Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

और मृतक ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन....

और मृतक ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन.... सावी न्यूज़ लखनऊ। 30 जून 2019ः लाल बिहारी मृतक पर आधारित कागज़ फिल्म का निर्देशन कर रहे विख्यात निर्माता-निर्देशक व अभिनेता श्री सतीश कौशिक ने कहा कि सबसे पहले मैं लाल बिहारी जी को उनके पुनर्जन्म दिवस की बधाई देता हूं। हम लोग एक अच्छी स्टोरी बड़े लोगों की ज़िदगी में तलाशते हैं। कई बार वो हमें आम आदमी की ज़िदगी में मिल जाती है। मेरे लिये लाल बिहारी मृतक किसी सुपरमैन से कम नहीं हैं।लाल बिहारी मृतक पर आधारित हमारी फिल्म कागज़ की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है। जिसमें लाल बिहारी मृतक की भूमिका अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने निभाई है व उनका साथ दिया है मोनल गज्जर ने। कागज़ की शूटिंग लखनऊ व सीतापुर में की गई है। कोई इंसान मरकर जिंदा हो जाये ऐसा सिर्फ कहानियों में ही हुआ करता था परन्तु हकीकत यही है कि ऐसा वाक्या आज़मगढ़ के लाल बिहारी के साथ घटित हुआ जिन्हें प्रशासन के द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया था। अब अगर इंसान जिन्दा होतो वो अपने को कैसे मृतक माने लेकिन लाल बिहारी को अपने हक के लिये एक लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ी। इन्ही सबका तानाबाना का जीवित रूप देखने को मिला मृतक लाल बिहारी

निरहुआ जादूज के साथ मिलकर बनाएँगे मिनी थिएटर

सुपरस्टार निरहुआ जादूज के साथ मिलकर बनाएँगे मिनी थिएटर सावी न्यूज़ लखनऊ। अर्थ इनवेस्टमेंट कंपनी जादूज उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के साथ मिलकर 250 सिग्नेचर थिएटर बनाएगी। यह उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में सिनेमा के परिदृश्य को इन 'अगली पीढ़ी के मिनी-थियेटरों' के निर्माण से बदलने की उम्मीद है जो 4K होंगे और वर्चुअल रियलिटी भी होंगे। इस थिएटर के माध्यम से युवाओं को आईआईटी और आईआईएम से गुणवत्ता और प्रमाणित शिक्षा प्रदान करके इस एसोसिएशन का सामाजिक प्रभाव पड़ेगा। जादुज़ के प्रबंध निदेशक राहुल नेहरा कहते हैं, 'हमें निरहुआ जी के साथ जुड़ने पर बहुत गर्व है और इस संघ के साथ पूरे मध्य भारत में मनोरंजन और शिक्षा को आकार देने की उम्मीद है। एफएफआई के महासचिव श्री सुप्रण सेन का कहना है कि इस तरह की और पहल से सिनेमा और मनोरंजन को रेखांकित समुदायों में बढ़ने में मदद मिलेगी और राजस्व और रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति ने कराया आंचलिक विज्ञान नगरी का भ्रमण 

उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति ने कराया आंचलिक विज्ञान नगरी का भ्रमण  सावी न्यूज़ लखनऊ । आंचलिक विज्ञान नगरी, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की एक इकाई है। केन्द्र का मुख्य उद्देश्य जनमानस में विशेषतया स्कूली बच्चों में विज्ञान का प्रचार व प्रसार करना है। परियोजना समायोजक के अनुसार आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ द्वारा प्रदेश के वंचित (Underprivildged Children) बच्चों में विज्ञान के प्रति उत्सुकता बढ़ाने हेतु केन्द्र में निःशुल्क भ्रमण कराने की योजना चलाई जा रही है  जिसके अंतर्गत भ्रमण पर आने वाले समस्त बच्चों को केन्द्र की आधुनिक सुविधाओं से अवगत कराते हुए पूर्ण शैक्षणिक भ्रमण निःशुल्क कराया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ द्वारा सूक्ष्म अल्पाहार, परिवहन सुविधा एवं वैज्ञानिक किट वितरण का भी लाभ इन बच्चों को निःशुल्क दिया जायेगा। साथ ही विज्ञान व्याख्यान प्रदर्शन (Science Demonstration Lecture) जैसे कि विज्ञान एवं जादू, हवा-दाब, ध्वनि एवं गुरूत्व नियम आदि पर आयोजित किये जायेंगे तथा साथ ही साथ यह बच्चे आ

दिल की धड़कन को रोककर दिमाग की सर्जरी द्वारा बचाई मरीज़ की जान

दिल की धड़कन को रोककर दिमाग की सर्जरी द्वारा बचाई मरीज़ की जान ब्रेन एन्यूरिस्म पीड़ित मरीज की हुई बे्रन सर्जरी आनुवांशिक होने के साथ धूम्रपान व शराब के कारण होता है ब्रेन एन्यूरिस्म   सावी न्यूज़ लखनऊ 28 जून 2019 अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के न्यूरो विभाग ने एक जटिल सर्जरी कर मरीज की जान बचाई। अपोलो मेडिक्स के न्यूरो सर्जन डॉक्टर रविशंकर ने ब्रेन एन्यूरिस्म पीड़ित मरीज की बे्रन सर्जरी के लिये उसके दिल की धड़कन को कुछ समय के लिये रोक दिया। जिससे सर्जरी के खतरे को कम किया जा सका। अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के न्यूरो विभाग के न्यूरो सर्जन डाॅक्टर रविशंकर ने जानकारी देते हुये बताया कि हमारे पास ब्रेन एन्यूरिस्म पीड़ित 35 वर्षीय बाराबंकी निवासी मनोज वर्मा बेहोशी की हालत में, गंभीर स्थिति में अपोलोमेडिक्स रेफेर किया गया। ब्रेन एन्यूरिस्म में मरीज के खून की नली में ही खून का एक गुब्बारा बन जाता है। डॉक्टर रविशंकर ने आगे बताया कि इस का इलाज क्रैनियोटोमी व क्लिपिंग ऑफ एन्यूरिस्म द्वारा किया जाता है, जिसमें खून के गुब्बारे को एक क्लिप के माध्यम से बंद कर दिया जाता है। इस बीमारी में

बेख़ौफ़ दबंगों की शर्मनाक करतूत, पिलाया एसिड

अपराधियों पर नियंत्रण लगाने में नाकाम मड़ियांव पुलिस बेख़ौफ़ दबंगों की शर्मनाक करतूत, पिलाया एसिड  सावी न्यूज़ लखनऊ । दादी के घर जा रहे लड़के को बेख़ौफ़ दबंगों ने रोका और गांजा-स्मैक लाने से मना करने पर 12 वर्षीय लड़के को बेरहमी से पीटा मुँह पर एसिड पिलाने की कोशिश की बुरी तरह से झुलस गया 12 वर्षीय फ़ैसल बोलने और खाने-पीने में तकलीफ़ बलरामपुर अस्पताल में इलाज जारी। मड़ियांव थानाक्षेत्र स्थित फैज़ुल्लागंज की घटना मड़ियांव के फैजुल्लागंज में गुरुवार सुबह गांजा लाने से इनकार करने पर भड़के दबंगों ने 15 वर्षीय किशोर को पहले बुरी तरह पीटा, फिर जबरन तेजाब पिला दिया। दर्द से तड़पता किशोर भागता हुआ अपने घर पहुंचा और दरवाजे पर गश खाकर गिर गया। घरवालों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार दो युवकों की तलाश में दबिश दी जा रही है। ठाकुरगंज के हुसैनाबाद में किराये के मकान में रहने वाला शकील अहमद फर्नीचर रिपेयरिंग का काम करता है। शकील ने बताया कि वह फैजुल्लाग

