Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ ने प्रारम्भ किया ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी

रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ ने प्रारम्भ किया ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट   रिप्लेसमेंट ओपीडी नि शुल्क हेल्थ कैंप का किया आयोजन 27 दिसंबर 2021, लखनऊ  :- रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अब ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट से जुडी समस्याओं के लिए भी स्वास्थ्य सेवाए आरम्भ की जा रही है। इस स्वास्थ्य सेवा का प्रारम्भ रीजेंसी हॉस्पिटल ने नि शुल्क हेल्थ कैंप के आयोजन के साथ किया है । 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अस्पताल परिसर में ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है। हड्डियों व जोड़ों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोगों को डॉ. रोहित जैन द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा, साथ ही डाइयग्नॉस्टिक टेस्ट पर 25% की छूट दी जाएगी। स्पोर्ट्स इंजरी, साइटिका, जोड़ो में दर्द, फ्रैक्चर, स्लिप डिस्क, कमर दर्द, आदि सभी प्रकार की हड्डियों से समबन्धित समस्याओं का इलाज अब लखनऊ के रीजेंसी हॉस्पिटल में उपलब्ध है । डॉ रोहित जैन, ओर्थपेडीक, स्पोर्ट्स मेडिसिन एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट ने कहा, रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ ने कहा, “सर्दियों में, हृदय के आसपास

विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के निधन पर शोक की लहर, सिन्हा सी.एम.एस. के पूर्व छात्र थे।

विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के निधन पर शोक की लहर,    सिन्हा  सी.एम.एस. के पूर्व छात्र  थे। लखनऊ, 27 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के पूर्व छात्र विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के असामयिक निधन पर पूरा सी.एम.एस. परिवार शोक संतप्त है। आज सी.एम.एस. महानगर कैम्पस में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की एवं विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। विदित हो कि 24 दिसम्बर को जैसलमेर में मिग-21 की उड़ान के दौरान विंग कमांडर हर्षित का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विंग कमांडर हर्षित बेहद ही लोकप्रिय पायलट थे जिन्हें 2500 घंटे से अधिक फाइटर प्लेन उड़ाने का अनुभव था। वर्ष 2019 में सर्जिकल स्ट्राइक में हर्षित विंग कमांडर अभिनन्दन के साथ थे। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विंग कमांडर हर्षित को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब हर्षित के परिवार व सगे-सम्बन्धियों के साथ खड़े हैं। परमात्मा से यही कामना है कि वह शोक संतप्त परि

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मैडल

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र को गोल्ड मैडल लखनऊ, 27 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-4 के प्रतिभाशाली छात्र मोहम्मद अली ने प्रथम सनराइज ताइक्वाण्डो कप-2021 में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।  मोहम्मद अली ने यह मेडल सब-जूनियर कैटेगरी में अर्जित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मैडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्

अमेरिकन मैथ्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 9 पदक

अमेरिकन मैथ्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 9 पदक लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्रों ने अमेरिकन मैथ्स ओलम्पियाड-2021 में 9 पदक जीतकर लखनऊ का गौरव विश्व पटल पर बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में 30 देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. छात्र हैदर मुस्तफा खान ने देश में प्रथम व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 8वीं रैंक अर्जित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में पदक जीतने वाले सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्रों में हैदर मुस्तफा खान, आर्यन सिंह डागुर, ताशवी सिंह, सिद्वान्त सिंह पनवार, स्वप्निल कुमार सिंह, सर्वग्य सागर सिंह, अदीना खान, मेधा अवस्थी एवं यशार्थ तिवारी शामिल हैं। इसके अलावा, विद्यालय की छात्रा अयाना सिंह को ‘ऑनरेबल मेन्शन’ खिताब से नवाजा गया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सभी 10 मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डा. गाँधी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनकी कड़ी मेहनत, लगन व मार

