Skip to main content

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जांचें करवाई और दवाएं वितरण किए

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर  जांचें करवाई और दवाएं वितरण किए

लखनऊ, 28 अगस्त 2022, कुतुबपुर मदरसा निकट जामा मस्जिद डालीगंज लखनऊ में ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा जनाब मिर्जा इसरार साहब की अगुवाई में रेस्पिरेटरी विभाग के.जी.एम.यू के सहयोग से एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया!

इस शिविर में लगभग 400 मरीज को जांच  के बाद फ्री दवाएं दी गई, चिकित्सा शिविर में खास तौर पर नेत्र जांच, शुगर जांच, बी पी जांच, सी.बी.सी, टाइफाइड, यूरिक एसिड, थायराइड और ईसीजी जांच निशुल्क हुई है।

सिल्वर जुबली हॉस्पिटल से वैक्सीनेशन टीम भी बुलवाया गया, जिसमें तकरीबन 50 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज और कुछ को बूस्टर डोज लगे है।

इस मौके पर डॉक्टर अंकित, डॉ विनोद कुमार यादव, डॉ सैयद अहमद अरशद, डॉक्टर मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर सैयद मोहम्मद शारिक, डॉक्टर महमूद हुसैन, डॉक्टर जीशान, डॉक्टर परवेज, डॉक्टर गुंचा खान, हुसैन अहमद, मोहम्मद शाज़ेब, और भाई रियाजुल हक साहब की तरफ से लैब की पूरी टीम, सिल्वर जुबली हॉस्पिटल की वैक्सीनेशन टीम, और पूजा पांडे पूर्व पार्षद श्री जावेद खान वर्तमान पार्षद, जुनैद खान, भाई अभिषेक आदि लोगों के मेहनत लगन और सहयोग से यह निशुल्क कैंप लगाया गया ।

इस शुभ अवसर पर संस्था की ओर से शफक अल्वी, मुफ्ती अब्दुल मुहीत, मसी अंसारी, मुफ्ती मशकुर हुसैन, अंसार उल हक मोहम्मद सानी, मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद सालिस, मोहम्मद मोईन मुफ्ती अबुल कासिम आदि लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम