Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

ट्रेनमैन ने "ट्रिप एश्योरेंस" लॉन्च किया

 ट्रेनमैन ने "ट्रिप एश्योरेंस" लॉन्च किया लखनऊ, 30 नवंबर, 2022 : यात्रियों की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत के प्रमुख ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप 'ट्रेनमैंन' ने एक बहुत ही यूनीक सर्विस 'ट्रिप एश्योरेंस' की शुरुआत की है। दरअसल इस सर्विस की मदद से अब यात्री जब ट्रेनमैंन ऐप पर वेटिंग लिस्ट वाला टिकट बुक करेंगे तो उन्हें अपनी यात्रा के लिए 'प्रेडिक्शन मीटर' पर एक परसेंटेज स्कोर दिखेगा जिसकी वजह से वह अपनी यात्रा को लेकर आश्वस्त हो सकेंगे आर्थात उन्हें यात्रा करने का एक गारंटीकृत तरीका मिलेगा। अगर प्रेडिक्शन मीटर पर 90% या उससे ज्यादा स्कोर दिख रहा है तो उन्हें ट्रिप एश्योरेंस के लिए फीस 1 रुपये देनी होगी वहीँ अगर प्रेडिक्शन मीटर 90% से कम हुआ तो फीस टिकट की क्लास के आधार पर लिया जायेगा। यहाँ यह बताना जरूरी है कि अगर आपकी ट्रेन टिकट कन्फर्म हो जाती है तो ट्रिप एश्योरेंस फीस आपके अकाउंट में रिफंड कर दी जायेगी। यह फीस तब रिफंड होगी जब चार्ट तैयार होगा। लेकिन अगर आपकी टिकट कन्फर्म नहीं होती है तो ट्रेनमैंन आपको एक फ्लाईट टिकट प्रदान करेगा। अच्छी बात यह है

एयरटेल 5जी प्लस सेवा पटना में शुरू

एयरटेल 5जी प्लस सेवा पटना में शुरू सभी 5G स्मार्ट फोन पर काम करेगा, तेज गति व सबसे अच्छी आवाज की गुणवत्ता प्रदान करेगा और साथ ही पर्यावरण के अनुकूल होगा मौजूदा एयरटेल 4जी सिम, 5जी इनेबल्ड है, इसलिए सिम को बदलने की आवश्यकता नहीं रोल आउट पूरा होने तक सभी मौजूदा प्लान 5जी पर कार्य करेंगे जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर भी अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी प्लस सेवा शुरू लखनऊ, 30 नवंबर, 2022: भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज पटना में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की। जैसे जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। 5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाए। एयरटेल की सेवाएं पटना साहिब गुरूद्वारा,पटना रेलवे स्टेशन,डाक बंगला,मौर्या लोक,बैली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल,पाटिलपुत्र इंड्रस्ट्रियल एरिया सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है। एयरटेल प

सुंदरता में निखार लाने में कारगर है हाइड्राफेशियल ट्रीटमेंट

सुंदरता में निखार लाने में कारगर है हाइड्राफेशियल ट्रीटमेंट लखनऊ, 30 नवंबर 2022, बदलते ट्रेंड्स के साथ अब मेकअप का भी ट्रेंड बदल रहा है। सौंदर्य निखार के लिए अब हाथों से होने वाले फेशियल की जगह मशीन से होने वाले बयूटी ट्रीटमेंट्स ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। सहारा कॉस्मो क्लीनिक के डॉ. सुमित चौधरी बताते है समय के साथ ऐसे ब्यूटी ट्रीटमेंट की डिमांड बढ़ गई है, जिसमें समय कम लगे और जिसका असर कुछ समय तक टिका भी रहे। इनमें से ही एक है हाइड्राफेशियल ट्रीटमेंट जो इस समय काफी डिमांड में है।  लखनऊ स्थित सहारा कॉस्मो क्लीनिक के डॉ. सुमित चौधरी, सीनियर कंसल्टेंट फेशियल एस्थेटिक एंड एंटी एजिंग, सहारा कॉस्मो कहते हैं, "आज की भागती दौड़ती जिंदगी में ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड बढ़ गई है, जिसमें समय कम लगे लेकिन रिजल्ट बेहतरीन आए। हाइड्राफेशियल ट्रीटमेंट इस पैमाने पर खरा उतरता है। हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट के लिए एक खास डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया में चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाने, स्किन की क्लींजिंग, एक्सफोलिएटिंग और हाइड्रेशन किया जाता है। हाइड्राफेशियल की पूरी प्रक्रिया मे

