Posts

Showing posts from February, 2020

केमिस्ट्री ओलम्पियाड का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को

Image
केमिस्ट्री ओलम्पियाड का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को लखनऊ, 29 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा 8 के मेधावी छात्र दक्षेस सिन्हा ने इण्टर-कैम्पस केमिस्ट्री ओलम्पियाड में प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यह प्रतियोगिता छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को परखने, उसे और अधिक विकसित करने एवं छात्रों को लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एण्ड इनोवेशन विंग के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें सी.एम.एस. के सभी 18 कैम्पसों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कियासी.एम. एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम. एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व उनके ज्ञान व प्रतिभा को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु विशेष रूप से प्रयत्नशील है। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में सी. एम.एस. के मेधावी छात्र साल-दर-साल नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं और सिर्फ देश में नहीं अपितु विदेशों में भी अप

मौके खोजे नहीं, पैदा किए जाते हैं!

Image
मौके खोजे नहीं, पैदा किए जाते हैं! -डॉ. जगदीश गाँधी, शिक्षाविद एवं संस्थापक-प्रबन्धक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ (1) मौके खोजे नहीं, पैदा किए जाते हैं :देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी का कहना था कि “इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।” इसलिए हमें मौकों का इंतजार करने की बजाय वर्तमान हालात में ही अपने लिए मौके खोजने चाहिए। हर इंसान में किसी न किसी तरह की रचनात्मकता जरूर होती है। इसलिए हमें लगातार अपनी रचनात्मकता को निखारने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि हम अपने जीवन में और भी बेहतर कर सकें। क्रिएटिव वह है, जो केवल स्वप्न ही नहीं देखता बल्कि उन स्वप्नों को साकार करने के लिए काम करता है। क्रिएटिव वह है, जो अंधेरों में भी कूदने का साहस रखता है। क्रिएटिव वह है, जो चुनौतियों को स्वीकारने में तत्पर रहता है (2) हमें समस्याओं से लड़ना और उनसे जीतना आना चाहिए :सबसे बड़ा रचनाकार परमात्मा हमारी आत्मा का पिता है। हम ब्रह्माण्ड के उस महान रचनाकार के पुत्र हैपरमात्मा की बनाई इस पूरी सृष्टि की भलाई के लिए काम करके हमें अपने पुत्र होने का दायित्व निभाना च

प्रमुख सचिव ने पीएमईजीपी के तहत बैंकों में 10350.58 लाख रुपये के ऋण वितरण का कार्य लम्बित होने पर प्रकट की अप्रसंन्नता

प्रमुख सचिव ने पीएमईजीपी के तहत बैंकों में 10350.58 लाख रुपये के ऋण वितरण का कार्य लम्बित होने पर प्रकट की अप्रसंन्नता डा0 नवनीत सहगल ने 01 से 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर लम्बित ऋण आवेदनों के निस्तारण के दिये निर्देश  निरस्त किये गये ऋण आवेदन-पत्रों की जाए रि-स्टडी पीएमईजीपी इकाइयों के अपग्रेडेशन हेतु सेकेण्ड लोन हेतु अधिक से अधिक आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये जायं-डा0 नवनीत सहगल लखनऊ: 29 फरवरी, 2020 प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत बैंकों में अभी भी 10350.58 लाख रुपये के ऋण वितरण का कार्य लम्बित है। ऋण डिस्बर्स न होने से जहां मार्जिनमनी वितरण में विलम्ब हो रहा है, वहीं 9859 प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने इस पर गहरी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के बैंको से अपेक्षा की है कि वे आगामी 01 से 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर लम्बित ऋण आवेदनों का निस्तारण करायें और मार्जिनमनी का भी समय से क्लेम सुनिश्चित करें।       डा0 सहगल आज यहां खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सभागार में प्रधानमंत्री रोजग

दिल्ली के लिए परिवहन निगम छह मार्च से 15 मार्च के बीच अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है

दिल्ली के लिए परिवहन निगम छह मार्च से 15 मार्च के बीच अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है लखनऊ। दिल्ली के लिए परिवहन निगम छह मार्च से 15 मार्च के बीच अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है,  होली के दौरान दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली की अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल है। ऐसे में यात्रियों के लिए रोडवेज बसें सहारा बन सकती हैं। परिवहन निगम छह मार्च से 15 मार्च के बीचअतिरिक्त बसेंचलानेजा रहा है। अधिकांश बसें दिल्ली लखनऊ दिल्ली मार्ग पर चलेंगी।सीटों की बुकिंग www.upsrtc.com पर शुरू हो गई है। अतिरिक्त बसें दिल्ली के आनन्द विहार बस टर्मिनल और कौशाम्बी बस अड्डे से लखनऊ के लिए चलेंगी। वहीं लखनऊ के आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली के लिए अतिरिक्त बस सेवाएं चलाई जाएंगी। 

केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु के सहयोग अस्पताल में टीबी बीमारी पर शोध होगा

केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु के सहयोग अस्पताल में टीबी बीमारी पर शोध होगा लखनऊ I केजीएयमू के बेसिक रिसर्च प्रोजेक्ट तहत बलरामपुर अस्पताल में टीबी पर शोध होगा केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु के सहयोग अस्पताल में टीबी बीमारी पर शोध होगा। शोध के लिए अस्पताल के डॉ. आनंद, डॉ. राम नारायण को जम्मेदारी सौंपी गई है। अस्पताल नदेशक डॉ.राजीवलोचन के मुताबिक टीबी की रोकथाम व बेहतर इलाज के लए शोध होगा। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर की दो दवाओं पर भी ट्रॉयल होगा। केजीएमयू के सहयोग से बलरामपुर अस्पताल टीबी मरीजों पर शोध करेगा। अस्पताल प्रशासन ने शोध के लिए सेल बना दी है। इसमें सीनियर रेजिडेंट व डॉक्टर नामित किए गए हैं।

समाज में समान भागीदारी के लिए जातीय गणना बहुत आवश्यक है

Image
समाज में समान भागीदारी के लिए जातीय गणना बहुत आवश्यक है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज अखिल भारतीय पिछड़ा समाज महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंटकर संगठन द्वारा पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और शोषित समाज के हितों के मुद्दों पर संघर्ष एवं जागरूकता जगाने के कार्य के सम्बंध में अवगत कराया।     रक्षाराम मौर्य अध्यक्ष भगवान बुद्ध समाज सेवा संस्थान, श्रावस्ती ने कहा कि समाज में समान भागीदारी के लिए जातीय गणना बहुत आवश्यक है। इसके लिए संगठन द्वारा गैसड़ी बाजार, जनपद बलरामपुर में एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।      अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग समाज महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने श्री अखिलेश यादव द्वारा जातीय जनगणना के लिए प्रतिबद्धता एवं सार्थक प्रयास किए जाने की प्रशंसा की और उसके लिए संगठन की तरफ से आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अविनाश कुशवाहा भी थे।      समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट करने वालों में प्रमुख थे सर्वश्री रक्षाराम मौर्य, पवन कुमार मौर्य, सियाराम मौर्य, चन्द्रप्रकाश यादव, शक्तिवेश मौ

