वैज्ञानिक ज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का अदभुत नजारा दिखा, ई - कोफास -2020 में लखनऊ , 30 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजेन्द्र नगर ( प्रथम कैम्पस ) द्वारा आॅनलाइन आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘ ई - कोफास -2020’ का तीसरा दिन प्रतियोगिताओं की सुन्दर लड़ी में पिरोया गया। रूस , जार्डन , बांग्लादेश , ओमान , कतर एवं भारत के प्रतिभागी छात्रों ने आज रेन्डीशन ( पेपर प्रजेन्टेशन ), ई - कोफास डूडल एवं काॅस्टेक ( कोरियोग्राफी ) प्रतियोगिताओं में अपने कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराया , साथ ही कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर की - नोट एड्रेस देते हुए सी . एम . एस . के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफीसर श्री रोशन गाँधी ने कहा कि इस ई - कोफास का विषय और इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करना सांकेतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्र कम्प्यूटर ...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408