एचएसआरपी नंबर प्लेट के इस्तेमाल से रोका जा सकता है अपराध: डीसीपी (ट्रैफिक)

एचएसआरपी नंबर प्लेट के इस्तेमाल से रोका जा सकता है अपराध: डीसीपी (ट्रैफिक)   जनवरी, 2023 से बिना एचएसआरपी लगी गाड़ियों का होगा चालान: आरटीओ (अतिक्रमण) संदीप कुमार पंकज लखनऊ : राजधानी के 1090 चौराहे पर यातायात माह के समापन पर 'हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट' (एचएसआरपी) के मद्देनजर जागरूकता शिविर का आयोजन  गया। जिसमें अतिथि के रूप में डीसीपी (ट्रैफिक) रईस अख़्तर, एडीसीपी (ट्रैफिक) अजय कुमार व आरटीओ (अतिक्रमण) संदीप कुमार पंकज शामिल हुए।  इस शिविर में एचएसआरपी मानक की नंबर प्लेट को गाड़ियों में लगाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए डीसीपी (ट्रैफिक) रईस अख़्तर ने कहा कि आम जनता से ये अपील है कि सभी लोग अपनी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ज़रूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि इसकी ज़रूरत इसलिए है क्योंकि हमारे स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में अक्सर ये शिकायत आती है कि ये गाड़ी हमारी बैंगलोर में है, मैं लखनऊ कभी आया नहीं और यूपी में मेरा चालान हो गया, और चालान मेरे मोबाइल पर पहुंच गकियाया। इसका मतलब है कि उस नंबर प्लेट का कोई और इस्तेमाल कर रहा है। यानी उसका अपराध में प्रयोग ह

सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से सम्मानित

सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से सम्मानित लखनऊ, 30 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को शैक्षिक क्षेत्र में नवीनता व उत्कृष्टता के अभिनव प्रयोग हेतु ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड-2022’ से सम्मानित किया गया है। प्रतिष्ठित शैक्षिक पत्रिका ब्रेनफीड के तत्वावधान में अभी हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त की ओर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सुश्री सोमा चन्द्रा ने ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ ग्रहण किया। सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस को यह सम्मान शिक्षा पद्धति के दो प्रमुख उद्देश्यों ‘इन्रिचिंग द स्टेन्डर्ड इन इम्पार्टिंगं एक्सीलेन्स इन एजूकेशन टू द जेननेक्स्ट लर्नस’ एवं ‘इनोवेटिव एप्रोच टु ग्रूम द यंग लर्नस विद स्किल्स फॉर लाइफ’ पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय "JAMBOREE" सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय "JAMBOREE" सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन लखनऊ 30 नवम्बर 2022, सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय "JAMBOREE" सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन किया गया  "JAMBOREE" के तीसरे और अंतिम दिन का आरम्भ कथक नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ। तीसरे दिन आदरणीय फादर रॉबर्ट मुख्य अतिथि और निर्णायक मण्डल में डॉ मुफीद अहमद, श्री सत्यम श्रीवास्तव और सुश्री खुशी रहे। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर विनीता जोसेफ और प्रबंधक सिस्टर अपिर्ता के मार्गदर्शन में किया गया। अंतिम दिन तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन कया गया जिसमे तीन स्कूलों ने भाग लिया।  टेकनो टूर और फैशनीसटा में सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल की टीम विजय रही जबकि टेक स्केच में प्रेसटन इंटरनेशनल एकेडमी की टीम विजेता रही। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने कुल 8 प्रतियोगिताओ को जीत कर शीर्ष स्थान पर रही वही सेंट फेदलिस कॉलेज की टीम ने 2 प्रतियोगिताओ पर जीत हासिल की। तीन

देश के 28 राज्यों व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों की कला संस्कृति का पर्व "भारत हस्तशिल्प महोत्सव" आज से

देश के 28 राज्यों व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों की कला  संस्कृति का पर्व "भारत हस्तशिल्प महोत्सव" आज से  झूलों संग ऊँट और घुड़सवारी होगी आकर्षण का केंद्र  कश्मीरी, गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी, साउथ इन्डियन संग अवधी- मुग्लई व्यंजनों का मिलेगा स्वाद मुख्य मंच पर होगी अनेक राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां  लखनऊ, 29 नवम्बर 2022। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में 30 नवम्बर 2022 से 14 दिसम्बर 2022 तक 15 दिवसीय "भारत हस्तशिल्प महोत्सव-2022" का आयोजन कांशीराम स्मृति उपवन, आशियाना लखनऊ में होगा। इस बात की जानकारी आज मान्यवर कांशीराम स्मृति उपवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, आशियाना लखनऊ में  प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने भारत हस्तशिल्प महोत्सव-2022 की प्रेसवार्ता के अवसर पर दी।         उन्होंने बताया कि भारत हस्तशिल्प महोत्सव- 2022 की थीम 'आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम' है। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भारत हस्तशिल्प महोत्सव मे 28 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुज

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष श्री उदय नारंग ने लखनऊ में पहली डीलरशिप का उद्घाटन किया।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष श्री उदय नारंग ने लखनऊ में पहली डीलरशिप का उद्घाटन किया।  लखनऊ, उद्घाटन के समय ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा, "ओएसएम भारत में कार्गो ईवी सेगमेंट के शिखर पर है। मुझे यकीन है कि हमारे ग्राहक हमारे द्वारा पेश किए जाने वाले अद्वितीय मूल्य प्रस्ताव से प्रसन्न होंगे। उद्योग के अग्रणी चार्जिंग समय के साथ सीमा की चिंता को हल करने से अंतिम मील रसद ग्राहकों के साथ-साथ उद्यमियों के लिए अधिक अपटाइम होगा, जिससे उनके व्यवसाय में अधिक मारक क्षमता बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश के लिए योजनाओं के बारे में बात करते हुए, श्री नारंग ने कहा"ओमेगा सेकी मोबिलिटी के उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, कानपुर में केवल 2 शोरूम थे। लखनऊ उत्तर प्रदेश में तीसरा शोरूम है। हमारी योजना 2025 तक पूरे उत्तर प्रदेश में 50 शोरूम लॉन्च करने की है, जिसका उद्देश्य राज्य में ईवी क्रांति लाने में तेजी लाना है। हम उत्तर प्रदेश में अपने ब्रांड ओएसएम ग्रिड के तहत उचित चार्जिंग बुनियादी ढांचा विकसित करने की भी योजना बना रहे हैं। ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत में इलेक्ट्रि

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और एजेंस फ्रांसेई डी डेवेलोपेमेंट के बीच नेट ज़ीरो 2070 के लिए हरित वित्तपोषण के लिये एग्रीमेंट

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और  एजेंस फ्रांसेई डी डेवेलोपेमेंट (एएफडी)  के बीच  नेट ज़ीरो 2070 के लिए हरित वित्तपोषण के लिये एग्रीमेंट 29 नवंबर 2022 को, सिडबी, और एजेंस फ्रांसेई डी डेवेलोपेमेंट (एएफडी) जलवायु परिवर्तन और हरित वित्त पर सहयोग को मजबूत करने  के उद्देश्य से साझेदारी में शामिल हुए।   एएफडी एक सार्वजनिक विकास वित्त संस्थान है जिसका उद्देश्य ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने और देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को सुनिश्चित करने पर भारत की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं दोनों का समर्थन करना है। एएफडी आईडीएफसी का सदस्य है। सिडबी एक सार्वजनिक विकास बैंक है जो भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देता है, जो अपने लाभार्थियों को हरित वित्त और उपकरण प्रदान करता है। सिडबी आईडीएफसी का सदस्य है और आईबीए के जलवायु-कार्य समूह का नेतृत्व कर रहा है।   यह साझेदारी हरित वित्त और सिडबी वित्तीय प्रणाली को हरा-भरा बनाने से संबंधित अन्य परियोजनाओं की दिशा  में संभावित स्थायी वित्त सुविधा का पता लगाएगी, और बदले में पेरिस समझौते और नेट जीरो 2070 उद्देश्यों के

अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ का भव्य समापन

अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ का भव्य समापन सनबीम इंग्लिश स्कूल, भगवानपुर, वाराणसी ने  जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी लखनऊ, 29 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ का भव्य समापन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए कोफास-2022 के ‘पुरस्कार वितरण व समापन समारोह’ में नेपाल, थाईलैण्ड व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सनबीम इंग्लिश स्कूल, भगवानपुर, वाराणसी की छात्र टीम ने ओवरऑल चैम्पियनशिप कब्जा जमाकर अपने ज्ञान-विज्ञान की चमक बिखेरी, तो वहीं दूसरी ओर बी.सी.एम. आर्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, लुधियाना ने रनर-अप ट्राफी जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया। समापन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का दूसरा दिन

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का दूसरा दिन  लखनऊ 29 नवम्बर 2022,  सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम "JAMBOREE" का दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया, कार्यक्रम का आयोजन सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण मे किया गया।  दूसरे दिन फादर साइमन मुख्य अतिथि रहे उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और निर्णायक मण्डल मे श्रीमान वेदान्श, और सुश्री श्रुति, सुश्री मालविका बाजपेयी और सायरा खान रहे।  कार्यक्रम का आरंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। दूसरे दिन छः प्रतियोगिताओं का आयोजन कया गया जिसमे आठ स्कूलो ने भाग लिया। फिट टिव्सट, टॉक रॉक्स, थ्री आर्स और फ्लोरिड फ्लोर मे सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल की टीम विजेता रही। वीव अ टेल मे एल. पी. एस. आनंद नगर, और मेलोडियस कूज़ मे सेंट फेदलिस कॉलेज की टीम विजय रही। 

एमएसजी फाउंडेशन द्वारा "बच्चे हैं भविष्य" कार्यक्रम का किया गया आयोजन

एमएसजी फाउंडेशन द्वारा "बच्चे हैं भविष्य" कार्यक्रम का किया गया आयोजन  अतिथियों ने बढ़ाया मौजूद बच्चों का  हौसला,कहा आप देश का भविष्य हो लखनऊ। एमएसजी फाउंडेशन ने दिनांक 28 नवम्बर को निर्वाण रिहैब सेन्टर में  "बच्चे हैं भविष्य" कार्यक्र्म का आयोजन किया।इस आयोजन में बतौर अतिथि  समरीन सिद्दीकी,रश्मि वर्मा (सुरिडेन्डेन्ट  निर्वाण रिहैब  सेन्टर) उपस्थित रहीं। वहीं इस कार्यक्रम में नवल किशोर त्रिपाठी (संपादक दैनिक राष्ट्रीय नवल टाइम्स)  भी मौजूद रहे । "बच्चे हैं भविष्य" कार्यक्रम में इन सभी लोगों ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने बच्चों से कहा आप देश का भविष्य हैं इस कारवां को आगे आपको ही बढ़ाना है।  एमएसजी फाउंडेशन द्वारा इस तरह के किये जा रहे कार्यक्रम को सभी ने सराहा और मोहम्मद सादिक़ से कहा जो कार्य आप कर रहे हैं ये बिना रुके करते रहिएगा क्योंकि समाज को ऐसी संस्था और ऐसे लोगों की ज़रूरत है। एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को किताबें कॉपी , पेंसिल रबर एवं दालमोट बिस्किट और फल भ
वैज्ञानिक प्रतिभा, कम्प्यूटर ज्ञान व कलात्मक क्षमता का उत्कृष्ट नजारा दिखा कोफास-2022 में लखनऊ, 28 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ का तीसरा दिन प्रतियोगिताओं की सुन्दर लड़ी में पिरोया गया। जहाँ एक ओर नेपाल, थाईलैण्ड व देश के कोने-कोने से पधारे छात्रों ने कॉन्फैबुलर (डिबेट), कोफास डूडल, मोन्टेज (कोलाज), टीनोवेशन्स (साइंस माडल), जिव कान्कर्स (कम्प्यूटर क्विज) एवं कॉस्टेक (कोरियोग्राफी) आदि प्रतियोगिताओं में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा व कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराया, साथ ही कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन भी किया। ‘कोफास-2022’ के तीसरे दिन प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज जूनियर वर्ग की कॉन्फैबुलर (वाद-विवाद) प्रतियोगिता से प्रारम्भ हुआ, जिसका विषय था ‘टेक्नोलॉजी हैज इन्टेन्सीफाइड ह्यूमन कम्युनिकेशन’। प्रतियोगिता में देश-विदेश की छात्र टीमों ने अपने ज्ञान व रचनात्मक सोच का आलोक बिखेरा और अपने सारगर्भित विचारों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रत्येक टीम से एक छात्र को 3 मिनट के समय में विषय के प

तीन दिवसीय ‘‘JAMBOREE‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

तीन दिवसीय ‘‘JAMBOREE‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर तीन दिवसीय ‘‘JAMBOREE‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ 28 नवंबर 2022, सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर तीन दिवसीय ‘‘JAMBOREE‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल प्रांगण मे हर्षोउल्लास के साथ किया गया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट और मनमोहक प्रदर्शन किया। प्रथम दिन  कार्यक्रम का उद्घाटन फादर एंड्रयू मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  निर्णायक मण्डल मे डा. किरमानी, डा़ मुफीद अहमद (प्रकाशक एवं संपादक "सावी अवेयरनेस'' अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जर्नल), सिद्धी एवं श्रुति रहे। कार्यक्रम का आरंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।पहले दिन सात प्रतियोगिताओं का आयोजन कया गया जिसमे आठ स्कूलो ने भाग लिया। क्लिक एंड एक्सप्रेस  में राम प्रसाद बिसमिल मेमोरियल और प्रेसटन इन्टरनेशनल एकेडमी की टीम संयुक्त विजेता रही। Colour Valour  में यूनिटी कॉलेज, Figments of Imagination  और Spellabrate में