दशकों बीतने के बाद भी नहीं बदली बाल विवाह की कुप्रथा

दशकों बीतने के बाद भी नहीं बदली बाल विवाह की कुप्रथा श्रावस्ती : दशकों बीतने के बाद भी नहीं बदली बाल विवाह की कुप्रथा , लेकिन बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। गोपनीय सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर बाल विवाह के तीन मामलों में हस्तक्षेप कर रुकवा दिया। परिजनों पर केस भी दर्ज किया। श्रावस्ती में बाल विवाह रोकने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतत्व में टीम गठितकी गई है। बुधवार को टीम ने थाना सोनवा के सेमरा पुरवा कल्यानपुर निवासी माता प्रसाद शर्मा की पुत्री की शादी को रुकवा दिया गया। बुधवार को बारात आनी थी लेकिन उससे पहले ही अधिकारी पुलिस के पहुंच गए और कार्यवाही की /

अवैध खनन के कारण पहाड़ी के गिर जाने से मृतक के आश्रितों और घायलों के प्रति संवेदना

अवैध खनन के कारण पहाड़ी के गिर जाने से मृतक के आश्रितों और घायलों के प्रति संवेदना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जनपद सोनभद्र के ओबरा विधानसभा क्षेत्र के बिल्सी मारकुंडी गांव में अवैध खनन के कारण पहाड़ी के गिर जाने से मृतक के आश्रितों और घायलों के प्रति संवेदना जताते हुए घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक आश्रितों को बीसलाख रूपया की आर्थिक मदद करें तथा घायलों को समुचित इलाज की सरकार व्यवस्था करे, एवं उन्हें पर्याप्त मुआवजा दे। अखिलेश यादव से मिलकर आज समाजवादी पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्री विजय यादव ने उन्हें लीज की आड़ में चल रहे अवैध खनन के बारे में जानकारी देते हुए सुरेन्द्र गोड तथा छोटेलाल की मौत और घायल रामपाल तथा राजेन्द्र गोड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी सर्वश्री राम प्रसाद, गुलाब गोड, शिवचरन, लापता है।

एक दिवसीय संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन

एक दिवसीय संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन लखनऊ: 29 फरवरी, 2020 साहित्य, भाषा, कला, संस्कृति, समाज एवं पर्यावरण को समर्पित ‘आकाशगंगा‘ न्याय की ओर से एक दिवसीय संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन कल 01 मार्च, 2020 को अपराह्न 02ः00 बजे से ‘बाल्मीकि रंगशाला‘ संगीत नाटक एकेडमी, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में होना सुनिश्चित है। प्रथम सत्र-संगोष्ठी-अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक होगी। इसके मुख्य अतिथि श्री दिविक रमेश, नई दिल्ली, अध्यक्षता डा0 रवि शंकर पाण्डेय, लखनऊ, मुख्य वक्ता डा0 ओम निश्चल, नई दिल्ली, वक्ता प्रो0 अल्का पाण्डेय, लखनऊ। द्वितीय सत्र काव्य गोष्ठी, अपरान्ह 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक होगी। इसमें आमंत्रित कविगण श्री हरिओम लखनऊ, श्री विश्व भूषण मिश्र, लखनऊ, डा0 रवि शंकर पाण्डेय, लखनऊ, श्री दिविक रमेश, नई दिल्ली, श्री संजय मिश्रा ‘शौक‘, लखनऊ, डा0 ओम निश्चल, नई दिल्ली, डाॅ0 सुरेश, लखनऊ, श्री जय चक्रवर्ती, रायबरेली, सुश्री मालविका हरिओम, लखनऊ होंगे।  

पुलिस कांस्टेबल में कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए औचक निरीक्षण बहुत जरूरी है

पुलिस कांस्टेबल में कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए औचक निरीक्षण बहुत जरूरी है लखनऊ। पुलिस विभाग में  कार्मिक प्रबंधन को लेकर एक कार्याशाला पुलिस कांस्टेबल में कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए औचक निरीक्षण बहुत जरूरी है। उसी तरह कामों का मूल्यांकन करने के लिए यह जरूरी है कि उसको यह जानकारी न हो कि उसके कार्य को देखा जा रहा है। ऐसे में अगर कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा है तो उसे सजा देने से बेहतर कि उसको मोटिवेट करें। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस विभाग में पुलिस विभाग में कार्मिक प्रबंधन को लेकर एक कार्याशाला का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व पुलिस महानिदेशक केएल गुप्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य के लिए हमें सबसे पहले जमीनी हकीकत को जानना बहुत जरूरी है। इस मौके पर प्रो एमके अग्रवाल समेत कई शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

आपदा प्रबंधन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 2 और 3 मार्च को

आपदा प्रबंधन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 2 और 3 मार्च को लखनऊ: 29 फरवरी, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तरप्रदेश आपदा प्रबंधन अधिकरण आगामी 2 और 3 मार्च को अपने पिकप भवन स्थित मुख्यालय सभागार में प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित आपदा प्रबंधन के दस सूत्रीय राष्ट्रीय अजेंडे के अनुरूप ख़ासतौर से उत्तर प्रदेश में अगले दस वर्षों तक संभावित प्राकृतिक तथा मानवजनित आपदाओं से निपटने की योजना बनाने के लिए एक दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला का उद्घाटन अधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आर पी साही करेंगे और अखिल भारतीय आपदा न्यूनीकरण संस्थान अहमदाबाद के निदेशक मिहिर आर भट्ट इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख आपदा प्रबन्धन विशेषज्ञ भी कार्यशाला में अपने विचारए सुझाव तथा देश के सभी राज्यों में आपदाओं पर काबू रखने की योजनायें प्रस्तुत करेंगे।

अखिलेश यादव के समक्ष आज दुद्धी सोनभद्र से सात बार विधायक रहे विजय सिंह गौंड ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

अखिलेश यादव के समक्ष आज दुद्धी सोनभद्र से सात बार विधायक रहे विजय सिंह गौंड ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष आज दुद्धी सोनभद्र से सात बार विधायक रहे श्री विजय सिंह गौंड ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए सन् 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।      श्री अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि श्री विजय सिंह के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। विजय सिंह ने कहा कि सभी दलों ने आदिवासी समाज को धोखा दिया है। समाजवादी पार्टी एवं श्री अखिलेश यादव पर पूरा विश्वास है कि वही न्याय करेंगे, तथा सम्मान देंगे। श्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में आदिवासियों के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की थी। 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर आदिवासियों का भाग्य उदय हो सकेगा।     इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व विधायक श्री अविनाश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष श्री विजय यादव, श्री

सुधारी ने कुल्हाड़ी लेकर गुलाबा को दौड़ाया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी

सुधारी ने कुल्हाड़ी लेकर गुलाबा को दौड़ाया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी गोसाईंगंज I गोसाईंगंज के टिकनियामऊ निवासी स्वर्गीय गुरु प्रसाद की पत्नी गुलाबा की गांव के दबंग सुधारी से पुरानी रंजिश चल रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार देर रात सुधारी ने कुल्हाड़ी लेकर गुलाबाको दौड़ाया। गांवके बीच में कुएं के पास उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी।  फिर उसका शव कंधे परलाद कर लेकर भाग निकला। देर रात पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।  इसके बादशवको कंधे पर लादकर आम के बाग की ओर भाग गया। आसपास के लोगों ने इस दुस्साहसिक वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को आम की बाग से बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि कुएं के पास काफी खून फैला हुआ था। जमीन पर फैले खून का पीछा करती हुई पुलिस बाग में पहुंची।

कार्यशाला का आयोजन होगा कल

कार्यशाला का आयोजन होगा कल लखनऊ: 29 फरवरी, 2020 मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के मुख्य न्यायधीश मा0 न्यायमूर्ति श्री गोविन्द माथुर कल दिनांक 01 मार्च, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, विनीत खण्ड गोमती नगर, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के ‘‘मोटर दुर्घटना, दावा अधिकरण‘‘ के पीठासीन अधिकारीगण के लिए  कार्यशाला का शुभारम्भ करेंगे। कार्यशाला में मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं लखनऊ खण्डपीठ के अन्य माननीय न्यायमूर्तिगण उपस्थित रहेेगें। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मोटर दुर्घटना दावा से संबधित विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

भाजपा सरकार अब तक अपनी एक भी बड़ी योजना लागू नहीं कर पाई है- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

भाजपा सरकार अब तक अपनी एक भी बड़ी योजना लागू नहीं कर पाई है- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी ने बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा है लेकिन बुंदेलखण्ड के हृदयस्थल झांसी को इससे अलग रखा गया है। अचरज की बात है कि झांसी छोड़कर भाजपा सरकार इटावा पर मेहरबानी दिखा रही है। बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे इटावा से जुड़ने पर सैफई के पास से भी गुजरेगा। सैफई से जबर्दस्त एलर्जी दिखाने वाली भाजपा में अचानक इतनी रहमदिली क्यों है?      बताया गया है कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे 6लेन सड़क होगी लेकिन यह नहीं पता कि वहां सर्विस लेन होगी या नहीं। वहां पुल-पुलिया बनेंगी या नहीं? अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार करेंगे या नहीं? इसके रास्ते को मंडियों से जोड़ने का भी इरादा है या नहीं? आखिर इसमें डिवाईडर कितना है? रोड कांग्रेस के इस सबके लिए मानक तय हैं, इन मानको की चर्चा क्यों नहीं?      सच तो यह है कि भाजपा सरकार अब तक अपनी एक भी बड़ी योजना लागू नहीं कर पाई है। बुंदेलखण्ड एक्सप्

म्यांमार से आई सुपारी जब्त की गई

म्यांमार से आई सुपारी जब्त की गई लखनऊ I दो दिनों में तीन करोड़ रुपए मूल्य की 75 टनसुपारी पकड़ी जा चुकी है , कस्टम की टीम को लगातार दूसरे दिन सफलता मिली है। फैजाबाद रोड पर म्यांमार से आई सुपारी जब्त की गई है। एक दिन पहले ही दो करोड़ की सुपारी पकड़ी गई थी। सरकार ने विदेश से सुपारी लाने पर 108 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाई है। इतना ही नहीं इसके लिए कीमत भी तय की है कि 271 रुपए प्रति किलो से कम कीमत पर आयात नहीं होगा, बांग्लादेश, वियतनाम में सुपारी भारतीय मुद्रा में 30 रुपए किलो मिल जाती है। पड़ोसी देशों से सुपारी तस्करी कर भारत लाई गई।  

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने यूपी बोर्ड परीक्षा का देखा हाल, नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के दिए सख्त निर्देश

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने यूपी बोर्ड परीक्षा का देखा हाल, नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के दिए सख्त निर्देश नकल कराने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही -डिप्टी सीएम नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश में लागू की गई पारदर्शी व्यवस्था -डा0 दिनेश शर्मा लखनऊ: 29 फरवरी, 2020 किसी भी व्यक्ति को बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन एवं पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न कराई जा रहीं हैं तथा नकल कराने की चेष्टा करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। यह चेतावनी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की जनपद गोंडा में आयोजित हो रही परीक्षाओं की हकीकत देखने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षणों के दौरान दी है।  उप मुख्यमंत्री ने सबसे पहले जनपद गोंडा के फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इन्टर कालेज जीआईसी में स्थापित उत्तर पुस्तिका कलेक्शन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के कलेक्शन के लिए बनाए गए अलग-अलग काउन्टरों का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी प

अकील अंसारी को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई

अकील अंसारी को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई लखनऊ Iअकील ने मृतक आयुष के पिता श्रवण साहू की भी हत्या करवा दी थी17 अक्टूबर 2013 को श्रवण ने ही अपने बेटे आयुष की हत्या की नामजद एफआईआर थाना ठाकुरगंजमें दर्ज कराई थी  ठाकुरगंज के चर्चित आयुष हत्याकाण्ड में अभियुक्त अकील अंसारी को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। आयुष हत्याकांड का मामला तब और चर्चित होगया था । एडीजे आनंद प्रकाश सिंह ने अकील को आयुष की हत्या व उसके दोस्तों पर कातिलाना हमला करने का दोषी पाया। अदालत ने उस पर एक लाख छह हजार 500 का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, इस मामले के दूसरे अभियुक्त अजीम उफ बाबू को जानमाल की धमकी में दोषी करार देते हुए उसे एक साल की सजा व पांच हजार के जुर्माना से दंडित किया है

मुख्यमंत्री ने जनपद हरदोई के तीन युवकों की हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित केमिकल फैक्ट्री दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने जनपद हरदोई के तीन युवकों की हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित केमिकल फैक्ट्री दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया लखनऊ:  29 फरवरी, 2020            उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद हरदोई के तीन युवकों की हरियाणा के जनपद झज्जर में बहादुरगढ़ स्थित केमिकल फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

आईओसीएल जैव अपशिष्टों से एलपीजी विकसित करने की प्रक्रिया में है

आईओसीएल जैव अपशिष्टों से एलपीजी विकसित करने की प्रक्रिया में है कोयंबटूर। आईओसीएल 10 प्रतिशत एलपीजी का उत्पादन जैव अपशिष्टों से करना चाहता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड जैव अपशिष्टों से द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस विकसित करने की प्रक्रिया में है। इसमें अगले दो से तीन साल में सफलता हासिल होने की उम्मीद है।  कंपनी के शोध एवं विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारीने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एस.एस.वी. रामकुमार ने कहा कि वैश्विक एलपीजी संगठन ने सब्जियों के अपशिष्टों समेत जैव अपशिष्टों से कम से कम 50 प्रतिशत एलपीजी के उत्पादन का लक्ष्य रखा हैयह शोध इसी निर्णय पर अमल करने के लिए किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में ‘वृहद सामाजिक अधिकारिता शिविर’ में राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह को सम्बोधित किया

