Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

अस्माहा फातिमा ने जीता पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

अस्माहा फातिमा ने जीता पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 31 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की कक्षा-5 की छात्रा अस्माहा फातिमा ने भूगर्भ जल संरक्षण पर आधारित अन्तर-विद्यालयी पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता रीजनल साइंस सेन्टर के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न ख्याति प्राप्त विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा ने अपनी शानदार पेन्टिंग के माध्यम से प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग का बखूबी संदेश दिया, साथ ही साथ अपने मानवीय एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का भरपूर प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि हेतु अस्माहा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास हेतु उन्हें इस प्रकार की रचनात्मक एवं सृजन

फनाथॉन प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाये नन्हें-मुन्हें छात्रों ने

फनाथॉन प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाये नन्हें-मुन्हें छात्रों ने लखनऊ, अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी खेल प्रतियोगिता ‘फनाथॉन’ के अन्तर्गत दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी व एशियन बैडमिंटन कन्फेडेरेशन की पूर्व अंपायर श्रीमती मोनिका भोनवाल ने खेल ध्वज फहराकर किया। इस अवसर पर श्रीमती भोनवाल ने कहा कि खेलकूद में ईमानदारी, अनुशासन, प्रोत्साहन एवं अवसर की परम आवश्यकता होती है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को समुचित विकास का अवसर प्राप्त होता है।  ‘फनाथॉन’ की खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत आज बाउन्सी बॉल, ग्लैमलैण्ड, फास्ट एण्ड फ्यूरियस एवं नॉट्स एण्ड क्रासेस आदि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बाल खिलाड़ियों के बीच पूरी जोर अज़माइस रही। सभी प्रतियोगितायें बालक व बालिका वर्गो में आयोजित की गई। जहाँ एक ओर, बाउन्सी बॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बॉल के साथ अपनी दौड़ पूरी की तो वहीं दूसरी ओर प्रतिभागियों ने गाउन पहनकर दौड़ पूरी की। फास्ट एण्ड फ्यूरियस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न ब

वैभव मिश्रा को 60,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

वैभव मिश्रा को 60,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र वैभव मिश्रा को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना द्वारा 60,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। वैभव को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। वैभव ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका

सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वारा आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रदर्शित की अपनी प्रतिभा

सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वारा आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रदर्शित की अपनी प्रतिभा लखनऊ, अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी खेल प्रतियोगिता ‘फन-ए-थान’ का शुभारम्भ आज विद्यालय परिसर में हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के मान्टेसरी से कक्षा-2 तक के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर खेल प्रतिभा व बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुद नजारा प्रस्तुत किया। इस खेल प्रतियोगिता के पहले दिन का शुभारम्भ आज श्री कीर्ति प्रकाश मिश्रा, डिवीजनल स्पोर्टस सेक्रेटरी, नार्दन रेलवे ने खेल ध्वज फहराकर किया। इस अवसर पर छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि बचपन के दिनों में ही बालकों के जीवन मूल्यों व संस्कारों का बीजारोपण होता है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इन नन्हें-मुन्हें छात्रों में असीम प्रतिभा छिपी है। हमें आशा है कि यह नई पीढ़ी संसार में क्रान्ति लायेगी व पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधेगी। खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शा

दुबई में ग्लोबल चाइल्ड प्रोडगी अवार्ड से सम्मानित हुआ सी.एम.एस. छात्र

दुबई में ग्लोबल चाइल्ड प्रोडगी अवार्ड से  सम्मानित हुआ सी.एम.एस. छात्र लखनऊ अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा 5 के 9 वर्षीय छात्र देवाज्ञ दीक्षित ने दुबई में विश्व प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल चाइल्ड प्रोडगी अवार्ड अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश व देश का नाम गौरव बढ़ाया है। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई स्थित मैरियट होटल अल जद्दाफ में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता सर रिचर्ड जे. राबर्टस ने देवाज्ञ को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो प्रदान कर ‘ग्लोबल चाइल्ड प्रोडगी अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर यूनाईटेड अरब अमीरात के सहिष्णुता एवं सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहायन बिन मुबारक अल नाहायन समेत पद्म भूषण, पद्म विभूषण एवं पद्मश्री से सम्मानित रॉयल सोसाइटी लंदन के सदस्य डा. रघुनाथ मशलेकर, गुयाना में भारत के हाई कमिश्नर डा. के. जे. श्रीनिवास, मंगोलिया के राजदूत श्री गेनबाल्ड दंबाजाओ, प्रख्यात पर्यावरणविद् डा. के अब्दुल घानी समेत कई जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित थी। देवाज्ञ को 9 वर्ष की अल्प आयु में ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड समेत 9 वर्ल्ड रिकार्ड एवं 26

