Skip to main content

सी.एम.एस. के 21 मेधावी छात्र विश्व की विभिन्न प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयनित

 

सी.एम.एस. के 21 मेधावी छात्र विश्व की विभिन्न प्रतिष्ठित

यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयनित

लखनऊ, 29 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 21 मेधावी छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया एवं आयरलैण्ड आदि विभिन्न देशों के प्रख्यात विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। खास बात यह है कि अधिकांश छात्रों ने एक साथ एक से अधिक विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होने का गौरव प्राप्त भी किया है। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की मेधावी छात्रा प्रकृति टंडन को अमेरिका की काॅर्नेल यूनिवर्सिटी द्वारा 3,26,000 अमेरिकी डाॅलर की 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा तान्या सम्यक को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इवांसविले द्वारा 1,46,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप, कौस्तुभ सिंह को अमेरिका की ड्रैक्सल यूनिवर्सिटी द्वारा 1,63,200 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप एवं अंशिका श्रीवास्तव को 1,32,000 अमेरिकी डाॅलर की स्काॅलरशिप के साथ प्रवेश का आमंत्रण मिला है। इसके साथ ही सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के प्रबल अग्रवाल का आॅस्टेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी द्वारा 1,37,600 अमेरिकी डाॅलर की स्कॉलरशिप और सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्र एकलव्य अग्रवाल को 1,63,000 अमेरिकी डाॅलर की स्कॉलरशिप के साथ चयन हुआ है।

            श्री शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही सी.एम.एस. के अन्य मेधावी छात्रों में श्याम अग्रवाल, आदित्य चतुर्वेदी, उत्कर्ष शुक्ला, अवनि सोनकर, (अलीगंज कैम्पस) अदवंत मिश्र, अंजली तिवारी, पीहू जैन, उत्कर्ष सिंह, (गोमती नगर प्रथम कैम्पस) गौरव पाल, (गोमती नगर द्वितीय कैम्पस) सैयद अहमद सबात् (राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस) स्टीफन मदान, अभिरूप गुनकर, आनन्द कृष्ण मिश्र तथा सात्विक शुक्ला (कानपुर रोड कैम्पस) एवं हर्ष सिंह (महानगर कैम्पस) में से कुछ छात्रों को बहुत बड़ी धनराशि स्काॅलरशिप में मिली है।

             श्री शर्मा ने बताया कि अभी तक सी.एम.एस. छात्र इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी आॅफ मैनचेस्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ़ यार्क, दुर्हम यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीवरपूल, यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाॅरविक, यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रिस्टल, क्विंस यूनविर्सिटी बेलफास्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ईस्ट लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ग्रीनविच, यूनिविर्सिटी ऑफ़ पोर्ट्समाउथ, आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी आॅफ सिडनी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबोर्न, डीकिन यूनिवर्सिटी, स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलाॅजी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स, मैक्कुएर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्वींनसलैण्ड, कनाडा की यूनिवर्सिटी आॅफ टोरंटों, यूनिवर्सिटी ऑफ़ विंडसर, साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ मैनिटोबा, अमेरिका की काॅर्नेल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ कैरोलिना, यूनिवर्सिटी आॅफ इवांसविले, यूनिवर्सिटी ऑफ़ रोड आइलैंड, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लोवा, ड्रैक्सल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ सैन फ्रांसिस्को, नाॅक्स काॅलेज, टेम्पल यूनिवर्सिटी, एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी, जाॅर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ एरिजोना, पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ मिनेसोटा, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिसिसिपी, यूनिवर्सिटी आॅफ विस्काॅन्सिन एवं आयरलैण्ड की डनडाॅक इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलाॅजी में प्रवेश के लिए चयनित हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम