ट्रेनमैन ने "ट्रिप एश्योरेंस" लॉन्च किया
ट्रेनमैन ने "ट्रिप एश्योरेंस" लॉन्च किया लखनऊ, 30 नवंबर, 2022 : यात्रियों की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत के प्रमुख ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप 'ट्रेनमैंन' ने एक बहुत ही यूनीक सर्विस 'ट्रिप एश्योरेंस' की शुरुआत की है। दरअसल इस सर्विस की मदद से अब यात्री जब ट्रेनमैंन ऐप पर वेटिंग लिस्ट वाला टिकट बुक करेंगे तो उन्हें अपनी यात्रा के लिए 'प्रेडिक्शन मीटर' पर एक परसेंटेज स्कोर दिखेगा जिसकी वजह से वह अपनी यात्रा को लेकर आश्वस्त हो सकेंगे आर्थात उन्हें यात्रा करने का एक गारंटीकृत तरीका मिलेगा। अगर प्रेडिक्शन मीटर पर 90% या उससे ज्यादा स्कोर दिख रहा है तो उन्हें ट्रिप एश्योरेंस के लिए फीस 1 रुपये देनी होगी वहीँ अगर प्रेडिक्शन मीटर 90% से कम हुआ तो फीस टिकट की क्लास के आधार पर लिया जायेगा। यहाँ यह बताना जरूरी है कि अगर आपकी ट्रेन टिकट कन्फर्म हो जाती है तो ट्रिप एश्योरेंस फीस आपके अकाउंट में रिफंड कर दी जायेगी। यह फीस तब रिफंड होगी जब चार्ट तैयार होगा। लेकिन अगर आपकी टिकट कन्फर्म नहीं होती है तो ट्रेनमैंन आपको एक फ्लाईट टिकट प्रदान करेगा। अच्छी बात यह है