिटल के मुख्य सलाहकार और सीनियर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फैजाबाद निवासी एस. आर. खान के बॉये कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। मरीज की उम्र 102 साल होने के कारण हमारे लिए यह सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण थी। अगर सर्जरी न कराई जाती तो मरीज की हालत धीरे-धीरे और खराब हो जाती  और उसका हिलना-डुलना मुश्किल हो जाता।  102 वर्षीय एस. आर. खान काफी बड़े अस्पतालों में सर्जरी के इलाज के लिए गए लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए किसी भी अस्पताल द्वारा उन्हें नहीं लिया गया और अंत में वह रेडियस ज्वांइट सर्जरी हॉस्पिटल में आये। रेडियस ज्वांइट सर्जरी हॉस्पिटल के सीनियर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि वह लंबे समय से फेफड़ों के संक्रमण से भी ग्रषित थे और साथ ही उम्र ज्यादा होने के कारण उसे कुछ अन्य संक्रमण भी थे ऐसे में सर्जरी करने के लिये स्पेशल एनिसथिस...

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लखनऊ में अपने पहले बैंकिंग सेवा केंद्र का शुभारंभ किया

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लखनऊ में अपने पहले बैंकिंग सेवा केंद्र का शुभारंभ किया   उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को मज़बूत बनाया  राजधानी में छोटे व्यवसायों और कारीगरों तक अपनी पहुँच बनाई सावी न्यूज़ लखनऊ, 26 अगस्त 2019 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने पैर जमाते हुए एक नई शाखा की शुरुआत की है। रणनीतिक रूप से गोमती नगर क्षेत्र में स्थित यह शाखा बैंक के ग्राहकों की संख्या में वृद्धि में मदद करेगी और लखनऊ में अपनी व्यापक उपस्थिति बनाने में भी सहायक साबित होगी। नोएडा के बाद उत्तर प्रदेश में यह फिनकेयर का दूसरा बैंकिंग सेवा केंद्र होगा। शुरू होने के 2 वर्षों के भीतर ही इस बैंक ने उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे दिल्ली राजस्थान हरियाणा छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर लिया है। इस शुभारंभ के अवसर पर श्री राजीव यादव.फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा लखनऊ औद्योगिक गतिविधियों और अभिनवता का केंद्र होने के साथ शासन शिक्षा वाणिज्य वित्त फार्मास्यूटिकल्स और प्रौद्योगिकी का एक महत्वपूर्ण के...

अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव 'ओडिसी इण्टरनेशनल-2019' का भव्य समापन

अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव 'ओडिसी इण्टरनेशनल-2019' का भव्य समापन स्प्रिंगडेल सीनियर स्कूल, अमृतसर, ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप, सी.एम.एस. राजाजीपुरम को रनरअप ट्राफी सावी न्यूज़ लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव 'ओडिसी इण्टरनेशनल-2019' का भव्य समापन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देश-विदेश के प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गयास्प्रिंगडेल सीनियर स्कल, अमतसर, पंजाब की छात्र टीम ने 'ओडिसी इण्टरनेशनलचैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया जबकि मेजबान सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने रनरअप ट्राफी पर कब्जा जमाया। इससे पहले, मुख्य अतिथि श्री राजशेखर, आई.ए.एस., प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन कार्पोरेशन, ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का उदघाटन किया और विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ...

सी.एम.एस. प्रतिनिधियों ने उत्तर कोरिया में एकता, शान्ति व स्थिरता की प्रार्थना की

दक्षिण कोरिया की शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. प्रतिनिधियों ने उत्तर कोरिया में एकता, शान्ति व स्थिरता की प्रार्थना की सावी न्यूज़ लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया की शैक्षिक यात्रा के दौरान वहाँ की विश्व स्तरीय संस्था 'एच.डब्ल्यू.पी.एल.' (हीवेनली कल्चर, वर्ल्ड पीस, रेस्टोरेशन ऑफ लाईट) के शान्ति प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उत्तर कोरिया में एकता, शान्ति व स्थिरता की कामना करते हुए दक्षिण कोरिया एवं उत्तर कोरिया के बीच सहयोग व समन्वय की अपील की। सी.एम.एस. के इस तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती रोली त्रिपाठी कर रही इस प्रतिनिधिमंडल में सी.एम.एस. के इण्टरनेशनल रिलेशन्स विभाग के हेड श्री शिशिर श्रीवास्तव एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के शिक्षक मोहम्मद आरिफ शामिल हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. प्रतिनिधि दक्षिण कोरिया की शिक्षा पद्धति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा, विभिन्न शैक्षिक सम्मेलनो व विचार-विमर्श ...