हैवल्‍स ने ‘मेक इन इंडिया’विज़न को दी मजबूती

हैवल्‍स ने ‘मेक इन इंडिया’विज़न को दी मजबूती भारत का सर्वाधिक उन्‍न्‍त रोबोटिक और इंडस्‍ट्री 4.0 मानक का निर्माण संयंत्र किया प्रदर्शित लखनऊ, देश की जानी-मानी ‘फास्‍ट मूविंग इलैक्ट्रिकल गुड्स’ (एफएमईजी) कंपनी हैवल्‍स इंडिया लिमिटेड ने घिलोथ, राजस्‍थान में लॉयड एसी के लिए उद्योग में पहली बार ‘इंडस्‍ट्री 4.0’मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट प्रदर्शित कर अपनी ‘मेक इन इंडिया’रणनीति को और मजबूत बनाने की आज घोषणा की। कंपनी ने अपनी निर्माण क्षमता में और विविधता का परिचय देते हुए घिलोथ में ही एसी प्‍लांट के साथ ही एक वॉशिंग मशीन प्रोडक्‍टशन सुविधा की भी शुरुआत की है। इस वॉशिंग मशीन प्‍लांट का उद्घाटन श्री अमिताभ कांत, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, नीति आयोग ने किया। घिलोथ में 50 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैली इस ग्रीनफील्‍ड वॉशिंग मशीन यूनिट से लॉयड वॉशिंग मशीन प्रोडक्‍शन क्षमता को काफी मजबूती मिलेगी और यहां हर साल 3 लाख यूनिटों का निर्माण करने का लक्ष्‍य है। इस उन्‍नत निर्माण क्षमता के चलते, लॉयड 2022 में वॉशिंग मशीनों के ~20 मॉडल और एसी के 50 एसकेयू लेकर आ रहा है,जो घरेलू कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स वर्ग मे
उत्तर प्रदेश थीम संग 14वां यू0 पी0 महोत्सव आज से -महोत्सव में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही -प्रत्येक व्यक्ति का गेट पर टैम्पेचर चेक करने के साथ उसे सैनिटाइज किया जायेगा -यूपी टैलेण्ट हन्ट की निःशुल्क प्रतियोगिताएं और फन व फूड जोन होगा आकर्षण का केन्द्र -21 महिलाओं, 11 पुरूषों और 11 बच्चों को मिलेगा यूपी रत्न सम्मान लखनऊ, 23 दिसम्बर 2021। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में 24 दिसम्बर 2021 से 11 जनवरी 2022 तक सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड, केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज लखनऊ में कोविड-19 के नियमों के तहत आत्म निर्भर भारत के 21वीं सदी का विकसित उ0 प्र0 थीम संग 14वें यूपी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने महोत्सव स्थल पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यू0 पी0 महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, गौ-संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, औद्यौगिक मिशन, औषधि, पौध, महिला सशक्तिकरण, जनसंख्य वृद्धि उन्मूलन, निर्बल असहाय, आदिवासी विकलांगता, ग्रा

मुर्तुजा अली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष और प्रवक्ता बनाए गए

मुर्तुजा अली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के   शहर अध्यक्ष और प्रवक्ता बनाए गए  लखनऊ,शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का शहर अध्यक्ष और प्रवक्ता बनाए जाने पर आज बज़्मे वक़ारे अदब के कन्वेनर क़मर सीतापुरी आॕल इण्डिया क़ौमी मजलिस इत्तेहाद के नैशनल कन्वेनर मोहम्मद उस्मान अन्सारी राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के संयोजक पी०सी० कुरील इमामिया एजुकेशनल ट्रस्ट के    जनरल सिक्रेट्री और शिया धर्मगुरु मौलाना अली हुसैन रिज़वी राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकता॔ संगठन के संयोजक मोहम्मद आफाक़ आदि सामाजिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया ! इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और धार्मिक गुरु स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य भी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के साथ तमाम धर्मों के धर्मगुरु लामबंद हो रहे हैं और भाजपा जो  भारत की गंगा जमुना तहजीब को खराब करने का काम कर रही है विकास के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही है उसको हम सब मिलकर शिवपाल सिंह यादव जी को मजबूत करेंगे और भाजपा को 2022 में सत्ता से दूर करेंगे ! इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना कुम