आल इण्डिया जमीयतुल कुरैश ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

आल इण्डिया जमीयतुल कुरैश ने किया सम्मान समारोह का आयोजन आज़ादी के अमृत महोत्सव अभियान को ऐतिहासिक बनाने वाले विभिन्न हस्तियां हुई सम्मानित  कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली,  मंत्री दानिश आजाद अंसारी,और अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफ़ाक सैफी रहे मौजूद लखनऊ। कुरैशी बिरादरी की अखिल भारतीय सामाजिक संस्था,आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी के द्वारा  75अमृत महोत्सव अभियान को ऐतिहासिक बनाने वाले विभिन्न प्रमुख विभूतियों का सम्मानित किया गया। उक्त समारोह का आयोजन बिल्लौचपुरा स्थित रॉयल पैलेस में हुआ।जिसमे श्री शहाबुद्दीन कुरैशी ने समारोह आए सभी महानुभावों का स्वागत किया। इस समारोह में डॉक्टर दिनेश शर्मा, पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री दानिश आजाद अंसारी राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज उत्तर प्रदेश सरकार, श्री अशफाक सैफी अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश , तुरत जैदी,मौलाना मुश्ताक नदवी,श्री योगेश शुक्ला ,विधायक बी,के,टी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव अभियान को ऐतिहासिक बनाने वाले अनुराग त्रिवेदी, उपाध्यक्ष

मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने 101 सफल किडनी प्रत्यारोपण की उपलब्धि हासिल की

मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने 101 सफल किडनी प्रत्यारोपण की उपलब्धि हासिल की तीन साल से कम समय में प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में सर्वाधिक ट्रांसप्लांट करने वाला हॉस्पिटल मेदांता लखनऊ। अस्पताल में लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट के साथ साथ किया जा रहा एबीओ इंकंपेटेबल किडनी ट्रांसप्लांट। लखनऊ 31 अगस्त 2022: मेदांता सुपरस्पेशलिटी अस्पताल लखनऊ ने 101 किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। मेदांता अस्पताल की किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट की शुरुआत 2020 में मेदांता सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ के निदेशक डॉ राकेश कपूर और नेफ्रोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ आर.के. शर्मा के मार्गदर्शन में की गई थी।  विभाग के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ.राकेश कपूर  ने कहा, "मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी एंड यूरोलॉजी, किडनी, ब्लैडर और प्रोस्टेट ग्लैंड सहित मूत्र प्रणाली के रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए एक अनूठा विभाग है, जहां इन सभी रोगों का निदान होता है। मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक विश्व स्तरीय केंद्र के रूप में, हम यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों द्वारा अपने रोगियों को विभिन्न किड

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिला व्यापारी प्रतिनिधि मंडल की मांग

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिला व्यापारी प्रतिनिधि मंडल की मांग राष्ट्रीय स्तर पर घोषित हो व्यापारी  दिवस - संदीप बंसल लखनऊ-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिला संदीप बंसल ने रक्षा मंत्री से अर्थव्यवस्था को मजबूत और अधिक ताकतवर बनाने के लिए व्यापारियों को और अधिक महत्व सम्मान दिए जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की मांग की उन्होंने संगठन द्वारा पिछले 21 वर्षों से देश में आयोजित किए जा रहे 3 सितंबर व्यापारी दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ सहकारिता भवन में होने वाले कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश  मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, महिला की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नवीन भसीन, ट्रांस गोमती क्षेत्र के संरक्षक राम मोहन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, लखनऊ प्रभारी अश्वन वर्मा,  राजीव कक्कड़, महेश राठौर प्रमुख रहे।

