Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

सेवा दिवस के रुप में मनाया गया समाजसेवी अब्दुल वहीद का जन्मदिन

सेवा दिवस के रुप में मनाया गया समाजसेवी अब्दुल वहीद का  जन्मदिन  मेडिकल कालेज के गरीब मरीजों और उनके तीमारदारों भोज,बांटा फल, बच्चों को बांटा खिलौना और गुब्बारा, जन्मदिन पर 49 पेड़ लगाने का लिया संकल्प  लखनऊ।ऐसे तो सभी लोगों का जन्मदिन साल में एक बार उनके अपने तौर-तरीकों के साथ मनाया जाता है लेकिन समाजसेवी अब्दुल वहीद का जन्मदिन मनाने का अपना एक अलग ही अंदाज है। इस बार अपने 49 वें जन्मदिन पर उन्होंने मेडिकल कालेज में विजय फाउंडेशन के प्रसादम सेवा के माध्यम से असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के तीमारदारों के बीच जाकर उन्हें भोजन वितरण किया। इस अवसर पर लगभग 300 लोगों ने भोजन,फल  मिष्ठान प्राप्त किया और अब्दुल वहीद को उनके जन्मदिन पर बधाई और दुआएं दी।कर्मठ समाजसेवी अब्दुल वहीद ने आज अपने 49 वे जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाया।  जरुरतमंदों को भोज कराने के साथ ही गांधी वार्ड के सामने बने रैन बसेरे समेत 4 रैन बसेरे में जरूरतमंदो को अपने हाथों से हलवे का वितरण किया। तीमारदारों के बीच प्रसादम सेवा के संचालक विशाल सिंह ने अब्दुल वहीद का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें मुबारकबाद देने क

होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट में सजा सात शहरों का चाट फेस्टिवल, जश्न शुरू

होटल फेयरफील्ड बाय  मैरियट में सजा सात शहरों का चाट  फेस्टिवल, जश्न शुरू होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट के सात साल पूरे होने पर सात दिवसीय जश्न की हुई शुरूआत  लखनऊ। गोमती नगर के विभूति खंड स्थित होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट में होटल के 7 साल पूरे होने पर शुक्रवार से सात दिवसीय जश्न की शुरूआत हुई। जिसके तहत चाट फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। यहां सात शहरों के अलग-अलग काउंटर लगे हुए हैं। जनरल मैनेजर सचिन मल्होत्रा ने बताया कि चाट फेस्टिवल में कोलकाता बडा बाजार चाट काउंटर, दिल्ली-6, लखनऊ चाट काउंटर, जयपुरी चाट, बॉम्बे चोपाटी, चेन्नई एक्सप्रेस और पटना सेंट्रल जैसे काउंटर हैं। इसमें उन शहरों के मशहूर चाट काउंटर लगाए गए हैं। फूड एंड बेवरेज मैनेजर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि होटल के सात साल पूरे होने पर कई तरह के आकर्षक ऑफर भी रखे गए हैं। बर्थडे या एनीवर्सरी सेलिब्रेट करने पर फूड बिल का सिर्फ 77 फीसदी रूपये ही देना होगा। 6 जुलाई तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन में सातों दिन लाइव म्यूजिक, चाट बफेट, ग्लास ऑफ स्पार्कलिंग वाइन या व्हाइट वाइन और बेहतरीन सजावट रहेगी। इससे पूरे होटल में त्योहार जैसी रौनक नजर आ रही है

इंग्लैण्ड एवं कैनडा के सात विश्वविद्यालयों में पढ़ाई हेतु सी.एम.एस. छात्र आमन्त्रित

इंग्लैण्ड एवं कैनडा के सात विश्वविद्यालयों में पढ़ाई हेतु सी.एम.एस. छात्र आमन्त्रित लखनऊ, 30 जून। सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के छात्र वांगमय सचान का उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं कैनडा के सात विश्वविद्यालयों में चयन हुआ है। वांगमय को उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के यूनिवर्सिटी कालेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम, न्यूकैसल यूनिवर्सिटी एवं ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी एवं कैनडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, यार्क यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलम्बिया द्वारा आमन्त्रित किया गया है। वांगमय ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्

‘नव शैक्षिक सत्र 2023-24 चरित्र निर्माण का वर्ष हो’

