Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने किया ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन

जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने किया ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन ‘विश्व संस्कृति’ की झलक दिखाई 9 देशों के बाल प्रतिनिधियों ने लखनऊ, 30 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की मेजबानी में आयोजित ‘28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का  उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि, श्री सूर्यपाल गंगवार, आईएएस, जिलाधिकारी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत के बाल प्रतिनिधियों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को साकार किया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने कहा कि विभिन्नता में एकता दर्शाता यह बाल शिविर वास्तव में सराहनीय है, जिसमें विभिन्न देशों के बच्चे साथ-साथ रह रहे हैं। शिविर के माध्यम से विभिन्न देशों के बच्चों के बीच गहरा आत्मीय रिश्ता कायम होगा। उन्ह

जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार आज करेंगे‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन

जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार आज करेंगे‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन लखनऊ, 29 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित 28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का उद्घाटन कल दिनाँक 30 दिसम्बर, शुक्रवार को पूर्वान्हः 11.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हो रहा है। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी 9 देशों से पधारे बच्चे रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ करेंगे। सी.एम.एस. की मेजबानी में लगातार 28वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत के बच्चे एक साथ एक ही छत के नीचे साथ-साथ रहकर एक-दूसरे की सभ्यता, सँस्कृति, खान-पान, रीति-रिवाजों व रहन-सहन आदि से परिचित हो रहे हैं, साथ ही साथ विश्व बन्धुत्व, विश्व एकता, विश्व शान्ति, सौहार्द एवं भाईचारे का पाठ पढ़ रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का आयोजन इंग्लैण्ड की च

विश्व पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया सी.एम.एस. छात्रा मंजुला ने

विश्व पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया सी.एम.एस. छात्रा मंजुला ने लखनऊ, 29 दिसम्बर। सिटी मान्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा मंजुला सिंह ने दुनिया की करीब 7 अलग-अलग भाषाओं में महारत हासिल कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। भाषाओं की जादूगर सी.एम.एस. छात्रा मंजुला को उसकी अद्भुद प्रतिभा, क्षमता एवं विशेष योग्यता हेतु विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं जैसे बोलिवेरियन रिपब्लिक ऑफ वेनेजुएला, एलीमेन्ट्री वियतनामीज लैंग्गुएज, एल-लिंगो लैग्गुएज ट्रेनिंग इन स्पेनिश आदि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। मंजुला ने अपनी प्रतिभा व मेधात्व के दम पर न सिर्फ स्पेनिश, जर्मन, अरबी, कोरियाई, वियतनामी, हिन्दी और अंग्रेजी समेत दुनिया की अन्य भाषा बोलने में दक्षता हासिल की है, बल्कि भाषाओं के विस्तार हेतु छात्रों व किशोरों के प्रशिक्षक के रूप में भी कार्य कर रही है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।छात्रों को विभिन्न भाषाओं का ज्ञान उनके वैश्विक पटल प

दारुल उलूम नदवातुल उलमा के छात्रों ने के जी एम यू ट्रामा सेंटर के मरीजों में कंबल वितरण किए

दारुल उलूम नदवातुल उलमा के छात्रों ने के जी एम यू ट्रामा सेंटर के मरीजों में कंबल वितरण किए  लखनऊ ,दिनांक 29 दिसंबर 2022  ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा जनाब मोहम्मद रईस साहब की अगवाई में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर के तमाम मरीजों ने कंबल वितरण किए गए इस मौके पर सी0एम0ओ0ड्रामा डॉक्टर समीर कुमार जी ने कहा आप लोगों के काम देख कर मैं हैरान हो जाता हूं आप लोग कितने काम करते हैं इस दौर में भाई को भाई की खबर लेने का वक्त नहीं,मिलने का वक्त नहीं,मगर आप लोग अपनी जान अपने माल अपना वक्त सब लगाकर रोज कुछ ना कुछ काम करते हैं पालनहार आप सबका भला करें खुश रखे फोरम के साथी मौलाना जाहिद अब्बासी नदवी जी ने कहा पयामे इंसानियत का मकसद लोगों के दिलों को जोड़ना है भाईचारा कायम करना है देश को मजबूत करना है आपस की दूरियों को खत्म करना है मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा हजरत मौलाना अलीम मियां रहमतुल्लाह आलई कहते थे जब नफरत की बुनियाद पर एक घर घर नहीं रहता बल्कि नरग बन जाता है तो इतना बड़ा देश नफरत से कैसे चल सकता है आपस में मोहब्बत को आम करो मोहब्बत दोगे तो मोहब्बत मिलेगी प्रे

2022 जूनियर प्राइज मनी टेनिस प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन

2022 जूनियर प्राइज मनी टेनिस प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन  लखनऊ, इलीट टेनिस अकैडमी की तरफ से चांसलर क्लब, आशियाना, लखनऊ में जूनियर प्राइज मनी टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ अलग-अलग जिलों से करीब 60 बच्चों ने भाग लिया खेले गए मुकाबले में अंडर- 8 से अंडर-16 तक बालक और बालिकाओं ने हिस्सा लिया बालको के  एकल मुकाबले में शिवांश, विवान, ध्रृरु, आदित्य राज, और प्रिंस विजेता रहे तथा बालिकाओं के एकल मुकाबले में रायबरेली की सौंदर्या U-8,U -10,U -12 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी इलीट टेनिस अकैडमी के सांतनु चौहान ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल पहुंचकर उपविजेता रहे वहीं इलीट क्लब की लहर गौतम सेमीफाइनल में पहुंची सभी खिलाड़ियों को चांसलर क्लब के अध्यक्ष जसविंदर  सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता का संचालन इलीट क्लब के कोच राजकुमार, अनमोल, सुनील, और प्रदीप टंडन ने किया

गुल फाउंडेशन ने गरीबों की मदद करके मनाया क्रिसमस डे और अटल जयंती

गुल फाउंडेशन ने गरीबों की मदद करके मनाया क्रिसमस डे और अटल जयंती  असहाय और जरुरतमंदों को कड़ाके की सर्दी में उपलब्ध कराएं कंबल,भूखे मजदूरों को खिलाया खाना  रोड पर सो रहे गरीब मजदूर को मिली जाड़े से राहत, खिले चेहरे, फाउंडेशन को दी दिल से दुआ  लखनऊ। गुल फाउंडेशन ने क्रिसमस डे और अटल जयंती गरीब मजदूरों की मदद करके मनाया। संस्था ने राजधानी में शीत लहर से ठिठुर रहे गरीब,असहाय व जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया।कंबल पाकर रोड पर सो रहे मजदूरों के चेहरे खिल गए।राजधानी के पीजीआई,1090 चौराहे,परिर्वतन चैक,लोहिया अस्पताल के आसपास सो रहे मजदूरों को कंबल वितरण किया गया।जिसमे लगभग 100 से ज़्यादा गरीब मजदूर शामिल थे।गरीबों को मदद पहुंचाने के इस अभियान में समाजसेवी मुर्तुजा अली, कुदरत उल्ला,अब्दुल वहीद,नजम अहसन,जुबैर अहमद विशेष रूप से शामिल थे।इस अवसर पर इन सभी लोगो ने कहा की ठिठुरती सर्दी में गुल फाउंडेशन द्वारा गरीबों को कंबल बांटने का कार्य अत्यंत सराहनीय है। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती गुल राणा सईद सर्दी में लगातार अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल बांट रही हैं।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरुरतमंद

सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज ने क्रिसमस कार्निवाल आयोजित किया

सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज ने क्रिसमस कार्निवाल आयोजित किया लखनऊ : सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज ने डालीगंज, सीतापुर रोड, लखनऊ में अपनी विशेष प्री प्राइमरी शाखा का उद्घाटन किया और क्रिसमस कार्निवल भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने परिसर का उद्घाटन किया। श्री आलोक रंजन ने एनईपी 2020 की व्याख्या की है जो बच्चों के समग्र विकास पर जोर देती है। उन्होंने स्कूल के सेटअप और शिक्षाशास्त्र की भी सराहना की है। बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, टैटू मेकिंग, सेल्फी कॉर्नर, फन गेम्स, केक बेकिंग, लाइव पॉटरी, लाइव म्यूजिक आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांता था जिसने अपनी उपस्थिति से बच्चों के साथ-साथ माता-पिता का भी मनोरंजन किया। नए परिसर के बारे में बात करते हुए, स्कूल के प्रबंधक, श्री शाहब हैदर ने कहा, “इस नए परिसर की अवधारणा और डिजाइन करने में बहुत विचार-मंथन किया गया है। हमारा प्रयास खेल के माध्यम से समग्र विकास का समर्थन करना, अच्छे मूल्यों को बढ़ावा देना, बच्चे की व्यक्तिगत ज़रूरतों की पहचान करना है

मलिन बस्ती के बच्चों की शिक्षा के लिए एमएसजी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ

मलिन बस्ती के बच्चों की शिक्षा के लिए एमएसजी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ  गरीब बच्चो को शिक्षित करने के संकल्प के साथ  द एमएसजी फाउंडेशन ने मनाई अटल जयंती और क्रिसमस डे  डा. राखी आनंद अग्रवाल ने बच्चों के साथ केक काटकर किया अपनी खुशी का किया इज़हार   लखनऊ।गरीब बच्चो को शिक्षित करने के संकल्प के साथ द एमएसजी फाउंडेशन ने अटल जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर बादशाहनगर नगर स्थित डी आर वी इंटर कॉलेज, संजय गांधी पुरम की मलिन बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा. राखी आनंद अग्रवाल (सखी वेलफेयर फाउंडेशन) और बतौर अतिथि मीसम रिज़वी (समाज सेवी), अब्दुल वहीद (समाजसेवी/पत्रकार),सै. अली हुसैन, आरिफ मुकीम आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन आलम रिज़वी द्वारा किया गया।मलिन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. राखी ने कहा कि आज हमें ज़रूरत है एक दूसरे के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलने की तभी हम एक बेहतर राष्ट्र और इन बच्चों का बेहतर भविष्य बना सकते हैं।इस मौके पर डा. राखी आनंद अग्रवाल ने बच्चों के साथ केक काटकर किया अपनी खुशी का इज़हार किया। &