बैंक ऑफ बड़ौदा -बॉब वर्ल्ड “सुर मिलाप” में सजी संगीत की महफ़िल

बैंक ऑफ बड़ौदा -बॉब वर्ल्ड “सुर मिलाप” में सजी संगीत की महफ़िल  लखनऊ, 28 अगस्त, बैंक ऑफ बड़ौदा -बॉब वर्ल्ड “सुर मिलाप” कार्यक्रम में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्श हॉल में  जादुई संगीतकारों की महफ़िल सजी। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के इस सतरंगी संगीत कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध कलाकारों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के जादुई झनकारो और लयों से सभी के दिलों को सराबोर ही नहीं किया बल्कि सुनने वाले इसमें मदहोश हो गये |  भारतीय शास्त्री संगीत ने अपनी छठा बिखेरते हुए सभी को अपने आगोश में ले लिया | सभी लोग बॉब वर्ल्ड के सुर मिलाप में विश्व प्रसिद्ध कलाकार श्री देबाशीष भट्टाचार्य के स्लाइड गिटार के धुनों से मंत्रमुग्ध थे तथा प्रवीण गोडखिंडी की सुरीली बांसुरी की धुन भगवान श्री कृष्ण की मुरली की याद दिला रही थी प्रत्येक धुन भगवान को नमन कर रही थी बनारस घराने के श्री राम कुमार मिश्रा के तबले की जुगलबंदी प्रत्येक के हृदय को प्रफुल्लित कर रही थी इसके साथ पंजाबी तड़के के साथ लखविंदर वडाली सूफी संगीत के साथ आधुनिक धुनों से सभी को आनंदित किया |  इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के कॉर्पोरेट कार्यलय से सी.जी.एम. श्री

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जांचें करवाई और दवाएं वितरण किए

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर  जांचें करवाई और दवाएं वितरण किए लखनऊ, 28 अगस्त 2022, कुतुबपुर मदरसा निकट जामा मस्जिद डालीगंज लखनऊ में ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा जनाब मिर्जा इसरार साहब की अगुवाई में रेस्पिरेटरी विभाग के.जी.एम.यू के सहयोग से एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया! इस शिविर में लगभग 400 मरीज को जांच  के बाद फ्री दवाएं दी गई, चिकित्सा शिविर में खास तौर पर नेत्र जांच, शुगर जांच, बी पी जांच, सी.बी.सी, टाइफाइड, यूरिक एसिड, थायराइड और ईसीजी जांच निशुल्क हुई है। सिल्वर जुबली हॉस्पिटल से वैक्सीनेशन टीम भी बुलवाया गया, जिसमें तकरीबन 50 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज और कुछ को बूस्टर डोज लगे है। इस मौके पर डॉक्टर अंकित, डॉ विनोद कुमार यादव, डॉ सैयद अहमद अरशद, डॉक्टर मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर सैयद मोहम्मद शारिक, डॉक्टर महमूद हुसैन, डॉक्टर जीशान, डॉक्टर परवेज, डॉक्टर गुंचा खान, हुसैन अहमद, मोहम्मद शाज़ेब, और भाई रियाजुल हक साहब की तरफ से लैब की पूरी टीम, सिल्वर जुबली हॉस्पिटल की वैक्सीनेशन टीम, और पूजा पांडे पूर्व पार्षद श्री ज

प्रोड्यूसर तुकाराम मोने द्वारा निर्मित हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का जबरदस्त ट्रेलर व म्युज़िक लांच

प्रोड्यूसर तुकाराम मोने द्वारा निर्मित हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का जबरदस्त ट्रेलर व म्युज़िक लांच  ऎक्ट्रेस अँमी का बॉलीवुड डेब्यू, नगरसेवक राजू पेडणेकर, अभिजीत राणे, जरीना वहाब, दिलीप सेन, सुनील पाल, अली खान रहे उपस्थित  मुंबई, पुलिस अधिकारियों पर बॉलीवुड में कई फिल्मे बनी हैं लेकिन वन अधिकारी पर न के बराबर फिल्मे बनी हैं। एक रियल लाइफ़ फारेस्ट ऑफिसर रह चुके तुकाराम मोने ने इस विषय पर हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का निर्माण किया है। मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में निर्माता तुकाराम मोने की फ़िल्म "वनश्री"का जबरदस्त ट्रेलर और म्युज़िक लांच किया गया। तुकाराम मोने फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक सुरेश सरोज हैं। इस फ़िल्म से ऎक्ट्रेस अँमी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं जो फारेस्ट ऑफिसर की धमाकेदार भूमिका में हैं। फ़िल्म में बेहद महत्वपूर्ण किरदार अदा कर रही ज़रीना वहाब भी इस लांच पर मौजूद रहीं। साथ ही गेस्ट के रूप में नगरसेवक राजू पेडणेकर, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, सुनील पाल भी मौजूद रहे। अली खान, सुफियान कपाड़िया सहित सभी मेहमानों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्

सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस का‘ग्रैण्डपैरेन्ट्स एण्ड पैरेन्ट्स ईवनिंग समारोह’ सम्पन्न

सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस का‘ग्रैण्डपैरेन्ट्स एण्ड पैरेन्ट्स ईवनिंग समारोह’ सम्पन्न लखनऊ, 28 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘ग्रैण्डपैरेन्ट्स एण्ड पैरेन्ट्स ईवनिंग समारोह’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में रंग-बिरंगी पोशाकों में हँसते-गाते नन्हें-मुन्हें बच्चों ने जीवन का उल्लास बिखरते हुए एक से बढ़कर एक शानदार शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अभिभावकों को मन जीत लिया। प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के छात्रों की बाल सुलभ प्रतिभा व भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ देख अभिभावक दंग रह गये। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवित शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। हमें बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए एवं उन्हें बचपन से ही एकता के विचार देने चाहिए। डा. गाँधी ने आगे कहा कि सी.एम.एस. द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व

भावी पीढ़ी में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करें- आलोक कुमार, सचिव, उ.प्र. शासन

भावी पीढ़ी में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करें- आलोक कुमार, सचिव, उ.प्र. शासन लखनऊ, 28 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरैन्ट्स डे’ समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, आई.ए.एस., सचिव, प्लानिंग डिपार्टमेन्ट, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, आई.ए.एस., ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर उन्हें समाज के नव-निर्माण हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि अनुशासित एवं संस्कारयुक्त वातावरण में पले-बढ़े बालक ही आगे चलकर समाज का मार्गदर्शन कर सकते हैं। इस अवसर पर रंग-बिरंगी पोशाकों में हँसते-गाते छात्रों ने जीवन का उल्लास बिखरते हुए एक से बढ़कर एक शानदार शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।‘वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की प्रभावशाली प्रस्तुति ने भी सभी को आकर्षित किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोध

लखनऊ की भाव्या कपूर ने अपनी मेहनत से बनाया है ब्यूटी इंडस्ट्री में नाम

लखनऊ की भाव्या कपूर ने अपनी मेहनत से बनाया है ब्यूटी इंडस्ट्री में नाम लखनऊ: यदि आपके अन्दर प्रतिभा है तथा लगन और मेहनत करने का जुनून है तो फिर आपको कोई भी बाधा आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। एक ऐसी ही शख़्स हैं लखनऊ की रहने वाली भाव्या कपूर,जिन्होंने मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी अलग पहचान बनायीं हैं। उन्होंने 2011 में एक फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करते हुए अपने करियर की शुरुआत कीं। चूँकि शुरुआत कहीं न कहीं से करना ही था, इसलिए अनेक अभावों के बीच भाव्या कपूर ने अपने पैशन को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ में अपनी मां के रहने वाले एक छोटे से कमरे से बिजनस की शुरुआत की।  नबावों के शहर लखनऊ में भाव्या ने अपने समर्पण और लगन से एक अलग मुकाम बनाया। अपनी बेहतरीन रणनीति द्वारा आने वाले वर्षों में बिजनस एरिया और क्लाइंट आउटरीच का विस्तार किया। भले ही जीवन में कठिनाईयां रहीं लेकिन अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देने से कभी समझौता नहीं किया और अपने बिजनस को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया।  2013 तक, भाव्या कपूर ने अपनी सेवाओं को विस्तार दिया और लखनऊ के अपने बीके स्टूडियो में काम करने के लिए

अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए चाहिए व्यापारी दिवस- संदीप बंसल

अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए चाहिए व्यापारी दिवस- संदीप बंसल लखनऊ, आलमबाग क्षेत्र में 3 सितंबर व्यापारी दिवस की तैयारियों के संदर्भ में निकली पदयात्रा एवं व्यापारी संपर्क अभियान को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए व्यापारी दिवस आवश्यक है जिस प्रकार शिक्षक बाल मजदूर दिवस महत्वपूर्ण होते हैं और जिस वर्ग का दिवस होता है उसको सम्मान प्राप्त होता है ठीक उसी प्रकार देश और प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व रोजगार देने वाले व्यापारी वर्ग के लिए भी हर हाल में व्यापारी दिवस निर्धारित होना चाहिए और इसके लिए 3 सितंबर पिछले 21 वर्षों से व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है उसी की तैयारी के संदर्भ में प्रदेश के सभी जनपदों में इस प्रकार की पदयात्रा ओं एवं व्यापारी संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है ताकि एकजुट व्यापारी अपने व्यापार उद्योग को बढ़ाने के साथ-साथ सरकार के राजस्व को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण सहयोग कर सकें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी

फिल्म ' प्रेम तपस्या ' की शूटिंग शुरु

फिल्म ' प्रेम तपस्या ' की शूटिंग शुरु  लखनऊ , 26 अगस्त 2022। l लाईट, साउंड, कैमरा, एक्शन की अनुगूँज के बीच आज से लखनऊ के सेक्टर-13 विकास नगर में विजय फिल्म्स प्रोडक्शन वर्ल्ड के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ' की शूटिंग शुरु हुई। नारी प्रधान भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ' की शूटिंग में आज फिल्म अभिनेता समर सिंह और अभिनेत्री चांदनी सिंह के ऊपर कई मार्मिक सीन फिल्माये गए। इस मौके पर अभिनेत्री चांदनी सिंह ने बताया कि उनका इस फिल्म में किरदार एक ऐसी लड़की का है, जो बचपन से एक राजकुमार के साथ शादी करना चाहती है, विपरित परिस्थितियों में उसकी शादी एक ऐसे अपाहिज युवक के साथ हो जाती है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। चांदनी सिंह ने कहा कि यह फिल्म निश्चित तौर पर एक तपस्या के जैसी है, और तपस्या के उपरान्त जो फल मिलता है, वह हमेशा सुखदाई होता है वही इस फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगा। उन्होनें कहा कि लखनऊ के बारे में जो सुना था, वैसे ही मैने पाया। यहां का खान-पान, बातचीत का सलीका, यहां की मेहमान-नवाजी बहुत आकर्षित करती है। फिल्म अभिनेता समर सिंह ने बताया

इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड का गोल्ड मैडल सी.एम.एस. छात्रों ने जीता

इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड का  गोल्ड मैडल सी.एम.एस. छात्रों ने जीता लखनऊ, 26 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के तीन छात्रों अर्णव पाण्डेय, दक्षिता एवं आर्यमा शुक्ला ने इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सिल्वर जोन फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मलेशिया, सिंगापुर, यूएई एवं भारत समेत कई देशों केे छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने अंग्रेजी भाषा के उत्कृष्ट ज्ञान का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ओलम्पियाड के आयोजकों ने इन होनहार छात्रों को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।  सी.एम.एस. का मानना है कि अंग्रेजी भाषा आज एक विश्व भाषा बन चुकी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सी.एम.एस. अपने प्रत्येक छात्र को मातृ भाषा हिन्दी के साथ-साथ अंग्रे

शिविर में चौधरी शहरयार ने सदस्यों को सदस्यता रसीद सौंपी।

शिविर में चौधरी शहरयार ने सदस्यों को सदस्यता रसीद सौंपी। रुदौली/अयोध्या, विधान सभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है जिसमें समाजवादी नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार के प्रयास से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग सदस्य बन रहे है।ऐसा ही एक सदस्यता शिविर मवई ब्लॉक के तेर ग्राम सभा में आयोजित किया गया।युवा नेता यसिर कलीम द्वारा आयोजित सदस्यता शिविर में चौधरी शहरयार ने सदस्यों को सदस्यता रसीद सौंपी।कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने की। इस अवसर पर चौधरी शहरयार ने सदस्यता अभियान में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार की नितीयों से प्रदेश की जनता त्रस्त है।उन्होंने कहा कि किसानों की बदहाली के लिए भाजपा ज़िम्मेदार है।महंगाई व आवारा पशुओं से किसानो की फसलें बर्बाद हो रही है जो सरकार की जन विरोधी नीतियों का परिणाम है।नौजवान शिक्षा व रोज़गार के लिए भटक रहा है। आयोजक यसिर कलीम ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान फूल चंद यादव,रविंद्र मिश्र,रुकसार खां,संतोष रावत,लईक खां,शुएब खां,सभासद मो.इद्रीस,परवेज़ अहमद

कोविड के बाद से कम उम्र के विवाहों का बढ़ा चलन |

कोविड के बाद से कम उम्र के विवाहों का बढ़ा चलन |  ब्रेकथ्रू की मीडिया मीटिंग में आंकड़े साझा किए गए | हज़ारीबाग.  किशोर-किशोरियों के कम उम्र में हो रहे विवाह को लेकर महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सभी के लिए अस्वीकार बनाने के लिए काम करने वाली स्वंयसेवी संस्था ब्रेकथ्रू के सर्वे में यह सामने आया है कि कोविड के बाद से कम उम्र में होने वाले विवाहों में इज़ाफ़ा हुआ है | इसी विषय पर हज़ारीबाग के एके इंटरनेशनल होटल में एक जिला स्तरीय मीडिया संवाद का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के दौरान ब्रेकथ्रू में हज़ारीबाग ज़िले की प्रमुख कहकशां ने बताया कि वर्तमान में ब्रेकथ्रू हज़ारीबाग ज़िले के कटकमदाग,टाटीझरिया,सदर,पद्मा और कटकमसांडी ब्लाक की 39 ग्राम पंचायतों के 78 गाँवों में कार्य कर रहा है | इस सर्वे में हमने यह पाया है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार,दूल्हे के परिवार द्वारा दहेज की मांग नहीं करने पर लड़की की शादी की कानूनी उम्र तक इंतजार नहीं करना चाहते हैं। इसके अलावा सर्वे में यह भी देखा गया है कि अतिरिक्त रूढ़िवादी परिवारों में इस तरह के विवाह होने का प्रचलन आम है, और इसमें सक्रिय भूमिका बुजुर्ग दादा-दादी द्वार