तालकटोरा पुलिस हुई सक्रिय, वाहन चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की सख्ती के बाद तालकटोरा पुलिस हुई सक्रिय सावी न्यूज़ लखनऊ। लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीजीपी के आदेश के बाद  तालकटोरा पुलिस हुई पूरी तरह सतर्क। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर थाना प्रभारी धनंजय सिंह के निर्देशानुसार पुलिस टीम के साथ कसा शिकंजा |  उपनिरीक्षक जय चंन्द्र बाबू शर्मा , सुरेश कुमार त्रिवेदी , मुख्य आरक्षी राजेन्द्र गुप्ता , आरक्षी रोहित यादव , वीना वर्मा सहित भारी पुलिस टीम के साथ बी ब्लाक टूटी दीवाल के पास  चलाया वाहन चेकिंग अभियान। इस वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट दो पहिया वाहनो का किया गया ई चालान | यही नहीं पूरे लखनऊ के हर थाने में जगह-जगह पर चौराहे पर अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत हेलमेट आरसी प्रदूषण और इंश्योरेंस की भी चेकिंग हो रही है जिसके पास इन कागजातों में कागजात नहीं पाए जाते हैं उनकी गाड़ी को चालान किया जा रहा है इन चेकिंग में लखनऊ में सबसे अव्वल कोतवाली हसनगंज की पुलिस चेकिंग में सबसे आगे है अभियान पर आम जनता की राय  आम जनता का कहना है की वाहन  चेकिंग आजकल बहुत मुसीबत का सबब है ग

प्रदेश में केवल कानून बचा है व्यवस्था फेल

प्रदेश में केवल कानून बचा है व्यवस्था फेल  सावी न्यूज़ लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर चुनकर आयी थी परन्तु प्रदेष में केवल कानून बचा है व्यवस्था फेल हो चुकी है। बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा देने वाली सरकार प्रदेष में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार रोकने में पूर्णतः असफल है और कई मामलों में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं उन्हें पुलिस और सरकार का खुला संरक्षण है। त्यागी ने कहा कि गन्ना किसानों से बिजली बिल की वसूली तब तक रोकी जाय जब तक कि चीनी मिलों से गन्ना किसानों को पूरा भुगतान न हो जाय क्योंकि जब गन्ना किसान का रूपया मिल मालिक दबाये बैठें है तो किसान बिल कहां से भरेगा। 6 माह पूर्व प्रदेष सरकार द्वारा बढाई गयी विद्युत मूल्य की दरों तथा वर्तमान में प्रस्तावित बढोत्तरी को यदि वापस नहीं लिया गया तो राष्ट्रीय लोकदल विधान सभा पर प्रदर्षन करने के लिए बाध्य होगा। पत्रकार वार्ता से पूर्व प्रदेष कार्यालय पर आयोजित प्रदेष पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक में संगठन को चुस्त और दुरूस्त कर

लखनऊ में लॉन्च हुए कारदेखो गाड़ी स्टोर

लखनऊ में लॉन्च हुए कारदेखो गाड़ी स्टोर कंपनी की योजना 2020 तक देशभर में 200 स्टोर खोलने की है। सावी न्यूज़ लखनऊ, 28 जून 2019 कार देखो ग्रुप ने लखनऊ में दो कारदेखो गाड़ी स्टोर खोले हैं। यह कारदेखो ग्रुप की सहायक कंपनी है जो यूज़्ड कारों में डील करती है। लखनऊ में इन स्टोर की शुरुआत कंपनी के देशभर में 2020 तक 200 स्टोर खोलने की योजना के तहत है। वर्तमान में दिल्ली.एनसीआरए बैंगलुरु पुणे और जयपुर में कंपनी के पहले से ही 39 स्टोर हैं। कंपनी ने शुरूआत से ग्राहकों के बीच आसान और भरोसेमंद माध्यम से पुरानी कार बेचने के रूप में अपना विश्वास बनाया है। कारदेखो द्वारा संचालित गाड़ी ब्रांड का नेतृत्व विभोर सहारे अकांश सिन्हा और अनुभव दीप कर रहे हैं। इन्होंने गाड़ी को ऑफलाइन स्टोर के रूप में शुरू किया है और कुछ ही महीनो में देश के प्रमुख शहरों में सफलतापूर्वक इसके शोरूमों का विस्तार किया है। लखनऊ में इन दिनों कारों की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है विशेषकर पुरानी कारों में। कारदेखो गाड़ी स्टोर की खासियत ग्राहकों को परेशानी मुक्त और भरोसेमंद माध्यम से कार बेचने के साथ उन्हें कार की अच्छी रीसेल वैल्यू

बेकाबू बंदरों का हमला

  घर में घुसे बंदरों ने किरन द्विवेदी को दौड़ा लिया जिस कारण वे दो मंजिल से नीचे गिर गई, मौत  सावी न्यूज़। गाँव से लेकर शहरों तक खूंखार बंदरों से सहमे है लोग और जिम्मेदार हैं मौन । तमाम शिकायते होती हैं पर सम्बंधित अधिकारी मौन व्रत धारण किये है है आखिर विभाग बने किस लिए हैं यह समझ से परे है शहर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह पाण्डेयगंज के बिरहाना इलाके में घर में घुसे बंदरों ने किरन द्विवेदी को दौड़ा लिया। जान बचाकर भागीं किरन दो मंजिला मकान के छज्जे से नीचे गिरकर लहूलुहान हो गई। घरवाले उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पाण्डेयगंज बिरहाना में रेलवे लाइन के किनारे राजीव द्विवेदी का मकान है। यहां उनकी पत्नी किरन बेटे धीरज उर्फ सूरज व अन्य सदस्यों के साथ तीन मंजिला मकान में रहती थीं। सूरज के मुताबिक, मंगलवार सुबह मां किरन दूसरी मंजिल के छज्जे पर टहलते हुए किसी से फोन पर बात कर रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सामने पेड़ पर एक बंदर बैठा था जिसे देखकर उन्होंने भगाने की कोशिश की। इसी बीच पीछे बनी सीढ़ियों से दो-तीन बंदर उनकी

कालगर्ल की ब्लैकमेलिंग बनी आत्महत्या का कारण

महानगर के सेक्टर-एच निवासी आशीष के पिता राजेन्द्र गोयल की डालीगंज में राइस मिल है। सावी न्यूज़ लखनऊ। विदित हो की महानगर के सेक्टर-एच निवासी राजेन्द्र गोयल की डालीगंज में राइस मिल है। उनका इकलौता बेटा आशीष सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और कंप्यूटर का कारोबार करता था। 2 जून की शाम सात बजे वह अपनी हान्डा सिटी कार से रिंग रोड स्थित कल्याण गार्डेन व्यू अपार्टमेंट पहुंचा।लोगों ने उसे फोन पर बात करते हुए ऊपर जाते हुए देखा। कुछ ही देर बाद वह अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई थी।  लेकिन, यह साफ नहीं हो पाया था कि आशीष वहां किससे और क्यों मिलने गया था। सीओ गाजीपुर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उसके पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों के बयान से यह साफ हो गया था कि आशीष ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की है। गहन पड़ताल में सामने आया था  कि आशीष एक कॉल गर्ल के जाल में फंसा था जिसका नाम दीपिका उर्फ ऐनी है और वह मूलतः पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली थी । उसने आशीष की आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइ

अब सड़कों के गड्डे पाटने के लिए  ‘निगरानी मोबाइल एप की मदद ली जायगी

सावी न्यूज़ लखनऊ। सरकार की एक बेहतर पहल लांच किया गया मोबाइल ऐप अब सड़कों के गड्डे पाटने के लिए  'निगरानी मोबाइल एप की मदद ली जायगी कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि ऐप का प्रचार करें और इसपर आई शिकायतों का तुरंत समाधान करें। ऐप को स्मार्टफोन पर डाउनलोड करके, सड़क के गड्डों की फोटो खींचकर इसपर भेजा जा सकता है।ऐप सीधे आला अफसरों व इंजीनियरों की निगरानी में रहेगा और 48 घंटे के अंदर उसको समाधान भी होगा। यह जानकारी मंगलवार को कमिश्नर ने मंडलीय समीक्षा बैठक में दी।  सूचना सही होने पर उस सड़क की मरम्मत की जाएगी। जिले के प्रमुख मार्गों को 24 से 48 घंटों में दुरुस्त करना अनिवार्य होगा। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के लिए 48 से 96 घंटों की अवधि तय हुई है। अब आप भी हो जाइये जागरूक ऐप डाउनलोड करें और सडकों के गड्ढों को ठीक करने में सहयोग करें ।

डालीगंज में रेलवे और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मिलकर हटाया कब्जा

रेलवे और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मिलकर हटाया कब्जा लखनऊ  सावी न्यूज़ लखनऊ राजधानी लखनऊ के डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास बनी झोपड़पट्टी को बिना किसी सूचना के रेलवे के आरपीएफ और नगर निगम की टीम मिलकर गरीब जनता की झोपड़पट्टी के ऊपर चलाया बुलडोजर आइए बताते हैं कि डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ गरीब लोगों का झोपड़पट्टी बना करके अपना जीवन यापन करते थे जो इस बरसात के मौसम में रेलवे और नगर निगम टीम ने मिलकर उनका आशियाना उजार दिया है लेकिन अभी भी जाएं तो जाएं कहां क्योंकि बरसात के मौसम में उनका सारा सामान बीग रहा है और रोड किनारे अपना सामान रखे हुए बिचारी सब देख रहे हैं क्या करें कहां जाए कोई जगह नहीं दिया गया है उनको अपना सामान रखा गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें कोई सूचना नहीं दिया गया था नहीं तो हम अपना सामान यहां से हटा लेते लेकिन अब हम लेकर अपना सामान जाएगा कहा यह रेलवे और नगर निगम की मनमानी है जो हमारे आशियाने को इस बरसात के मौसम में उतार दिया गया है

ज्ञानदीप योजना का संचालन

"वी केयर वेलफेयर सोसाइटी" और संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट" के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञानदीप योजना का संचालन सावी न्यूज़ लखनऊ| सामाजिक संगठन "वी केयर वेलफेयर सोसाइटी" और संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट" के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञानदीप योजना का संचालन नियमित किया जा रहा है "वी केयर वेलफेयर सोसाइटी , संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट" द्वारा रोजाना इन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने हेतु संगठन के सदस्य पढ़ाने जाते हैं| यह पहल #super30 फ़िल्‍म्‌ से प्रेरित| जो एक बेहतर पहल है सामाजिक संगठन द्वारा संचालित योजना ज्ञानदीप में आज वी केयर वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक पारस तिवारी तथा संरक्षक विष्णु तिवारी ने "वी केयर वेलफेयर सोसाइटी" , संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट" द्वारा संचालित योजना ज्ञानदीप में आज वी केयर वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक श्री पारस तिवारी तथा संरक्षक विष्णु तिवारी ने मवैया मलिन बस्ती ( N.E.R रेलवे स्टेशन के पीछे) के बच्चों को पाठ्य सामग्री (रजिस्टर,पेन्सिल,कटर और क्रेयोन) वितरित की |  

एपीडा और फिक्की ने किया अंतरराष्ट्रीय एक्सपोर्ट प्रमोशन प्रोग्राम का आयोजन

  एपीडा और फिक्की ने किया अंतरराष्ट्रीय एक्सपोर्ट प्रमोशन प्रोग्राम का आयोजन अब आम समेत अन्य फल व सब्जियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगे नयी पहचान लखनऊ में पहली बार हुआ एक्सपोर्ट प्रमोशन प्रोग्राम और रिवर्स बायर्स व सेलर मीट सावी न्यूज़ लखनऊ, 26 जून 2019ः यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, रूस, यूएई, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, ईरान, हांगकांग, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, सिंगापुर और बांग्लादेश जैसे प्रमुख 16 देशों के खरीदारों ने लखनऊ स्थित होटल रमाडा में हो रहे एक्सपोर्ट प्रमोशन प्रोग्राम और रिवर्स बायर्स व सेलर मीट में हिस्सा लिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीडा) व फिक्की द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व उत्तर प्रदेश मंडी परिषद् के सहयोग से आम व उससे जुड़े अन्य उत्पादों, फलों और सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इस कर्याक्रम के दौरान आम व उससे से जुड़े अन्य उत्पादों फलों और सब्जियों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी टेकआइल रिपोर्ट के अनुसार एसएमई सालाना 93500 रूपये की बचत कर सकते है

  माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी टेकआइल रिपोर्ट के अनुसार एसएमई सालाना 93500 रूपये की बचत कर सकते है माइक्रोसॉफ्ट की टेकआइल रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया रिपोर्ट में पुराने पीसी के रखरखाव, मरम्मत, कम उत्पादकता के कारण एसएमई की अतिरिक्त लागत पर रोषनी डाली गई है सावी न्यूज़ लखनऊ, 26 जून, 2019ः माइक्रोसॉफ्ट ने आज भारत में एसएमई पर किए गए सर्वेक्षण के परिणामों का अनावरण किया, जिसके अनुसार चार साल से पुराने पीसी उपयोग कर रहे एस एम ई को प्रति डिवाइस 93500 रूपये खर्च करने पड़ते है। टेकआइल द्वारा किए सर्वेक्षण में पुराने पीसी का इस्तेमाल करने के कारण मरम्मत, उत्पादकता की कमी एवं सुरक्षा में जोखिम के चलते उपयोगकर्ता को यह अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है। सर्वेक्षण में यह भी पता चला है कि चार साल से पुराने एक पीसी की रखरखाव में आने वाले लागत पर तीन या अधिक आधुनिक पीसी खरीदे जा सकते हैं। यह सर्वेक्षण लखनऊ और भारत के 20 अन्य शहरों में एसएमई पर किया गया। उत्तरप्रदेश में 89 लाख से अधिक एमएसएमई हैं, यह संख्या भारत में सबसे अधिक है, यह उद्यम 1.65 करोड़ से अधिक लोगों को रोज़गार देते हैं। सीआईआई की रिपोर्ट के अनुसार

ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत से पधारे छात्रों का सी.एम.एस. में भव्य स्वागत

  ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत से पधारे छात्रों का सी.एम.एस. में भव्य स्वागत सावी न्यूज़ लखनऊ, 24 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित 8-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई. एस.वी. यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के छात्र दलों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। लखनऊ पधारने पर ये बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। इन बच्चों का कहना था कि हम एकता व शान्ति का संदेश लेकर लखनऊ आये हैं और यहाँ अपने प्रवास के दौरान इस संदेश को सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग 'लेट्स वर्क इट आउट' का आयोजन 24 जून से 1 जुलाई तक किया जा रहा है। यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग 'कान्फ्लिक्ट एण्ड रिजोल्यूशन' विषय पर आयोजित की जा रही है जिसमें ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के 12 से 13 वर्ष उम्र के छः सदस्यीय बाल दल अपने टीम लीडर के ने

राजधानी लखनऊ में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे  

राजधानी लखनऊ में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे पुलिस के परिवारीजन   सावी न्यूज़ लखनऊ राजधानी लखनऊ में खुलेआम सरकारी डिपार्टमेंट के कर्मचारी एक मोटरसाइकिल पर चार चार लोग बैठकर के शहर में घूमते हैं लेकिन हेलमेट हाथ लेकर चलते हैं लेकिन सर में नहीं लगाएंगे और कानून की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं सरकारी डिपार्टमेंट के कर्मचारी आखिर यह क्या है लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा सभी आमजन लोगों के लिए हेलमेट लागू किया है और हेलमेट की जगह जगह पर पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा चालान काटे जा रहे हैं लेकिन क्या इन लोगों के ऊपर कोई शासन का डर नहीं है चार चार सवारी बैठकर एक मोटरसाइकिल पर घूमते हैं और बिना हेलमेट लगाए सरकारी डिपार्टमेंट के कर्मचारी कानून की उड़ा रहे धज्जियां आखिर कब होगी इनके ऊपर कारवाई दो आदमी बैठ कर चलना मोटरसाइकिल पर मुश्किल रहता है लेकिन यहां तो 4 लोग अपनी जान की परवाह किए हुए सड़कों पर फर्राटा भरते हुए घूमते हैं मोटरसाइकिल से क्या इनके ऊपर कार्रवाई पुलिस डिपार्टमेंट का नहीं होता है या इनको किसी राजनीतिक दबाव का हनक है आइए बताते हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी गाड़ी के ऊपर नेम प्

खुलेआम स्वछता अभियान की बाट लगाई जा रही

नूरपुर में खुलेआम स्वछता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन का बीड़ा उठाकर पूरे देश को स्वछ भारत एवं स्वस्थ्य भारत बनाने का संकल्प ले रही है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर देश को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने सपना देख रही है। वही नगर पंचायत महमूदाबाद छेत्र नूरपुर में खुलेआम स्वछता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। कई दिनों से नगर में साफ,सफाई न होने से नगरवासियों में रोष व्यप्त है। ज्ञात हो कि वार्डो वाली नगर पंचायत महमूदाबाद छेत्र नूरपुर के हर वार्डों में सफाई नही हो रही है। लेकिन इधर कुछ दिनों से सफाई न होने के कारण जगह जगह कूड़े के ढेर नजर आ रहे है, कचरे और गंदगी से पटी नालियां इस नगर पंचायत की पहचान बनती जा रही है। नगरवासियों का आरोप है। कि कई दिनों सफाई व्यवस्था ठप होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता है जिससे आवागमन होती है और सफाई भी कई दिनों से नही हो रही है।  

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों के लिए ‘अटल पेंशन योजना’लॉन्च की

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों के लिए 'अटल पेंशन योजना'लॉन्च की भारत सरकार की अटल पेंशन योजना को प्रदान करने वाला भारत का पहला पेमेंट्स बैंक बना  एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खाताधारक कुछ ही मिनटों में एक सरल, सुरक्षित और पेपरलेस प्रक्रिया द्वारा इस योजना की सदस्यता ले सकते हैं।  यह योजना इस समय भारत में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के 50,000 बैंकिंग प्वाईंट्स पर उपलब्ध है और इसका वितरण जल्द ही 100,000 से ज्यादा बैंकिंग प्वाईंट्स तक विस्तृत कर दिया जाएगा। सावी न्यूज़ लखनऊ, 23  जून, 2019: आज एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने बचत बैंक धाताधारकों के लिए अटल पेंशन योजना के लाॅन्च की घोषणा की। एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश का पहला पेमेंट्स बैंक बन गया है, जो पेंशन फंड रेगुलेटरी एण्ड डेवलपमेंट अथाॅरिटी (पीएफआरडीए) संचालित योजना का लाभ दे रहा है। अटल पेंशन योजना, भारत सरकार का अभियान है और इसका मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को पेंशन का फायदा और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। यह योजना 18 साल से 40 साल के बीच की उम्र के खाताधारकों के लिए उपलब्ध है और यह ग्राहक के योगदान के आधार पर 1000 र

दो नवजवानो की दुखद मौत 

दो नवजवानो की दुखद मौत  सावी न्यूज़ लखनऊ। काकोरी के दुबग्गा पावर हाउस चौराहे के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घायल शिवम द्विवेदी आयु लगभग 22 वर्ष और अनिल आयु लगभग 23 वर्ष को ट्रामा सेंटर ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बसंत कुंज निवासी शिवम द्विवेदी रेलवे में संविदा कर्मी था। गुरुवार को वह दोस्त अनिल के साथ चिनहट काम के सिलसिले में गया था। वापस लौटते वक्त इन्दिरानगर इलाके में शिवम का मोबाइल फोन गिर गया था। जिस पर शिवम और अनिल इन्दिरानगर थाने गये थेरिपोर्ट दर्ज कराने के बाद दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। देर रात दुबग्गा जागर्स पार्क के पास पहुंचने पर शिवम की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई। टक्कर लगने से शिवम और अनिल उछल कर सड़क पर जा गिरे। गम्भीर रूप से घायल युवकों को राहगीरों ने संभालते हुये काकोरी पुलिस को सूचना दी। एसओ काकोरी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा गया था। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बेहतर होगा की गाडी नियंत्रित स्पीड में ही चलाएं वैसे तो घटना मामूली स्पीड में भी घट

अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योगाभ्यास

  अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योगाभ्यास सावी न्यूज़ लखनऊ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के राजभवन में आयोजित सामूहिक योग दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ योग किया। कार्यक्रम में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह सहित शासन के वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को राजधानी में राजभवन सहित 11 चिह्नित पार्कों में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसके लिए सभी चिह्नित योगा स्थलों पर सुरक्षा के साथ साफ सफाई, पेयजल के साथ प्रशिक्षित योग ट्रेनरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई थी। योग दिवस का मुख्य आयोजन राजभवन परिसर के साथ ही परिवर्तन चौक के समीप बेगम हजरत महल पार्क, डालीगंज पुल के समीप बुद्धा पार्क, बड़ा इमामबाड़ा के समीप नीबू पार्क, कैसरबाग बारादरी के समीप राजाराम पाल पार्क, सेक्टर दस इंदिरा नगर स्थित डा. बंधु पार्क, रेजीडेंसी के समीप कारगिल शहीद पार्क, अ

रुदौली में महिलाओं ने गहनों से भरा बैग पार किया

  रुदौली में महिलाओं ने गहनों से भरा बैग पार किया सावी न्यूज़ रुदौली फैज़ाबाद । चोरों का न कोई धर्म होता है और न जात होती है वो तो बस मौके की तलाश में रहते है चाहे वह कोई भी हो एक घटना प्रकाश में आई है रुदौली के मुहल्ला कोठी में एक ज्वेलर्स की शॉप में दो महिलाओं ने अपना कारनामा दिखया यह महिलाएं लाखों के कैश सहित सोने के गहनों का बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गयीं। बेहतर यह जहा की दोनों महिलाओं की फोटो सीसीटीवी में कैद है पुलिस को इस सी सी टी वी फुटेज से उनको पकड़ने में सहायता मिलेगी । दिनदहाड़े हुई इस वारदात से रुदौली  के सराफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। भुक्तभोगी रामनारायण यज्ञसैनी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सराफा कारोबारी रामनारायण यज्ञसैनी ने पलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि वह दोपहर के समय दुकान पर बैठे थे तभी दो महिलाओं ने आकर सोने की झुमकी दिखाने के लिए कहा तो गहने का झोला बाहर निकाल कर झुमकी दिखाने लगे। उस समय पिता दुकान पर नहीं थे। इसी दौरान महिलाएं चकमा देते हुए गहनों से भराबैग लेकर फरार हो गयीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि गहने दिखाते

खूनी बेटी दामाद को उम्र क़ैद 

बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपइया खूनी बेटी दामाद को उम्र क़ैद  सावी न्यूज़ लखनऊ । थाना माल की घटना । प्रापर्टी क्या न करा दे बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपइया, इसी लालच में जायदाद की खातिर पति के साथ मिलकर अपने माता-पिता की हत्या करने वाली मिन्नी उर्फ मीना व उसके पति बलराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही इन दोनों पर 25-25 हजार रु. का जुर्माना भी ठोंका गया है। एडीजे जितेंद्र कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला एक ऐसे माता-पिता के दुःखद अंत का है, जिन्होंने कभी अपनी बिटिया को प्यार से पाल-पोस कर बड़ा किया था। उंगली पकड़कर चलना सिखाने से लेकर बड़ा होने तक हर कदम पर उसे वे परवरिश दी। सरकारी वकील यादव के मुताबिक मिन्नी ने पति/प्रेमी बलराम के साथ मिलकर ललाइन व पिता लल्लू की खुद गला काटकर हत्या कर दी थी । अक्टूबर 2009 को इस घटना की एफआईआर मिन्नी की बड़ी सियापति ने थाना माल में दर्ज कराइ  उस रोज वह अपनी मां-बाप से मिलने  उनके घर गई थी। वहां देखा कि इन लोगों  ने खुरपे से गला काटकर माता-पिता की हत्या कर दी है।फिर वे  दोनों वहां से भाग गए थे।

आर्टिफिशिअल कार्डियक डिवाइस से बचाई गयी इराकी मरीज़ की जान

आर्टिफिशिअल कार्डियक डिवाइस से बचाई गयी इराकी मरीज़ की जान हृदयरोग से था पीड़ित, 25 फ़ीसदीसे भी कम काम कर रहा था दिल एलवीएडी (लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस) ही था एकमात्र समाधान, सेहत में आया आश्चर्यजनक सुधार सावी न्यूज़ 21 जून, 2019, गुरुग्राम- यह कहानी है इराक से आये 42 वर्षीय ऐसे व्यक्ति की, जिनका तीन साल पहले दिल का दौरा पड़ने की वजह से कार्डियक स्टेंटिंग प्रोसीजर किया गया था, उनकी हृदय सम्बन्धी मांसपेशियाँ कमज़ोर पड़ गयीं थीं, और हृदय की गति केवल 25 फ़ीसदी से भी कम रह गयी थी। डॉक्टरों के अनुसार उनको 10 साल पहले डायबटीज़ भी हुई थी। हालाँकि इन सब वजहों से उनकी सामान्य जिंदगी पर बहुत बुरा असर पड़ा जिसमे सामान्य तरह से चलने में दिक्कत और सांस लेने में बहुत तकलीफ तो थी ही,इतना ही नहीं उनके लिए शौचालय जाना तक दुर्लभ था लेकिन बीते एक महीने में उनकी स्थिति और भी बदतर हो गयी थी। वे रात के समय न तो सो ही पा रहे थे बल्कि उनको सामान्य तरीके से लेटने तक में दिक्कत आ रही थी। इतनी गंभीर जटिलताओं में नारायणा अस्पताल में वीएडी इम्प्लांट लगने के बाद उनकी स्थिति में आश्चर्य जनक रूप से सुधार हुआ। वीएडी दरअसल

चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार का सराहनीय कार्य।

चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार का सराहनीय कार्य। सावी न्यूज़ लखनऊ । कोतवाली हसनगंज के चौकी खदरा क्षेत्र का मामला। एसएसपी कलानिधि नैथानी के दिशा-निर्देश पर काम कर रही हसनगंज पुलिस ने एक परिवार की खुशियों को लौटाया। खदरे में रहने वाले एक परिवार के दो मासूम बच्चे 3 वर्षीय सैफ,वा 5 वर्षीय शिफा जो कि घर से बिन बताये लापता हो गए थे। जब परिवार वालो ने इसकी सूचना थाना हसनगंज के मदेयगंज चौकी पर दी तो चौकी इंचार्ज प्रमोद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हे० का० भगवन सिंह, का० दीक्षित कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद पुरनिया चौराहे के पास दोनों मासूम को सकुशल बरामद कर परिवार वालो के सुपुर्द किया और दोनों मासूमो को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचाया। इस सराहनीय कार्य से परिवार वालो के चेहरे पर वापस खुशी देखने को मिली वा परिवार वालो ने हसनगंज पुलिस को इसके लिए दिल से आभार प्रकट करते हुए मदेहगंज चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को धन्यवाद दिया।  

आउटर रिंग रोड के चौथे चरण का काम जुलाई माह से प्रारम्भ 

आउटर रिंग रोड के चौथे चरण का काम जुलाई माह से प्रारम्भ  यातायात सुगम बनाने की मुहीम  सावी न्यूज़ लखनऊ। यातायात सुगम बनाने की मुहीम में आउटर रिंग रोड के चौथे चरण यानि सुल्तानपुर रोड से मोहान रोड के बीच अगले महीने यानी जुलाई से काम शुरू हो जाएगा। करीब 31 किलोमीटर लंबे रूट को अक्टूबर 2021 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक पी. शिवशंकर ने बताया कि जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। निर्माणकार्य बेहटा व खुशहालगंज गांव से शुरूकिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरी रोड के बीच 'इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' बनाया जायेगा। सीसीटीवी कैमरे के जरिये ट्रैफिक वोल्यूम पर नजर रखी जायेगी। यदि ट्रैफिक ज्यादा होगा तो रेड लाइट कम और ग्रीन ज्यादा समय तक होगा। यह पूरा ऑटोमैटिक होगा। सभी सिग्नल इंटरलिंक किये जाएंगे। चार लेन की होगी सड़क एनएचएआई के परियोजना अधिकारी ने बताया कि करीब 104 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड फोर लेन होगी। एक लेन करीब 4.4 मीटर चौड़ी होगी। सड़क के दोनों किनारों पर सर्विस लेन भी होगी। सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने

एक और मौत

मेकअप आर्टिस्ट सेल्फी भेज फंदे पर लटक गया, मौत  सावी न्यूज़ लखनऊ। एक और मौत कृष्णानगर के आशुतोष नगर में मेकअप कलाकार विकास श्रीवास्तव आयु लगभग 40 वर्ष ने फांसी लगाते हुए सेल्फी लेकर अपने असिस्टेंट को भेजी और फंदे पर झूल गया। असिस्टेंट ने घर वालों और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस का कहना हैकि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे कारण स्पष्ट हो सके। करीब एक साल पहले विकास को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बेस्ट मेकअप अवॉर्ड से नवाजा था। बेटे अंश व वंश के साथ रहता था। उसका आशियाना में पावर हाउस चौराहे के पास विकास ब्यूटी प्वाइंट के नाम से इंस्टीट्यूट है। मेकअप के साथ-साथ वह युवक-युवतियों को ट्रेनिंग भी देता था। जबकि विकास के भाई राकेश व विशाल एलडीए कॉलोनी में सेक्टर एफ में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, विकास के साथ उसका असिस्टेंट अंकित काम करता हैं। रात करीब 11:30 बजे उसने फंदे पर लटकने से पहले एक सेल्फी ली और अंकित के मोबाइल नम्बर पर भेज दी। पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसने कई बार विकास को फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया। इसी बीच उसने फांसी लगाकर जान

भ्रष्ट कर्मचारी ले वीआरएस नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

  भ्रष्ट कर्मचारी ले वीआरएस नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई- योगी आदित्यनाथ   सावी न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेईमान-भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार में कोई जगह नहीं है, इन्हें तत्काल वीआरएस दे दीजिए। उन्होंने जिन अधिकारियों की गतिविधियां संदिग्ध हैं और जिनके विरुद्ध शिकायतें दर्ज हैं उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाली पदों की भर्ती के मुद्दे पर कहा कि भर्ती योग्यता के अनुसार शीघ्र ही की जाए। मुख्यमंत्री गुरुवार को सचिवालय प्रशासन विभाग के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। आउटसोर्सिंग कर्मियों को तुरंत दें वेतन उन्होंने न्यायालयों से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान करने के भी निर्देश दिए और कहा कि हमें मेरिट के आधार पर समाधान करना चाहिए। अस्थाई और आउटसोर्स कर्मियों का मानदेय समय से नहीं मिल पा रहा है, उन्हें तत्काल वेतन दिया जाए। आउटसोर्सिंग कर्मियों के रुके हुए वेतन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गलती एक करता है और पूरी सरकार को कठघरे में खड़ा होना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य पद्धति सुधारने के निर्देश दिए। ई-आ

राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर लिया

एकता पुरम पार्क में राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर लिया सावी न्यूज़ लखनऊ राजधानी लखनऊ के त्रिवेणी नगर स्थित एकता पुरम पार्क में राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा और सफलता पूर्वक मनाया योग दिवस महिलाओं ने किसी पुरुषों की अपेक्षा कम नहीं और योग दिवस के अवसर पर एकता पुरम त्रिवेणी नगर पार्क में आसपास की तमाम महिलाएं उसमें शामिल हुई और बाकी भी उन्होंने भी योगा किया है आइए बताते चलें कि अब किसी कार्य में महिलाएं पीछे नहीं रहना चाहती हैं और पुरुषों के अपेक्षा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और इस योग दिवस के अवसर पर जो माननीय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस का दिन रखा है उसमें पूरे भारत में सभी पुरुष बच्चे और महिलाएं योग करने के लिए भाग लेती हैं और इस को सफलतापूर्वक इसको मनाया जाता है

हम भाईचारे का पैगाम लेकर देवबंद आए हैं- इंद्रेश कुमार

देश की तरक्की के लिए हिंदू - मुस्लिम रहनुमाओं का एक मंच पर रहना आवश्यक है सावी न्यूज़ देवबंद । राष्ट्रीय स्वयं सेवा-आरएसएस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने गुरुवार देर शाम दारुल उलूम पहुंच संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात की मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने उनकी अगवानी करते हुए दारुल उलूम की शिक्षा और इतिहास से अवगत कराया। मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि दारुल उलूम के दरवाजे यहां आने वाले सभी मेहमानों के लिए हर वक्त खुले हैं। वहीं इंद्रेश कुमार ने दारुल उलूम मोहतमिम से कहा कि वह भाईचारे का पैगाम लेकर देवबंद आए हैं। इससे पूर्व भी दारुल उलूम आ चुके हैं शिष्टाचार भेंट के बाद मौजूद मीडिया कर्मियों से वार्ता करते इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश का हर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ  रहेगा तो देश तरक्की करेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भाईचारे का पैगाम लेकर देवबंद आए हैं। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए हिंदू मुस्लिम रहनुमाओं का एक मंच पर रहना आवश्यक है। गुरुवार को इस्लामिया डिग्री कालेज में आयोजित मुस्लिम राष्ट्रीय मं

सर्राफा व्यापारियों ने सराफा एसोसिएशन को मजबूत करने पर बल दिया 

सर्राफा व्यापारियों ने सराफा एसोसिएशन को मजबूत करने पर बल दिया  सावी न्यूज़ लखनऊ।  महानगर सराफा एसोसिएशन के चेयरमैन रवीश अग्रवाल, विनोद महेश्वरी, राज रस्तोगी, अजय अग्रवाल और हीराल वर्मा समेत अन्य  लोगों की उपस्थिति में सुरक्षा और संगठन को मजबूत करने के लिए एक बैठक की। बैठक में संरक्षक पंकज अग्रवाल ने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार से अपनी बात मजबूती से नहीं कह सकेंगे। ऐसे में सभी सर्राफा व्यापारियों को एकजुट होना होगा। बैठक में लखनऊ महानगर सराफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह चार जुलाई को करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। 

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल- अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल सावी न्यूज़ लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है। सरकारी अस्पतालों में मरीज तड़पते रहते हैं उनके प्रति सामान्य मानवीय संवदेना भी नहीं दिखाई जाती है। अस्पतालों में दवा तक उपलब्ध नहीं है। स्ट्रेचर मरीजों को उपलब्ध न होने से तीमारदार ही उन्हें गोद में लाने को मजबूर होते हैं। यही भाजपा सरकार का अमानवीय आचरण है। संवेदनहीनता की हद तो तब देखने को मिलती है जब गरीब और असहाय व्यक्ति को उसके निकट सम्बंधी की मृत्यु पर भाव वाहन तक नहीं मिलता है और घरवाले किसी तरह भाव लेकर पैदल ही लम्बा सफर तय करने को मजबूर होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का तो और भी बुरा हाल दिखाई देता हैसमाजवादी सरकार में मरीज को घर से अस्पताल तक लाने के लिए 108 समाजवादी एम्बूलेंस सेवा और प्रसूताओं को अस्पताल लाने-लेजाने के लिए 102 नं0 सेवा शुरू की गई थी। भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया। नतीजतन, घंटो फोन करने पर भी एम्बूलेंस नहीं मिलती है।

'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' में प्रतिभाग करेगा सी.एम.एस. छात्र दल

फ्राँस में आयोजित 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' में प्रतिभाग करेगा सी.एम.एस. छात्र दल सावी न्यूज़ लखनऊ, 20 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस का पाँच सदस्यीय छात्र दल फ्रॉस में आयोजित हो रहे एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करेगा। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में अबीर मंकटाला, अक्षत पाण्डेय, प्रगति सक्सेना एवं शाम्भवी चौहान शामिल हैं जबकि छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री दीपिका अग्रवाल करेंगी। सी.एम. एस. के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों से 11 से 12 वर्ष की उम्र के चार-चार बच्चों के बाल दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में फ्रॉस पहुँच रहे हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की उम्र के जूनियर काउन्सलर भी इस अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में अपनी भागीदारी दर्ज करायेंगे जो कि वयस्क प्रतिभागियों व बाल प्रतिभागियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे एवं शिविर की सुव्य

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कसा शिकंजा

ब्रेकिंग, लखनऊ। सावी न्यूज़ लखनऊ जेल से पेशी पर आकर नेटवर्क संचालित करने वाले अपराधियों पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कसा शिकंजा, एसएसपी पश्चिम के निर्देश पर कोर्ट परिसर में बधाई गई पुलिस की मुस्तैदी, लॉकप समेत कोर्ट परिसर की अन्य जगहों पर पुलिस की रहेगी ड्यूटी, कैमरे के जरिये रखी जायेगी अपराधियों की कोर्ट परिसर में हर गतिविधियों पर नजर, एसपी  विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में कोर्ट परिसर में की गई सघन चेकिंग, सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों में परिसर में घूमने वाले संदिग्धों से की पूछताछ।

जुगल किशोर ज्वैलर्स के साथ पाइये ग्लैमरस सेलिब्रिटी लुक

लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स के साथ पाइये ग्लैमरस सेलिब्रिटी लुक सावी न्यूज़ लखनऊ : अपनी शादी के दिन हर दुल्हन सबसे सुन्दर दिखना चाहती हैं और इसको लिए वो महीनों पहले से तैयारी मे लग जाती है। किसी भी दुल्हन को उसके खास दिन पर एक सेलिब्रिटी की तरह महसूस कराने व ग्लैमरस लुक देने में उसकी ज्वैलरी की अहम भूमिका होती है और दुल्हन के लिए इस खास दिन को और खास बनाने के लिए लाला जुगल किशोर ने सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट नेहा महाजन के साथ मिलकर ब्राइडल ज्वैलरी की बेहतरीन रेंज पेश की है। टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, नेहा महाजन की फैशन के लिए पारखी नज़र उनके आभूषण और डिजाइनों के चयन में दिखाई देती है, जिसको उन्होंने इस ब्राइडल कलेक्शन की स्टाइलिंग के लिए इस्तेमाल किया है। नेहा बताती हैं कि, मेरे पंजाबी मूल के होने के कारण मुझे पंजाबी फैशन और स्टाइल की अच्छी समझ हैं और यही वजह है कि मेरा हमेशा से इस क्षेत्र में झुकाव रहा है। मेरी खासियत हमेशा से ही दुल्हनों की स्टाइलिंग रही है। मुझे लगता है कि मुझे एक दुल्हन को फैशनेबल बनाने के लिए सही आभूषण सेट बनाने के बारे में एक अच्छी समझ है।” लाला जुग

रोज़गार इण्डिया कर रहा मोदी जी का सपना साकार

रोज़गार इण्डिया कर रहा मोदी जी का सपना साकार, घर - घर में होगा रोज़गार सावी न्यूज़ लखनऊ, 19 जून 2019: रोजगार के नए रास्ते खोलेगा “रोजग़ार इंडिया” । भारत में बेरोजगारी का अनुपात लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में "रोजग़ार इंडिया" योग्य बेरोजगार लोगों के लिए एक उम्मीद लेकर आ रहा है। रोजग़ार इंडिया व्यवसायी और स्वतंत्र रूप से योग्य पेशेवर लोगों के लिए नए दरवाजे खोल रहा है जहां वह एक दुसरे से जुड़ सकते हैं इस क्रम को जारी रखने के लिए रोजग़ार इंडिया डिजिटल ने 19 जून 2019 को लेवाना सूट्स 18, मदन मोहन मालवीय मार्ग, लखनऊ में अपना दूरदर्शी प्रोजेक्ट रोजग़ार इंडिया डॉट कॉम लॉन्च किया। इस आयोजन का उद्देश्य www.rozgaarindia.com प्रोजेक्ट को उजागर करना था। यह कार्यक्रम विशेष रूप से छात्रों और बेरोजगारों को ऑनलाइन काम के अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया। रोजग़ार इंडिया एक डिजिटल रोजगार मंच के रूप में काम कर रहा है, यह अपनी तरह की एक अनोखी “वर्क ऑनलाइन” वेबसाइट है जोकि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार के स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया से प्रेरित है जिसम

व्हाट्सएप्प सनसनी

व्हाट्सएप्प सनसनी मोहम्मद रफ़ी के गीतों के प्रेमी इनका गीत सुन कर सन्न रह जायेंगे  DEKHIYE VEDIO- MOHAMMAD RAFI KA HAMSHAKL सावी न्यूज़ लखनऊ / कहते हैं भगवान की कृपा जब किसी पर होती है तो होता है शहंशाह इसी कड़ी को चरितार्थ करता हुआ एक व्हाट्सएप्प वीडिओ प्राप्त हुआ जिसमे एक बुज़ुर्ग पुरुष बहुत ही आराम से मोहम्मद रफ़ी का एक खूबसूरत नगमा पेश कर रहा है जिसके मुँह में दांत भी नहीं है और न ही कोई प्रशिक्षण प्राप्त किया है  वास्तव में रफ़ी का गाया यह नगमा हूबहू रफ़ी के नग्मे से मेल खाता है जो कबीले तारीफ है  प्रतिभाएं तो बहुत हैं पर उनको मंच नहीं मिल पाता और वे अँधेरी गलियों में गुम  हो जाते हैं इस वृद्ध पुरुष ने रफ़ी के गाय नग्मे को कुछ इस तरह गाया है की मानो मोहम्मद रफ़ी ही गा रहे हों, गीत का वही उतार - चढ़ाओ लय सुर और सहजता से गाय इस गीत के लिए इस अनाम बुजुर्ग को सलाम। 

हीरा जनम अनमोल था, कौड़ी बदले जाये

17 जून को कबीर जयन्ती पर विशेष लेख हीरा जनम अनमोल था, कौड़ी बदले जाये सावी न्यूज़ लखनऊ। आज समाज, देश और विश्व के देशों में बढ़ती हुई भुखमरी, अशिक्षा, बेरोजगारी, स्वार्थलोलुपता, अनेकता आदि समस्याओं से सारी मानवजाति चिंतित हैवास्तव में ये ऐसी मूलभूत समस्यायें हैं जिनसे निकल कर ही हत्या, लूट, मार-काट, आतंकवाद, धार्मिक विद्वेष, युद्धों की विभीषिका आदि समस्याओं ने जन्म लिया है। इस प्रकार आज इन समस्याओं ने पूरे विश्व की मानवजाति को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसी भयावह परिस्थिति में समाज को सही राह दिखाने के लिए आज कबीर दास जी जैसे युग प्रवर्तक की आवश्यकता है। कबीरदास जी ने समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने पर बल देते हुए कहा था कि “वही महादेव वही मुहम्मद ब्रह्मा आदम कहिए। कोई हिंदू कोई तुके कहांव एक जमीं पर रहिए" कबीरदास जी एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने अपने युग में व्याप्त सामाजिक अंधविश्वासों, कुरीतियों और रूढ़िवादिता का विरोध किया। उनका उद्देश्य विषमताग्रस्त समाज में जागृति पैदा कर लोगों को भक्ति का नया मार्ग दिखाना था, जिसमें वे काफी हद तक सफल भी हुए। कबीर दास जी ने कहा था क

आस्ट्रिया जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल

'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रिया जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल सावी न्यूज़ लखनऊ, 16 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल 'चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प (सी.आई.एस.वी.)" में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रिया रवाना हो रहा है। इस दल में चार छात्र व एक शिक्षिका शामिल है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में कृष्ण मेहरोत्रा, सारिका यादव, संस्कृति सैगल एवं जसकरन सिंह शामिल हैं जबकि छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका जसप्रीत कौर कर रही हैं। जनसम्पर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों से 11 से 12 वर्ष की उम्र के चार-चार बच्चों के बाल दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में आस्ट्रिया पहुँच रहे हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की उम्र के जूनियर काउन्सलर भी इस अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में अपनी भा

गैंग रेप का वीडियो वायरल करने की शर्मनाक घटना

  गैंग रेप का वीडियो वायरल करने की घटना सावी न्यूज़। रेप तो अब आम बात हो गई है महिलायें सुरक्षित नहीं हैं यह रोज रोज घटित घटनाओं से साफ़ है ईश्वर जाने कैसा क़ानून है कैसी पुलिस है कैसा प्रशासन है की बलात्कार की घटनाओं में इज़ाफ़ा ही हो रहा है दरिंदगी करने वालों में कोई खौफ नहीं है रामपुर के मिलक थानाक्षेत्र में महिला के साथ गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। दरिंदगी की शिकार महिला पति के साथ दवा लेने जा रही थी। रास्ते में चार लोगों ने दंपति को रोककर उनके साथ गाली-गलौच की। इसके बाद चारों ने पति को पेड़ से बांधकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यही नहीं आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर उसकी क्लीपिंग भी वायरल कर दी। एसपी के आदेश पर चार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरिंदगी की यह घटना बीते 11 जून की है। लोकलाज के डर से पीड़ित दंपति शर्मसार करने वाली घटना के बाद चुप बैठाथा। आरोपियों ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद शनिवार को पति ने एसपी से शिकायत की। एसपी ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं। आए दिन हो रही बलात्कार की घटनाएं

बॉक्सिंग चैंपियन रहीं बेटी ने लिंग परिवर्तन कराया और बन गया बेटा 

बॉक्सिंग चैंपियन रहीं बेटी ने लिंग परिवर्तन कराया और बन गया बेटा  सावी न्यूज़ कानपुर। बिल्डर रामस्वरूप पाल की बेटी प्रियंका को बचपन से ही लड़कों के हाव भाव थे लड़कों के कपडे पहनना लड़को जैसे रहना खेलना कूदना लड़कों संग रहना यह तमाम आदते थी जब प्रियंका पैदा हुई तो बेटी थी और बड़ी होने पर बेटा बन गई। पहले पढ़ाई की, महिला पद पर नौकरी की और पैसे जुटाए। रकम का इंतजाम हो गया तो जेंडर बदलवा दिया। सुनने में अजीब लगता है पर यह सच है। हम बात कर रहे हैं यशोदानगर निवासी प्रियंका पाल की। जेंडर चेंज करा चुके 27 वर्षीय श्रेयान इन दिनों जेजेडीयू झुंझनू राजस्थान से फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी कर रहे हैं। शोध डिग्री मिलने के बाद प्रोफेसर बनने का सपना है। प्रियंका अब श्रेयान पाल के नाम से जाने जाते हैं। अपने सभी रिकॉर्ड में नाम और जेंडर चेंज करालिया। गर्व से कहते हैं कि बचपन में जैसा महसूस किया, उसे बड़ा होने पर पूरा कर लिया। बेझिझक बोले-कानपुर में जेंडर परिवर्तन का पहला मामला है। यदि किसी ने चेंज कराया भी होगा तो खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा सका। परिवार वाले तब तक बेटी के इस जुनून से बेखबर रहे, जब तक पहली स

शाह बाबा का मेला देखने जा रहा परिवार घायल 

  शाह बाबा का मेला देखने जा रहा परिवार घायल  सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर । कोतवाली महमूदाबाद के रामपुर मथुरा रोड पर स्थित भिटौरा के पास बिस्मिल्लाह शाह बाबा के मज़ार चल रहे मेले को देखने जा रहे एक ही बाइक पर सवार परिवार के तीन लोग भिटौरा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से बाइक सवार पर मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद लाइक, अंजुम खातून, सानिया खातून गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे पास के ग्रामीणों ने सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया।

नयत्री आइकॉन डांस चैंपियनशिप 2019 सीज़न शुरू

नयत्री आइकॉन डांस चैंपियनशिप 2019 सीज़न शुरू सावी न्यूज़ लखनऊ। दिनांक १५जून २०१९  सप्रू मार्ग स्थित नयत्री स्टूडियो ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स २९ जूनए २०१९ को नयत्री आइकॉन डांस चैंपियनशिप दृ २०१९ सीज़न. २ का आयोजन अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थानए गोमतीनगरए लखनऊ मे करने जा रही हैं । श्रीमती विधि अग्रवाल;निर्देशक नयत्री स्टूडियो ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्सद्ध ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रक्षेपण २०१८ में इस उद्देश्य से किया गया था कि उत्तर प्रदेश राज्य कि छुपी हुई एवं नवोदित प्रतिभाएं की खोज कर उन्हें बेहतर मंच दिया जाए जिससे वह अपनी प्रतिभाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सके। यह एक निरंतर गतिविधि रहेगी । इस प्रतियोगिता कार्यक्रम का विषय शांति  सामंजस्य और भाईचारा हैं। इस कार्यक्रम में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा भी होगा जिसमें ५ से १६ साल तक कि उम्र के बच्चे भाग लेंगे । नुक्कड़ नाटक का विषय शांति एवं जीवन के गौरव का आदर करना होगा । इस प्रतियोगता कि मुख्य अतिथि माननीय  श्रीमती संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ उत्तर प्रदेशए होंगी। अन्य सम्मनिया अतिथियों के रूप में सत्य सिंहए सर्वेश ग

महमूदाबाद में नशिश्त का आयोजन

महमूदाबाद में नशिश्त का आयोजन सावी न्यूज़ महमूदाबाद सीतापुर। फैजान ए अदब उर्दू फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशिस्त डॉक्टर बिलाल फैजान के घर पर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मौलाना सलमान अतहर बाराबंकवी और संचालन डॉ बिलाल फैजान ने किया  नशिश्त में सुविख्यात शायरों ने भाग लिया जिनमे वासिफ, क़ासिमी,मौलाना सलमान, अतहर,सलीम अख्तर,हसीब महमूदाबादी,सईद महमूदाबादी डॉ बिलाल फैजान, इरफान बाराबंकवी, वसी महमूदाबादी, हाफिज मुजीब अहमर, हाफ़िज़ रईस नूरपूरी, रहमत पैंतेपुरी, नशिश्त की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से हुई उसके बाद आरिफ हाशमी ने नात पाक पेश किया। नशिश्त में पसंदीदा शेर पेश किये गए- बोलने के बाद पछताना पड़े ऐसा ना हो। बोलने से पहले लफ्जों को भी तौला कीजिए -वासिफ कासिमी बुजदिली खामोश रहने की अलामात है बिलाल जब जरूरत हो जहां हक बात बोला कीजिए -डॉ बिलाल फैजान आप अगर अपना समझते हैं तो ऐसा कीजिए जिस जगह पर हो जरूरत हमको तो का कीजिये -सईद महमूदाबादी हर किसी की जात पर कायम उसी की जात है सर किसी के और दर पर ना झुकाया कीजिए। -हाफिज मुजीब अहमर नशिश्त के बाद, मौलाना अशफाक वासिफ कासमी ने सभी शायरों और दर्शक