न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया प्रदर्शनी

न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया प्रदर्शनी लखनऊ-26.12.22, कैसरबाग बारादरी में  न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया संस्था द्धारा सिल्क प्रदर्शनी का आयोजन लखनऊ,नव वर्ष में होने वाली खरीदारी को लेकर आठ जनवरी 2023 तक चलने वाली न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ इस मौके पर आयोजक मानस आचार्य व जावेद मकसूद ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया।प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यो से आये बुनकरों के पास विभिन्न प्रकार के मटेरियल से बनी साड़ी सूट डिजायनर वेस्टर्न और ब्राइडल वियर सिल्क कॉटन साड़ी कुर्ती टॉप खादी शर्ट फैशन जूलरी बेड सीट भदोही की कालीन ज्वैलरी ड्राई फ्रूट और बहुत कुछ ! प्रदर्शनी में सौ प्रतिशत सिल्क उत्पाद व विंटर कलेक्शन भी सेल किये जा रहे है !उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी का अवलोकन करती महापौर ने कहा इस जगह पर आये विंभिन्न राज्यों के उत्पाद बुनकरों द्धारा तैयार किये गए है जो सीधे ग्राहकों को मिला रहा है यह अच्छा प्रयास है और उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक ही छत के नीचे सब कुछ उपलब्ध होगा यह लखनऊ वासियों के लिए अच्छी ब

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर सी.एम.एस. में 28 दिसम्बर से

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर  सी.एम.एस. में 28 दिसम्बर से लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार 30 दिसम्बर को करेंगे‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन लखनऊ, 26 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में ‘28वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का आयोजन 28 दिसम्बर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। इस ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में प्रतिभाग हेतु ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत समेत 9 देशों के 11-12 वर्ष की आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने शिक्षकों के साथ लखनऊ पधार रहे हैं। इसके अलावा, अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की सुव्यवस्था एवं प्रतिभागी छात्रों के बीच आपसी संवाद हेतु 16 से 17 वर्ष की आयु के जूनियर काउन्सलर भी शामिल होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का औपचारिक उद्घाटन 30 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। सी.आई.एस.वी. इण्डिया चैप्टर के प्रेसीडेन्ट, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बताया क

आस्ट्रेलिया में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने साझा किये स्कूली दिनों के अनुभव

आस्ट्रेलिया में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने साझा किये स्कूली दिनों के अनुभव लखनऊ, 26 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (आस्ट्रेलिया चैप्टर)’ के अन्तर्गत आस्ट्रेलिया में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने सी.एम.एस. के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए एक स्वर से कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं उसमें सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. के पूर्व छात्र श्री तुषार व्यास, मैनेजिंग डायरेक्टर,  सुश्री चारू कोटेरा, चीफ पेमेन्ट आफीसर, सुश्री रवीना हजेला, सीनियर कन्सल्टेन्ट, डेलायट, श्री विनीत चौहान, डायरेक्टर, मर्दी कन्सट्रक्शन प्रा. लि.,  सुश्री श्रुति जैन, फाण्डर-डायरेक्टर, नुईस एण्ड सटोरी, श्री संदीप सेहता, सीनियर प्रोडक्ट ओनर, ने एक स्वर मे कहा की सी.एम.एस

9वें एनुअल क्लिनिकल कॉर्डियोलॉजी एण्ड ईको कॉर्डियोग्राफी सम्मेलन में जुटे देश भर के डॉक्टर्स

9वें एनुअल क्लिनिकल कॉर्डियोलॉजी एण्ड ईको कॉर्डियोग्राफी सम्मेलन में जुटे देश भर के डॉक्टर्स लखनऊ। राजधानी के निजी होटल में 9वें एनुअल क्लिनिकल कॉर्डियोलॉजी एण्ड ईको कॉर्डियोग्राफी सम्मेलन में देश भर से आए डॉक्टर्स ने प्रतिभाग किया। आयोजक डॉ साजिद अंसारी ने बताया कि इस वार्षिक सम्मेलन में हार्ट और ब्लड प्रेशर से जुड़ी नवीनतम जानकारियां दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर से आए प्रेसिडेंट इंडियन सोसाइटी ऑफ कॉर्डियोलॉजी डॉ आर के गोखरू ने इस समय नौजवानों में हो रहे हार्ट अटैक को लेकर बहुमूल्य जानकारी दी। जाने माने कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ वी एस नारायण ने आम जनता को हृदय रोगों से बचने के उपाय बताते हुए कॉर्डियोलॉजी में हुए एडवांसमेंट की जानकारी दी।  सम्मेलन में राम मनोहर लोहिया अस्पताल से डॉ ए के उपाध्याय, बलरामपुर अस्पताल से डॉ यूसुफ अंसारी तथा केजीएमयू से डॉ इंदिराशीष मुखर्जी ने अलग अलग सत्रों में डॉक्टर्स को हृदय रोगों की आधुनिकतम तकनीक से अवगत करवाया। सम्मेलन में आए हुए बहुत से डॉक्टर्स को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।

आइये, अपने परिवार की तरह अपने पड़ोसी को भी प्यार करें!