 1 जुलाई - विद्या का पर्व के अवसर पर विशेष लेख ‘नव शैक्षिक सत्र 2023-24 चरित्र निर्माण का वर्ष हो’ - डॉ. जगदीश गाँधी, शिक्षाविद् एवं संस्थापक-प्रबन्धक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ (1) ‘‘नव शैक्षिक सत्र चरित्र निर्माण का वर्ष हो’’:- आज समाज में चारों तरफ शैतानी सभ्यता बढ़ती ही जा रही है। चारित्रिकता, नैतिकता, कानून का सम्मान व जीवन मूल्यों की शिक्षा के अभाव में कुछ लोग आज राह भटक गये हैं, यही कारण है कि समाज में आये दिन महिलाओं के प्रति बढ़ते वीभत्स अपराध, चोरी, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार आदि जैसी घटनाएं पढ़ने-सुनने को मिल रही है। आज की इस विषम सामाजिक परिस्थितियों में हमारी बाल एवं युवा पीढ़ियांे, विशेषकर लड़कियों का भविष्य असुरक्षित होता चला जा रहा है। यह अत्यन्त ही दुःखदायी एवं सोचनीय विषय बन गया है। वास्तव में हम जो कुछ भी हैं सदाचारी-दुराचारी, हिंसक-अहिंसक, सुखी-दुःखी, सफल-असफल, शांत-अशांत, आस्तिक-नास्तिक, अच्छे-बुरे आदि सब कुछ हमारे विचारों के कारण से हैं। हमारे जीवन में ‘मन’ एक खेत की तरह है तथा ‘विचार’ बीज की तरह हैं। जीवन व चित्त रूपी भूमि में हम परिवार, विद्यालय तथा समाज के वाताव

जर्मनी में आयोजित इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में प्रतिभाग करेगा सी.एम.एस. छात्र

जर्मनी में आयोजित इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में प्रतिभाग करेगा सी.एम.एस. छात्र लखनऊ, 28 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 11 का मेधावी छात्र देवेश गुप्ता इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में प्रतिभाग हेतु जर्मनी जा रहा है। देवेश ने अपनी विलक्षण प्रतिभा व ज्ञान-विज्ञान के बलबूते इस इण्टरनेशनल एस्ट्रानॉमी वर्कशाप में चयनित होकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाया है। इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. छात्र का सम्पूर्ण खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया जा रहा है। अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देवेश की गहन रूचि एवं नवीन खोजों व सृजनात्मक गतिविधियों में उच्च प्रदर्शन को देखते हुए देवेश को इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। जर्मनी के एंड्रियासबर्ग शहर में 6 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित तीन सप्ताह की इस वर्कशाप में दुनिया के कई देशों के चुनिंदा छात्र प्रतिभाग कर अंतरिक्ष की खोज के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे, साथ ही एस्ट्रानॉमी क्षेत्र के अनुभवी विद्वजनों से अंतरिक्ष अन्वेषण के गुर भी सीखेंगे। विद्या

अनाइका पाठक को 65,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ एडमीशन का आमन्त्रण

अनाइका पाठक को 65,000 अमेरिकी डालर की  स्कॉलरशिप के साथ एडमीशन का आमन्त्रण लखनऊ, 27 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा अनाइका पाठक को अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स द्वारा 65,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा की पढ़ाई हेतु आमन्त्रण प्राप्त हुआ है। सी.एम.एस. छात्रा को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। अनाइका ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस

जायकों के शौकीनों के लिए हिल्टन गार्डन इन ने आयोजित किया एशियन फूड प्रमोशन

जायकों के शौकीनों के लिए हिल्टन गार्डन इन ने आयोजित किया एशियन फूड प्रमोशन लखनऊ, नवाबों का शहर लखनऊ अपने जायकों और खाने के शौकीनों के लिए भी जाना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हिल्टन गार्डन इन 17 जून से 25 जून तक एशियन फूड प्रमोशन का आयोजन किया। इस फूड प्रमोशन के दौरान हिल्टन गार्डन इन के शेफ्स की टीम ने खाने के शौकीनों के लिए एक से एक एशियन जायकों को तैयार किया। हिल्टन गार्डन इन के कार्यकारी शेफ सौरव घोष ने इस प्रमोशन के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "एशियन फूड प्रमोशन अद्भुत स्वादों, भूख बढ़ा देने वाली महक और आकर्षक प्रेजेंटेशन का मिश्रण रहा।  एशियन फूड आइटम्स में  हमने बेहतरीन सुशी और डिम्सम की विशेषता वाला एक मेनू तैयार किया था, जिसने हमारे मेहमानों को यादगार जायकों का लुत्फ दिया।" एशियन फूड प्रमोशन के दौरान सुशी की विभिन्न वैरायटी पेश की गई, जिसमें स्वादिष्ट वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन ऑप्शन शामिल थे। शेफ घोष ने बताया "प्रमोशन के दौरान सुशी की  बेहद स्वादिष्ट रेंज उपलब्ध कराई गई। गेस्ट्स ने तेमाकी टेम्पुरा रोल के लजीज स्वाद का आनंद उठाया, जिसमें कुरकुरी