अपोलोमेडिक्स ने इथियोपिया के वोलिता सोडो विश्वविद्यालय के छात्रों को उन्नत चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया करार

अपोलोमेडिक्स ने इथियोपिया के वोलिता सोडो विश्वविद्यालय के छात्रों को उन्नत चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया करार सावी न्यूज़ लखनऊ 24 अगस्त- अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर अब इथियोपिया के वोलिता सोडो विश्वविद्यालय के मेडिकल विद्यार्थियों को  प्रशिक्षण देंगे। वोलिता सोडो विश्वविद्यालय ने अपने मेडिकल विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिये अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लखनऊ का चयन किया है। मेडिकल शैक्षणिक करार के मुताबिक वोलिता सोडो विश्वविद्यालय के मेडिकल विद्यार्थी अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस मौके पर वोलिता सोडो विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष (अकादमिक) वांडिमु वोल्डी कासु, मुख्य कार्यकारी निर्देशक डॉ. गेटाहुन मोल्ला शंका, विदेश प्रतिनिधि प्रो. आजमलाल हुसैन मौजूद रहे। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अध्यक्ष, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुशील गट्टानी ने कहा ये हमारे लिये गर्व की बात है कि इथियोपिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालय वोलिता सोडो विश्वविद्यालय के मेडिकल विद्यार्थी अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से मेड...

बैंक  ऑफ बड़ौदा ने प्रदर्शन सुधार हेतु राज्य-स्तरीय परामर्शक प्रक्रिया आयोजित की

बैंक  ऑफ बड़ौदा ने प्रदर्शन सुधार हेतु राज्य-स्तरीय परामर्शक प्रक्रिया आयोजित की राष्ट्रीय एजेंडा के अनुरूप भावी योजना की रूपरेखा तैयार की  सावी न्यूज़ लखनऊ, 24 अगस्त, 2019ः भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता और उत्तर प्रदेश के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति उ० प्र ० के समन्वयक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एसएलबीसी के तत्वाधान में परामर्शक प्रक्रिया का संयोजन किया। इस संयोजन का उद्देश्य आंतरिक प्रदर्शन की समीक्षा करना, राष्ट्रीय एजेंडा की अनुरूपता पर जोर देना और वृहत अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देना रहा। ये राज्य-स्तरीय विचार गोष्ठियां, पहले चरण में 17 और 18 अगस्त को आयोजित दो-दिवसीय परामर्शक इंट्रा - बैंक कार्यशालाओं के बाद आयोजित दूसरे चरण की विचार-गोष्ठी का हिस्सा थीं। उक्त गोष्ठियों में क्षेत्रीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की सभी शाखाओं ने हिस्सा लिया। इन गोष्ठियों व कार्यशालाओं में क्रियान्वित किये जाने लायक और नये-नये  अनेक समाधान उभरकर सामने आये कि किस तरह से सामान्यतः पीएसबी अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।  जिन सुझावों और...

शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज का महत्त्वपूर्ण अंग

शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज का महत्त्वपूर्ण अंग सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज का महत्त्वपूर्ण अंग हैं।उनके हितों का ध्यान रखना उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिम्मेदारी है।संघ यह जिम्मेदारी निभाने में पूर्णतया सक्षम है।संगठन के पदाधिकारी हमेशा सहयोगी की भांति शिक्षक-शिक्षिकाओं की पैरवी करते रहे हैं।        उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सीता इंटर कालेज के सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए संघ के जिलामंत्री व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवीन्द्र कुमार दीक्षित ने यह बात कही।उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को होने वाले  सीतापुर जिला इकाई के चुनाव में सोच-समझकर ऐसे लोगों के पक्ष में मतदान करें जो लोगों को अपने परिवार का सदस्य समझकर उनके हितों की रक्षा के लिए प्रभावी संघर्ष करने में सक्षम हों।जिलामंत्री पद के प्रत्याशी व बिसवां ब्लॉक के अध्यक्ष संकेत वर्मा ने लोगों से समर्थन की अपील की।रेउसा ब्लॉक के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय,मंत्री सच्चिदानंद,महमूदाबाद ब्लॉक के अध्यक्ष हंसराज वर्मा,मंत्री अजय मिश्र,अशेष ईश...