Image
प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में ‘वृहद सामाजिक अधिकारिता शिविर’ में राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह को सम्बोधित किया दिव्यांगजन, दलित, शोषित, वंचित, आदिवासियों व समाज के पिछड़े वर्गों की सेवा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से दिव्यांगजन व वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित किए शिविर में लगभग 27000 दिव्यांगजन व वृद्धजनों को उपकरण वितरित  केन्द्र सरकार ने अब तक पूरे देश में लगभग 9000 कैम्पों का विशेष आयोजन करके लगभग 900 करोड़ रुपए से ज्यादा के उपकरण कैम्पों में वितरित कराए केन्द्र सरकार ने सुगम्य भारत अभियान चलाकर दिव्यांगजन के लिए सरकारी इमारतों, रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट को उनके लिए सुगम्य बनाने का कार्य किया इस बार के बजट में देश के गरीबों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक में जमा उनके पैसों को सुरक्षित रखने का प्राविधान दिव्यांगजन, वंचितों की सेवा परमपिता परमेश्वर की असली सेवा: मुख्यमंत्री गंगा जी का जल स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल हुआ प्रयागराज में बने तीन नए विश्व रिकाॅर्ड हा

कन्हैया कुमार और उमर खालिद पर राजद्रोह का मुकदमा चलेगा

कन्हैया कुमार और उमर खालिद पर राजद्रोह का मुकदमा चलेगा अब दिल्ली सरकार ने पूरे एक साल बाद कन्हैया कुमार पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है I जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद पर राजद्रोह का मुकदमा चलेगा। दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के आरोपपत्र पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। आरोप पत्र में कन्हैया उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य समेत कुल 10 लोगों पर जेएनयू परिसार के अंदर देशविरोधी नारे लगाने का आरोप है Iइस मामले में अगली सुनवाई तीन अप्रैल को होगीकन्हैया कुमार पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी 2019 को कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया था। मगर बगैर राज्य सरकार की मंजूरी के राजद्रोह का मुकदमा नहीं चल पा रहा था। तब से ही यह फाइल अनुमति के लिए राज्य सरकार के पास पड़ी थी।

स्वर्गीय हुसैन अमीन को यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

Image
स्वर्गीय हुसैन अमीन को यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि • स्वर्गीय हुसैन अमीन का पत्रकारिता में किया गया योगदान हमेशा याद रहेगा । लखनऊ । उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय हुसैन अमीन को आज यूपी प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान उनके तमाम साथियों ने कहा कि स्वर्गीय हुसैन अमीन को सरकारी मान्यता से अधिक अपनी कलम पर विश्वास था । इसलिए उन्होंने 40 वर्षों से अधिक समय तक पूर्णकालिक पत्रकार रहने के बावजूद अवकाश ग्रहण करने के बाद  सरकारी मान्यता नहीं ली ।           स्वर्गीय हुसैन अमीन ने करीब 40 वर्षों तक दैनिक कौमी आवाज में काम करने के अलावा देश के प्राय: प्रमुख उर्दू अखबारों के लिए भी कार्य किया । वह यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन लखनऊ इकाई के कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य भी थे । वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी अल्पसंख्यक और अन्य सामाजिक क्षेत्रों पर अच्छी पकड़ थीं । नदवा कॉलेज में पत्रकारिता का पाठ्यक्रम शुरू करवाने में स्वर्गीय हुसैन अमीन का विशेष योगदान रहा । स्वर्गीय हुसैन अमीन को श्रद्धासुमन

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीमारदार महिला का पर्स 15 हज़ार नगदी व ज़ंजीर चोरी

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीमारदार महिला का पर्स 15 हज़ार नगदी व ज़ंजीर चोरी सैफ़ई पुलिस ने चार हज़ार पाँच सो लेकर महिला चोर को थाने से छोड़ा  ज्योति नामक सफ़ाई कर्मचारी से पर्स व नगदी बरामद  थाना पुलिस व मेडिकल यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज घटना को दबाने में लगे  सैफ़ई ( इटावा) सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक तीमारदार का पर्स चोरी हो गया पर्स में 15 हजार नगदी व एक ज़ंजीर थी । बाद में तलाशी लेने पर महिला स्वीपर से पर्स बरामद हो गया लेकिन पर्स में पाँच हज़ार रुपए शातिर महिला ने पार कर दिए थाना पुलिस ने चार हज़ार पाँच सौ रुपए लेकर महिला चोर को छोड़ दिया i प्राप्त समाचार के अनुसार मोहित यादव पुत्र करन सिंह निवासी मुरलीपुर थाना भरथना की बहिन रूबी देवी महिला आर्थो वार्ड में भर्ती थी मोहित यादव की पत्नी स्नेहा मरीज़ रूबी के साथ मौजूद थी रात्रि में स्नेहा अपना पर्स पास में रखकर सो गयी तभी स्वीपर ज्योति पास में आकर सो गयी और मौक़ा पाकर उसने पर्स पार कर दिया सुबह जब स्नेहा का पति मोहित जब होस्पिटल आया तो स्नेहा ने जानकारी दी तो मोहित ने साथ में सोयी महिला स्वीपर की तलाशी ली तो उसके पास से पर्स बराम

डिजिटल स्पेस में कोई हिंसा करे ,तो उसकी रिपोर्ट ज़रूर करें  |

Image
डिजिटल स्पेस में कोई हिंसा करे ,तो उसकी रिपोर्ट ज़रूर करें  | ब्रेकथ्रू के कैफ़े टॉक में हुई  चर्चा | लखनऊ,  29  फ़रवरी  2020,लखनऊ, अक्सर ऐसा देखा गया है कि ऑनलाइन डिजिटल स्पेस में महिलाओं को परेशान करना और उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना एक ट्रेंड बनता जा रहा है |  | ऐसी ही कुछ बातें महिलाओं के खिलाफ़ हो रही हिंसा और उनसे जुड़े अन्य मुद्दों जैसे बाल विवाह,लैंगिक भेदभाव इत्यादि जैसे मुद्दों पर पिछले 20 वर्षों से काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा गोमतीनगर के एक होटल में आयोजित कैफ़े टॉक चर्चा कार्यक्रम में कही गईं | इस कार्यक्रम में पत्रकार दिति बाजपेई और फैक्ट चेक़र काज़ी फ़राज़ अहमद ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन व समन्वय ब्रेकथ्रू के नदीम ने किया।  रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित पत्रकार दिति बाजपेई ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ़ हो रही हिंसां को कई बार हम रिपोर्ट नहीं करते हैं और यह कहीं ना कहीं हिंसा करने वाले लोगों को बढ़ावा देता है | इन्टरनेट के दौर में अब लोगों की पहुँच थोड़ी आसान हुई है | पहले जहाँ लोग रिपोर्ट करने से डरते थे लेकिन अब स्थिति थोड़ी सुधरी है | कई बार लोग