क्रिसमस दिवस पर विशेष लेख... आइये, अपने परिवार की तरह अपने पड़ोसी को भी प्यार करें! - डा0 जगदीश गांधी (1) इस धरती का परमपिता परमात्मा एक है:- क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में 25 दिसम्बर को मनाया जाने वाला पर्व है। आधुनिक क्रिसमस की छुट्टियों में एक दूसरे को उपहार देना, चर्च मंे प्रार्थना समारोह और विभिन्न सजावट करना शामिल है। इस सजावट के प्रदर्शन में क्रिसमस का पेड़, रंग-बिरंगी रोशनियाँ, जन्म के झाँकी और हॉली आदि शामिल हैं। सांता क्लॉज को (जिसे क्रिसमस का पिता भी कहा जाता है) क्रिसमस पर बच्चों के लिए तोहफे लाते हैं। क्रिसमस को सभी ईसाई लोगों सहित गैर-ईसाई लोग भी इसे एक धर्मनिरपेक्ष तथा सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनाते हैं। क्रिसमस के दौरान उपहारों का आदान प्रदान, सजावट और छुट्टी के दौरान पिकनिक के कारण यह संसार का एक बड़ा महोत्सव बन गया।  (2) परम पिता परमात्मा सारी सृष्टि का रचयिता है:- ईसाई धर्म के अनुयायी इस बात को स्वीकार करते हैं कि इस सारी सृष्टि का ईश्वर एक है लेकिन वे ईश्वर के व्यक्तित्व को तीन रूपों में मानते हैं:-पहला रूप - परमपिता इस सारी सृष्टि का रचय

एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिये- डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस.

एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिये- डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस. लखनऊ, 25 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्ड-पैरेन्ट्स डे समारोह’का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिए। उन्होंने उपस्थित माताओं एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों को घर व विद्यालय में नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें। सी.एम.एस. संस्थापिक-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।  समारोह का शुभारम्भ विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देती सर्व-धर्म प्रार्थना नृत्य एवं शान्ति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर रंग-बिरंगी पोशाकों में हँसते-गाते बच्चों ने जीवन का उल्लास

सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘क्रिसमस्टाइड विन्टरफेस्ट-2022’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘क्रिसमस्टाइड विन्टरफेस्ट-2022’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर-विद्यालयी क्रिसमस्टाइड विन्टरफेस्ट-2022 का भव्य समापन विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभु ईशु की महिमा का गुणगान करते भजनों व गीतों (क्रिसमस कैरॅल्स) की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे। प्रथम दौर में चयनित टीमों को ग्रैण्ड फिनाले में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। जहाँ एक ओर, श्री राम ग्लोबल स्कूल ने ‘जॉय टु द वर्ल्ड, ग्लोरी  एवं ‘जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स’ सुनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की तो वहीं दूसरी ओर हार्नर कालेज की छात्रों ने ‘एंजल्स वी हैव हर्ड ऑन हाई’ सुनाकर दर्शकों की तालियां बटोरी। सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने समूह गान ‘मेरी डिड यू नो’ एवं एकल गायन ‘द वेब ऑफ बेथलेहम’गाया जबकि सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के छात्रों ने समूह गान ‘कैरल आफ द बेल्स’ एवं एकल गायन ‘फ

पॉकेन मनी के पैसे से जरूरतमंदों को 1300 कंबल बाँटे सी.एम.एस. छात्रों ने

पॉकेन मनी के पैसे से जरूरतमंदों को 1300 कंबल बाँटे सी.एम.एस. छात्रों ने लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 21 कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने जरूरतमंदो को कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु 1300 से अधिक कंबलों का वितरण कर यह सिद्ध कर दिया है कि सी.एम.एस. छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है। कंबल वितरण का यह पुनीत कार्य विद्यालय के रेडियो कार्यक्रम ‘विश्व वाइस’ एवं एहसास लखनऊ संस्था के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत चारबाग, परिवर्तन चौक, महानगर गोल मार्केट, पत्रकारपुरम चौराहा, पत्रकारपुरम लेबर कालोनी, कपूरथला चौराहा, हनुमान सेतु, पाण्डेयगंज, मेडिकल कालेज चौराहा आदि लखनऊ के विभिन्न जगहों पर सी.एम.एस. छात्रों ने जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया। सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर खुशी की लहर दौड़ गई और इस पुनीत कार्य हेतु खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया। जहाँ एक ओर, सर्दी की रात में बैठे गरीब वृद्धजनों की आँखे कंबल पाकर खुशी से छलक आईं तो वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए बैठी महिलाओं को भी कम्बल पाकर बहुत राहत म

फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिए निर्देशक अभय प्रताप सिंह पहुंचे लखनऊ, 30 दिसंबर को होगी रिलीज

फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिए निर्देशक अभय प्रताप सिंह पहुंचे लखनऊ, 30 दिसंबर को होगी रिलीज लखनऊ: 'आज के दौर में दर्शकों को अच्छे सिनेमा की समझ है। वे मेरी इस फिल्म को ज़रूर देखेंगे। यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाएगी और एक सार्थक संदेश भी देगी। फिल्म में मेरा किरदार बाप का है। इसका हर किरदार बेहद खास है। फिल्म कहीं से भी दर्शकों को बोर नहीं करने वाली है।' ये बातें चंद्रकांता सीरियल में क्रूर सिंह नामक किरदार निभाकर चर्चा में आए मशहूर अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कही। वह शुक्रवार को राजधानी के हज़रतगंज स्थित होटल फार्च्यून पार्क बीबीडी में अपनी आने वाली फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिये प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।  30 दिसंबर को रिलीज होगी फ़िल्म एपीएस पिक्चर प्रस्तुत के के फिल्म्स क्रिएशन की फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' को चिड़ियाघर एवं लापतागंज जैसे 22 से अधिक टीवी सीरियल कर चुके अभिनेता व सह निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने इसे एक शानदार ड्रामा कॉमेडी फ़िल्म बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म 'डेढ