भारत सरकार द्वारा सी.एम.एस. के तीन छात्रों को चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप

भारत सरकार द्वारा सी.एम.एस. के तीन छात्रों को चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप लखनऊ, 24 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के तीन मेधावी छात्रों देवांग अग्रवाल, प्रेरक अग्रवाल एवं श्रियांस वाजपेयी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) परीक्षा-2022 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम

लोकप्रिय गायिका सुनिधी चौहान ने वी ऐप पर एक्सक्लुज़िव लाईव परफोर्मेन्स

लोकप्रिय गायिका सुनिधी चौहान ने वी ऐप पर एक्सक्लुज़िव लाईव परफोर्मेन्स  लोकप्रिय गायिका सुनिधी चौहान ने वी ऐप पर एक्सक्लुज़िव लाईव परफोर्मेन्स के साथ अपने प्रशंसकों को किया मंत्रमुग्ध  वी ऐप पर वी म्युज़िक इवेंट्स के तीसरे सप्ताह के परफोर्मेन्स के दौरान दिग्गज गायिका सुनिधी चौहान ने अपने लाईव परफोर्मेन्स के साथ देश भर के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, भारतीय संगीत जगत में जिनकी विशेष पहचान है।  जाने-माने टेलीकॉम ब्राण्ड वी के द्वारा पेश किए शानदार परफोर्मेन्सेज़ की श्रृंखला में यह तीसरा और यादगार परफोर्मेन्स रहा, जिसका आयोजन वी ऐप पर हंगामा म्युज़िक के साथ साझेदारी में ‘वी म्युज़िक इवेंट्स’ के तहत किया गया वी म्युज़िक इवेंट्स के साथ वी के उपभोक्ताओं को अपनी सुविधानुसार जहां चाहे, हर शुक्रवार को सर्वश्रेष्ठ एवं पावरपैक्ड परफोर्मेन्सेज़ और रोमांचक गीतों का लुत्फ़ उठाने का अवसर मिला।  वी म्युज़िक इवेन्ट्स के लाईव म्युज़िक कॉन्सर्ट के तीसरे सप्ताह में सुनिधी चौहान ने अपनी कुछ लोकप्रिय एल्बम्स जैसे बीड़ी जलईले, ज़रा ज़रा, ए वतन, कमली आादि पर परफोर्म किया। सुनिधी चौहान के प्रशंसकों को अपनी पसंदीदा

रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ में एक हफ्ते का निःशुल्क यूरोलॉजी हेल्थ कैंप चला रहा है

रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ में एक हफ्ते का निःशुल्क यूरोलॉजी हेल्थ कैंप चला रहा है लखनऊ, 22 नवम्बर 2022: रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हॉस्पिटल के परिसर में यूरोलॉजी हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है। जिसमे  किडनी, ब्लैडर या इससे संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोगों को डॉ. सिद्धार्थ सिंह और डॉ. राजीव कुमार द्वारा नि:शुल्क कंसलटेंशन प्रदान किया जाएगा।  इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 100 रुपये है। "यूरोलॉजी बीमारी" मूत्र से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की समास्याओं को बोला जाता है। यह समस्या पुरुषों, महिलाओं और सभी उम्र के लोगो को प्रभावित कर सकती हैं। ये बीमारियां मरीज़ के शरीर के बहुत विशिष्ट अंगो को प्रभावित करती हैं। पुरुषों एवं महिलाओं में ये परेशानी किडनी या यूरिनरी ब्लैडर या अन्य अंग जैसे पुरुषों में प्रोस्टेट की बीमारियों की वजह से हो सकती है। ऐसी संभावना रहती है कि उम्र बढ़ने, चोट, बीमारी या जन्म दोष के कारण अधिकांश लोगों को अपने जीवन में  मूत्र संबंधी समस्या हो सकती है। रीजेंसी सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल, लखनऊ के यूरो

VTS फिटमेंट और HSRP लागू करने की दिशा में परिवहन विभाग उत्तरप्रदेश के अडि़यल रवैये से अपराध में तेजी: डॉ. सोई