सिडबी के एसेट 4 ट्रिलियन के पार, ऋण व अग्रिम वितरण 76 फीसदी बढ़ा

सिडबी के एसेट 4 ट्रिलियन के पार, ऋण व अग्रिम वितरण 76 फीसदी बढ़ा लखनऊ, 27 जून भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने  अपनी 25वीं वार्षिक आम बैठक लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित की। इस वार्षिक आम बैठक में 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए सिडबी के लेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों को अनुमोदित किया गया।   सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री सिवसुब्रमणियन रमण, आईएऐंडएएस ने सदस्यों को संबोधित किया और सिडबी के वित्तवर्ष 2022-2023 के वित्तीय और परिचालनगत कार्यनिष्पादन पर प्रकाश डाला। सिडबी ने बकाया संविभाग, आय, शुद्ध लाभ और तुलनपत्र का अब तक का अधिकतम आकार हासिल किया। सिडबी ने अपने सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण संवृद्धि हासिल की। सिडबी ने तुलनपत्र में 4 लाख करोड़ रुपये के मुकाम को भी पार कर लिया। सिडबी का संवितरण वित्तवर्ष 2022 में 1,43,758 करोड़ रुपये से 93% बढ़कर वित्तवर्ष 2023 में 2,76,755 करोड़ रुपये हो गया। सिडबी के 'ऋण और अग्रिम' वित्तवर्ष 2022 के 2,02,252 करोड़ रुपये से 76% बढ़कर वित्तवर्ष 2023 में 3,56,439 करोड़ रुपये हो गये। बैंक का आस्ति-आधार 2,47,3

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चे की 11 जुलाई को प्रदेश व्यापी मोटर साइकिल रैली

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चे की 11 जुलाई को प्रदेश व्यापी मोटर साइकिल रैली स्थानांतरण नीति के प्रस्तर 12 में हुए बदलाव सहित अन्य मांगों के समर्थन में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चे की 11 जुलाई को प्रदेश व्यापी मोटर साइकिल रैली इस बीच हुए प्रस्तर 12 के अनुसार हुए स्थानांतरण तो तत्काल आंदोलन, शामिल होगी हड़ताल लखनऊ, प्रदेश भर के कर्मचारियो ने  कार्मिक विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति के पैरा 12 को कर्मचारी संगठनो का अस्तित्व समाप्त करने की साजिश बताते हुए इसको तत्काल संशोधित करने की मांग करते हुए कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने 11 जुलाई को आंदोलन की घोषणा कर दी है, जिसमे प्रदेश के सभी जनपदों में विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन होगा इस बीच यदि प्रस्तर 12 के अनुसार प्रदेश में किसी भी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सचिव का स्थानांतरण किया जाता है तो तत्काल प्रभाव से आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसमे हड़ताल भी शामिल होगी । रैली के पश्चात जनपदों के जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन का भी प्रेषण किया जाएगा  उक्त निर्णय आज जवाहर भवन महासंघ कार्यालय में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिय

35 वर्षों की यात्रा पूरी करने के उपलक्ष्यत में ऑफिसर्स चॉइस ब्लेंसडेड स्कॉिच व्हिस्की लिमिटेड एडिशन की खास पेशकश

35 वर्षों की यात्रा पूरी करने के उपलक्ष्यत में ऑफिसर्स चॉइस ब्लेंसडेड स्कॉिच व्हिस्की लिमिटेड एडिशन की खास पेशकश इस लिमिटेड एडिशन की डिस्टिलंग, ब्लेंॉडिंग और बॉटलिंग स्कॉ टलैण्ड  में की गई है लखनऊ : ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्कीर के निर्माता, एलाइड ब्लें।डर्स एण्डह डिस्टिलर्स लिमिटेड (एबीडी इंडिया) ने अपने 35 वर्षों की यात्रा पूरी करने के उपलक्ष्यत में ऑफिसर्स चॉइस ब्लेंसडेड स्कॉिच व्हिस्की लिमिटेड एडिशन की खास पेशकश की है। इस प्रोडक्टक की डिस्टिलिंग, ब्लेंणडिंग और बॉटलिंग स्कॉसटलैण्ड) में की गई है और यह लिमिटेड एडिशन पैक उपभोक्ता‍ओं के प्रति प्यालर और सम्माीन का प्रतीक है। ऑफिसर्स चॉइस ने वर्ष 2013 से लगातार 10 वर्षों तक दुनिया की टॉप 3 व्हिस्की ज में अपनी जगह बना रखी है।  एलाइड ब्लेंसडर्स एण्ड2 डिस्टिलर्स लिमिटेड ने लिमिटेड-एडिशन ऑफिसर्स चॉइस ब्लेंकडेड स्कॉ च व्हिस्की  का सिर्फ एक बैच लॉन्चए किया है, जिसमें स्कॉिटलैण्डइ से आयात की गईं 12156 बॉटल्सं हैं। यह ब्लें ड स्वीफट एवं स्पाचइसी होने के साथ ही बहुत लाइट है और एक शानदार अहसास देता है। यह ब्राण्डह भारत के चुनिंदा राज्योंब के एक्साक्लू सिव

