सेवा दिवस के रुप में मनाया गया समाजसेवी अब्दुल वहीद का जन्मदिन
- मेडिकल कालेज के गरीब मरीजों और उनके तीमारदारों भोज,बांटा फल, बच्चों को बांटा खिलौना और गुब्बारा, जन्मदिन पर 49 पेड़ लगाने का लिया संकल्प
लखनऊ।ऐसे तो सभी लोगों का जन्मदिन साल में एक बार उनके अपने तौर-तरीकों के साथ मनाया जाता है लेकिन समाजसेवी अब्दुल वहीद का जन्मदिन मनाने का अपना एक अलग ही अंदाज है। इस बार अपने 49 वें जन्मदिन पर उन्होंने मेडिकल कालेज में विजय फाउंडेशन के प्रसादम सेवा के माध्यम से असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के तीमारदारों के बीच जाकर उन्हें भोजन वितरण किया। इस अवसर पर लगभग 300 लोगों ने भोजन,फल मिष्ठान प्राप्त किया और अब्दुल वहीद को उनके जन्मदिन पर बधाई और दुआएं दी।कर्मठ समाजसेवी अब्दुल वहीद ने आज अपने 49 वे जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाया। जरुरतमंदों को भोज कराने के साथ ही गांधी वार्ड के सामने बने रैन बसेरे समेत 4 रैन बसेरे में जरूरतमंदो को अपने हाथों से हलवे का वितरण किया। तीमारदारों के बीच प्रसादम सेवा के संचालक विशाल सिंह ने अब्दुल वहीद का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें मुबारकबाद देने के साथ ही सम्मान पत्र देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस बार के जन्मदिन पर विशेष बात यह रही कि उन्होंने महानगर सेक्टर D 2 पार्क मे बने हुए आदर्श स्कूल जो कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है,वहां पर बच्चों को बैग, बिस्कुट, नमकीन, फल आदि का वितरण किया।
उपहार पाकर बच्चे बहुत खुश हुए और उनको जी भर के दुआएं दी। बच्चों ने कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी का मौका है कि हमको आप अपने जन्मदिन में शामिल कर रहे हैं। ईश्वर आपको लंबी उम्र दे और ऐसे ही आप सेवा की भावना के साथ सभी जरूरतमंद लोगों का सहयोग करते रहे।इस अवसर पर संरक्षक विजयश्री फाउंडेशन एवं महासचिव उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन अब्दुल वहीद ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि दूसरों की सेवा करने में ही सच्ची खुशी मिलती है।उन्होंने कहा कि मुझे इस पुनीत कार्य में सहभागी बन नर सेवा नारायण सेवा विचार को बढ़ाने की बड़ी पहल का साझेदार बनना मेरे लिए काफी अनमोल पल है।उन्होंने कहा कि ये सेवा संस्कार मुझे मेरे माता-पिता से विरासत में मिले है और हमें नि:शक्त व असहायों की सेवा से सच्ची ख़ुशी मिलती है और स्कूल में हमारे गुरुजनों से भी यही शिक्षा मिली है।उन्होंने आगे कहा कि समाज के प्रबुद्ध तबके को भी नर सेवा नारायण सेवा पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागी बनना चाहिए।
इस बारे में फ़ूडमैन विशाल सिंह बताते है कि अब्दुल वहीद सेवा विचार व व्यक्तित्व के धनी है और असहायो की मदद के लिए सतत कार्य करते रहते है, इसलिए उन्होंने आज अपना जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में मनाया।उन्होंने कहा कि आज समाज में अब्दुल वहीद जैसे सार्थक ऊर्जावान सेवादार साथियों की जरूरत है जिसके माध्यम से इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।
इस आयोजन में समाजसेवी मुरलीधर आहूजा,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अजीज सिद्दीकी, एन पी टी आई चेयरमैन नजम अहसन,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी,तौसीफ़ हुसैन,परवेज अख्तर,जावेद बेग,आर जे जमशेद,सज्जाद,तौहीद आलम,अब्दुल मोईद, अवधेश सोनकर,सुरेंद्र सोनकर,महेश दीक्षित आदि मौजूद थे।इससे पूर्व श्री वहीद ने कैसरबाग स्थित अपने आवास पर भी आने वाले गरीब,असहाय लोगों को बकरीद का उपहार और वस्त्र देकर मदद की।उल्लेखनीय है कि समाजसेवी अब्दुल वहीद समय-समय पर लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।लॉकडाउन में भी उन्होंने जरूरतमंदो की भरपूर मदद की थी।
Comments
Post a Comment