VTS फिटमेंट और HSRP लागू करने की दिशा में परिवहन विभाग उत्तरप्रदेश के अडि़यल रवैये से अपराध में तेजी: डॉ. सोई लखनऊ, 22 नवंबर 2022, "निर्भया" कांड के बाद, महिलाओं के साथ होने वाले अपराध समाप्‍त करने के लिए भारत सरकार ने स्वर्गीय माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जे.एस. वर्मा की अध्‍यक्षता में समिति का गठन किया। सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों में आपातकालीन पैनिक बटन सहित वाहन में लोकेशन ट्रैकिंग उपकरण लगाए जाने की समिति ने सिफारिश की। तदनुसार, समिति की सिफारिश का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र सरकार ने दिनांक 28.11.2016 को अधिसूचना संख्या GSR 1095(E) जारी कर, CMV नियम 1989 का नियम 125-H लागू किया, जिससे देश में सार्वजनिक सर्विस वाहनों और राष्ट्रीय परमिट वाले माल वाहनों में आपातकालीन पैनिक बटन सहित वाहन में लोकेशन ट्रैकिंग उपकरणों का फिटमेंट करना अनिवार्य कर दिया गया। बहरहाल, पिछले अनेक वर्षों से परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी शासनादेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। डॉ. सोई ने सूचित किया कि बैकएंड सर्विसेस के लिए BSNL को 2 वर्ष पूर्व (कॉपी सं

श्री मद भागवत कथा में आज अंतिम दिन सुदामा चरित्र का अयोजन हुआ

श्री मद भागवत कथा में आज अंतिम दिन सुदामा चरित्र  का अयोजन हुआ लखनऊ :  श्री मद भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र का वर्णन हुआ। आयोजन , श्याम नगर कालोनी, अमराई गांव मे कल 12 बजे हवन और उसके बाद भंडारा आयोजित किया जाएगा नवंबर  बुधवार 23 नवंबर 2022 को। कथा के ततपश्चात 23 नवंबर आप सभी भक्त गण की उपस्थिति बंदनीय है। अयोजन के प्रथम दिवस महिलाएं भक्त कलश  यात्रा से शुरू हुई। जरा सोच करके देखिये, जो बाल श्री कृष्ण सात कोस लम्बे-चौड़े गोवर्धन पर्वत को अपनी इक्क्नी अंगुली पर उठा सकते हैं, तो क्या वो एक घड़ा नहीं उठा सकते थे।  लेकिन बिना प्रेम रीझे नहीं नटवर नन्द किशोर।  कोई कितने भी यज्ञ करे, अनुष्ठान करे, कितना भी दान करे, चाहे कितनी भी भक्ति करे, लेकिन जब तक मन में प्राणी मात्र के लिए प्रेम नहीं होगा,प्रभु श्री कृष्ण मिल नहीं सकते। प्रार्थना नष्ट नहीं होती। उपयुक्त समय पर क्रियान्वित होती हैं। कथा विशेष : श्याम नगर कॉलोनी , अमराई गांव लखनऊ में आयोजित सुदामा चरित्र से  भागवत कथा का समापन बुधवार को हवन उसके बाद भंडारे से होगा। अंतिम दिन सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ। अमृतसर के कथा वाचक हरी

विश्व के सभी देशों का आह्वान भावी पीढ़ी के हित में नई विश्व व्यवस्था बनाने हेतु एकजुट हों...

विश्व के सभी देशों का आह्वान भावी पीढ़ी के हित में नई विश्व व्यवस्था बनाने हेतु एकजुट हों... विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का घोषणापत्र जारी नई विश्व व्यवस्था  हेतु दुनिया के देशों को एकजुट होने काआह्वान किया 57 देशों से पधारे न्यायविद्दों  व कानूनविद्दों  ने लखनऊ, 22 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में पधारे 57 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, न्यायविद्, कानूनविद् व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने ‘लखनऊ घोषणा पत्र’ के माध्यम से विश्व के सभी देशों का आह्वान किया है कि भावी पीढ़ी के हित में नई विश्व व्यवस्था बनाने हेतु एकजुट हों। चार दिनों तक चले इस महासम्मेलन के अन्तर्गत विश्व की प्रख्यात हस्तियों, न्यायविद्दों व कानूनविद्दों ने गहन चिन्तन, मनन व मन्थन के उपरान्त आज सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ऑडिटोरियम में सर्वसम्मति से ‘लखनऊ घोषणा पत्र’ जारी किया। लखनऊ घोषणा पत्र मे कहा  गया कि विश्व में युद्ध और संघर्ष व्याप्त है, जो कि जलवायु सम्बन्धित आपातकालीन स्थिति व आर्थिक असमानता

अनुराग ठाकुर ने किया अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा का उद्घाटन

