उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राजभवन के बीच अन्तर्राज्यीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राजभवन के बीच अन्तर्राज्यीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ लखनऊः 20 मार्च, 2021, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आज राजभवन प्रागंण में 19 से 21 मार्च, 2021 तक होने वाली राजभवन उत्तर प्रदेश तथा राजभवन मध्य प्रदेश के बीच अन्तर्राज्यीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ वाॅलीबाल मैच से किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने फीता काट कर तथा गेंद उछाल कर प्रतियोगिता की शुरूआत की। दोनों टीमों के बीच सम्पन्न हुये रोमांचक मैच में राजभवन उत्तर प्रदेश ने दो-शून्य से विजय प्राप्त की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल श्री महेश कुमार गुप्ता सहित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।