रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ ने प्रारम्भ किया ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी नि शुल्क हेल्थ कैंप का किया आयोजन 27 दिसंबर 2021, लखनऊ :- रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अब ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट से जुडी समस्याओं के लिए भी स्वास्थ्य सेवाए आरम्भ की जा रही है। इस स्वास्थ्य सेवा का प्रारम्भ रीजेंसी हॉस्पिटल ने नि शुल्क हेल्थ कैंप के आयोजन के साथ किया है । 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अस्पताल परिसर में ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है। हड्डियों व जोड़ों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोगों को डॉ. रोहित जैन द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा, साथ ही डाइयग्नॉस्टिक टेस्ट पर 25% की छूट दी जाएगी। स्पोर्ट्स इंजरी, साइटिका, जोड़ो में दर्द, फ्रैक्चर, स्लिप डिस्क, कमर दर्द, आदि सभी प्रकार की हड्डियों से समबन्धित समस्याओं का इलाज अब लखनऊ के रीजेंसी हॉस्पिटल में उपलब्ध है । डॉ रोहित जैन, ओर्थपेडीक, स्पोर्ट्स मेडिसिन एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट ने कहा, रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ ने कहा, “सर्दियों में, हृदय के आसपास
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408