Posts

Showing posts from December, 2020

नववर्ष पर प्रधानमंत्री करेंगे अवध विहार लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास

नववर्ष पर प्रधानमंत्री करेंगे अवध विहार लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जी करेंगे लखनऊ सहित देश के छह शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश लगातार अव्वल- मा. नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी के अंतर्गत बनाए जाएंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट के मकान लखनऊ, 31 दिसम्बर, 2020: नए साल पर आदरणीय प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी जी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छह राज्यों में छह स्थानों पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया (जीएचटीसी-इंडिया) के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी प्रोजेक्ट स्थल पर स्वयं उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलेरेटर्स - इंडिया (ASHA- इंडिया) के तहत विजेताओं की घोषणा भी करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (PMAY-U) मिशन के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्

अटल आईना सम्मान से उत्तर प्रदेश विधानसभा, विधान परिषद, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित कई पत्रकार हुए सम्मानित।

Image
अटल आईना सम्मान से उत्तर प्रदेश विधानसभा, विधान परिषद, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित कई पत्रकार हुए सम्मानित। लखनऊ करोना संक्रमण काल से गुजर रहे प्रदेश में मानसून सत्र का ऐतिहासिक, सराहनीय, सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने तथा विधानसभा के इतिहास में प्रथम बार उसकी व्यवस्थित व्यवस्था का संचालन कराए जाने में पटल से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का ,, अटल आईना 2020 सम्मान,,  से ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन द्वारा राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल विधानसभा में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकारों को भी अटल आईना सम्मान से सम्मानित किया गया।       ज्ञात रहे कि करोना कॉल के मानसून सत्र में ऐसी अनेक व्यवस्थाएं करनी पड़ी जो विधानसभा के इतिहास में कभी हुई ही नहीं थी। यह पहला मौका था, जब चुनौती भरी व्यवस्था के तहत मानसून सत्र को पूर्ण कराना था। जिसे विधानसभा अध्यक्ष, प्रमुख सचिव विधान सभा एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने इस चुनौती को स्वीकार कर बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मानसून सत्र को संपन्न कराया और विधानसभा के इतिहास में एक नया इतिहास कायम किया। कार्यक्रम को मूर्त रूप

नववर्ष पर प्रधानमंत्री करेंगे अवध विहार लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास

नववर्ष पर प्रधानमंत्री करेंगे अवध विहार लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जी करेंगे लखनऊ सहित देश के छह शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश लगातार अव्वल- मा. नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी के अंतर्गत बनाए जाएंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट के मकान लखनऊ, 31 दिसम्बर, 2020: नए साल पर आदरणीय प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी जी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छह राज्यों में छह स्थानों पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया (जीएचटीसी-इंडिया) के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी प्रोजेक्ट स्थल पर स्वयं उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलेरेटर्स - इंडिया (ASHA- इंडिया) के तहत विजेताओं की घोषणा भी करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (PMAY-U) मिशन के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्

फीनिक्स यूनाइटेड, आलमबाग संग एक उल्लासपूर्ण मैजिकल क्रिसमस

फीनिक्स यूनाइटेड, आलमबाग संग एक उल्लासपूर्ण मैजिकल क्रिसमस क्रिसमस जॉयलैंड में आनंद के अनुभव के साथ ग्राहकों ने जीते कई उपहार क्रिसमस परेड में बच्चों को मिला सांता से मिलने का मौका मॉल में एक आकर्षक लाइव रेडियो शो का हुआ आयोजन एन्ड आफ सीजन सेल में अपने पसंदीदा ब्रांडों पर खरीदारी कर पाएं फ्लैट 50% की छूट लखनऊ, 31 दिसंबर 2020: फीनिक्स यूनाइटेड आलमबाग ने अपने 15 दिन लम्बे क्रिसमस कार्निवल के दौरान अपने ग्राहकों को कई आकर्षक उपहारों की सौगात दी। इस साल की सजावट एक विशाल क्रिसमस ट्री के नीचे बनाये गए क्रिसमस टनल ट्री पर आधारित थी, जिसने आगंतुकों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया। सेंटर डायरेक्टर, श्री संजीव सरीन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “क्रिसमस समारोह फीनिक्स यूनाइटेड आलमबाग, लखनऊ; हमारे ग्राहकों के बीच हर्षोउल्लास से भरा हुआ रहा। मॉल के चारों ओर खुश से चहकते चेहरों को देखकर मिलने वाली ख़ुशी हमें विशेष रूप से अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित करती है। फ़ीनिक्स मॉल का मैजिकल क्रिसमस आने वाले हर आयु वर्ग व्यक्ति के मनोरंजन के लिए आकर्षक गतिविथियों से लैस था

नेशनल प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र ने जीता गोल्ड मेडल

Image
  नेशनल प्रतियोगिता में सी . एम . एस . छात्र ने जीता गोल्ड मेडल लखनऊ , 31 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) के कक्षा -2 के मेधावी छात्र चिराग खन्ना ने नेशनल लेविल इण्टर - स्कूल आॅनलाइन कम्पटीशन ‘ ब्रेनोबे्रन वन्डरकिड ’ में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी . एम . एस . के मुख्य जन - सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के 1500 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी . एम . एस . गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) के इस प्रतिभाशाली छात्र ने मेन्टल मैथ्स , लाॅजिकल एबिलिटी , जनरल नाॅलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

फीनिक्स यूनाइटेड, आलमबाग संग एक उल्लासपूर्ण मैजिकल क्रिसमस

Image
  फीनिक्स यूनाइटेड, आलमबाग संग एक उल्लासपूर्ण मैजिकल क्रिसमस   क्रिसमस जॉयलैंड में आनंद के अनुभव के साथ ग्राहकों ने जीते कई उपहार   क्रिसमस परेड में बच्चों को मिला सांता से मिलने का मौका   मॉल में एक आकर्षक लाइव रेडियो शो का हुआ आयोजन   एन्ड आफ सीजन सेल में अपने पसंदीदा ब्रांडों पर खरीदारी कर पाएं फ्लैट 50% की छूट   लखनऊ:  फीनिक्स यूनाइटेड आलमबाग  ने   अपने 15 दिन लम्बे  क्रिसमस  कार्निवल के दौरान अपने ग्राहकों को कई आकर्षक उपहारों की सौगात दी। इस साल की  सजावट  एक विशाल  क्रिसमस  ट्री के नीचे  बनाये  गए  क्रिसमस  टनल ट्री पर आधारित थी, जिसने आगंतुकों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया।   सेंटर डायरेक्टर, श्री संजीव सरीन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा , “क्रिसमस समारोह फीनिक्स यूनाइटेड आलमबाग, लखनऊ; हमारे ग्राहकों के बीच हर्षोउल्लास से भरा हुआ रहा। मॉल के चारों ओर खुश से चहकते चेहरों को देखकर मिलने वाली ख़ुशी हमें विशेष रूप से अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित करती है। फ़ीनिक्स मॉल का मैजिकल क्रिसमस आने वाले हर आयु वर्ग व्यक्ति के मनोरंजन के लिए आकर्षक गतिविथि

स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट’ अवार्ड सी.एम.एस. छात्र को

Image
  स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट ’ अवार्ड सी . एम . एस . छात्र को लखनऊ , 30 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) के कक्षा -4 के प्रतिभाशाली छात्र आरूष मिश्रा को अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रतिभा प्रदर्शन हेतु भारत सरकार के विज्ञान प्रसार नेटवर्क आॅफ साइन्स क्लब के तत्वावधान में ‘ स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट ’ के खिताब से नवाजा गया है। आरूष ने नेशनल काउन्सिल आॅफ स्टूडेन्ट्स साइन्टिस्ट इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपने ज्ञान - विज्ञान व सृजनात्मक प्रतिभा का परचम लहराकर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी . एम . एस . के मुख्य जन - सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की यह प्रतियोगिता मेधावी छात्रों को अन्तरिक्ष वैज्ञानिक बनने हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित हुई , जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। सी . एम . एस . राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) के इस प्रतिभाशाली छात्र

सी.एम.एस. के 21 मेधावी छात्र विश्व की विभिन्न प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयनित

Image
  सी . एम . एस . के 21 मेधावी छात्र विश्व की विभिन्न प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयनित लखनऊ , 29 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 21 मेधावी छात्रों ने अमेरिका , इंग्लैण्ड , कनाडा , आस्ट्रेलिया एवं आयरलैण्ड आदि विभिन्न देशों के प्रख्यात विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। खास बात यह है कि अधिकांश छात्रों ने एक साथ एक से अधिक विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होने का गौरव प्राप्त भी किया है। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन - सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी . एम . एस . महानगर कैम्पस की मेधावी छात्रा प्रकृति टंडन को अमेरिका की काॅर्नेल यूनिवर्सिटी द्वारा 3,26,000 अमेरिकी डाॅलर की 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप , सी . एम . एस . गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) की छात्रा तान्या सम्यक को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इवांसविले द्वारा 1,46,000 अमेरिकी डालर