कॉमेडी फिक्शन रियलिटी शो ‘हंसी का हाहाकार’ की मेजबानी करेंगे गौरव गेरा

कॉमेडी फिक्शन रियलिटी शो  ‘हंसी का हाहाकार’ की मेजबानी करेंगे गौरव गेरा ‘द क्यू’ अपने पहले कॉमेडी फिक्शन रियलिटी शो ‘हंसी का हाहाकार’ पेश करने जा रहा है। इंटरनेट के पसंदीदा हास्य कलाकार और प्रभावशाली व्यक्ति गौरव गेरा को इस शो की मेजबानी मेजबानी करेंगे। गौरव गेरा ने अपने करियर की शुरुआत दो दशक पहले स्टार प्लस पर ‘लाइफ नहीं है लड्डू’ और ‘श्शश... कोई है’ जैसे हिंदी टीवी शो से की थी। उन्होंने जस्सी जैसी कोई नहीं में अपने किरदार नंदू से दर्शकों का दिल जीत लिया था। गौरव अपनी कॉमिक टाइमिंग और मिमिकिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। टेलीविजन पर कमबैक करने वाले गौरव ‘हंसी का हाहाकार’ के हर एपिसोड में विभिन्न हटके अवतार में नजर आएंगे, जो दर्शकों को अपने साथ हंसने के लिए आमंत्रित करेंगे। प्रत्येक एपिसोड में गौरव का एक प्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार मित्र दिखाई देगा और दोनों साथ में कुछ बेहतरीन सोशल मीडिया कॉमेडी इनफ्लूएंसर्स के साथ बातचीत करते हुए दिखाई देंगे। ब्रांड डीएनए द्वारा डिजिटल के बेस्ट कंटेंट को टीवी पर लाने की कोशिश कर जा रही है। शो की मेजबानी के बारे में गौरव गेरा ने कहा, ष्इस देश में प्रतिभा

नवाबों के खानपान और खातिरदारी के मुरीद हैं विक्रांत राय

 अभिनेता विक्रांत राय एक बार फिर बने नवाबों के मेहमान शूटिंग से ब्रेक लेकर ऑल इंडिया ड्राइव पर है अभिनेता विक्रांत राय नवाबों के खानपान और खातिरदारी के मुरीद हैं विक्रांत राय ऑल इंडिया ड्राइव पर राजधानी पहुंचे अभिनेता विक्रांत राय लखनऊ। टेलीविजन और बड़े परदे के सुपरिचित अभिनेता विक्रांत राय इस बार राजधानी लखनऊ में शूटिंग नहीं बल्कि आम जनता से मिलने के लिए ऑल इंडिया ड्राइव पर पहुंचे हैं। शुक्रवार को जानकीपुरम स्थित एक निजी आवास में उत्तराखंड कूच करने से पहले उन्होंने पत्रकारों से खास बातचीत की। विक्रांत के साथ उनकी पत्नी भी हैं जो भारत भ्रमण में उनका साथ निभा रही हैं। अभिनेता विक्रांत राय, स्टार प्लस और ज़ी टीवी के टीवी धारावाहिक काव्यान्जली, घर की लक्ष्मी बेटियां और माँयका जैसे कई हिट टीवी शोज के हीरो और बॉलीवुड फिल्म युवा और भौरी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले बॉलीवुड स्टार विक्रांत राय अपनी ऑल इंडिया ड्राइव के दौरान नवीं मुंबई, महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश होते हुए अब पहुंच चुके हैं नवाबों के शहर लखनऊ में। हाल ही में उनकी आने वाली मर्डर मिस्ट्री हिन्दी फिल्म तत्क्षण की सम्पूर्

आकाशवाणी के संयोजकत्व में आयोजित एयर नेक्स्ट प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के 8 छात्र चयनित

आकाशवाणी के संयोजकत्व में आयोजित एयर नेक्स्ट प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के 8 छात्र चयनित लखनऊ, 17 दिसम्बर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आकाशवाणी लखनऊ के संयोजकत्व में आयोजित ‘एयर नेक्स्ट प्रतियोगिता’ में सी.एम.एस. के 8 छात्र चयनित हुए है। इन छात्रों में त्रिशला, मैत्री, तनिष्क, आदित्य कुमार, पलक, अंशिका, मान्यता एवं अयान शामिल हैं। इन सभी आठ विजयी छात्रों को आकाशवाणी केंद्र लखनऊ द्वारा प्रशिक्षित करके ‘एयर नेक्स्ट कार्यक्रम’ में गेस्ट आर. जे. की भूमिका प्रदान की जायेगी। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘एयर नेक्स्ट कार्यक्रम’ के अन्तर्गत ‘स्वर परीक्षा’ में सी.एम.एस. छात्रों ने बड़े ही रोचक और कलात्मक अंदाज़ व शैली में अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसे आकाशवाणी ने अपने रिकार्डिंग सिस्टम पर रिकार्ड किया। इस रिकार्डिंग को आगामी 22 दिसम्बर, बुधवार को आकाशवाणी के ‘युववाणी कार्यक्रम’ में प्रसारित किया जायेगा। इस अवसर पर आकाशवाणी लखनऊ के ए.डी.पी. श्री दिनेश कुमार गोस्वामी, कार्यक्रम अधिशासी डॉ अनामिका श्रीवास्तव, सी.एम.एस. के

सी.एम.एस. द्वारा आयोजित ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021’ का तीसरा दिन

