Skip to main content

VTS फिटमेंट और HSRP लागू करने की दिशा में परिवहन विभाग उत्तरप्रदेश के अडि़यल रवैये से अपराध में तेजी: डॉ. सोई

VTS फिटमेंट और HSRP लागू करने की दिशा में परिवहन विभाग उत्तरप्रदेश के अडि़यल रवैये से अपराध में तेजी: डॉ. सोई

लखनऊ, 22 नवंबर 2022, "निर्भया" कांड के बाद, महिलाओं के साथ होने वाले अपराध समाप्‍त करने के लिए भारत सरकार ने स्वर्गीय माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जे.एस. वर्मा की अध्‍यक्षता में समिति का गठन किया।

सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों में आपातकालीन पैनिक बटन सहित वाहन में लोकेशन ट्रैकिंग उपकरण लगाए जाने की समिति ने सिफारिश की। तदनुसार, समिति की सिफारिश का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र सरकार ने दिनांक 28.11.2016 को अधिसूचना संख्या GSR 1095(E) जारी कर, CMV नियम 1989 का नियम 125-H लागू किया, जिससे देश में सार्वजनिक सर्विस वाहनों और राष्ट्रीय परमिट वाले माल वाहनों में आपातकालीन पैनिक बटन सहित वाहन में लोकेशन ट्रैकिंग उपकरणों का फिटमेंट करना अनिवार्य कर दिया गया। बहरहाल, पिछले अनेक वर्षों से परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी शासनादेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

डॉ. सोई ने सूचित किया कि बैकएंड सर्विसेस के लिए BSNL को 2 वर्ष पूर्व (कॉपी संलग्न) लेटर ऑफ अवार्ड जारी करने के बावजूद कुछ बेईमान VLTD निर्माताओं की मिलीभगत से BSNL के साथ समझौते के निष्पादन में परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश जानबूझकर देरी कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश राज्य में VLTD और पैनिक बटन लगाने के कार्यान्वयन में विलंब से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा खतरे में है।

इसके अलावा, डॉ. सोई ने वाहन निर्माताओं और उनके अनुमोदित VLTD निर्माताओं की वाहन पर VLT उपकरणों की टैगिंग और एक्टिवेशन की भूमिका निर्दिष्ट करने वाले नियम 125H के कार्यान्वयन के संबंध में दिनांक 22 फरवरी, 2021 के SoP द्वारा जारी MoRTH दिशानिर्देशों का जानबूझकर पालन न करने में परिवहन विभाग के इरादे पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि कुछ फ्लाई-बाई-नाइट VLTD निर्माताओं द्वारा जो किसी भी वाहन निर्माता द्वारा अनुमोदित नहीं हैं और अपने निहित स्वार्थों के लिए उत्तर प्रदेश में VLT उपकरणों के फिटमेंट के लिए किसी VLT निर्माता को सूचीबद्ध करने की गलत वकालत करते हैं, परिवहन विभाग को गुमराह किया जा रहा है, जिससे SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स) की सिफारिशों की उपेक्षा हो रही है, जिसमें MoRTH SoP के दिनांक 22 फरवरी, 2021 में स्पष्ट रूप से केवल वाहन निर्माता द्वारा अनुमोदित VLT डिवाइस निर्माताओं के माध्यम से VLT उपकरणों के फिट होने की सिफारिश की गई है और बल दिया है।

भारत सरकार की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का सदस्य होने के नाते डॉ. सोई ने मांग की है कि सही मायने में सुरक्षा सुनिश्चित करने का उद्देश्य पाने की दिशा में उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग को सुनिश्चित करना चाहिए कि वाहन विशिष्ट फिटमेंट प्रक्रिया सहित VLT डिवाइस निर्माता की मंजूरी वाले वाहनों में केवल OEM स्वीकृत VLT उपकरण ही फिट करने की अनुमति हो, अन्‍य कोई नहीं।

उत्तर प्रदेश में HSRP नियमों के कार्यान्वयन में विलंब: भारत सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 50 में संशोधन कर HSRP को अनिवार्य करते हुए MoRTH की उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (HSRP) नीति सभी वाहनों पर लागू करना अनिवार्य किया था लेकिन परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश का इसमें लापरवाही और उदासीन रवैया देखा जा सकता है।

यह रिट याचिका (C) संख्या 13029/1985 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और MoRTH दिशानिर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है जिसमें यह भी निर्देशित है कि राज्यों द्वारा HSRP को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाना है क्योंकि इसमें पहले ही देर हो चुकी है और वाहनों की प्रकृति का संकेत देने के लिए, चाहे वे पेट्रोल/सीएनजी या डीजल के हों, राज्यों को विंडशील्ड पर रंग कोडित स्टिकर लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, अर्थात पेट्रोल के लिए हल्का नीला और डीजल के लिए नारंगी।

वर्ष 2019 से पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य में, कुल 2.50 करोड़ से अधिक वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें HSRP और तीसरे रंग का स्टिकर प्लेट लगाया जाना है। अब तक इनमें केवल 20 फीसदी वाहनों ने ही अनुपालन किया है। इसलिए, मैं उत्तर प्रदेश में इसे तत्काल लागू करने की पुरजोर मांग करता हूं, जिसमें बिना किसी कारण अनावश्यक देरी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश और निकटवर्ती राज्यों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए, उपरोक्त सभी मुद्दों से माननीय परिवहन मंत्री, श्री दया शंकर सिंह को मैंने अवगत करवाया है और MoRTH के दिनांक 22 फरवरी, 2022 को निर्देशों के अनुपालन में VLTD निर्माताओं का पैनल सुनिश्चित करने के मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की है और विभाग को किसी भी विचलन के लिए गुमराह न होने का आग्रह किया है। इस संबंध में, उत्तर प्रदेश में मौजूदा वाहनों पर HSRP और रंग कोडित स्टिकर का तत्काल कार्यान्वयन सुनिश्चित करते हुए उपरोक्त दोनों का शीघ्र और प्रभावी कार्यान्वयन पूरा करने के लिए परिवहन विभाग समय-सीमा सहित प्रतिक्रिया प्रस्तुत करे।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ - मीडिया के माध्यम से मैं उपरोक्त मामले में कार्यवाही का अनुरोध करता हूं जिससे: सबसे पहले, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार AIS 140 अनुपालन VLTD फिटमेंट के लिए बैकएंड सर्विसेस प्रदान करने के लिए BSNL के साथ समझौते के निष्पादन के निष्‍कर्ष पर पहुंचे और उसके बाद वाहन निर्माता (OEM) द्वारा अनुमोदित VLTD निर्माताओं के पैनल के निष्‍कर्ष पर पहुंचे और; दूसरा, उत्तर प्रदेश में मौजूदा वाहनों पर HSRP और रंग कोडित स्टिकरों का तत्काल क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करे और इसका अनुपालन करने में विफल रहने वाले वाहनों का चालान करे। तीसरा, मीडिया के माध्यम से सुनिश्चित करें कि इस संबंध में MoRTH के अनिवार्य निर्देशों से परिवहन विभाग विचलित न हो।

Report Arif Mukeem

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।