Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

यूपी के होमगार्ड को मिलेगा सिपाही के बराबर रोजाना भत्ता सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

यूपी के होमगार्ड को मिलेगा सिपाही के बराबर रोजाना भत्ता सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला दिल्ली पुलिस के सिपाही की तरह काम में लगे, लेकिन वेतन में पीछे रहने वाले उत्तर प्रदेश के करीब 87000 होमगार्ड के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खुशखबरी आयी है। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड को पुलिस के सिपाही के न्यूनतम वेतन के बराबर रोजाना भत्ता मिलेगा।  सावी न्यूज़ लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका खारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है।उत्तर प्रदेश में फिलहाल करीब 92000 होमगार्ड हैं जिसमें से करीब 87000 अभी ड्यूटी कर रहे हैं। नियम के मुताबिक होमगार्ड को अभी रोजाना काम के हिसाब से रोजाना भत्ते के रूप में 500 रुपये मिलते हैं।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सिपाही के न्यूनतम वेतन के अनुसार होमगार्ड को रोजाना भत्ता दिया जाएगा। इस हिसाब से एक होमगार्ड का रोजाना भत्ता बढ़कर करीब 672 रुपये हो जाएगा।  इसका लाभ ड्यूटी कर रहे 87000 होमगार्ड को मिलेगा।होमगार्ड को मिलने वाले वेतन को रोजाना भत्ता कहा जाता क्योंकि उन्होंने जितने दिन काम किया होता है उसी हिसाब से प्रतिदिन

मरीज़ करता रहा वीडियो चैट, हो गई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

मरीज़ करता रहा वीडियो चैट, हो गई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी अपोलोमेडिक्स में हुई ब्रेन ट्यूमर की अवेक सर्जरी, 4 घंटे की ब्रेन ट्यूमर सर्जरी में मरीज़ करता रहा वीडियो चैट सावी न्यूज़ लखनऊ 31 जुलाई 2019, वीडियो चैट पर ज्यादातर लोग तो बात ही करते हैं लेकिन अगर कोई वीडियो चैट करके ब्रेन ट्यूमर की जटिल सर्जरी करवाए तो वाकई उसकी हिम्मत की दाद देनी होगी और करने वाले की भी। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ये शायद उत्तर प्रदेश में की गई पहली ब्रेन सर्जरी हो जिसमें मरीज अपने परिवार से वीडियो चैट करते हुए ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी करवाई हो। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में उन्नाव निवासी एक 20 वर्षीय युवक के ब्रेन ट्यूमर की अवेक सर्जरी अपने परिवार के साथ वीडियो चैट करते हुए की गई। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर रवि शंकर ने बताया कि 20 वर्षीय नवयुवक को ब्रेन में बांयी ओर 5 से.मी. का ट्यूमर था जिसकी वजह से उसका दांया हाथ और पैर कमजोर हो रहा था। ये ट्यूमर एक लाख में से 2 लोगों में पाया जाता है। इसकी सर्जरी मरीज़ को बिना बेहोश हुये की जाती है। मरीज़ को इसकी जानकारी

सी.एम.एस. छात्रों ने जीते सर्वाधिक 12 पुरस्कार, स्वदेश वापसी पर भव्य स्वागत

मॉरीशस में आयोजित 'क्वालिटी यूथ इनीसिएटिव समिट' में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते सर्वाधिक 12 पुरस्कार, स्वदेश वापसी पर भव्य स्वागत सावी न्यूज़ लखनऊ, 31 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल का कानपुर रोड कैम्पस एवं अलीगंज (प्रथम कैम्पस) का 23 सदस्यीय दल मॉरीशस में आयोजित 'क्वालिटी यूथ इनीसिएटिव समिट' में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया। इस सम्मेलन के दौरान सी.एम. एस. छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 12 पुरस्कार अर्जित कर देश का नाम रोशन किया। स्वदेश वापसी पर इस छात्र दल का विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने भव्य स्वागत किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन मॉरीशियन सोसाइटी फॉर क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल एवं मॉरीशियन चैप्टर ऑफ द वर्ल्ड काउन्सिल फॉर टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में मॉरीशस में आयोजित हुआ, जिसमें विश्व के कई देशों के बाल प्रतिनिधियों व क्वालिटी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सी.एम.एस. छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान व

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे 

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे  सावी न्यूज़ लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, उन्नाव की रेपकाण्ड पीड़िता के साथ हो रहे अन्याय तथा रामपुर में समाजवादी पार्टी विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर संघर्षरत है।  समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जहां आज लखनऊ में राजभवन तक कूच कर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने का प्रयास किया जिन्हें जबरन पुलिस ने रोकने के साथ गिरफ्तार कर लिया। अब कल समाजवादी पार्टी के आधा दर्जन जिलों के कार्यकर्ता रामपुर के लिए कूच करेंगे और सांसद मोहम्मद आजम खां को अपमानित करने तथा अब्दुल्ला आजम, विधायक की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे। कल रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सम्भल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के कार्यकर्ता जाएंगे।  आज समाजवादी पार्टी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक कूच किया और समाजवादी पार्टी के नेताओं को अपमानित किए ज