अनुराग ठाकुर ने किया अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा का उद्घाटन लखनऊ, 21 नवंबर 2022 : भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2022) यानी इफ्फी के 53वें संस्करण का आयोजन 20 से 28 नवंबर, 2022 को गोवा में शुरू हो गया है।  20 नवंबर रविवार की शाम को गोवा की राजधानी पणजी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, सभागार में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भव्य कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया। भारत के 53 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन का आरंभ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर द्वारा गणेश वंदना के खूबसूरत और दिल को छू लेने परफॉर्मेंस के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में भारत भर की फिल्मी, राजनीतिक, आर्थिक जगत की शीर्ष हस्तियां जैसे अजय देवगन, मनोज बाजपेई, गीतकार प्रसून जोशी, फिल्म मेकर किरण शांताराम, परेश रावल, सुजीत सरकार, सुनील शेट्टी, ह्रषिता भट्ट, रुपाली सूरी, हरीश भिमानी, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के गवर्नर पी एस श्रीधरन पिल्लई, सूचना और प्रसारण मंत्री अपूर्व चंद्रा, मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट डॉ एल मुरूगन ने हिस्सा लिया। इस आयोजन की होस्टिंग अपारशक्ति

'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' का उद्घाटन

'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' का उद्घाटन  बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भारतीय किसानों के लिए एक वार्षिक आउटरीच कार्यक्रम-  'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' के 5वें संस्करण का उद्घाटन किया  बड़ौदा किसान पखवाड़ा भारतीय किसान समुदाय के साथ जुड़ने और बैंक की तरफ से पेश किए जा रहे विभिन्न उत्पादों और योजनाओं के बारे में जागरूकता का प्रसार करने के साथ-साथ सरकार द्वारा शुरू की गई पहलों को बढ़ावा देने का एक मंच है। बड़ौदा किसान पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान बैंक का लक्ष्य 4.5 लाख किसानों तक पहुंचना है। लखनऊ, 21 नवंबर, 2022: भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) ने आज बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 5वें संस्करण की शुरुआत की घोषणा की। यह वार्षिक किसान जुड़ाव कार्यक्रम 15 नवंबर, 2022 को शुरू होकर 30 नवंबर, 2022 को बड़ौदा किसान दिवस समारोह के साथ समाप्त होगा। 2 सप्ताह के कृषि उत्सव के दौरान, बैंक कई आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से 4.5 लाख किसानों मुख्य रूप से एग्री कस्टमर सेगमेंट को सेवा देने वाली देश भर में ~ 5,000 अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के साथ बैंक का नेटवर्क, 'बड़ौदा किसान

हुनर ऑफ इंडिया के मंच पर टीम हमसफर को किया गया सम्मानित

हुनर ऑफ इंडिया के मंच पर टीम हमसफर को किया गया सम्मानित राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के तत्वधान में सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन  हुनर ऑफ़ इंडिया" 2022 हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम महोत्सव में नजर आए एक से एक नायाब हस्त कला के नमूने लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में स्थित पोस्टल ग्राउंड में 2 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले आत्मनिर्भर संपूर्ण भारत के हुनर एक मंच में "हुनर ऑफ़ इंडिया" 2022 हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम महोत्सव में "राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के तत्वधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रुबीराज सिन्हा निर्देशिका बैदही वेलफेयर फाउंडेशन, मॉडल व एक्टर ऐश्वरिया सिंह, निर्देशक B ओरिजिनल प्रोडक्शन तौफीक अहमद, द डांसिंग राइजिंग स्टार के निर्देशक मैडी सिंह, आरजे डांस एकेडमी के निर्देशक रामजी मिश्रा, एंकर जैन, स्टेप एंड डांस के नृत्य निर्देशक आकाश निगम, सांस्कृतिक प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, हेमू चौरसिया कॉमेडी आर्टिस्ट सचिव मां गायत्री जन सेवा संस्थान, शैलेश कोहली को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट

सी.एम.एस. द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का चौथा दिन

सी.एम.एस. द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का चौथा दिन उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक एवं औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल ‘नंदी’ ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन’ को सराहा लखनऊ, 21 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे ‘23वें अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन’ में अपने विचार व्यक्त करते हुए उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक एवं औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल ‘नंदी’ ने सम्मेलन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गाँधी को साधुवाद दिया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में पधारे हस्तियों के सम्मान में रंगारंग ‘साँस्कृतिक संध्या’ का आयोजन आज सायं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर  साँस्कृतिक संध्या का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन श्री पाठक ने कहा कि विश्व में एकता व शान्ति स्थापित करने एवं बच्चों की आवाज को बुलन्द करने का सी.एम.एस. का यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय ह