दनीन फातिमा ने एमएसजी फाउंडेशन और गरीब बच्चों संग मनाया जन्मदिन

दनीन फातिमा ने एमएसजी फाउंडेशन और गरीब बच्चों संग मनाया जन्मदिन  लखनऊ। द एमएसजी फाउंडेशन ने  आयोजित एक कार्यक्रम में दनीन फातिमा का जन्मदिन बादशाह नगर स्थित डीआरवी इण्टर कॉलेज के पास किया मनाया गया।  इस कार्यक्रम का आयोजन। द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा गरीब और असहाय बच्चों के लिए हर मौके पर मदद की जाती है इसी विषय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दनीन फातिमा के माता-पिता ने अपनी बेटी का जन्मदिन द जी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इन बच्चों के साथ केक काटकर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया और बच्चों को तोहफे भी दिए गए। इस मौक़े पर समीन फातिमा, दायम अब्बास ज़ैदी और द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक और फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का स्थापना दिवस 4 जुलाई को

गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का स्थापना दिवस 4 जुलाई को  राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल करेंगी रामजी लाल अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण  लखनऊ, 27 जून 2023। तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस लखनऊ के 16वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आगामी 4 जुलाई 2023 को विद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा। इस बात की जानकारी आज एक प्रेसवार्ता में गोयल इंस्टीटयूशन के निदेशक समन्वय डॉ आलोक जैन ने दी। उन्होने बताया कि आगामी 4 जुलाई 2023 को प्रात: 11:00 बजे होने वाला गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का स्थापना दिवस समारोह अध्यक्ष गोयल ग्रुप  इं. महेश कुमार अग्रवाल (गोयल) के पिता स्व: रामजी लाल अग्रवाल को समर्पित होगा। उन्होने बताया की इस बार पूरा शैक्षणिक सत्र रामजी लाल अग्रवाल जन्म शताब्दी समारोह के रूप में मनाया जाएगा। श्री रामजी लाल अग्रवाल का जन्म 31 मार्च 1923 को हुआ था। आलोक जैन ने बताया की गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय आनन्दी बेन पटेल होंगी। इस अवसर पर राज्यपाल गोयल ग्रुप के अध्यक्ष इं. महे

अनन्या शुक्ला का विदेश के तीन विश्वविद्यालयों में चयन

अनन्या शुक्ला का विदेश के तीन विश्वविद्यालयों में चयन लखनऊ, 25 जून। सिटी मान्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अनन्या शुक्ला ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। अनन्या को इंग्लैण्ड की टीसाइड यूनिवर्सिटी एवं कोवेंट्री यूनिवर्सिटी एवं अमेरिका की एरिजोना स्टेट अमेरिका द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण मिला है। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अनन्या के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका

स्थानांतरण नीति व लंबित मांगों को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ द्वारा किया गया कार्य बहिष्कार

स्थानांतरण नीति व लंबित मांगों को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ द्वारा किया गया कार्य बहिष्कार लखनऊ, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 23-24 की त्रुटिपूर्ण  स्थानांतरण नीति तथा महासंघ के सभी घटक संवर्गों के दीर्घकाल से लंबित अधिकारों/मांगों के लिए , दिनांक 20 जून से काला फीता आन्दोलन एवं 24 जून से  2 घंटे का कार्य वहिष्कार का प्रभावकारी एवं व्यापक आन्दोलन लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में  शांतिपूर्ण ढंग से मरीजों के हितों एवं जनहित को पूरा ध्यान रखते हुए किया गया। व्यापक एवं प्रभावी आंदोलन  के फलस्वरूप  उच्च स्तरों से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य महोदया ने तत्काल  महासंघ के प्रतिनिधियों को बुलाकर अवगत कराया कि महासंघ द्वारा अपेक्षित मांगों के क्रम में शासन द्वारा आयोजित बैठक जिसमें माननीय उपमुख्यमंत्री ,प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य तथा अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद थे, ये निर्णय लिया गया है की  नीतिगत स्थानांतरण नहीं किये जायेंगे, स्वयं के अनुरोध, प्रशासनिक आधार, पदोन्नति समायोजन, विगत वर्ष में गलत हुए स्थानांतरण को भी यथासंभव स