आत्म निर्भर भारत के 21वीं सदी का विकसित उत्तर प्रदेश थीम संग 15वां यू0 पी0 महोत्सव आज से

आत्म निर्भर भारत के 21वीं सदी का विकसित उत्तर प्रदेश थीम संग 15वां यू0 पी0 महोत्सव आज से महोत्सव में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही प्रत्येक व्यक्ति का गेट पर टैम्पेचर चेक करने के साथ उसे सैनिटाइज किया जायेगा यूपी टैलेण्ट हन्ट की निःशुल्क प्रतियोगिताएं और फन व फूड जोन होगा आकर्षण का केन्द्र 21 महिलाओं, 11 पुरूषों और 11 बच्चों को मिलेगा यूपी रत्न सम्मान लखनऊ, 23 दिसम्बर 2022। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में 24 दिसम्बर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड, केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज लखनऊ में कोविड-19 के नियमों के तहत आत्म निर्भर भारत के 21वीं सदी का विकसित उ0 प्र0 थीम संग 17 दिवसीय 15वें यूपी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने महोत्सव स्थल पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यू0 पी0 महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, गौ-संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, औद्यौगिक मिशन, औषधि, पौध, महिला सशक्तिकरण, जनसंख्य वृद्धि उ

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने दूर की ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी से जुड़ी भ्रांतियां

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने दूर की ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी से जुड़ी भ्रांतियां अपोलोमेडिक्स अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे जाने-माने ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ संजय श्रीवास्तव लखनऊ, 21 दिसम्बर, 2022: ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, खासतौर से नी रिप्लेसमेंट (घुटना प्रत्यारोपण) को लेकर लोगों के बीच कुछ भ्रांतियां हैं, जिनका तथ्यों की रोशनी में निराकरण करना जरूरी है। यह बात अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विशेषज्ञों ने रखी।  प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही यह भी घोषण की गई कि प्रदेश के जाने-माने ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ संजय श्रीवास्तव अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में बतौर चेयरमैन ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ज्वाइन किया है। डॉ श्रीवास्तव के पास 27 से अधिक वर्षों का प्रोफेसनल व एकेडमिक अनुभव है और वे 18000 से अधिक सफल ऑर्थो और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं। अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के सीईओ व एमडी डॉ मयंक सोमानी ने बताया, "आमतौर पर यह माना जाता है कि आर्टिफिशियल ज्वाइंट रिप्लेसमेंट से प्राकृतिक ज्वाइंट्स का अहसास नहीं हो सकता। जबकि हकीकत यह है कि ज्वाइंट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिला राष्ट्रीय वैश्य परिषद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिला राष्ट्रीय वैश्य परिषद  विराज सागर दास को भाजपा से लखनऊ का मेयर प्रत्याशी बनाए जाने के लिए लगाई गुहार लखनऊ, 21 दिसम्बर 2022। राष्ट्रीय वैश्य परिषद की प्रदेश महिला अध्यक्ष जयश्री प्रिया गुप्ता ने  आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा से मिल कर विराज सागर दास को भाजपा से लखनऊ का मेयर प्रत्याशी बनाए जाने के लिए गुहार लगाई। राष्ट्रीय वैश्य परिषद की प्रदेश महिला अध्यक्ष जयश्री प्रिया गुप्ता ने विराज सागर दास को भाजपा से लखनऊ का मेयर प्रत्याशी बनाए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा से मिलकर उनको पत्र दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वैश्य समाज से भागीदारी के लिए विराज सागर दास के कार्यों को देखते हुए भाजपा, लखनऊ के मेयर प्रत्याशी के लिए जरूर विचार करेगी। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी विराज सागर दास को भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ का मेयर प्रत्याशी बनाए जाने क

4 साल बाद बौमा कॉनएक्सपो इंडिया का अयोजन, कार्यक्रम से पूर्व लखनऊ में रोड शो

4 साल बाद बौमा कॉनएक्सपो इंडिया का अयोजन, कार्यक्रम से पूर्व लखनऊ में रोड शो लखनऊ, : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्माण और खनन के सबसे बड़े व्यापार शो, बौमा कॉनएक्सपो इंडिया के मद्देनजर एक विशेष रोड शो का अयोजन किया गया। देश के विकास लक्ष्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से, भारत के सबसे बड़े व्यापार शो में से एक, बौमा कॉनएक्सपो इंडिया का अयोजन किया जा रहा है, जो देश के हरित विकास एजेंडे में योगदान देगा। यह आयोजन 4 साल बाद किया जा रहा है।  नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत महत्वपूर्ण इन्फ्रा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए भारत सरकार की लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की योजना है। ऐसे में यह ट्रेड शो एक उपयुक्त समय पर हो रहा है, जब बड़ी इन्फ्रा परियोजनाओं को पूरे देश में, विशेष रूप से उत्तर भारत में तेजी से वास्तविक रूप दिया जा रहा है। श्री. नंद गोपाल गुप्ता, कैबिनेट मंत्री- औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन- उत्तर प्रदेश, रोड शो के मुख्य अतिथि थे। इस रोड शो को श्री भूपिंदर सिंह, सीईओ, बौमा कॉनएक्सपो इंडिया, श्री रॉबिन फर्नांडीस, बिजनेस यूनिट हेड, बौमा

रोमांच से सराबोर रहा अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकॉर्ड-2022’ का चौथा दिन

रोमांच से सराबोर रहा अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकॉर्ड-2022’ का चौथा दिन लखनऊ, 21 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में चल रहे पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकॉर्ड-2022’ का चौथा दिन आज रोमांच से सराबोर रहा, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच सेमी फाइनल में पहुंचने होड़ लगी रही। बालक वर्ग में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड, एवरेस्ट एकेडमी, नेपाल एवं तक्षशिला एकेडमी, अम्बेडकर नगर की टीमों ने अपने शानदार खेल के दम पर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मैच में सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज की टीमें खिताब की दावेदारी के लिए एक-दूसरे के सामने होंगी।बालक वर्ग के पहले मुकाबले में आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल की टीम ने अथर्व व देवांश के शानदार गोल की बदौलत सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश पर 2-1 की जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड के बाल खिलाड़ियों ने नेपाल को 7-0 से करारी शिकस्त दी।  तीसरे मुकाबले में कैम्ब्रिज स्कूल, जयपुर, राज

एन.डी.ए. में सी.एम.एस. छात्र चयनित

एन.डी.ए. में सी.एम.एस. छात्र चयनित लखनऊ, 21 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र पार्थ तिवारी ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, ऑफीसर टास्क, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम कौशल, सामाजिक कौशल एवं चिकित्सा परीक्षण आदि के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त करने की योग्यता अर्जित कर ली है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस होनहार छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।पार्थ ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शान्तिपूर्व व एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है।इस होनहार छात्र की सफलता एवं सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के जज्बे पर पूरे सी.एम.एस. परिवार को गर्व है। यह बड़े गर्व की बात है कि सी.एम.एस. के छात्र विभिन्न प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता अर्जि

मिस्ट म्यूजिक ने एक भव्य गीत लॉन्च किया "नागिन वाला स्टेप "।

मिस्ट म्यूजिक ने एक भव्य गीत लॉन्च किया "नागिन वाला स्टेप "।  गायक अंकित तिवारी और अंशु मिश्रा लखनऊ : 19 दिसंबर 2022 - गायक अंकित तिवारी और अंशु मिश्रा ने हाल ही में एक संगीत लेबल, मिस्ट म्यूजिक लॉन्च किया, जिसने पहले ही उद्योग में एक बड़ी चर्चा पैदा कर दी है। म्यूजिक लेबल ने एक ही दिन में चार शानदार गाने रिलीज किए और सभी को हैरान कर दिया। नागिन वाला स्टेप, पिया नहीं तो पार्टी कैसी, तेरा कंगना और पंजाबी जुत्ती ऐसे म्यूजिक वीडियो थे, जिनकी शानदार लॉन्चिंग हुई!  अंकित तिवारी ने लखनऊ को बेहद शानदार शहर बताया और  यहां के लोग म्यूजिक को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं । म्यूजिक क्लास भी काफी लोग कर रहे हैं यह देखकर हमें बहुत अच्छा लगा कि लखनऊ वासी म्यूजिक के प्रति बहुत ही उत्साहित हैं। 15 दिसंबर को, प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई में एक भव्य गीत लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया। अभिनेताओं से लेकर प्रेस तक, शो स्टारलाइट में नहाया हुआ था और पूरी क्षमता से प्रचारित किया गया था। इस कार्यक्रम में सई मांजरेकर सहित महेश मांजरेकर और उनके परिवार की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। उनके अलावा टेलीविज़न इंडस्ट्री के

बढ़ती ठंड में जरुरतमंदों को गर्म कपड़े बांटकर 'टीम हमसफर' ने मनाया पत्रकार विनीत गुप्ता का जन्मदिन

बढ़ती ठंड में जरुरतमंदों को गर्म कपड़े बांटकर 'टीम हमसफर' ने मनाया पत्रकार विनीत गुप्ता का जन्मदिन जन्मदिन पर मिले उपहार से जरुरतमंदों में खुशी की लहर,विनीत के लिए लंबी उम्र की कामना की  लखनऊ। राजधानी में बढ़ती ठंड को देखते हुए जहां कई स्थानों पर समाजसेवी संगठनों की ओर से जरूरतमंदों को कंबल एवं गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं, वहीं इसी कड़ी में टीम हमसफर ने एक पत्रकार के जन्मदिन पर जरुरतमंदों और गरीबों में गर्म कपड़े वितरण किए।राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय में टीम हमसफर द्वारा शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी से राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकार विनीत गुप्ता का जन्मदिन गर्म जोशी से मनाया गया।इस मौके पर टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर शहज़ादे कलीम की ओर से गरीबों को गर्म कपड़े भी बांटे गए। दरअसल हर वर्ष हर इंसान की जिंदगी में ये दिन आता है लेकिन इस दिन को खास और यादगार तभी बनाया जा सकता है जब हर इंसान सकारात्मक सोच का मालिक हो और इंसानियत और इंसानी जज्बे के साथ गरीबों की मदद की भावना दिल में हो इसी सोच के साथ टीम हमसफ