दुर्लभ बीमारियों को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Image
दुर्लभ बीमारियों को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम लाइसोसोमल स्टोरेज डिसऑर्डर्स सपोर्ट सोसाइटी ने पीजीआई लखनऊ के साथ मिलकर किया कार्यक्रम लखनऊ। देशभर में रेयर डिजीज अवेयरनेस माह के रूप में मनाये गये फरवरी के अन्तिम दिन लाइसोसोमल स्टोरेज डिसऑर्डर्स सपोर्ट सोसाइटी ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) लखनऊ के जेनेटिक्स विभाग के साथ मिलकर दुर्लभ बीमारियों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीजीआई के टेलीमेडिसिन हॉल में आयोजित हुये कार्यक्रम का लक्ष्य दुर्लभ बीमारियों खासतौर से एलएसडी जैसेकि गॉशर, फैब्री, एमपीएस आदि के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस मौके पर डॉ अमरेश बहादुर सिंह, डीजीएम, नेशनल हेल्थ मिशन, डॉ शुभा फड़के, हेड, एक्जीक्यूटिव मेंबर, आईएपी मेडिकल जेनेटिक्स विभाग, पीजीआई, लखनऊ, डॉ श्रीश भटनागर, प्रेसिडेंट, लखनऊ चैप्टर ऑफ आईएपी, विकास भाटिया, एमईआरडी और मंजीत सिंह, प्रेसिडेंट, लाइसोसोमल स्टोरेज डिसऑर्डर्स सपोर्ट सोसाइटी ने एलएसडी के विभिन्न पहलुओं, परिवारों पर पड़ने वाले इसके असर, लंबे समय के प्रबंधन और चुनौतियों पर अपने विचार रखे। तमाम मरीज इस अवसर पर दुर्लभ बीमारियों प

विश्व परिवर्तन मिशन तथा वोटर पार्टी इण्टरनेशनल का प्रदेश स्तरीय कार्यालय लखनऊ के चारबाग के निकट ए.पी. सेन रोड में खोलने का निर्णय लिया गया

विश्व परिवर्तन मिशन तथा वोटर पार्टी इण्टरनेशनल का प्रदेश स्तरीय कार्यालय लखनऊ के चारबाग के निकट ए.पी. सेन रोड में खोलने का निर्णय लिया गया लखनऊ 29 फरवरी। ‘‘जय जगत’’ तथा ‘‘वोटरशिप’’ जागरूकता यात्रा के अन्तर्गत लखनऊ का दो सदस्यीय दल लखनऊ के जानकीपुरम मंे 28 फरवरी 2020 को जन सम्पर्क किया। इस दल में प्रसिद्ध समाजसेवी पी.के. सिंह एवं समाजसेवी जगजीवन पाल शामिल थे। हमने प्रातः 5.00 बजे से अपनी यात्रा चारबाग से सड़क मार्ग से शुरू की। सबसे पहले हम लोग वोटरशिप के प्रेणता विश्वात्मा जी से मुलाकात जाकर उनके आवास पर की।  विश्वात्मा जी से विश्व परिवर्तन मिशन तथा वोटर पार्टी इण्टरनेशनल का प्रदेश स्तरीय कार्यालय चारबाग के निकट ए.पी. सेन रोड पर स्थित फ्लेट पर खोलने की प्रक्रिया अन्तिम रूप से फाइनल हुई। 1 मार्च 2020 से इस फ्लेट का चार्ज मकान मालिक से ले लिया जायेगा। विश्व परिवर्तन मिशन के केन्द्रीय विंग के सचिव पी.के. सिंह ‘पाल’ ने अपने परिवार पत्नी श्रीमती उमा सिंह तथा बेटा विश्व पाल के साथ रहकर प्रदेश कार्यालय का सुचारू रूप से चलाने का दायित्व वहन किया। उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री भानु प्रताप तथा उनके

यूपी प्रेस क्लब में  आज उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय हुसैन अमीन को श्रद्धांजलि अर्पित की जायगी 

यूपी प्रेस क्लब में  आज उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय हुसैन अमीन को श्रद्धांजलि अर्पित की जायगी  लखनऊ ।  उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय हुसैन अमीन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए  शनिवार दिनांक 29 फरवरी को शाम 4:00 बजे  यूपी प्रेस क्लब में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है।   84 वर्षीय स्वर्गीय हुसैन अमीन का निधन इसी माह की 25 फरवरी को लंबी बीमारी के बाद सो गया था। स्वर्गीय हुसैन अमीन में दैनिक कौमी आवाज में लंबी सेवा देने के बाद देश और प्रदेश के कई उर्दू अखबारों के लिए काम किया । श्री अमीन यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की लखनऊ इकाई के पूर्व सदस्य कार्यकारिणी और उनके पिता स्वर्गीय अमीन सलोनवी यूपीडब्ल्यू यूनियन के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे थे। 

रूदौली तहसील में ठप हुआ आय,जाति व निवास पटल आवेदक लगा रहे तहसील के चक्कर

रूदौली तहसील में ठप हुआ आय,जाति व निवास पटल आवेदक लगा रहे तहसील के चक्कर सुविधा शुल्क न मिलने पर साइड न चलने का बहाना। रूदौली अयोध्या। रूदौली तहसील में आय,जाति व निवास का कार्य देखने वाली पटल बाबू  मनोज कुमारी का स्थानांतरण संग्रह कार्यालय में हो जाने से पटल का कार्य कई दिनों से बंद है। जिस कारण आवेदक तहसील के चक्कर लगा रहे। इस सम्बंध में जब मनोज कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा अब हम केवल संग्रह विभाग के ही कार्य देखेंगे आय, जाति व निवास पटल से मेरा कोई लेना देना नही है। वही कुछ लेखपाल की मनमानी भी सामने आई है। ग्राम कुढ़ासादात निवासी मुहम्मद मुजीब ने हल्का लेखपाल मुन्ना लाल पर आरोप लगाया कि मैने अपने लड़के मोहम्मद मोहसिन व मोहम्मद मोनिस का निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था गांव का नाम कुढ़ा सादात सही लिखा होने के बाद भी मनमाने तरीके से गांव का नाम गलत लिख कर आवेदन निरस्त कर दिया और अब आवेदन किया तो पटल बन्द है।इसी तरह  कई अन्य आवेदको ने भी शिकायत की है कि  हल्का लेखपाल अपने पटल को कई दिनों तक नही देखते है और जब देखते है तो आवेदन पर मनमाना रिपोर्ट लगा देते है या इनसे रिपोर्ट लगान

ग्रीन वाल आफ इंडिया बनवाने हेतु 11 दिसम्बर 2019 को गुजरात के पोरबंदर से शुरू हुई 5 करोड़ी हरित पग यात्रा