अलग अलग सामाजिक विषयों को लेकर ए आई एफ टी ने किया फैशन शो का आयोजन, फैशन शो 2023

अलग अलग सामाजिक विषयों को लेकर ए आई एफ टी ने किया फैशन शो का आयोजन, फैशन शो 2023  लखनऊ, अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और बाबियन इंपीरियल रिज़ॉर्ट ने 24 जून 2023 को लखनऊ के बाबियन इंपीरियल रिज़ॉर्ट में "फैशन शो 2023" का आयोजन किया। एआईएफटी के छात्रों ने अलग-अलग विषयों पर फैशन शो में भाग लिया, जैसे- अच्छा और बुरा, हम में से अंतिम (वीडियो गेम पर आधारित), बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, शेड्स ऑफ ग्रे, एलिस इन वंडरलैंड, फैशन शो में पार्टी वियर और जिस पर मॉडल्स ने वॉक किया, स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी और मेहनत दिखाई गई।  विभिन्न कॉलेजों के छात्रों द्वारा अन्य प्रदर्शन भी किये गये।  इसके बाद अस्मा हुसैन के कलेक्शन को खूबसूरत मॉडल्स ने शोकेस किया।  L12 मॉडल थे.  यह कलेक्शन दुल्हनों के लिए था, जो ऐतिहासिक डिजाइनों और प्राचीन वस्त्रों पर आधारित था।  परिधान थे घरारा, लहंगा, फिश कट लहंगा, शरारा और साड़ी जिस पर सुंदर चिकनकारी और जरदोजी कढ़ाई खूबसूरती से की गई थी।

सैo तकी मेंहदी ज़ैदी उर्फ फैज़ी जै़दी के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

सैo तकी मेंहदी ज़ैदी उर्फ फैज़ी जै़दी के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। लखनऊ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था रखते हुए, कांग्रेस  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिाकार्जुन खड़गे जी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, तथा महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा हेतु किये जा रहे व्यापक संघर्षों से प्रेरित होकर जनपद मेरठ से बहुजन समाज पार्टी के ( मेरठ तथा सहारनपुर ) मंडल प्रभारी श्री प्रवीन वशिष्ठ तथा लखनऊ शिया कॉलेज के छात्र नेता रहे सै0 तकी मेंहदी ज़ैदी उर्फ फैज़ी जै़दी के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। छात्र नेता श्री जैदी के समर्थकों में सै0 अली अहमद, मोहम्मद उबैद, मो0 फरदीन, शुभम बाजपेई, दानिश जै़दी, मोहम्मद राहिल, अभिषेक गौतम, हामिद हुसैन, तरब रिज़वी, मोहम्मद रिज़वी, फैजान आब्दी, मोहसिन अब्बास, मोनिस आगा, मोहम्मद ग़ाजी, मेराज हुसैन, शादाब हुसैन, शफात हुसैन ने आज यहां प्रदेश  मुख्यालय पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। सभी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध

नव चयनित ब्राह्मण लोकसेवकों को ब्रह्मसागर विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया

नव चयनित ब्राह्मण लोकसेवकों को ब्रह्मसागर विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया नव चयनित आईएएस, आईपीएस और पीसीएस को कश्मीर के शंकराचार्य ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित  लखनऊ 25 जून 2023: अभी हाल ही में भारतीय सिविल सेवा और प्रांतीय सिविल सेवा में उत्तीर्ण देश के होनहार नव चयनित 33 ब्राह्मण प्रशासनिक अधिकारियों (आईएएस, आईपीएस और पीसीएस एवं अन्य संवर्ग ) को उनका मनोबल बढाने के उद्देश्य से आज लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में श्रीमद्जगद्गुरु शंकराचार्य अनंतश्री विभूषित अमृतानंद देवतीर्थ, शारदा सर्वग्य पीठम श्रीनगर कश्मीर द्वारा आशीर्वचन, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर ‘ब्रह्मसागर विशिष्ट प्रतिभा सम्मान’ से सम्मानित किया गया, इसके अलावा ब्रह्मसागर के कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, ब्रह्मसागर सन्देश नामक स्मारिका के लेखक गणों एवं सहयोगियों को भी ‘ब्रह्मसागर विशिष्ट प्रतिभा सम्मान’ से सम्मानित किया गया  कार्यक्रम की शुरुवात बटुकों द्वारा स्वस्ति वाचन और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या से पधारे स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर जी और

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम लखनऊ, 24 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की पाँच शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. शिक्षिकाओं को ‘सेंटा वाल ऑफ फेम’ खिताब से नवाजा गया है।  सी.एम.एस. चौक कैम्पस की इन शिक्षिकाओं में सुश्री श्रुति त्यागी, सुश्री सारिका त्रिवेदी, सुश्री रिदा खान, सुश्री निधि ग्रोवर एवं सुश्री लीना सक्सेना शामिल हैं यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने प्राईमरी कक्षाओं हेतु विभिन्न विषयों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षण प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते पाँच गोल्ड मेडल