कौमी एकता सप्ताह का आयोजन

कौमी एकता सप्ताह का आयोजन लखनऊ , 20 नवंबर 2022, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग जनपद लखनऊ द्वारा आज दिनांक 20 11 2022 को कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किया गया, जिला अल्पसंख्यक  कल्याण अधिकारी सोनकुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लखनऊ जिले के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रिंसिपल शिक्षक और प्रबंधक आदि मौजूद रहे,  इस मौके पर प्रधानाचार्य मदरसा हनफिया जियाउल कुरान बड़ा चांदगंज व सहायक अध्यापक आलिया मौलाना जमील अहमद निजामी एवं कारी मोहम्मद जफीर ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। रिपोर्ट : आरिफ वकार

भावी पीढ़ी को ‘स्वच्छ वातावरण, शान्तिपूर्ण विश्व व्यवस्था एवं सुरक्षित भविष्य का अधिकार अवश्य मिलेगा- मुख्य न्यायाधीशों व न्यायाधीशों की आम राय

भावी पीढ़ी को ‘स्वच्छ वातावरण, शान्तिपूर्ण विश्व व्यवस्था  एवं सुरक्षित भविष्य  का अधिकार अवश्य मिलेगा- मुख्य न्यायाधीशों व न्यायाधीशों की आम राय लखनऊ, 20 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के तीसरे दिन न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने एक स्वर से कहा कि यह सम्मेलन बच्चों के भविष्य व उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है ।सम्मेलन के तीसरे दिन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई न्यायविद्दों  की चर्चा-परिचर्चा में विभिन्न देशों के न्याय विद्दों व कानून विद्दों  ने सारगर्भित विचार रखते हुए विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के अधिकार का पुरजोर समर्थन किया। इस अवसर पर इण्टरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट, नीदरलैंड के सेकेण्ड वाइस-प्रेसीडेन्ट, डॉ एंटोनी केसिया-एमबी मिंडुआ ने कहा कि शिक्षा बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करती है और उन्हें विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों एवं चुनौतियों से निपटने की क्षमता प्रदान करती है। शान्ति के अभाव में बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है। श्री डिवि

तुषार कपूर 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में धमाकेदार थ्रिलर- 'मारीच' रिलीज करने के लिए तैयार

तुषार कपूर 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में धमाकेदार थ्रिलर- 'मारीच' रिलीज करने के लिए तैयार लखनऊ, तुषार कपूर ने जब से अपनी फिल्म 'मारीच' की घोषणा की है, जिसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी हैं, फिल्म के अनोखे शीर्षक और अनूठी कास्टिंग ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है। तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले निर्माता के रूप में 'मारीच' अक्षय कुमार स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लक्ष्मी' के बाद तुषार कपूर की दूसरी फिल्म होगी। 'मारीच' 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ध्रुव लाथेर द्वारा लिखित और निर्देशित, 'मारीच' एक व्होडुनिट थ्रिलर है जहां तुषार एक बदमाश पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में बेहद प्रतिभाशाली वरिष्ठ अभिनेता- नसीरुद्दीन शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। निर्माताओं ने फिल्म के दिलचस्प और प्रभावशाली लोगो के साथ आज रिलीज की तारीख की घोषणा की और संदेश दिया- कैच द एविल! फिल्म के बारे में बात करते हुए तुषार कहते हैं, 'कई कारणों से यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। एक निर्माता के रूप में 

कैरियर लांचर के द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन

कैरियर लांचर के द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन दिनांक 19 नवंबर 2022 , लखनऊ, कैरियर लांचर के द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ और लखनऊ के आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें क्लाइंट इंपैक्ट कट एवं कैट जैसी अन्य अगली परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रतियोगी छात्रों के बीच जाने वाली देश की अगड़ी संस्था कैरियर लांचर द्वारा लखनऊ मैं व्हाट्सएप का आयोजन किया गया परीक्षा में कैसे 30 अंक तक अतिरिक्त बढ़ाएं कैरियर लांचर के निर्देशक श्री अभिषेक सिंघानिया एवं उनकी टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें आई आई एम कोलकाता से आस्क  श्रीनिवास द्वारा समस्त प्रतियोगी छात्रों को कलैट परीक्षा संबंधी समस्त महत्वपूर्ण विषयों पर समय प्रबंधन कैसे किया जाए विभिन्न तकनीको द्वारा कैसे परीक्षा में नंबर को बढ़ाया जाए एवं छात्रों की छात्रों के विषय संबंधी प्रश्नों पर चर्चा की गई कार्यशाला में कम से कम 250 प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे. कार्यशाला में डॉ राहुल मिश्रा नालसर हैदराबाद अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए कार्यशाला में कैरियर लांचर के अनुभवी शिक्षक श्री शिवम नारायण द्वारा प्रश्