ग्रीन वाल आफ इंडिया बनवाने हेतु 11 दिसम्बर 2019 को गुजरात के पोरबंदर से शुरू हुई 5 करोड़ी हरित पग यात्रा ग्रीन वाल आफ इंडिया बनवाने हेतु 11 दिसम्बर 2019 को गुजरात के पोरबंदर से शुरू हुई 5 करोड़ी हरित पग यात्रा ने 80 दिन में लगभग 1355 किलोमीटर की दूरी तय करने में 4 करोड़ 6 लाख 50 हजार कदम चलकर राजस्थान को नमस्ते करते हुये वावल, रेवाड़ी व धारूहेड़ा के रास्ते हरियाणा के महेन्द्रगढ जिले में प्रवेश किया। बाबा मोहनराम की पावन तपोभूमि अरावली की चोटियों पर राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का रोपण करके ग्रीन वाल आफ इंडिया का भूमि पूजन किया, 'जनक्रांति से हरितक्रान्ति' लाने हेतु कई सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता व जन सहभागिता का सारगर्भित और सार्थक प्रयोग किया। देश में सबसे कम हरितक्षेत्र रखने वाले सूबे हरियाणा को हरा भरा बनाने हेतु जन साधारण में हरियाली के प्रति चेतना जगाने में ये पदयात्रा महत्व पूर्ण भूमिका अदा करेगी I

लोकतंत्र में संवाद सबसे सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री

Image
लोकतंत्र में संवाद सबसे सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री सदन की कार्यवाही भलीभांति सम्पन्न होने से उ0प्र0 विधान मण्डल की गरिमा बढ़ी: मुख्यमंत्री  मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद देने, बजट पारित करने सहित सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया  विधायक निधि में संशोधन के लिए संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में दलीय नेताओं की कमेटी बनाकर कार्यवाही की जानी चाहिए: मुख्यमंत्री  विधायक निधि 03 करोड़ रु0 करने का प्रस्ताव विधायकों के वेतन और भत्तों के सम्बन्ध में वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का प्रस्ताव  विधान सभा सत्र के दौरान सदन में बजट पर सार्थक चर्चा हुई और सदस्यों ने अपने बहुमूल्य विचार और सुझाव रखे प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलना आवश्यक, तभी विकास के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सकेगी सरकार सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार: मुख्यमंत्री लखनऊ: 28 फरवरी, 2020      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद सबसे सशक्त माध्यम है। विधान सभा सत्र के दौरान सदन में बजट पर सा

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं लखनऊ। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भी सुबह आसमान साफ रहेगा लेकिन दिन में बादलों का आनाजाना रहेगा। गुरुवार को हवा चलने और बदली रहने से तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गईमौसम में गुरुवार को अचानक बदलाव रहा। सुबह धूप निकली फिर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। हवा में भी हल्की ठंडक रही।  

श्री नृपेंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से शिष्टाचार भेंट की

Image
श्री नृपेंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से शिष्टाचार भेंट की   

डॉ. सूर्यकांत को उप्र उर्दू एकेडमी व इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स रिसर्च और डेवलपमेंट की ओर से दिया गया सम्मान  

डॉ. सूर्यकांत को उप्र उर्दू एकेडमी व इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स रिसर्च और डेवलपमेंट की ओर से दिया गया सम्मान   लखनऊ। डॉ. सूर्यकांत चिकित्सा विज्ञान से संबंधित 16 किताबें लिख चुके हैं I केजीएमयू रिस्पेरेट्री मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत को निशान-ए-उर्दू अवार्ड से नवाजा गया है। उप्र उर्दू एकेडमी व इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स रिसर्च और डेवलपमेंट की ओर से यह सम्मान प्रदान किया गया हैउन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शोध में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। 

वरिष्ठ विधायकों को नए विधायकों की अपेक्षा अच्छे आवास आवंटित किए जाएंगे

वरिष्ठ विधायकों को नए विधायकों की अपेक्षा अच्छे आवास आवंटित किए जाएंगे लखनऊ I वरिष्ठ विधायकों को नए विधायकों की अपेक्षा अच्छे आवास आवंटित किए जाएंगे। यूपी में लोकसभा की तर्ज पर वरिष्ठता के हिसाब से विधायकों को आवास आवंटित किए जाएंगेयह घोषणा संसदीय कार्य मंत्री सुरेशखन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस संबंध में विधेयक लाया जाएगा। इस विधेयक के मसौदेकाअभी विधिक परीक्षण किया जा रहा है।

दो बाइकों की टक्कर से गिरे अनिल कुमार उर्फ बंटी को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया

दो बाइकों की टक्कर से गिरे अनिल कुमार उर्फ बंटी को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया इटौंजा I दो बाइकों की टक्कर से गिरे अनिल कुमार उर्फ बंटी को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया I बाबागंज रोड पर भड़सर गांव के पास बुधवार देर रात ओवरटेक के फेर में दो बाइकों की टक्कर से गिरे अनिल कुमार उर्फ बंटी को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया, उसकी मौके परही मौत हो गई। वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से एक समारोह में शिरकत करने जा रहा था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वह  लोग गांव के ही रहने वाले दोस्त रितिक और मिलन के साथ बाइक से रायसिंहपुर एक समारोह में जा रहे थे।  

आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है नई दिल्ली I ताहिर हुसैन के खिलाफ अंकित के पिता रविंदर शर्मा ने दयालपुर थाने में शिकायत दी थी I चांदबाग में हिंसा के दौरान मारे गएआईबी अधिकारी की हत्या और दंगा भड़काने के मामले में गुरुवार को आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। देर रात पार्टी ने जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित कर दिया  । एफआईआर में ताहिर पर हत्या के अलावा दंगा भड़काने का भी आरोप है। 

 स्कूटी से निकली महिला की हत्यारों ने बेरहमी से उसकी गर्दन काट कर की हत्या 

 स्कूटी से निकली महिला की हत्यारों ने बेरहमी से उसकी गर्दन काट कर की हत्या  लखनऊ I मलिहाबाद के फरीदीपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर सोमवार देर रात एक महिला का शव पड़ा मिला। हत्यारों ने बेरहमी से उसकी गर्दन काटी थी। पुलिस ने उसकी पहचान नूरी के रूप में की। वह सोमवार को अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए स्कूटी से निकली थी।इसके बाद से उसका कोई सुरागनहीं लगा। सीओ मलिहाबाद नईमुल हसन का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वजीरगंज के आगामीर ड्योढ़ी निवासी मोहम्मद असलम सब्जी विक्रेता है। उनकी बेटी नूरी ने सोमवार शाम को अपनी बड़ी बहन तबस्सुमसे कहा कि वह कुछ देर में सामान लेकर आ रही है। इसके बाद से वह लापता हो गई थी ।   

परमिट तथा ऑनरशिप नामांतरण के लिए एक समिति का गठन किया गया 

परमिट तथा ऑनरशिप नामांतरण के लिए एक समिति का गठन किया गया  लखनऊ I अशोक कटारिया परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने वाहनों की डग्गामारी व ओवरलोडिग रोकने, ड्राइविग लाइसेंस, पंजीकरण, परमिट तथा ऑनरशिप नामांतरण के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति परिवहन विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण भी करेगी। यह टीम सभी मंडलों का भ्रमण करेगी और रिपोर्ट देगी।  