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में  सी.एम.एस. छात्रों ने जीते पाँच गोल्ड मेडल लखनऊ, 24 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के पाँच प्रतिभाशाली छात्रों आदित्य श्रीवास्तव, कुशांजलि शुक्ला, काव्यांश मिश्रा, प्रोमिता चन्द्रा एवं यशस्वी श्री रावत ने ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह चैम्पियनशिप उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस होनहार छात्र को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। इस चैम्पियनशिप में अनेक विद्यालयों के छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मैडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे ह

लखनऊ फ़िल्म फोरम ने आयोजित किया लघु फिल्म महोत्सव

लखनऊ फ़िल्म फोरम ने आयोजित किया लघु फिल्म महोत्सव लखनऊ। आज एमरेन फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थापित लखनऊ फिल्म फोरम ने लघु फिल्म महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन गोमती नगर के बौद्ध संस्थान में किया। जो मीडिया और मनोरंजन उद्योग के छात्रों के बीच एक बड़ी हिट साबित हुआ।  इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।  यह महोत्सव भारत भर के उन सभी स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं के लिए खोला गया था जो अपनी लघु फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच की तलाश में थे।  प्रतियोगिता का मूल्यांकन फिल्म-उद्योग विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया गया जिन्होंने फिल्म उद्योग में अपना महत्वपूर्ण  योगदान दिया है।  सम्मानित पैनल में प्रसिद्ध ज्योति कपूर दास (फिल्म निर्देशक), सीमा पाहवा (अभिनेता), जमशेद मिस्त्री (संस्थापक- अंतरराष्ट्रीय कानूनी गठबंधन), शिव सागर (निदेशक सागर वर्ल्ड), कबीर खुराना (निर्देशक) और अनन्या शर्मा (पटकथा लेखक) शामिल हैं।  महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी (मुख्यमंत्री  आदित्यनाथ योगी के सलाहकार), रेणुका टं

प्रिंस पाइप्स ने प्रिंस बाथवेयर -फॉसेट्स शावर और बाथ एक्सेसरीज़ की एक नई, विस्तृत श्रृंखला का अनावरण किया

प्रिंस पाइप्स ने प्रिंस बाथवेयर -फॉसेट्स शावर और बाथ एक्सेसरीज़ की एक नई, विस्तृत श्रृंखला का अनावरण किया लखनऊ 24 जून, 2023: भारत के सबसे बड़े एकीकृत पाइपिंग समाधान प्रदाताओं में से एक, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड (पीपीएफएल) ने आज लक्ज़री फॉसेट्स और सैनिटरीवेयर के अपने नए संग्रह को लॉन्च कर अनावरण किया। यूरोपीय बाथवेयर ट्रेंड से प्रेरित, नई रेंज में विश्वस्तरीय फॉसेट्स का एक पूरा पोर्टफोलियो शामिल है। ये रेंज ऑरम, टिटानियो, प्लेटिना, टियारा, मार्क्वेज़ नामों से जानी जाती है। इसकी शैली और डिजाइन में बेजोड़, इन्हें संपूर्ण उद्योग अनुसंधान के बाद सावधानी से तैयार किया गया है। अर्गेंटो, मेटा, क्रिस्टाल और पैलेडियम प्रिंस बाथवेयर लाइन को पूरा करते हैं। एलिगेंट-इन्डलजेंट-स्टाइलिश - एक बाथ स्पेस को ट्रांस्फॉर्म करने वाली टॉप-ऑफ़-लाइन रेंज बाथ इंटीरियर में एक अनुग्रह, बहुमुखी और सौंदर्यपूर्ण सेनेटरीवेयर पोर्टफोलियो में ओवरहेड शावर, हैंड शावर और हैल्थ फॉसेट्स के लिए उत्पादों के डिजाइन की एक व्यापक और सुरुचिपूर्ण रेंज शामिल है, इसके अलावा बाथरूम सहायक उपकरण के साथ बेसिन और यूरीनल के लिए सेंसर भ

दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में तीन दिवसीय योग वर्कशॉप का हुआ समापन

दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में तीन दिवसीय योग वर्कशॉप का हुआ समापन 9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के थीम "एक विश्व एक स्वास्थ्य" पर G 20 के बैनर तले शास.दिग्विजय   महाविद्यालय  राजनांदगांव (छ.ग.) में योग दिवस मनाया जा रहा था, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल.टांडेकर के संरक्षण में एनएसएस, एनसीसी, आईक्यूएसी सेल और योग व खेल विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से तीन दिवसीय योग वर्कशॉप का आयोजन दिनांक 21/6/2023 से दिनांक 23/6/2023 तक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया था, जिसके प्रथम दिवस में सत्यानंद योगाश्रम राजनांदगांव के योगाचार्य श्री बाल योगेश जी के द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन एवं उनके लाभ के बारे में बताया गया एवं साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम कराया गया। योग कार्यशाला के दूसरे दिन योग पीजी डिप्लोमा के सीनियर छात्र किशोर महेश्वरी के द्वारा विभिन्न प्रकार के मुद्राएं, योगासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।  योग कार्यशाला के तीसरे दिन योग विभाग के सहायक प्राध्यापक  शेखर वर्मा  के द्वारा विभिन्न प्रकार के, मुद्राएं, योगासन और प्राणायाम का