नए प्रदेश अध्यक्ष से संगठन और मजबूत होगा - दिनेश कुमार सिंह

नए प्रदेश अध्यक्ष से संगठन और मजबूत होगा - दिनेश कुमार सिंह   लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा माननीय श्री भूपेंद्र सिंह ,सदस्य विधान परिषद को भाजपा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि माननीय श्री भूपेंद्र सिंह को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे प्रदेश में पार्टी संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि माननीय श्री भूपेंद्र सिंह पुराने स्वयं सेवक होने के साथ ही पार्टी संगठन के खासें जानकार है लिहाजा आने वाले लोकसभा चुनावों में वे अहम भूमिक निभाएंगे। उन्होने बताया कि सरकार में मंत्री रहते हुए भी माननीय श्री भूपेंद्र सिंह ने बखूभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।दिनेश कुमार सिंह ने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि नए प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश में संगठन को और मजबूत करने के साथ ही सरकार व पार्टी के बीच बेहतरीन समन्वय स्थापित करेंगे। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश प्रभारी दि

मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने आई.सी.एस.ई.बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. के टॉपर छात्रों को किया पुरष्कृत

मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने आई.सी.एस.ई.बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. के टॉपर छात्रों को किया पुरष्कृत लखनऊ, 26 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में विद्यालय के 30 छात्रों को 31 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सार्वजनिक तौर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इन मेधावियों में सी.एम.एस. छात्रा कनिष्का मित्तल को 2 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया, जिन्होंने आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2022 में 99.80 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे देश में प्रथम नेशनल रैंक अर्जित की है। इसके अलावा, 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 29 छात्रों को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल 30 छात्रों को मेयर संयुक्ता भाटिया ने 31 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस भव्य समारोह में 95.85 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा अनन्या संघी को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन सभी छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने फिल्मकारों को नवजीवन दिया: विजय सिंह भदौरिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने फिल्मकारों को नवजीवन दिया: विजय सिंह भदौरिया  भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ' का मुहूर्त सम्पन्न  लखनऊ,  अगस्त 2022। किसी भी समाज की कल्पना नारी के बिना नही की जा सकती। जब कोई नारी किसी भी चीज को करने की ठान लेती है, तो वह कर दिखाती है। कुछ ऐसे ही ताने-बाने में बुनी है भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ', जिसका आज होटल विजय पैराडाइज़ विकास नगर लखनऊ में मुहूर्त संपन्न हुआ। विजय फिल्म्स प्रोडक्शन वर्ल्ड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ' के मुहूर्त अवसर पर फिल्म के निर्माता विजय सिंह भदौरिया ने कहा कि इस फिल्म का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म बन्धु की फिल्म नीति के अन्तर्गत किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्मकारों को सब्सिडी प्रदान कर न केवल फिल्मों को बढ़ावा दिया है अपितु फिल्मकारों को नव-जीवन प्रदान किया है। उन्होनें आगे बताया कि भोजपुरी फिल्म ' प्रेम तपस्या ' में नारी के सभी रूप दर्शकों को देखने को मिलेंगे। नारी के सशक्तीकरण का मार्ग प्रशस्त करती इस फिल्म में बताया जायेगा की, क

लेनदेनक्लब ने उत्तर प्रदेश में फिक्स्ड मैच्योरिटी पियर- टू- पियर इन्वेस्टमेंट प्लान लॉन्च किया

लेनदेनक्लब ने उत्तर प्रदेश में फिक्स्ड मैच्योरिटी पियर- टू- पियर  इन्वेस्टमेंट प्लान लॉन्च किया लखनऊ, भारत के सबसे बड़े पी2पी लेंडिंग प्लेटफॉर्म लेनदेनक्लब ने आज उत्तर प्रदेश में ‘फिक्स्ड मैच्योरिटी पियर टू पियर  प्लान’ (एफएमपीपी)  पेश किया। यह नए दौर का एक ऐसा टर्म-आधारित  पियर- टू- पियर प्लान है जो न्यूनतम 10,000 प्रति निवेश के साथ निवेशकों को 10-12 प्रतिशत प्रति वर्ष तक का स्थिर उच्च रिटर्न प्रदान करता है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 23 के अंत तक उत्तर प्रदेश में अपने मौजूदा निवेशक आधार को दोगुना करना है। लेनदेनक्लब आरबीआई-अनुमोदित एनबीएफसी- पी2पी  है जो 20 लाख से अधिक निवेशकों को सेवा प्रदान करता है। कंपनी ने फिक्स्ड मैच्योरिटी पी2पी  इन्वेस्टमेंट प्लान को इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें निवेश की गई राशि को उधारकर्ताओं के एक विशाल पूल में हाइपर-डाइवर्सिफाय किया जाता है, जिसके कारण डिफ़ॉल्ट दर को बहुत कम किया जाता है, इस प्रकार अपने निवेश पर निवेशकों की जोखिम भी कम हो जाती है। नए एआई और एमएल आधारित एल्गोरिदम पहले की तुलना में अधिक शक्तिशाली और प्रभावी हैं क्योंकि वे शुरुआत से ही कंपन