समाजवादी पार्टी के सभी प्रकोष्ठ भंग

समाजवादी पार्टी के सभी प्रकोष्ठ भंग समाजवादी पार्टी की सभी जिला/महानगर कार्यकारिणी इसके अध्यक्षों सहित भंग कर दी गई सावी न्यूज़ लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सभी जिला/महानगर कार्यकारिणी इसके अध्यक्षों सहित भंग कर दी गई है समस्त विधानसभा क्षेत्रों की कमेटियां, विधानसभा अध्यक्षों सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के चारों युवा संगठनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी इसके राष्ट्रीय अध्यक्षों सहित भंग कर दी गई हैइसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों सहित उनकी कार्यकारिणी भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है। अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी के अन्य सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों सहित उनकी कार्यकारिणी, और उनकी जिला तथा महानगर कार्यकारिणी भी अध्यक्षों सहित भंग कर दी गई है।

‘एक ही छत के नीचे हो . अब सब धर्मों की प्रार्थना' 

आलेख- डा0 जगदीश गांधी, शिक्षाविद एवं संस्थापक-प्रबन्धक सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ 'एक ही छत के नीचे हो . अब सब धर्मों की प्रार्थना'  अब समय आ गया है जबकि सभी धर्मों के लोगों को एक ही स्थान पर एकत्रित होकर एक ही परमपिता परमात्मा की प्रार्थना करनी चाहिए। अर्थात एक ही छत के नीचे हो-अब सब धर्मों की प्रार्थना हो। अज्ञानता के कारण आज एक ही परमपिता परमात्मा की ओर से युग-युग में आये अवतारों को अलग-अलग मानने के कारण ही धर्म के नाम पर चारों ओर जमकर दूरियां बढ़ रही है, जबकि सभी अवतार एक ही परमपिता परमात्मा की ओर से युग-युग में आये हैं। इस प्रकार हम सब एक ही परमात्मा की संतानें हैं। लैटिन भाषा में रिलीजन के मायने जोड़ना होता है। अर्थात जो जोड़े वह धर्म है तथा जो तोड़े वह अधर्म है। रामायण में तुलसीदास जी ने ठीक ही लिखा है कि 'जब जब होई धर्म की हानि – बाढ़हि असुर, अधम अभिमानी। तब तब प्रभु धरि विविध शरीरा - हरहिं कृपानिधि सज्जन पीरा।। अर्थात जब-जब धर्म की हानि होती है और संसार में असुर, अधर्म एवं अन्यायी प्रवृत्तियों के लोगों की संख्या सज्जनों की तुलना में बढ़ जाने के कारण धरती का संतुलन...

श्री- द इंडियन अवतार ने 2 एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स लॉन्‍च

श्री- द इंडियन अवतार ने 2 एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स को लॉन्‍च कर लखनऊ में मॉडर्न एथनिक वेयर की पेशकश की सावी न्यूज़ लखनऊ : श्री-द इंडियन अवतार,भारत में एसएचआर लाइफस्‍टाइल प्राइवेट लिमिटेड का एक प्रमुख फास्‍ट फैशन ब्रांड है। इसने लखनऊ में 2 एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स को लॉन्‍च कर उत्‍तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति का विस्‍तार किया है। ये स्‍टोर्स क्रमश: 1150 वर्ग फीट और 375 वर्गफीट में फैले हुये हैं। नया स्‍टोर श्री की सर्वश्रेष्‍ठ गुणवत्‍ता और स्‍टाइलिश एथनिक वेयर को पेश करने के लिये समर्पित है, जैसे कि कुर्तियां, ट्यूनिक्‍स, बॉटम्‍स, दुपट्टे और एसेसरीज। श्री को बेहद किफायती कीमतों में एक जीवंत एवं वाइब्रेंट खरीदारी अनुभव के साथ पारंपरिक एवं आधुनिक एथनिक वेयर के सही संयोजन की पेशकश करने के लिये जाना जाता है। लखनऊ स्थित स्‍टोर्स द्वारा डिजाइनर फेस्टिव वेयर, क्‍लासिक वर्क वेयर और रिलैक्‍स्‍ड कैजुअल वेयर एवं ईवनिंग वेयर सहित एक कम्‍प्‍लीट फैशन वार्डरोब की पेशकश की जायेगी। ग्राहकों की मांग को ध्‍यान में रखते हुये, डिजाइन टीम द्वारा आगामी फेस्टिव सीजन के लिये फास्‍ट फैशन का उत्‍पादन किया जा रहा है। ल...

अपोलोमेडिक्स अस्पताल में हेमांगीओमा ट्यूमर की सफल सर्जरी

अपोलोमेडिक्स अस्पताल में हेमांगीओमा ट्यूमर की सफल सर्जरी सावी न्यूज़ लखनऊ, अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कैंसर से जूझ रही 6 वर्षीय बच्ची की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। ये बच्ची बीते दो साल से जीभ में मांस के उभार से काफी परेशान थी। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार करवाने से पहले इसके अभिभावक उपचार के लिये दिल्ली सहित कई अस्पतालों के कई चक्कर लगा चुके थे। इस सफल सर्जरी का श्रेय प्लास्टिक, कॉस्मेटिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव के सर्जन डॉक्टर निखिल पुरी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. कमलेश वर्मा को जाता है जिन्होने 14 घन्टे की अथक मेहनत के बाद बच्ची को नया जीवन प्रदान किया। सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. कमलेश वर्मा बताया कि 6 वर्षीय बच्ची को इस जटिल बिमारी के लक्षण बचपन से ही मौजूद थे लेकिन अभिभावकों को इसका पता बच्ची के 4 वर्ष होने पर चला। २ वर्षो से इस बच्ची के जीभ में खून की नसों का गुच्छा था जिसके कारण बच्ची न ढ़ग से खाना खा रही थी और ना ही बोल पा रही थी। जीभ के आधे से अधिक हिस्से में हेमांगीओमा नामक ट्यूमर विकसित हो चुका था बार-बार रक्तस्राव होने से बच्ची को सांस लेने में भी ...

खुल गया उमराव मॉल

खुल गया उमराव मॉल आईनॉक्स ने लखनऊ में उमराव मॉल में खोला अपना तीसरा मल्टीप्लेक्स • मल्टीप्लेक्स में 3 स्क्रीन के साथ 653 सीटों की क्षमता  सावी न्यूज़ लखनऊ, आईनॉक्स लीजर लिमिटेड, जोकि भारत की सबसे तेजी से बढ़ती मल्टीप्लेक्स श्रृंखला है, ने आज लखनऊ शहर में उमराव मॉल में अपना तीसरा मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है। आईनॉक्स के इस नवीनतम मल्टीप्लेक्स में 3 स्क्रीन हैं जिनमें कुल 653 सीटों की क्षमता है। आईनॉक्स पहले से ही लखनऊ शहर में दो मल्टीप्लेक्स संचालित कर रहा है। गार्डन्स गैलेरिया मॉल में आईनॉक्स में 4 स्क्रीन हैं, जबकि रिवरसाइड मॉल में मल्टीप्लेक्स में 4 स्क्रीन हैं। उमराव मॉल में एक मल्टीप्लेक्स के शुभारंभ के साथ आईनॉक्स के उत्तर प्रदेश राज्य में 34 स्क्रीन के साथ-साथ कुल 9 मल्टीप्लेक्स होंगे।  मल्टीप्लेक्स में डॉल्बी एट्मॉस की लुभावनी साउंड क्वालिटी दी जाएगी। यह फीचर 3 डेमिनशनल डिजिटल सराउंड साउंड अनुभव प्रदान करता है जिससे दर्शकों को यह महसूस होता है जैसे कि वह उस फिल्म को लाइव देख रहे हों। इसी के साथ अन्य उन्नत सिनेमा की टेक्नोलॉजी को देखते हुए वोल्फोनी सिस्टम द्वारा शार्प चित्रो...