प्रशांत सिंह की हत्या में एक और युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है

प्रशांत सिंह की हत्या में एक और युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है लखनऊ I  बताते चलें कि 13 फरवरी को प्रशांत की हत्या उस समय कर दी गई थी जब वह अलकनंदा गेट पर अपने दोस्त साजिद के साथ पहुंचा था।गोमतीनगर में अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर प्रशांत सिंह की हत्या में एक और युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह युवक भी बीबीडी का छात्र है। इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें साजिश के आरोप में पूर्व विधायक के बेटे अमन बहादुर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय को पकड़ा गया। अर्पण शुक्ला ने दो दिन पहले कोर्ट में समर्पण किया था। अर्पण के साथ मुख्य भूमिका में शामिल विमल सिंह पर 15 हजार रुपये इनाम भी है। 

व्यापारियों के बकाए पर ब्याज व अर्थदंड माफी का शासनादेश अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा ने जारी कर दिया है

व्यापारियों के बकाए पर ब्याज व अर्थदंड माफी का शासनादेश अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा ने जारी कर दिया है लखनऊ I व्यापार कर अधिनियम 1948, केंद्रीय बिक्री कर अधिनियम 1956, मनोरंजन कर, वैट, केबिल टेलीविजन नेटवर्क नियमावली में लगे कर पर ब्याज व अर्थदंड माफ होगा। इसका लाभ 31 मार्च 2019 तक सृजित मांग के बकाए पर मिलेगा। 

नेशनल हिन्दी ओलम्पियाड में नेहल कटियार एवं अरावती चित्रांशी को गोल्ड मेडल

Image
नेशनल हिन्दी ओलम्पियाड में नेहल कटियार एवं अरावती चित्रांशी को गोल्ड मेडल लखनऊ, 28 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-8 की दो मेधावी छात्राओं नेहल कटियार एवं अरावती चित्रांशी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड हिन्दी उत्कर्ष मंडल, दिल्ली, के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ओलम्पियाड में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की मेधावी छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रों के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार कल 29 फरवरी 2020 को समाजवादी पार्टी के विधायकगण जनपद महोबा के लिए रवाना होगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार कल 29 फरवरी 2020 को समाजवादी पार्टी के विधायकगण जनपद महोबा के लिए रवाना होगे।    दिनांकः-28.02.2020    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार कल 29 फरवरी 2020 को समाजवादी पार्टी के विधायकगण जनपद महोबा के लिए रवाना होगे। ये विधायक महोबा के कबरई, पनवाड़ी, चरखारी और जैतपुर विकासखंडो में जाएगें जहां 66 किसानों ने आत्महत्या की है। समाजवादी पार्टी ने प्रभारी विधायक भेजकर महोबा के 4 विकासखंडो में किसानो के मौत की तथ्यात्मक जानकारी हासिल की थी।     प्राप्त सूचना के अनुसार भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकासखंड पनवाड़ी में 13, विकासखंड जैतपुर में 16, विकासखंड चरखारी में 14 और विकासखंड कबरई में 23 किसानों ने आत्महत्या की है। अखिलेश यादव ने महोबा के कबरई विकासखंड में किसानों की मृृत्यु की जांच के लिए सर्वश्री नरेन्द्र वर्मा, राजकुमार ‘राजू‘, बृृजेश कठेरिया (सभी एमएलए) तथा डा0 राजपाल कश्यप, हीरालाल यादव (एमएलसी) को निर्देशित किया है।      पनवाड़ी विकासखंड में सर्वश्री अमिताभ बाजपेयी, इरफान सोलंकी एवं संग्राम

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जन संवाद एवं सघन जनसम्पर्क अभियान में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जन संवाद एवं सघन जनसम्पर्क अभियान में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।   दिनांकः-28.02.2020    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जन संवाद एवं सघन जनसम्पर्क अभियान में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। समाजवादी पार्टी शीघ्र ही धरना प्रदर्शन के अलावा साइकिल यात्राएं शुरू करेगी। इनके माध्यम से समाजवादी पार्टी जहां भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों का पर्दाफाश करेगी वहीं समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाएगी।    किसानों की बदहाली, नौजवानों में बेरोजगारी एवं बढ़ती हुई मंहगाई की कुंठा से प्रदेश में चारों तरफ असंतोष और आक्रोश का वातावरण है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्देश मिलने के बाद जनपद मुख्यालयों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक धरना दिया जाएगा।    समाजवादी पार्टी अब हर माह की 22 तारीख को तहसील स्तर पर जन समस्याओं को लेकर धरना देगी। इसके अतिरिक्त 23 मार्च 2020 को प्रत्येक जनपद में साइकिल चल

अवध आर्ट फेस्टिवल के तीसरे दिन शुक्रवार को आयोजित नाइफ पेंटिंग की कार्यशाला

Image
अवध आर्ट फेस्टिवल के तीसरे दिन शुक्रवार को आयोजित नाइफ पेंटिंग की कार्यशाला नाइफ पेंटिंग का है अलग प्रभाव, अवध आर्ट फेस्टिवल का तीसरा दिन लखनऊ। अवध आर्ट फेस्टिवल के तीसरे दिन शुक्रवार को आयोजित नाइफ पेंटिंग की कार्यशाला में प्रयागराज की चित्रकार डॉक्टर जाहिदा खान ने कहा कि इस प्रकार की पेंटिंग अपने विशेष प्रभाव के कारण सराही जाती है। खान ने इस मौके पर नाइफ पेंटिंग का निर्माण भी किया।  ललित कला अकादमी के अलीगंज स्थित परिसर में चल रहे इस फेस्टिवल की इस कार्यशाला में काफी संख्या में युवा चित्रकारों ने भाग लिया जिन्हें प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। अब तक कई एकल और समूह प्रदर्शनियां कर चुकी जाहिदा खान ने कहा कि यह चित्रकला की एक भिन्न तकनीकी है जिसमें नाइफ की सहायता से रंगों का प्रयोग करते हुए चित्र में एक गहरा प्रभाव उत्पन्न किए जाने में मदद मिलती है। इस मौके पर बंगाल आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक अशोक राय, कला समीक्षक आलोक पराडकर के अतिरिक्त कई कलाकार एवं कलाप्रेमी उपस्थित थे। फेस्टिवल के संयोजक अरका प्रधान स्वागत किया।  कला चिकित्सा पर व्याख्यान आज फेस्टिवल में 29 फरवरी को अपराह्न 4.30 बजे से