कालेज बोर्ड, अमेरिका के तत्वावधान में पीसैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने रचा इतिहास

कालेज बोर्ड, अमेरिका के तत्वावधान में पीसैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने  रचा इतिहास लखनऊ, 19 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के पाँच मेधावी छात्रों ने अमेरिका के कालेज बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित पीसैट परीक्षा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जहाँ एक ओर सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा आद्या त्रिपाठी ने कुल 1440 में से 1260 अंक अर्थात 99 परसेन्टाइल अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान व मेधात्व का लोहा मनवाया है तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र कुंवर उत्कर्ष व प्रतीक राज, सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा  शताक्षी राज एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा इबा शाहीन ने 98 परसेन्टाइल अर्जित कर विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति का परचम लहराया है। इस परीक्षा में विश्व भर के 25 लाख से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। विदित हो कि पीसैट परीक्षा वार्षिक आधार पर आयोजित की जाती है और सैट परीक्षा के माध्यम से विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए बेहद महत्

अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकार्ड-2022’ का दूसरा दिन

अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकार्ड-2022’ का दूसरा दिन पहले दौर के मैच में सी.एम.एस. व लामार्टिनियर ने जीते अपने-अपने मैच लखनऊ, 19 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकार्ड-2022’ के अन्तर्गत फुटबाल मैचों का विधिवत शुभारम्भ आज चौक स्टेडियम एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड स्थित विद्यालय के जय जगत स्टेडियम में हुआ। ‘कॉनकार्ड-2022’ के अन्तर्गत आज कुल 12 मैच खेले गये, जिसमें 8 मैच बालक वर्ग के अन्तर्गत जबकि 4 मैच बालिका वर्ग के अन्तर्गत खेले गये। ग्राउण्ड-1 पर पहला मैच सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं कायनात इण्टरनेशनल स्कूल, बिहार के बीच खेला गया, जिसमें सी.एम.एस. के बाल खिलाड़ियों ने 5-2 से जीत दर्ज की। इसी प्रकार, लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ ने श्री उग्रतारा बाल विद्यालय, नेपाल को 8-0 के अन्तर से हराया जबकि सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश ने कैम्ब्रिज स्कूल, जयपुर, राजस्थान को 2-0 से मात दी।  बालक वर्ग में ही लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, मध्य प्रदेश की टीम ने सनबीम स्कूल, वरूणा, वाराणसी को

भारत हस्तशिल्प महोत्सव 18 दिसम्बर तक चार दिन और बढ़ा

भारत हस्तशिल्प महोत्सव 18 दिसम्बर तक चार दिन और बढ़ा लखनऊ , 14 दिसम्बर 2022। सम्पूर्ण भारत के कला संस्कृति के प्रतीक कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना लखनऊ में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहा भारत हस्तशिल्प महोत्सव-2022 अब 18 दिसम्बर तक चार दिन और बढ़ा। भारत हस्तशिल्प महोत्सव की पंद्रहवीं सांस्कृतिक सन्ध्या के शुभारम्भ पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भारत हस्तशिल्प महोत्सव की लोगों द्वारा मिली प्रतिक्रिया,  आम जनता जनार्दन और महोत्सव के दुकानदारों की बेहद मांग पर भारत हस्तशिल्प महोत्सव को अब चार दिन और बढ़ा कर 18 दिसम्बर रविवार तक कर दिया गया है। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभुनाथ राय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभुनाथ राय, विशिष्ट अतिथि संजय चौधरी प्रवक्ता भाजपा उत्तर प्रदेश, कुवँर इकबाल हैदर राज्य वन्य जीव परिषद के सदस्य, सुनील सिंह और सूरज तिवारी को प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने

एयरटेल 5जी प्लस अब लखनऊ में

 एयरटेल 5जी प्लस अब लखनऊ में सभी 5G स्मार्ट फोन पर काम करेगा, तेज गति व सबसे अच्छी आवाज की गुणवत्ता प्रदान करेगा और साथ ही पर्यावरण के अनुकूल होगा सिम को बदलने की जरूरत नहीं, मौजूदा एयरटेल 4जी सिम, 5जी इनेबल्ड है। रोल आउट पूरा होने तक सभी मौजूदा प्लान 5जी पर कार्य करेंगे  लखनऊ, 14 दिसंबर, 2022: भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज लखनऊ में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की। जैसे जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।  5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाए। एयरटेल की सेवाएं आज से गोमती नगर, हजरतगंज, अलीगंज, एशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद,जानकीपुरम, आलमबाग और विकास नगर सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है। एयरटेल पूरे शहर में अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए,

