जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने किया ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन ‘विश्व संस्कृति’ की झलक दिखाई 9 देशों के बाल प्रतिनिधियों ने लखनऊ, 30 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की मेजबानी में आयोजित ‘28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि, श्री सूर्यपाल गंगवार, आईएएस, जिलाधिकारी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत के बाल प्रतिनिधियों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को साकार किया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने कहा कि विभिन्नता में एकता दर्शाता यह बाल शिविर वास्तव में सराहनीय है, जिसमें विभिन्न देशों के बच्चे साथ-साथ रह रहे हैं। शिविर के माध्यम से विभिन्न देशों के बच्चों के बीच गहरा आत्मीय रिश्ता कायम होगा। उन्ह
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408