एयरटेल ने डिजिटल उत्तर प्रदेश के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया

एयरटेल ने डिजिटल उत्तर प्रदेश के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया यूपी स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क 2.0 हुआ लाइव एमपीएलएस बैंडविड्थ के साथ 885 पीओपी युक्त एकीकृत समाधान प्रदेश भर में जिला, ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगा नागरिकों को सरकारी सेवाओं ई-गवर्नेंस और डिजिटल वितरण में मदद करेगा   सावी न्यूज़ लखनऊ।  भारती एयरटेल (“एयरटेल”), भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता, ने आज कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के भविष्य के लिए तैयार स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (एस. डब्लू. ए. एन.) को डिजाइन और कार्यान्वित किया है जो कि भारत सरकार की ई-शासन पहल है। यूपी एस.डब्लू.ए.एन. 2.0, जो भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा प्रोग्राम है, को उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा लॉन्च किया गया। उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ सेके्रटरी (कमर्शियल टैक्स, आईटी एण्ड इलेक्ट्रानिक्स) श्री आलोक सिन्हा ने लॉन्च पर कहा कि “हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक डिजिटल क्रान्ति के दौर से गुजर रहा है और ई-गवर्नेंस के माध्यम से अपने नागरिकों को सशक्त बना रहा है।  उत्तर प्रदेश, ज

आंचलिक विज्ञानं नगरी का भ्रमण कार्यक्रम जारी

आंचलिक विज्ञानं नगरी का भ्रमण कार्यक्रम जारी सावी न्यूज़ लखनऊ । उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति अकबर नगर लखनऊ के तत्वाधान में गरीब बच्चों को आंचलिक विज्ञानं नगरी का भ्रमण कार्यक्रम जारी है इसी क्रम में कल 28 जुलाई 19 को LDA कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ के 75 कमजोर वर्ग के बच्चों को आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ में नि:शुल्क भ्रमण कराया गया जहाँ बच्चों को विज्ञानं से सम्बंधित सभी प्रदर्शित बिन्दुवों को दिखाया गया साथ ही उनको 3डी फिल्म दिखाई गई और साईमेक्स सिनेमा को भी दिखाया गया और विज्ञान की जानकारी दी गई तथा बच्चों को अल्पहार का वितरण किया बच्चों ने ख़ूब मौज मस्ती की । इस तरह के भ्रमण से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला विज्ञानं के बारे में उन्हें नई नई बातों का पता चला समिति अध्यक्ष ने बच्चों को पानी बचाने एवँ पर्यावरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । फ़िलहाल वंचित बच्चों के विज्ञानं नगरी के भ्रमण की यह योजना काफी सराहनीय है । संस्था प्रमुख एम एच यू अंसारी ने बताया की मेरा यह प्रयास जारी रहेगा ।      

200 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं के पहले चरण का किया अनावरण

  सनसोर्स ने उत्तर प्रदेश में अपने 200 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं के पहले चरण का किया अनावरण 70MW के पहले चरण का उद्घाटन माननीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह द्वारा किया गया, श्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ में हो रहे मेगा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का हिस्सा बने।   सावी न्यूज़ लखनऊ। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों मे से एक सनसोर्स एनर्जी ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश राज्य में ओपन एक्सेस प्रोजेक्ट आवंटन के तहत आवंटित की गई 70MW सौर ऊर्जा परियोजना को चलाएगी इस परियोजना से उत्पन्न बिजली को वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों को दीर्घकालिक पावर खरीद समझौतों (पीपीए) के माध्यम से बेचा जाएगा। यह परियोजना 200 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं का एक हिस्सा है जिसे कंपनी ने उत्तर प्रदेश राज्य में 900 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध किया है। इन सौर ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से, सनसोर्स राज्य में 1000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी बनाएगा। 70 मेगावाट की परियोजना 300 करोड़ से अधिक के निवेश के साथ बनाई जाएगी और हर साल 85000 ट