रीजेंसी हेल्थ ने पिछले एक साल में सफलतापूर्वक 25 किडनी ट्रांसप्लांट किए; 40 लोगों की बचाई जान

रीजेंसी हेल्थ ने पिछले एक साल में सफलतापूर्वक 25 किडनी ट्रांसप्लांट किए; 40 लोगों की बचाई जान कानपुर, अगस्त 2022 : कानपुर शहर के प्रमुख सुपर-स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्रुप रीजेंसी हेल्थ ने किफायती दरों पर पिछले एक साल में 25 से ज्यादा सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया हैं, इससे 40 लोगों की जान बचाने मे मदद मिली है। 1993 में स्थापित रीजेंसी हेल्थकेयर ने 1996 में किडनी ट्रांसप्लांट करना शुरू कर दिया था। केवल 2020 में कोविड-19 के कारण कोई ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया था।   रीजेंसी हेल्थ ने इलाहाबाद, इटावा, घाटमपुर, बांदा, फतेहपुर, फरुखाबाद, झांसी, हमीरपुर और महोबा सहित यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के मरीजों मे ट्रांसप्लांटेशन को अंजाम दिया है। डॉक्टरों की एक अनुभवी और बड़ी टीम अस्पताल में ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी के लिए काम कर रही है। रीजेंसी रीनल साइंसेस, कानपुर के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉयरेक्टर और सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ निर्भय कुमार ने बताया, "टेक्नोलॉजी में कई अविष्कार होने से किडनी ट्रांसप्लांट अंतिम स्टेज वाले किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए भी लॉन्ग टर्म के लिए फायदेमंद हो सकता है। 

शुभम् सोती फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा जागरूकता पर शुरू किया इंटर स्कूल प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता

शुभम् सोती फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा जागरूकता पर शुरू किया इंटर स्कूल प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता  लखनऊ, शुभम सोती फाउंडेशन गत १२ वर्षो से सड़क सुरक्षा जागरूकता पर निरंतर अभियान चला रहा है ।  अभियान में लोगो को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो की जानकारी दी जाती है व नियमो के बारे में जागरूक किया जाता है।  इसी उद्देश्य से  इंटर स्कूल प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता  शुरू किया गया है।  इंटर स्कूल प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता लखनऊ के 100 + विद्यालो में किया जायेगा , प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा के प्रश्न पूछे जायेगे।  फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अनवारुल अब्बासी ने बताया की प्रतियोगिता के बाद बच्चो को प्रश्नो के सही उतर बताये जाते है जिससे वह १० नियमो के बारे में जागरूक होते है। आज प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता 'एस के डी अकादमी, इ ब्लॉक राजाजीपुरम' में किया गया। प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता के बाद बच्चो को सड़क सुरक्षा और नियमो के बारे में बताया गया।  प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डी के सिंह जी ने कार्यक्रम को करने के लिए सभी आवश्यक कार्य / व्यवस्था कराई , विद्यालय की उपप्रध

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटर साइकिलिंग का अनुभव अब उत्तर प्रदेश में

