और मृतक ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन.... सावी न्यूज़ लखनऊ। 30 जून 2019ः लाल बिहारी मृतक पर आधारित कागज़ फिल्म का निर्देशन कर रहे विख्यात निर्माता-निर्देशक व अभिनेता श्री सतीश कौशिक ने कहा कि सबसे पहले मैं लाल बिहारी जी को उनके पुनर्जन्म दिवस की बधाई देता हूं। हम लोग एक अच्छी स्टोरी बड़े लोगों की ज़िदगी में तलाशते हैं। कई बार वो हमें आम आदमी की ज़िदगी में मिल जाती है। मेरे लिये लाल बिहारी मृतक किसी सुपरमैन से कम नहीं हैं।लाल बिहारी मृतक पर आधारित हमारी फिल्म कागज़ की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है। जिसमें लाल बिहारी मृतक की भूमिका अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने निभाई है व उनका साथ दिया है मोनल गज्जर ने। कागज़ की शूटिंग लखनऊ व सीतापुर में की गई है। कोई इंसान मरकर जिंदा हो जाये ऐसा सिर्फ कहानियों में ही हुआ करता था परन्तु हकीकत यही है कि ऐसा वाक्या आज़मगढ़ के लाल बिहारी के साथ घटित हुआ जिन्हें प्रशासन के द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया था। अब अगर इंसान जिन्दा होतो वो अपने को कैसे मृतक माने लेकिन लाल बिहारी को अपने हक के लिये एक लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ी। इन्ही सबका तानाबाना का जीवित रूप देखने को मिला मृतक लाल बिहारी
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408