दिनदहाड़े  हत्याकांड

दिनदहाड़े  हत्याकांड रमेश के जमीन पर गिर जाने पर बांके से गला काट डाला सावी न्यूज़ महमूदाबाद, सीतापुर। सुबह सात बजे घर से सब्जी लेने के लिए निकले महमूदाबाद कोतवाली छेत्र के सुकई पुर युवक की सिधौली मार्ग पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला करके और गला रेत कर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड की खबर पाकर इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया । परिजनों का गावँ के ही तीन लोगों ने नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी दी है । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महमूदाबाद कोतवाली छेत्र के सुकईपुर निवासी रानी पत्नी रमेश ने पुलिस को दिए गए प्रर्थनापत्र में बताया है कि उसके पति रमेश (40) पुत्र मैकू को पुरानी रंजिश के चलते गावँ के ही विशेश्रर,सूंदर , लल्लू पुत्रगण छेद्दु,छेद्दु पुत्र बदलू ,सतीश व सोनू पुत्रगण लल्लू शेरू पुत्र विशेश्रर आदि सुबह साढ़े सात बजे बुलाकर घर से के गए और अचानक रमेश पर लाठी-डंडों से प्रहार शुरू कर दिया । रमेश के जमीन पर गिर जाने पर बांके से गला काट डाला शरीर के अन्य हिस्से पर कई प्रहार किए। मौके पर हो रमेश की मौत हो गई। दिनदहाड़े हुवी हत्या से इ

पनाश सीजन 9 का सफल आयोजन

पनाश सीजन 9 का सफल आयोजन सावी न्यूज़ लखनऊ। विगत 8 वर्षों की भांति इस वर्ष भी राउंड टेबल इंडिया के लखनऊ चैप्टर लखनऊ राउंड टेबल - 136 व लखनऊ लेडीज सर्किल - 84 के वार्षिक फैशन, लाइफस्टाइल व होम डेकोर एक्सहिबिशन का सफल आयोजन आज दिनांक 27 जुलाई 2019 को होटल ताज महल लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 9.30 कैबिनेट मिनिस्टर श्री सतीश महाना , माननीय औद्योगिक विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से उद्घाटन के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री महाना  ने आजोयन की सराहना की साथ ही इस आयोजन के उद्देश्य की प्रशंशा भी की। श्री महाना ने  राउंड टेबल इंडिया के ष्फ्रीडम थ्रू एजुकेशनष् कार्यक्रम को एक सार्थक पहल बताया। श्री महाना ने कहा की समाज के सभी वर्ग अगर इस प्रकार देश के विकास के लिए आगे आये तो देश का स्वरुप और तेजी से बदल सकता है। प्रदर्शिनी में तकरीबन 8000 लोगों ने शिरकत की। देश के विभिन्न भागो से आये हुए डिजाइनरो को लखनऊ वासियों ने हाथों हाथ लिया। प्रदर्शिनी में देश भर के तकरीबन 55 डिजाइनरो ने अपने स्टाल लगाए  इन परिधानों में आने वाले त्योहारों की झलकियां भी दिखी। इस प्रदर्शनी से आने वाल

मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में प्रारम्भ

किशोरों व युवाओं में वैश्विक दृष्टिकोण का विकास जरूरी मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (एम.यू.एन.) कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में प्रारम्भ सावी न्यूज़ लखनऊ, 27 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (एम.यू.एन.) कान्फ्रेन्स का शुभारम्भ आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. डी. पी. श्रीवास्तव, ईरान व लीबिया में भारत के पूर्व राजदूत, ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी एवं सी.एम.एस. के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी श्री रोशन गाँधी समेत शिक्षा, साहित्य एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों की अनेक गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित थी। विदित हो कि दो दिवसीय माडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स का आयोजन शैक्षिक संस्था एजूसिस के सहयोग से 27 व 28 जुलाई को सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों व विद्यालयों के लगभग 600 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। मॉडल युनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.-2019

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान "कवच" कार्यक्रम

सीतापुर में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान "कवच" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सावी न्यूज़ सीतापुर। प्राथमिक विद्यालय बछवरिया विकास क्षेत्र रेउसा सीतापुर में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान "कवच" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संदीप कुमार तिवारी उप निरीक्षक थाना थानगांव सीतापुर ने किया तिवारी ने बालिकाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा विषय पर विस्तार में चर्चा की । साथ मे महिला आरक्षी सरिता यादव ने बताया कि बालिकाओं एवम महिलाओं को किसी से डरने एवम किसी भी प्रकार का अन्याय सहने की आवश्कता नही है यूपी पुलिस आप सबकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है । सरकार द्वारा संचालित 100,1090,181 महिला हेल्प लाइन की उपयोगिता पर हेड कांस्टेबल महेश कुमार पाल ने विस्तार में बताया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों ने बालिकाओं एवम महिलाओं को विश्वास दिलाया कि आपकी सुरक्षा हमारा पूर्ण दायित्व है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहित सिंह सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार ,योगेंद्र पाल सिंह व समायोजित शिक्षा मित्र महेश कुमार मौर्य एवम समस्त रसोइया व अभिभावक श्री सुंदर लाल ,श

हिंसा, प्रदुषण, इंसान की बेलगाम हरकतें मानव जाति को धरती को छोड़ने पर मजबूर कर देगी - डा. कलाम

27 जुलाई - वैज्ञानिक संत डा0 एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर शत शत नमन! हिंसा, प्रदुषण, इंसान की बेलगाम हरकतें मानव जाति को धरती को छोड़ने पर मजबूर कर देगी - डा. कलाम सावी न्यूज़ लखनऊ। भारत के सबसे लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति, प्रसिद्ध वैज्ञानिक और भारत रत्न डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अपनी विनम्रता, सरलता, ज्ञान, मानवीय भावनाओं तथा तकनीकी कुशलता के लिए विख्यात हैं। उनके जीवन में अध्यात्म तथा विज्ञान का सुन्दर समन्वय था। डा. कलाम उस साधारण घर में पैदा हुए जो तमिल मुस्लिम थे वह उस टीचर के द्वारा पढ़ाये गये जो हिन्दू थे। कलाम के शुभचिन्तक श्री वेंकेटेश्वर शास्त्री आज रामेश्वरम के शिव मंदिर के पुजारी है। उस चर्च में काम किया जो बाद में विक्रम सारामाई स्पेस लंचिग सेन्टर बना। उनके घर से थोड़ी दूर स्थित रामेश्वरम मंदिर की परिक्रमा करते हुए से अध्यात्म के बारे में बहुत कुछ सीखा। डा. कलाम की सभी धर्मों के प्रति गहरी आस्था थी। यह एक ऐसे स्वीकार्य भारतीय थे, जो न केवल देशवासियों के वरन् विश्ववासियों के दिलों में युगों-युगों तक 'एक महान आदर्श के रूप में बने रहेंगे। बालक अब्दुल कलाम की कहानी बचपन

सैयद अली को 90,500 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

सी.एम. एस. के 80 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कॅनडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है अमेरिका की सेटॅन हॉल यूनिवर्सिटी द्वारा सी.एम.एस. छात्र सैयद अली को 90,500 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप सावी न्यूज लखनऊ, 26 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के मेधावी छात्र सैयद अली को चार वर्षीय उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित सेटॅन हॉल यूनिवर्सिटी द्वारा 90,500 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह स्कॉलरशिप अर्जित विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इसके अलावा, अमेरिका के चार और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा सैयद अली को स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा का आमन्त्रण प्राप्त हुआ है, जिसमें रोचेस्टर यूनिवर्सिटी द्वारा 60,000 अमेरिकी डालर, यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी द्वारा 40,000 अमेरिकी डालर, इलिनोईस इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा 27,500 अमेरिकी डालर एवं यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस, श

क्रोनिक हेपेटाईटिस संक्रमणों की संख्या में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है

हेपेटाईटिस का भारत से 2030 तक उन्मूलन करने के उद्देष्य से यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट, हैल्थ एवं फैमिली वैलफेयर, अश्विनी कुमार चौबे ने इस साल 24 फरवरी को मुंबई में एक ' नेशनल एक्शन प्लान - वायरल हेपेटाईटिस' लॉन्च किया है। क्रोनिक हेपेटाईटिस संक्रमणों की संख्या में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है लखनऊ। क्रोनिक हेपेटाईटिस संक्रमणों की संख्या में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। लगभग 5 करोड़ भारतीय हेपेटाईटिस बी से क्रोनिक रूप से संक्रमित है और 1.2 करोड़ से 1.8 करोड़ भारतीयों को हेपेटाईटिस सी है। ये आंकड़े एनसीबीआई ने दिए हैं। आज यहां वर्ल्ड हेपेटाईटिस डे से पूर्व डॉ. दीपक अग्रवाल, एमडी, डीएम, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, ग्लोबल हॉस्पिटल ने कहा कि यह आंकड़े देष में बढ़ती चिंता का विषय है क्योंकि यह वायरस बहुत तेजी से फैलने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि यदि हेपेटाईटिस बी एवं सी का समय पर इलाज न किया जाए, तो ये जानलेवा बीमारियां जैसे लिवर की क्रोनिक बीमारी साईरोसिस (लिवर पर धब्बे) और लिवर कैंसर तक कर सकती हैं। इसलिए वैक्सीनेशन एवं एंटीवायरल इलाज समय पर किया जाना हेपेटाईटिस के नियंत्रण के लिए बहुत