सी.एम.एस. द्वारा आयोजित ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021’ का तीसरा दिन देश-विदेश के छात्रों ने बदलते पर्यावरण पर सार्थक चर्चा-परिचर्चा की  लखनऊ, 17 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस एवं राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021’ का तीसरा दिन बहुत ही दिलचस्प रहा। रूस, श्रीलंका, नेपाल, आयरलैण्ड, स्विटजरलैण्ड एवं भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी छात्रों ने बेहद दिलचस्प व रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान व हुनर का प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से वसुधा के अलौकिक सौन्दर्य को भी दर्शाया।  ‘जियो एक्सप्रेशन्स (स्टोरी टेलिंग)’ आज की सर्वाधिक आकर्षक प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने स्वनिर्मित कठपुतलियों का उपयोग करते हुए एक से बढ़कर एक रोचक कहानियों को   जीवन्त स्वरूप प्रदान किया। ‘नेचर्स नरेटिव फ्रॉर द कल्चरल कॉलड्रान’ थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता ने दर्शको का भूरपूर स्वस्थ मनोरंजन करने के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।

लोकहित मनोमंथन का आयोजन

लोकहित मनोमंथन का आयोजन ओम श्री न्यास के तत्वावधान में लोकहित मनोमंथन का आयोजन सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति को तय करना था। इस कार्य हेतु ओम श्री न्यास द्वारा लोकहित सप्तसमिति का गठन भी किया गया। यह सप्तसमिति शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार राजनीति जैसे क्षेत्रों में असक्षम को सक्षम बनाने का कार्य करेगी। इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सप्त समिति ने सारथी के रूप में ओम श्री के ट्रस्टी श्री अरुण दुबे को नियुक्त किया एवं उन्हें धर्म संघ शिक्षामंडल के महामंत्री श्री जगजीतन पांडेय द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।  प्रमुख घोषणा जल्द ही २ लाख ब्राह्मणों की महाकुंभ रूपी ब्रहमादेश समागम नाम की महासभा करने की रही।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रमेश दुबे, सत्य प्रकाश ओझा, डॉ ए के मिश्रा, ओम प्रकाश पांडेय पूर्व ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार पाठक, कालभैरव मंदिर के महंत सुमित उपाध्याय, उमेश चंद्र पांडेय, अरविंद पांडेय, देवेंद्र नाथ मिश्र, उमाशंकर शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।

इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की भव्य लॉन्चिंग

इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की भव्य लॉन्चिंग उत्तर प्रदेश । लखनऊ के गोल्डन ब्लोज़म रिजोर्टस में एबी मॉटस इलैक्ट्रिक व्हीकल की ग्रेंड लॉन्चिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस लॉन्चिंग पार्टी में संत महात्मा महामंण्डलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत विभूषित परम पूज्य श्री अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज (श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा), महामण्डलेश्वर स्वामी श्री ईश्वर दास जी महाराज ( राष्ट्रीय मंत्री, अखिल भारतीय संत समिति), महंत श्री गौरीशंकर दास जी महाराज (राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद) ने शिरकत की। बॉलीवुड के सितारें त्रिशा खान (भोजपुरी अभिनेत्री), सत्येंद्र चौहान (भोजपुरी अभिनेता), खुशी ठाकुर, टीना घई, शियाना राहिल सन्सरा, महेश ठाकुर, काजल वशिष्ट सहित देश की टॉप मॉडल्स और एलाक्शी गुप्ता, कुमार अशोक पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, न्यायधीश नवीन कुमार कुमावत (जिंद, हरियाणा) व एस्ट्रोलॉज़र दिनेश मकवाना भी उपस्थित रहे।  एबी मोटोस इलैक्ट्रिक व्हीकल की विषेशताएं:- एबी मोटोस कम्पनी सभी इलैक्ट्रिक व्हीकल्स भारत में निर्माण कर रही है। गैर प्रदूषित, 5 पैसे प्रति किलोमीटर की एवरेज, बैट्री की 3 साल की वॉरंट

किशोरी मेले में किशोर-किशोरियों ने शिक्षा,स्वास्थ्य और अधिकारों के मुद्दे पर करी चर्चा

