जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार आज करेंगे‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का उद्घाटन
लखनऊ, 29 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित 28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का उद्घाटन कल दिनाँक 30 दिसम्बर, शुक्रवार को पूर्वान्हः 11.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हो रहा है। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी 9 देशों से पधारे बच्चे रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ करेंगे। सी.एम.एस. की मेजबानी में लगातार 28वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत के बच्चे एक साथ एक ही छत के नीचे साथ-साथ रहकर एक-दूसरे की सभ्यता, सँस्कृति, खान-पान, रीति-रिवाजों व रहन-सहन आदि से परिचित हो रहे हैं, साथ ही साथ विश्व बन्धुत्व, विश्व एकता, विश्व शान्ति, सौहार्द एवं भाईचारे का पाठ पढ़ रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का आयोजन इंग्लैण्ड की चिन्ड्रेन्स इन्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में किया जा रहा है। बाल शिविर के अन्तर्गत प्रतिभागी बच्चों के ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधाऐं सी.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं।
Comments
Post a Comment