पैसिव निवेश में भारत की संभावना

पैसिव निवेश में भारत की संभावना सावी न्यूज़ लखनऊ, 25 जुलाई 2019ः वैश्विक स्तर पर, निष्क्रिय निवेश - जिसका उद्देश्य सूचकांक रिटर्न को दोहराने के लिए है - निवेशकों के लिए कम लागत, पारदर्शी और उद्देश्यपूर्ण निवेश उपकरण होने के लिए गले लगाया गया है। और अच्छे कारण के लिए- एसपीआईवीए (एसऐंडपी इंडिसेज वर्सस एक्टिव फंड) स्कोरकार्ड दिखाता है कि भारत सहित विश्व स्तर पर लगातार आधार पर बाजार में बेहतर प्रदर्शन करना मुश्किल होता जा रहा है। नवीनतम एसपीआईवीए इंडिया स्कोरकार्ड ने यह भी दिखाया है कि लार्ज-कैप इक्विटी फंडों के 92 प्रतिशत ने पिछले कैलेंडर वर्ष के दौरान अपने संबंधित बेंचमार्क सूचकांकों को कमजोर कर दिया। एसएंडपी डो जोन्स के सीएफए, एसोसिएट डायरेक्टर, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, महावीर कस्वा ने कहा, यह समझना आवश्यक है कि इक्विटी बाजार एक शून्य राशि का खेल है; यदि कोई अन्य निवेशक नकारात्मक अल्फा कमाता है तो वह अल्फ़ा कमा सकता है। इसके अतिरिक्त, सक्रिय साधनों के माध्यम से अल्फा अर्जित करने की कोशिश करना कभी-कभी तुलनीय निष्क्रिय निवेश की तुलना में अधिक खर्च कर सकता है। भारत में, सेबी द्वारा हाल ही में विन

समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने ‘सोनभद्र के लिए कूच‘ किया

समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने 'सोनभद्र के लिए कूच' किया सावी न्यूज़ सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता  राजेन्द्र चौधरी  के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने 'सोनभद्र के लिए कूच' किया, जिससे घबराये प्रशासन ने जगह-जगह नाकेबंदी कर कार्यकर्ताओं को रोका। प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने उम्भा गांव जाकर मृतकों के परिवारीजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी। कार्यकर्ताओं ने धरना देकर गत 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा गांव में हुए नरसंहार के प्रति रोष और क्षोभ प्रकट किया।       प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ स्थानीय पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सोनभद्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाया तथा नरसंहार के दोषियों को सख्त सजा एवं पीड़ित आदिवासियों को सुरक्षा एवं खेती की जमीन पर कब्जा दिलाने आदि की मांग की।    समाजवादी पार्टी के आह्वान पर कल प्रातः से ही 'सोनभद्र कूच' में शामिल होने

बालिकाओं को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है

बालिकाओं को झिझकने व किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है बालिकाएं छोटी से छोटी आपत्ति जनक समस्या को छिपाने के बजाय परिवार के साथ पुलिस को जानकारी दें। पुलिस विभाग बेटियों व महिलाओं की समस्याओं के निदान हेतु संवेदनशील है। सावी न्यूज़ सीतापुर। शिक्षित व जागरूक बनाने के लिए सरकार तमाम प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं। बेटियों को डरने और अन्याय सहने की आवश्यकता नहीं है। छोटी से छोटी आपत्ति जनक समस्या को छिपाने के बजाय परिवार के साथ पुलिस को जानकारी दें। पुलिस विभाग बेटियों व महिलाओं की समस्याओं के निदान हेतु संवेदनशील है। उक्त बातें जिला समन्वयक बालिका शिक्षा शैलेष कुमार ने विकास खंड महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय बघाइन में आयोजित बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान 'कवच' के तहत उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्हें संबोधित करते हुए स्टेट ट्रेनर बालिका सुरक्षा संध्या सिंह ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा डायल 100, 1090 व 181 महिला हेल्प लाइन चलाई जा रहीे हैं। इन नंबरों पर शिकायतकर्ता क

15 शहरों में ‘एसबीआई ग्रीन मैराथन’ के तीसरे संस्करण की घोषणा की

एसबीआई ग्रुप ने 15 शहरों में 'एसबीआई ग्रीन मैराथन' के तीसरे संस्करण की घोषणा की 15 सितंबर को लखनऊ में होगा इस मैराथन का पहला इवेंट सावी न्यूज़ लखनऊ। एसबीआई ग्रीन मैराथन के पहले दो संस्करणों की बड़ी सफलता के बाद, देश के सबसे बड़े वित्तीय सेवा समूह एसबीआई समूह ने इसके तीसरे संस्करण को लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। हरित भविष्य के लिए जागरूकता फैलाते हुए इस वित्तीय वर्ष में, एसबीआई समूह देश के 15 शहरों में इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहा है। एसबीआई ग्रुप 15 सितंबर को लखनऊ में 5, 10, 21 किलोमीटर की उद्घाटन मैराथन दौड का आयोजन करेगा। जीरो अपशिष्ट वाले एसबीआई ग्रीन मैराथन के इस तीसरे संस्करण में लगभग 1 लाख प्रतिभागी होंगे जो एक स्वच्छ व पर्यावरण हितैषी समाज के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक साथ दौड़ेंगे। एसबीआई ग्रीन मैराथन की इंश्योरेंस हेल्थ पार्टनर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस होंगी जबकि एसबीआई लाइफ और एसबीआई म्यूचुअल फंड भी इसमें अहम योगदान दे रहे हैं। 15 शहरों में आयोजित होने जा रही इस मैराथन का पहला इवेंट 15 सितंबर, 2019 से लखनऊ में शुरू होगा, इसके बाद गुवाहाटी, मुंबई, बेंगल

अल्पसंख्यकों के हित में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 

  अल्पसंख्यकों के हित में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन  सावी न्यूज़ लखनऊ। आज अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अल्प संख्यक समुदाय को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा  चलाई जा रही योजनाओं के बारे में एक सेमीनार का आयोजन  किया गया । संस्था विनीता जन कल्याण एवं शिक्षण संस्थान ,डालीगंज लखनऊ व्दारा एम0 आर0 पैलेस डालीगंज लखनऊ में किया गया सेमीनार में प्रोफेसर एवं विभागा अध्यक्ष माननीय डा. वाई-पी. सिहं हिन्दी विभाग लखनऊ विश्वविघालय लखनऊ, अर्बन  हेल्थ सेन्टर डालीगंज की इंचार्ज  डा. नीता मिश्रा ,क्षेत्रिय सभासद रेखा रोशनी जी, पूर्व नगर निगम उपाध्यक्ष श्री रणजीत सिहं, उच्च न्यायलय की अधिवक्ता मंजूशा कपिल , समाज सेवी राष्ट्रपती पदक से सम्मानित श्री विष्णु तिवारी सेमीनार में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों ने अल्प संख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम के बारे में सरकार द्वारा  चलाई जा रही योजनओं के बारे में विस्तार से चर्चा  की तथा अल्पसंख्यको को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। संस्था की प्रबन्धक विनीता सिहं ने बताया की यह एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन

गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

द वैदिक प्रभात फाउण्डेशन के तत्वाधान में गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सावी न्यूज़ लखनऊ। द वैदिक प्रभात फाउण्डेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर अनुभव होटल में दिनांक 21 जुलाई को एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में गौ रक्षा पर अतिथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा सभी जन को शाकाहारी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया । द वैदिक प्रभात फाउण्डेशन के संस्थापक स्वामी बद्री विशाल महाराज जी ने अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत किये और गौरक्षा व सदा शाकाहारी बनने के लिये प्रेरित किया और उपस्थित सभी शिष्यो को इस उद्देश्य हेतु शपथ दिलवाई गई । रंगारग कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने उत्कृष्ट कला की प्रस्तुति कर सभी का मनमोह लिया। बंटी वर्मा  द्वारा भजन की प्रस्तुति के बाद डा. ममता टंडन व रवि शंकर जी द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित जनो को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

मदरसा अल बुसरा पब्लिक स्कूल ने किया पौधा रोपण

अल बुसरा पब्लिक स्कूल ने किया पौधा रोपण सावी न्यूज़ महमूदाबाद सीतापुर / महमूदाबाद इमलिया तिलकापुर तकिया मदरसा अल्बुसरा पब्लिक स्कूल में पौधारोपण को सफल बनाने के लिए समाज सेवी वा वरिस्ठ पत्रकार अनुज जैन के कर कमलों दुआरा सम्पन हुआ श्री जैन ने कहा आज देश मे बढ़ती आबादी के बढ़ते पेड़ो की सँख्या काफी कम हो रही है जिससे वातावरण में दूषित हो रहा है इसका उपाय एक मात्र पेड़ ही है जो वातावरण को दूषित होने से रोकता है इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक अब्दुल मुन्नाफ मैनेजर आफताब आलम टीचर हाफिज मोहम्मद जुनेद, साकिब उमर, मो0आफताब,रिकी वर्मा,समाबानो ,वा स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं पत्रकार अखलेश विश्वकर्मा ने पौध लगाने में सहयोग किया वा लगाया भी

जीवन में आत्मिक सुख प्रार्थना से मिलता है।

सामाजिक लेख  जीवन में आत्मिक सुख प्रार्थना से मिलता है। जीवन में आत्मिक सुख प्रार्थना से मिलता है जब हम संसार से निराश हो जाते हैं, तब हम अपनी आत्मा के पिता परमपिता परमात्मा की ओर पूरी तरह से मुड़ जाते हैं और यही वह क्षण होता है जब कि हमें कहीं-न-कहीं से जीवन में आगे बढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन मिल जाता है। प्रार्थना अध्यात्म का 'प्राण' और 'सार' है और कोई भी व्यक्ति प्रार्थना के बिना उद्देश्यपूर्ण ढंग से जी ही नहीं सकता। इसलिए प्रार्थना मनुष्य के जीवन का मर्म होनी चाहिए। प्रार्थना जैसे अध्यात्म का सबसे मार्मिक अंग है, वैसे ही मानव-जीवन का भी है। प्रार्थना मनुष्य को फौलाद की तरह मजबूत बना देती है। आप कितना ही प्रभु नाम जपिये, अगर उससे आत्मा में हलचल नहीं मचती, तो यह व्यर्थ है। वास्तव में पूजा या प्रार्थना वाणी से नहीं बल्कि हृदय से करने की चीज है। सच्चे हृदय से की हुई प्रार्थना चमत्कार कर सकती है। जीवन में आत्मिक सुख प्रार्थना से मिलता है। प्रार्थना आत्मा के विकास के लिए आवश्यक है। प्रार्थना हृदय को पवित्र बनाने की प्रक्रिया है परमात्मा आत्म-तत्व है इसलिए उसे इन भौतिक आ

बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद् हुए अभिभावक

सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस द्वारा 'किड्स कार्निवाल' का भव्य आयोजन बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद् हुए अभिभावक सावी न्यूज़ लखनऊ, 20 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित किड्स कार्निवाल 'मानसून गाला' में नन्हें-मुन्हें बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख अभिभावक गद्गद् हो गये। इस शानदार आयोजन में छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर किड्स कार्निवाल की रौनक में चार-चाँद लगा दिया। जहाँ एक ओर छात्रों ने पॉम प्रिन्टिंग, नेल आर्ट, टैरो कार्ड रीडिंग, टैटूस, वर्चयूज ऑफ लाईफ, ड्रामा, मीट द यंग शेफ, डान्स एण्ड म्यूजिक, खेलकूद, जर्नी इनटू इण्डिया, द पाण्डा हाउस, मी एण्ड माई सोल आदि शिक्षात्मक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया तो वहीं दूसरी ओर छात्रों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, मनोरंजक खेल, खाने-पीने के स्टाल आदि लगाये गये थे। किड्स कार्निवाल का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत हस्तनिर्मित अनेक कलाकृतियों ने दर्शकों को

गो ग्रीन अभियान के तहत लगाये लगभग 3000 पौधे

शाइन सिटी ने चलाया गो ग्रीन अभियान गो ग्रीन अभियान के तहत लगाये लगभग 3000 पौधे सावी न्यूज़ लखनऊ।  देश की अग्रणी रियल एस्टेट कम्पनी शाइन सिटी ने गो ग्रीन अभियान चला कर लगभग 3000 पौधों को अपने विभिन्न शहरों की विभिन्न योजनाओं पर लगाया। शाइन सिटी इंफा प्रा0 लि0 के मैनेजिंग डायरेक्टर आसिफ नसीम ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये पर्यावरण का स्वस्थ रहना सबसे अधिक आवश्यक है। मनुष्यों द्वारा पर्यावरण को काफी क्षति पहुंचाई गई जिसका परिणाम हमें कई आपदाओं के रूप में समय समय पर भुगतना पड़ा है। ये हमारी ही जिम्मेदारी है कि हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ वातावरण देकर जायें । इसी कारण से हमने गो ग्रीन अभियान के अंतर्गत अपनी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, पटना आदि शहरों की योजनाओं पर लगभग 3000 पौधों का रोपण किया। हमने गुलमोहर, कन्देल, आंवला, बेल, आम, अमरूद समेत अन्य प्रजातियों के पौधों को लगाया है।

एयरटेल को उत्तर प्रदेश में जीएसटी कम्प्लायंस के लिये मिला सम्मान

भारती एयरटेल द्वारा जीएसटी कम्प्लयांस में उतकृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। सावी न्यूज़ लखनऊ। देश की अग्रणी टेलीकम्युनिकेशन सेवा प्रदाता भारती एयरटेल को जीएसटी लागू होने के दो साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित सोमवार को कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा सम्मानित कियागया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने भारती एयरटेल के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सीईओ श्री शैलेन्द्र सिंह को भारती एयरटेल द्वारा जीएसटी कम्प्लयांस में उतकृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

नदवा कॉलेज के लगभग 75 छात्रों ने रक्तदान किया

बलरामपुर अस्पताल में नदवा कॉलेज के लगभग 75 छात्रों ने रक्तदान किया। ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के तत्वाधान में आज बलरामपुर अस्पताल में नदवा कॉलेज के लगभग 75 छात्रों ने रक्तदान किया। रक्तदान महादान सावी न्यूज़ लखनऊ। ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के तत्वाधान में आज बलरामपुर अस्पताल में नदवा कॉलेज के लगभग 75 छात्रों ने रक्तदान किया। संस्था के संयोजक मौलाना इस्तीफाउल हसन एवं मोहम्मद सफीक चौधरी ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ हम अपने छात्रों को सामाजिक दायित्व निभाने की तालीम देते हैं। रक्तदान सबसे बड़ा दान है समय पर मरीज को रक्त देकर कई बार मरीज की जान बच जाती है। हम इंसानियत की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन एवं ब्लड बैंक के अरविंद प्रसाद और ब्लड बैंक के स्टोर इंचार्ज आर के विमल ने बताया कि आमतौर पर मरीज को उसके परिजन रक्त देते हैं जिससे मरीज की जरूरत पूरी हो जाती है पर कई बार ऐसा भी होता है कि मरीज के तीमारदार रक्त का इंतजाम नहीं कर पाते हैं या अस्मिक दुर्घटना के समय मरीज को तत्काल रक्त की जरूरत होती है तो हम रक्त के लिए इंतजार नहीं बैठते हैं बल