रामनगर बेंगलुरु से राम लला की नगरी तक आई चांदी की ईंट

रामनगर बेंगलुरु से राम लला की नगरी तक आई चांदी की ईंट लखनऊ एयरपोर्ट से बस द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हुआ दल लखनऊ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के वास्तविक मूल्यों एवं सिद्धांतों को पुनर्जीवित करने के लिए कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कर्नाटक सरकार के उच्च शिक्षा आईटी और बीटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कौशल विकास मंत्री डॉ. सी. एन. अश्वथ नारायण रामनगर बेंगलुरु के अपने 150 प्रतिनिधियों के साथ आज 14  दिसंबर को पवित्र राम जन्म भूमि अयोध्या के दौरे पर आए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से बस द्वारा अयोध्या के लिए दल रवाना हुआ  रामनगर का नाम श्री राम पर ही रखा गया है। यह नगर रामदेवरा बेट्टा (रामदेवरा पहाड़ियाँ) के चरणों में  स्थित है। यह माना जाता है कि  रामायण काल में शक्तिशाली वानर राजा सुग्रीव द्वारा यहाँ राम की मूर्ति स्थापित की गई थी। कर्नाटक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कंगल हनुमंथाय्या द्वारा इस स्थान का नाम रामनगर रखा गया था। किंवदंती के अनुसार भगवान राम और मां सीता ने वनवास का कुछ समय रामदेवरा में भी व्यतीत किया था अरखावती नदी के पास उनके कदम आज भी संरक्षित हैं, और उसी के लिए एक छोटे से मंदिर का निर्माण

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ में शुरू हुआ आईवीएफ क्लिनिक

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ में शुरू हुआ आईवीएफ क्लिनिक अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ सुविधाएं देगा अपोलोमेडिक्स आईवीएफ क्लिनिक आईवीएफ क्लीनिक में महिलाओं व पुरुषों के बांझपन का प्रभावी इलाज भी उपलब्ध लखनऊ, 14 दिसम्बर 2022: अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ में आईवीएफ क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। यहां पुरुष और महिला प्रजनन उपचार एवं देखभाल के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध हैं और पूरी प्राइवेसी के साथ इलाज मुहैया कराया जाएगा। यह क्लीनिक डॉ राधिका बाजपेयी, एचओडी एंड कंसलटेंट, इनफर्टिलिटी एंड आईवीएफ, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की अगुवाई में संचालित होगा। डॉ बाजपेयी एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ की एलुमनाई हैं।  इस बारे में जानकारी देते हुए अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के सीईओ व एमडी डॉ मयंक सोमानी ने कहा, "अपोलोमेडिक्स आईवीएफ क्लिनिक में हॉस्पिटल के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स मौजूद हैं। हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर्स न केवल महिलाओं व पुरुषों के बांझपन का प्रभावी इलाज करते हैं बल्कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की संभावनाओं का पहले से पता लगाकर प्रजनन प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने का प्रयास करते हैं। अपोलोम

शराब बन्दी संघर्ष समिति की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिवपाल यादव से की भेंट

शराब बन्दी संघर्ष समिति की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिवपाल यादव से की भेंट लखनऊ, मुर्तुजा अली की अध्यक्षता में शराब बंदी संघर्ष समिति की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने माननीय शिवपाल यादव जी से भेंट करके शराब बंदी संघर्ष समिति की नवगठित कार्यकारिणी की संरक्षकता हेतु एक पत्र दिया गया जिसको मा० शिवपाल यादव जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मौखिक सहमति प्रदान किया मा० शिवपाल यादव जी ने कहा कि शराब और नशाखोरी एक स्वस्थ्य समाज में कैंसर की तरह है इसपर लगाम लगाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री मुर्तजा अली महामंत्री श्री मिर्जा इशरत बेग वरिष्ठ सलाहकार खालिद इस्लाम , शेख अफजाल अहमद, उपाध्यक्ष बदरूल हसन* आदि मौजूद रहे !

इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2022) का भव्य समापन

इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2022) का भव्य समापन डेलही पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, उत्तराखंड ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप लखनऊ, 14 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2022) का आज भव्य समापन हुआ। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच   देश-विदेश के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। डेलही पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, उत्तराखंड की छात्र टीम ने सैम-2022 की ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया जबकि श्री राम सेन्टेनियल स्कूल, आगरा, उत्तर प्रदेश ने रनरअप ट्राफी अपने नाम की। सैम-2022 का समापन उमंग व उल्लास से सराबोर वातावरण में ‘पुरस्कार वितरण समारोह’के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने प्रतिभागी छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।  सैम-2020

व्यापारी निर्भीक होकर अपने बाजार खोलें अब नहीं होगी छापेमारी - संदीप बंसल

व्यापारी निर्भीक होकर अपने बाजार खोलें अब नहीं होगी छापेमारी  -  संदीप बंसल    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मिला प्रदेश के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ, प्रदेश में जीएसटी महकमे के अधिकारियों द्वारा छापेमारी के नाम पर बनाए जा रहे और भय के वातावरण को समाप्त करने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिले दोनों नेताओं से वार्ता के दौरान यह बात निकल कर के आई इस पूरे प्रकरण में कोई ना कोई साजिश व्यापारी समाज को  भयभीत करने के लिए रची गई है जिसके कारण से उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों के बाजार बंद हो गए भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक के दौरान ही भाजपा नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की  तथा यह आदेश पारित हुआ कि आप उत्तर प्रदेश में जीएसटी की कोई छापेमारी नहीं होगी                  संदीप बंसल ने दोनों भाजपा नेताओं को बताया कि इस छापेमारी में कुछ अ