श्रीमती आनंदीबेन पटेल

लेख व्यक्ति विशेष  श्रीमती आनंदीबेन पटेल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश का सभी प्रदेशवासियों द्वारा हार्दिक स्वागत सावी न्यूज़ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वासियों के लिए यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि महामहिम राज्यपाल के प्रदेश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी जैसी अनुभवी शिक्षाविद्, कुशल प्रशासिका तथा साहसी महिला असीन हुई है। उत्तर प्रदेश जैसे विशाल प्रदेश की आपने दूसरी महामहिम महिला राज्यपाल के रूप में 29 जुलाई 2019 को शपथ ली है। आजादी के बाद देश की पहली महिला राज्यपाल तथा देश की कोकिला के रूप में प्रसिद्ध महामहिम श्रीमती सरोजनी नायडू ने उत्तर प्रदेश के इस संवैधानिक पद को सुशोभित किया था। आप जैसी महान हस्ती को बारम्बार शत-शत नमन है। आपका जन्म 21 नवम्बर, 1941 में उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले के विजापुर तालुका के खरोड़ गांव में हुआ हैआपको उच्च संस्कार अपने पिता पूज्यनीय श्री जेठाभाई पटेल तथा माता पूज्यनीया श्रीमती मीनाबेन से मिले हैं। आपके पिता एक गांधीवादी नेता थे उन्हें ऊँच-नीच तथा जाति प्रथा का विरोध करने के कारण गांव से निकाल दिया गया था। ...

केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आयोजित की कार्यकारी समिति की बैठक

केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आयोजित की कार्यकारी समिति की बैठक बैंक हजारों करोड़ के NPA को माफ़ कर रहे हैं जो सीधे तौर पर डिफॉल्टरों को फायदा पहुंचा रहे हैं, लेकिन बैंक कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन वृद्धि से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निजीकरण गरीब लोगों के लिए स्थिति को खराब करने वाला है क्योंकि निजी क्षेत्र केवल मुनाफे के लिए काम करते हैं लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक गरीबो के कल्याण के लिए काम करते हैं। सावी न्यूज़ लखनऊ : केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (CBOA) केनरा बैंक की मेजरिटी ट्रेड यूनियन है जिसकी सदस्यता 30000+ अधिकारियों की है। यह अखिल भारतीय बैंक अधिकारियों के परिसंघ से संबद्ध एक संगठन है जो भारतीय बैंकिंग उद्योग के 3 लाख से अधिक अधिकारियों का एक संगठन है। CBOA अपने स्थापना के बाद से यानी 1966 से लगातार केनरा बैंक के अधिकारियों के समुदाय के कल्याण के लिए काम कर रहा है और उनकी कार्यशील स्थिति में सुधार कर रहा है। CBOA अपनी कार्यकारी समिति की बैठक 17 और 18 अगस्त को होटल विस्टा रेजिडेंसी में आयोजित कर रही है। इस अवसर पर, CBOA के महासचिव, श्रीमान जी वी मनिमारन (अखिल ...

हिन्दी भाषा करोड़ों भारतीयों की आत्मा है – राजर्षि टंडन

लेख विशेष  हिन्दी भाषा करोड़ों भारतीयों की आत्मा है – राजर्षि टंडन हिन्दी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने वाले राजर्षि पुरूषोत्तम दास टंडन जी के हम सदैव ऋणी रहेंगे। महात्मा गांधी के अनुसार राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है। प्रथम पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता। श्री कमलापति त्रिपाठी के अनुसार हिन्दी भारतीय संस्कृति की आत्मा है। श्री सुमित्रानंदन पंत के अनुसार हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत्र है। राजर्षि टण्डन के अनुसार हिन्दी भाषा करोड़ों भारतीयों की आत्मा है। अटल जी पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई की सरकार में 1977 से 1979 तक विदेश मंत्री रहे। इस दौरान वर्ष 1977 में संयुक्त राष्ट्र अधिवेशन में उन्होंने अत्यन्त ही विश्वव्यापी दृष्टिकोण से ओतप्रोत भाषण हिन्दी में दिया था। अटल जी ही पहले विदेश मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देकर भारत तथा हिन्दी को गौरवान्वित किया थासंविधान में विभिन्न नियम कानूनों के अलावा नए राष्ट्र की आधिकारिक भाष...