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 12 स्वर्ण पदक

सी.आई.एस.सी.ई. बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 12 स्वर्ण पदक सावी न्यूज़ लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के मेधावी छात्रों ने काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा व दमखम का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रतिभाशाली छात्रों में नमन झा, उन्नत भट्ट, शशांक सिंह, अर्निष्ट, तानिश वर्मा, आशुतोष कुमार, अल्तमस अहमद, सुधांश शुक्ला, मो. अब्बास, दानिश अहमद, सानिया नियाज एवं फरेहा शामिल है, जिन्होंने प्रतियोगिता के अलग-अलग भार वर्गों में अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता हैसी.एम.एस. के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से प्रेरित करता है। विभिन्न खेलों में छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए सी.एम.एस. द्वारा प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा

बच्चों में बचपन से ही अच्छे विचारों व संस्कारों विकास करें

सी.एम.एस. अशफबाद कैम्पस द्वारा 'न्यू पैरेन्ट्स डे' समारोह का भव्य आयोजन बच्चों में बचपन से ही अच्छे विचारों व संस्कारों विकास करें सावी न्यूज़ लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशफबाद कैम्पस द्वारा 'न्यू पैरेन्ट्स डे' समारोह का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए एवं बचपन से ही उनमें अच्छे विचारों व संस्कारों का विकास करना चाहिए। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर मानव जाति का गौरव बनेंगे। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायी प्रस्तुतीकरण से एकता व शान्ति के महत्व से अवगत कराया। समारोह का

जीवन की सफलता का आधार संतुलित ज्ञान है

जीवन की सफलता का आधार संतुलित ज्ञान है। - डा0 जगदीश गांधी शिक्षाविद् एवं संस्थापक-प्रबन्धक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ जीवन की सफलता का आधार संतुलित ज्ञान है : मनुष्य की सफलता, प्रसन्नता तथा समृद्धि उसकी तीनों वास्तविकतायें भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक गुणों के संतुलित ज्ञान एवं उनके विकास पर निर्भर होती हैं। जीवन बहुत बड़ी चीज है। केवल परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों का सफल जीवन से अधिक संबंध नहीं होता है। बालक ने भौतिक विकास कितना किया यह परीक्षा में विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों के रिजल्ट से मालूम चलता है। बालक ने सामाजिक या मानवीय गुणों का कितना विकास किया इसका जिक्र रिजल्ट में नहीं होता है। परिवार के सदस्यों के साथ सहयोग की भावना, बड़ों के लिए सम्मान, छोटे के लिए प्यार, अपने परिवार के सदस्यों एवं मित्रों के साथ मिलजुल कर रहने के गुणों का बालक में कितना विकास हुआ इत्यादि बातें सामाजिक विकास के अन्तर्गत आती हैं। जीवन की सफलता के लिए भौतिक विकास के साथ सामाजिक विकास भी जरूरी है। इसके साथ ही बालक ने कितना आध्यात्मिक विकास किया? इसका जिक्र भी रिजल्ट में नहीं होता है। जबकि मनुष्य

हाउस टैक्स जमा करना सुगम बनाएगा एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ने गृह कर संग्रह के लिए लखनऊ नगर निगम से साझेदारी की । लखनऊ नगर निगम के गृह करदाता पूरे भारत में एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में कर का भुगतान कर सकते हैं। शाखा बैंकिंग के माध्यम से गृह कर के तुरंत और आसान भुगतान के लिए एक पहल। सावी न्यूज़ लखनऊ। एचडीएफसी बैंक ने लखनऊ नगर निगम के गृहकर दाताओं के लिए सुविधा स्थापित करने हेतु लखनऊ नगर निगम से साझेदारी की है।करदाता अब नकद या एचडीएफसी बैंक की चेक से पूरे भारत में एचडीएफसी की किसी भी शाखा में तुरंत और सुविधाजनक ढंग से काउंटर पर अपने गृहकर का भुगतान करने में सक्षम होंगे।अतरू एचडीएफसी बैंक के ग्राहक तथा ऐसे व्यक्ति जो एचडीएफसी बैंक के ग्राहक नहीं हैं ;नकदद्ध ठोस बैंक नेटवर्क के माध्यम से अपने गृहकर का भुगतान कर सकते हैं।बैंक जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट गेटवे भी स्थापित करेगा। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में संयुक्ता भाटिया  मेयर लखनऊ  और  इंद्रमणि त्रिपाठी  नगर आयुक्त  नगर निगम तथा  संजीव कुमारए ब्रांच बैंकिंग हेड  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड  एचडीएफसी बैंक द्वारा कर भुगतान सुविधा का उद्घाटन किया गया। वर्तमान में  लखनऊ के निवासी डिमांड