पाँच पी.सी.एस. सी.एम.एस. से चयनित

पाँच पी.सी.एस. सी.एम.एस. से चयनित लखनऊ, 23 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के पाँच छात्रों ने पी.सी.एस. में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. से चयनित हुए छात्रों ने युक्तिशा राजपूत, शांभवी त्रिपाठी एवं कौस्तुभ त्रिपाठी (सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस), अंकुर गौतम (सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस) एवं शुभम वर्मा (सी.एम.एस. महानगर कैम्पस) शामिल हैं। इन मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विद्यालय से मिले प्रेरणादायी विचारों व विद्यालय के वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन मेधावी छात्रों बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सी.एम.एस. के ये होनहार छात्र अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही आदर्श समाज की संरचना में अपना रचनात्मक योगदान देंगे। इन छात्रों की सफलता पर पूरे सी.एम.एस. परिवार को गर्व है। सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्र अंकुर गौतम ने पी.सी.एस. में अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे सी.एम.एस. जैसे संस्थान में पढ़ाई का अवसर मिला।

भारत की कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा ने बच्चों के स्वास्थ्य पर आयोजित किया विशेष सैशन

भारत की कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा ने बच्चों के स्वास्थ्य पर आयोजित किया विशेष सैशन लखनऊ। हमारी आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के प्रयास में डाबर की ओर से कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा ने एक विशाल जागरुकता अभियान का आयोजन किया। जिसके माध्यम से बच्चों को उनकी सेहत से जुड़े सात पहलुओं जैसे अच्छा डाइजेशन, रेस्पीरेटरी हेल्थ, मजबूत हड्डियों एवं मांसपेशियों, ताकत, स्टैमिना और बेहतर इम्युनिटी के बारे में जागरुक बनाया गया। यह अभियान आज लखनऊ के संत एस.राम इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। जिसमें 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्टेमिना और मजबूत इम्युनिटी के साथ-साथ बेसिक हाइजीन एवं सेहतमंद आहार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें डाबर वीटा से युक्त स्पेशल हेल्थ किट भी दी गई। इस मौके पर श्री दिनेश कुमार. मैनेजर कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, डाबर इंडिया लिमिटेड, आयुर्वेदाचार्य डा. एस.पी. तिवारी व कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मिथिलेश कनौजिया भी मौजूद थे। सैशन में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री दिनेश कुमार. मैनेजर कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, डाबर इंडिया लिमिट

लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव’’ का शुभआरम्भ

लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव’’ का शुभआरम्भ आज दिनांक 23 जून 2023 को मां गायत्री जनसेवा संस्थान व नीशु वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव व उत्तर प्रदेश दिवस (24 जनवरी) के उपलक्ष्य में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत का सपने को साकार करते हुए ‘‘लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव’’ के संबंध में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में बाताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव व उत्तर प्रदेश दिवस (24 जनवरी) के उपलक्ष्य में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत का सपने को साकार करते हुए ‘‘लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव’’ का शुभआरम्भ माँ गायत्री जनसेवा संस्थान व नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिनांक 30 नवम्बर से 17 दिसम्बर 2023 तक कांशीराम स्मृति उपवन, बंगला बाजार आशियाना लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।    इस हस्तशिल्प महोत्सव में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हस्तशिल्प कारीगरों व हुनरमंदों के हाथों बने सामानों के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के प्रसिद्ध वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहां ए

लखनऊ में राज दरबार रेस्टोरेंट खुला

लखनऊ में राज दरबार रेस्टोरेंट खुला  मिलेट्स वाला भोजन भी उपलब्ध हो - संदीप बंसल लखनऊ- जगदीश चंद्र बोस मार्ग लालबाग में निशांत हॉस्पिटल के निकट शाकाहारी मांसाहारी एवं चाइना के उत्पादों के साथ राज दरबार रेस्टोरेंट का शुभारंभ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल द्वारा किया गया संदीप बंसल ने रेस्टोरेंट संचालकों से मिलन वाला भोजन उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया उन्होंने कहा कि अब ऐसा रेस्टोरेंट् बनना चाहिए जहां पर मोटे अनाज का भोजन उपलब्ध हो।  मनीष कपूर, नवीन कोहली, सिद्धांत सिंह द्वारा संचालित राज दरबार रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का अद्भुत संगम उपलब्ध है इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ के वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी, युवा के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, अनुज गौतम, संजय निधि अग्रवाल,आरके मिश्रा सनत गुप्ता, वा कैसरबाग क्षेत्र के सभी प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।

अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल का दसवाँ कैबिनेट अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ

अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल का दसवाँ कैबिनेट अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ  लखनऊ, अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल का दसवाँ कैबिनेट अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ । सबसे पहले सभी गणमान्य अतिथियों को डायस पे आमंत्रित किया गया । नेशनल प्लेज व नेशनल एंथम के बाद विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन अलाय श्वेता सिंह कैबिनेट सेक्रेटरी व अलाय रवि कुमार सरदाना रीजन चेयर पर्सन द्वारा ।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय प्रियंका दीक्षित ने मीटिंग का आरंभ किया । हितेन्द्र कुमार द्वारा गणेश वंदना और डीप प्रज्वलन के बाद प्रियंका दीक्षित ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती गौरी साँवरिया पार्षद व श्री शिवपाल साँवरिया पूर्व पार्षद का स्वागत किया गया। इसके बाद अलायंस परिवार के इस वर्ष के सभी दसवीं व बारवीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया । वैष्णवी  डांस इंस्टिट्यूट के बच्चों द्वारा गणेश वंदना व शिवतांडव  के बाद इंटरनेशनल चीफ को-ऑर्डिनेटर अलाय मनमीत सिंह द्वारा  दो नये क्लब्स की घोषणा की गई । अलाय श्वेता सिंह कैबिनेट सेक्रेटरी व अलाय आचार्य सरदाना जी कैबिनेट रीजन चेयर पर्सन ने इसके पश्चात रिपोर्ट को संक्षेप में

मस्जिद में निकाह कर शादी को आसान बनाये- ख़ालिद इस्लाम

मस्जिद में निकाह कर शादी को आसान बनाये- ख़ालिद इस्लाम  लखनऊ 18 जून रविवार, मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से शादी को आसान बनाने एवं मस्जिद में  सुन्नत तरीक़े से  निकाह करने के उद्देश्य से जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में निकाह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सम्मानित बुद्धिजीवी एवं धर्म गुरुओं के अतिरिक्त मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने बड़ी तादाद में शिरक़त की।सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के चेयरमैन जनाब ख़ालिद इस्लाम व सेक्रेट्री जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब विगत कई सालों से शादी को आसान बनाने के लिए मस्जिद में निकाह का आयोजन कर वर -वधू पक्ष के लोगों की हौसला-अफ़जाई की जाती है ।मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी और इस मुहिम से जुड़े लोगों के सहयोग से वर-वधू पक्ष के लोगों का स्वागत कर नाश्ते-खाने के बंदोबस्त के साथ-साथ नये जोड़े को कपड़ों सहित ज़रूरत का सारा सामान तोहफ़े में देकर सम्मान पूर्वक विदा करता है ।       आज प्रातः वर - वधू पक्ष के लोगों के आने पर मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी के सदर जनाब क़ाज़ी अहमद रज़ा

लखनऊ की महापौर द्वारा उमराव मॉल महानगर लखनऊ में गेम ऑन द्वारा संचालित बम्पर कार्स का भव्य उद्घाटन

लखनऊ की महापौर द्वारा उमराव मॉल महानगर लखनऊ में गेम ऑन द्वारा संचालित बम्पर कार्स  का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल  व विशिष्ट अतिथि  विधान परिषद सदस्य (शाहजहांपुर पीलीभीत ) सुधीर गुप्ता द्वारा द्वारा उमराव मॉल में गेम ऑन द्वारा संचालित बम्पर कार्स  का भव्य उद्घाटन किया गया, लखनऊ के सबसे बड़े क्षेत्रफल में यह बंपर कार्स खोला गया है उद्घाटन के पश्चात सबसे पहले शबरी बस्ती के बच्चों ने निशुल्क बंपर कार चलाकर आनंद लिया गेम ऑन द्वारा द्वितीय तल पर हॉरर व जंगल हाउस व तृतीय तल पर फ़ैमिली एंटरटेनमेंट ज़ोन का संचालन किया जा रहा है जिसका लखनऊ की जनता द्वारा भरपूर आनंद लिया जा रहा है,  महापौर सुषमा खर्कवाल ने पूरे मॉल में घूम कर उसको देखा सुषमा खर्कवाल ने बंपर कार ,हॉरर हाउस व फ़ैमिली एंटरटेनमेंट की ख़ूब प्रशंसा की , महापौर सुषमा खर्कवाल मॉल को बच्चों के लिए मनोरंजन का एक सुरक्षित स्थान बताया विशेष अतिथि सुधीर गुप्ता ने शबरी बस्ती से आये  बच्चों को बिस्किट व चॉकलेट का वितरण किया,  उमराव मॉल के निदेशक आदेश  अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल ,अतुल  अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि महापौर सुषम