अरुण मुनेश्वर जी ने भारत में हिंदी साहित्य का इतिहास पर परिचर्चा

अरुण मुनेश्वर जी द्वारा भारत में हिंदी साहित्य के  इतिहास पर परिचर्चा शंकर नगर में स्थित शंकरराव देव संवाद कक्ष में संस्था का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।    वंदे मातरम के पश्चात सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया गया। शीतल नागपुरी जी ने सरस्वती वंदना की और इसके पश्चात परिचर्चा का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।      सबसे पहले अरुण मुनेश्वर जी ने भारत में हिंदी साहित्य का इतिहास पर परिचर्चा का प्रारंभ किया ।लगभग 15 मिनट में उन्होंने हिंदी साहित्य के इतिहास को चार चरणों में विभक्त करते हुए प्रत्येक चरण का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया। जो वह अपने परिचर्चा में विचार रख रहे थे तो हमें लगा जैसे हम अपने ग्रेजुएशन करने के समय कक्षा में बैठे हो और अध्यापक हमें हिंदी साहित्य का इतिहास बता रहे हों।15 मिनट के अंदर उन्होंने हिंदी साहित्य का इतिहास जिस तरह से वर्णित किया और जितने रचनाकारों के बारे में उन्होंने उसके अंदर अपने विचार रखे। काल का निर्धारण क्यों और कैसे हुआ?  इस पर भी उन्होंने अपने विचार रखे ।कार्यक्रम का शुभारंभ इतना बढ़िया हुआ कि इसके बाद मधु पाटोदिया जी ने इसी विषय पर अपना लिखित आलेख पढ़

जन सामान्य से अनुरोध है कि वह यातायात समस्या के स्थलों का  चिन्हाकन व समस्या के निराकरण के संबंध में अपने सुझाव  दें 

जन सामान्य से अनुरोध है कि वह यातायात समस्या के स्थलों का  चिन्हाकन व समस्या के निराकरण के संबंध में अपने सुझाव  दें -अपर पुलिस उपायुक्त यातायात प्रथम लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं l महानगर के यातायात दबाव के बिंदुओं का चिन्हीकरण  यातायात की समस्याओं का चिन्हीकरण उनका समाधान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है l जन सामान्य से अनुरोध है कि वह यातायात समस्या के स्थलों का  चिन्हाकन व समस्या के निराकरण के संबंध में अपने सुझाव निम्नलिखित पर दे सकते हैं :- 1. Facebook  -  Additional Dcp Traffic Lucknow , 2. Twitter  -  ADDITIONAL DCP TRAFFIC LUCKNOW. 3. Facebook Page - Additional Dcp Traffic Lucknow , 4. WHATSAPP No - 9454401085 महानगर में तत्कालिक  यातायात जाम की  सूचना को मोबाइल नं0 9454401085  अथवा यातायात कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर दी जा सकती है l   

डी0एस0एम0एन0आर0यू0 में चल रहे सम्मेलन के अन्तिम दिन 27 व्याख्यान सहित एक प्लेनरी अधिवेशन सम्पन्न

डी0एस0एम0एन0आर0यू0 में चल रहे सम्मेलन के अन्तिम दिन 27 व्याख्यान सहित एक प्लेनरी अधिवेशन सम्पन्न प्री-कान्फे्रंस चित्रकारी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत लखनऊ: 28 फरवरी, 2020 डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आज अन्तिम दिन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। अन्तिम चरण के आयोजन के दौरान पांच समवर्ती अधिवेशन जिनमें कुल 27 व्याख्यान सहित एक प्लेनरी अधिवेशन सम्पन्न हुआ। दृष्टिबाधितों की शिक्षा एवं पुनर्वास के लिए अुनसंधान एवं नवोन्मेषित अभ्यास की आवश्यकता पर चल रहे इस सम्मेलन में आज डाॅ बृजेश कुमार राय ने पुनः एक बार सबका स्वागत करते हुए सत्र की शुरूआत की। प्रथम सत्र की अध्यक्षता डाॅ एस0के0 श्रीवास्तव (कमीशनर विकलांगता यू0पी0) एवं डाॅ देवेश कटियार (डी0एस0एम0एन0आर0यू0) ने की। इस सत्र में डाॅ जी0एन0 तिवारी (एमीटी यूनिवर्सिटी), डाॅ नीरज शुक्ला (प्राचार्या, बी0एड0 कालेज काशीपुर), डाॅ0 कविता राय (अध्यक्ष विज्ञान एवं प्रबन्धन पी0एस0जी0 कालेज कोयम्बटूर) एवं श्री सुनील कुमार जैन ने दृष्टिबाधितों के व्यवसाय एवं रोजगार अवसर

डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाने पर गम्भीरता से विचार

डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाने पर गम्भीरता से विचार डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन दर्शन देश के लिए है, प्रेरणास्त्रोत -उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ: 28 फरवरी, 2020 उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी मन्शा है कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाया जाय, क्यांेकि अखण्ड भारत के निर्माण के लिए स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद सबसे पहले उन्होंने बलिदान दिया था श्री केशव प्रसाद मौर्य आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, लखनऊ में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे है। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने अपने भावपूर्ण व सारगर्भित सम्बोधन में जहाॅ डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन संस्मरणों की याद ताजा की वही उन्होंने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन पर जितना भी प्रकाश ड

उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित नलकूप चालकों के खण्ड आवंटन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू

उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित नलकूप चालकों के खण्ड आवंटन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू नलकूप चालकों के नियुक्ति के आदेश अधिशासी अभियंता नलकूप द्वारा जारी किये जायेंगे लखनऊ: 28 फरवरी, 2020 सिचंाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश के यान्त्रिक संगठन में नलकूप चालक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी ग्रेडेशन लिस्ट सिंचाई विभाग की वेबसाइट ूूूण्पकनचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। विभाग में खण्डवार नलकूप चालकों के रिक्त पदों की सूची भी इसी वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। मुख्य अभियंता, (नलकूप-मध्य) एवं अध्यक्ष खण्ड आवंटन समिति श्री विश्राम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे वेबसाइट पर ही अपलोड किये गये प्रारूप-1 व प्रारूप-2 को डाउनलोड कर हार्ड कापी पर इनमंे वांछित प्रविष्टियां/सूचनाएं भरकर तैयार रखे। यह भी अपेक्षित है कि खण्ड आवंटन की प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 से आरम्भ की जायेगी, जिसका सम्पूूर्ण विवरण/कार्यक्रम सिंचाई विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी अन्य जानकारी के

मुख्यमंत्री ने जनपद सोनभद्र स्थित ओबरा के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री ने जनपद सोनभद्र स्थित ओबरा के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए लखनऊ: 28 फरवरी, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद सोनभद्र स्थित ओबरा के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के 822 व्यक्तियों को 12 करोड़ 66 लाख 82 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के 822 व्यक्तियों को 12 करोड़ 66 लाख 82 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की लखनऊ: 28 फरवरी, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जनपदों के 822 व्यक्तियों को 12 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 15 फरवरी से 28 फरवरी, 2020 के बीच कुल 12 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपए की आर्थिक सहायता 822 लाभार्थियों को प्रदान की गई। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लाभार्थियों में जनपद सुल्तानपुर की श्रीमती केश कुमारी, मऊ के श्री आनन्द लाल, लखनऊ की श्रीमती सीमा वर्मा तथा उन्नाव के श्री रंजीत गुप्ता आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।