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटर साइकिलिंग का अनुभव अब उत्तर प्रदेश में लखनऊ। रोड़ स्टर सैगमेंट में एक महत्वपूर्ण ग्राहक आधार के साथ उत्तर प्रदेश रॉयल एनफील्ड के लिए प्रमुख विकास बाजारों में से एक बना हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिलों ने राज्य में एक मजबूत राइडिंग कम्युनिटी का निर्माण किया है और मध्यम आकार के मोटर साइकिल खंड ( 250cc-750cc ) में पर्याप्त बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। हंटर 350 राज्य में रॉयल एनफील्ड के लिए नए ऑडियंस को जोड़ेगा, इसकी डिज़ाइन कार्यात्मक और सरल है जो नयी है पर पुराने लुक्स के साथ आता है और उस आवश्यक रॉयल एनफील्ड डीएनए को बरकरार रखता है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 उत्तर प्रदेश राज्य में इसके लगभग 300 टच पॉइंट्स पर उपलब्ध होगी।। उत्तर प्रदेश में हंटर 350 के लॉन्च पर बोलते करते हुए, रॉयल एनफील्ड के ब्रांड हेड, क्षितिज मेहता ने कहा, "हंटर 350 दुनिया भर से कई वर्षों की अंतर्दृष्टि एकत्र करने और उपभोक्ता अध्ययन का परिणाम है। यह एक मोटर साइकिल है जो बड़े महानगरों में घर जैसा महसूस करती है। और अनुभवी सवार के लिए रोमांचक है, और एक नए सवार के लिए आसान

एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपने नेटवर्क में 75 गोल्ड लोन डेस्क शामिल किए

एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपने नेटवर्क में 75 गोल्ड लोन डेस्क शामिल किए उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने एचडीएफसी बैंक के गोल्ड लोन डेस्क का उद्घाटन किया। राज्य में बैंक के पास अब 253 गोल्ड लोन डेस्क हैं राज्य में गोल्ड लोन की बढ़ती मांग को पूरा करने में बैंक की मदद के लिए विस्तार  लखनऊ, अगस्त, 2022ः एचडीएफसी बैंक, भारत में निजी सेक्टर का नंबर 1 बैंक ने आज घोषणा की कि उसने उत्तर प्रदेश में अपने शाखा नेटवर्क में 75 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े हैं। यह घोषणा “आजादी का अमृत महोत्सव“ समारोह का हिस्सा है। 75 नए गोल्ड लोन डेस्क के साथ, राज्य में 253 बैंक शाखाएं अब ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान कर सकेंगी। बैंक राज्य में अपनी सभी शाखाओं को चालू वित्तीय वर्ष में गोल्ड लोन को संसाधित करने में सक्षम बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यह सुविधा लोगों को न्यूनतम दस्तावेज और शुल्क में पारदर्शिता के साथ अपने निष्प्रयोज्य सोने का अधिकतम लाभ उठाने का अवसर दे रहा है। गोल्ड लोन लचीले कार्यकाल और पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। इसकी अवधि 3 महीने से शुरू होकर 36 महीने तक है। श

नवाबों के शहर लखनऊ पहुँचे सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे

नवाबों के शहर लखनऊ पहुँचे सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे  दिलकश लुक में युथ पैन इंडिया सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने लगाई लखनऊ में हाजिरी  लखनऊ, अगस्त, 2022: बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' लम्बे समय से चर्चा में है, जो महज़ दो दिनों में रिलीज़ होने को है। इस प्रकार फैंस का लम्बे समय से चल रहा यह इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। अपने ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म काफी सुर्खियाँ बटोर रही है। फैंस के बीच फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने की होड़ लगी है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के माध्यम से युथ पैन इंडिया सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में विजय के साथ-साथ अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाली हैं। दोनों अभिनेताओं की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर 25 अगस्त, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के मुख्य अभिनेता विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे 23 अगस्त, 2022 को लखनऊ प

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक अब गोमतीनगर में भी उपलब्ध

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक अब गोमतीनगर में भी उपलब्ध सुपरस्पेशिलिटी क्लिनिक ट्रांस गोमती क्षेत्र को मेडिकल केयर की नई सौगात गोमती नगर, इंदिरा नगर, फैज़ाबाद रोड आदि इलाके के लोगों को ओपीडी और डायग्नोस्टिक्स के लिए नही तय करनी होगी लंबी दूरी लखनऊ, अगस्त 2022: अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल ने गोमतीनगर में शुरू की अपनी नई क्लिनिक| मंत्री जल शक्ति व फ्लूड कण्ट्रोल उत्तर प्रदेश, श्री स्वतंत्र देव सिंह व अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के सीईओ और एमडी डॉ मयंक सोमानी ने गोमतीनगर के विनीत खण्ड में अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस नई क्लिनिक के शुरू होने से, इस इलाके के लोगों को जांच और ओपीडी सुविधा के लिए शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से जाने की कवायद नही करनी होगी। इस नए केंद्र पर अपोलोमेडिक्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा सुपरस्पेशलिटी परामर्श की सुविधा के साथ-साथ समस्त प्रकार के डायग्नोस्टिक्स की सुविधा भी उपलब्ध होंगी। मंत्री जल शक्ति व फ्लूड कण्ट्रोल उत्तर प्रदेश, श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्दे