किशोरी मेले में किशोर-किशोरियों ने शिक्षा,स्वास्थ्य और अधिकारों के मुद्दे पर करी चर्चा  लखनऊ. 2021, किशोर-किशोरियों के शिक्षा,स्वास्थ्य,अधिकारों और मुद्दों पर चर्चा हेतु गोंसाईगंज स्थित सरैयामऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में किशोरी मेले का आयोजन किया गया । इस मौक़े पर समुदाय के सदस्यों और टीम चेंज लीडर्स ने मिलकर स्वास्थ्य,शिक्षा,लैंगिक समानता पर आधारित कला व रंगोली प्रतियोगिता और जेंडर आधारित खेलों का आयोजन भी किया । इस कार्यक्रम में किशोर और किशोरियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे खेल का मैदान ना होना इत्यादि के बारे में चर्चा करी | कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ग्राम सचिव प्रशांत सक्सेना ने किशोर और किशोरियों की समस्याएँ सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया | उन्होंने कहा कि किशोर-किशोरियों की समस्याओं के निस्तारण और उनकी सुविधाओं को ले कर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं | उन्होंने बताया कि जल्द ही गाँव में एक खेल के मैदान की स्थापना की जाएगी जिसकी माँग वहाँ उपस्थित किशोर-किशोरियों ने उठाई थी | स्वास्थ्य विभाग से डॉ सादिया और डॉ वंदना ने किशोर-किशोरियों से सम्बंधित स्वास्थ्य स

यहाँ पर आने के बाद तो सब कुछ अपना सा लग रहा है -इलाक्षी

यहाँ पर आने के बाद तो सब कुछ अपना सा लग रहा है  -इलाक्षी लखनऊ/ एक्ट्रेस इलाक्षी गुप्ता ने अपने कैरियर की शुरुआत बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म तानाजी से की। इलाक्षी नवाबो के शहर लखनऊ पहुंचने पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा की लखनऊ में पहली बार आयी हु लेकिन यहाँ पर आने के बाद तो सब कुछ अपना सा लगरहा है। इलाक्षी ने कहा फिल्म- तानाजी में मेरा रोल ऐसा था की वो आज भी मेरे बहुत करीब है क्योकि में हमेश से चाहती थी की कोई इतिहासिक रोल करने को मुझे मिले और ये मौका मुझे तानाजी में अजय सर के साथ मिला। जो आने वाले समय में मेरे लिए एक अच्छे अनुभव के रूप में है और मुझे उम्मीद है की आगे भी ऐसे ही रोल मिलेंगे। छत्रपति शिवजी महाराज की पत्नी का रोल करना ही मेरे लिए बड़ी बात थी। मैने अभी हालही में एक फिल्म लव्यू शंकर की है जो बनारस में शूट हुई है जिसमे मेरा रोल एक माँ का है और मराठी फिल्म भ्रम भी की है जो आने वाली है। मैंने मराठी में भी कई फिल्मे की है। इलाक्षी ने सोशल मीडिया के बारे में कहा की आज ये एक ऐसा माध्यम में जिससे लोग अपनी प्रतिभा को आसानी से दूसरे लोगे तक पंहुचा सकते है।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सूचना निदेशक शिशिर सिंह का जन्मदिन

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  सूचना निदेशक शिशिर सिंह का जन्मदिन लखनऊ, 12  दिसम्बर। सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, आई.ए.एस. का जन्मदिन बड़े ही उमंग व उल्लास के साथ पत्रकारों ने मनाया। वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि के अलावा कई पत्रकारों ने श्री शिशिर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर लोकभवन में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अपने लोकप्रिय सूचना निदेशक को पुष्पगुच्छ, शॉल व मिष्ठान्न भेंट किया। इस अवसर पर श्री शिशिर ने पत्रकारों के साथ केक काटकर एवं मिष्ठान्न खिलाकर हर्षोल्लास का इजहार किया तथापि पत्रकारों ने परमपिता परमात्मा से श्री शिशिर के स्वस्थ, सुखी व दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करते हुए कामना की कि वे लम्बे समय तक समाज की सेवा करते रहें। इस अवसर पर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के अलावा वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव सरण सिंह, श्री अशोक नवरत्न,श्री अब्दुल वहीद, श्री जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन, के साथ भारी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे।वरिष्ठ पत्रकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ एवं अब्दुल वहीद ने इस अवसर पर कहा कि श्री शिशिर जी के नेतृत्व

‘विज्ञान का उपयोग मानवता के हित में करेंगे’, संकल्प के साथ ‘क्वान्टा-2021’ सम्पन्न

‘विज्ञान का उपयोग मानवता के हित में करेंगे’, संकल्प के साथ ‘क्वान्टा-2021’ सम्पन्न लखनऊ, 12 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2021’ आज सम्पन्न हो गया। आज सायं ऑनलाइन आयोजित ‘पुरस्कार वितरण व समापन समारोह’ में रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के विजयी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सम्मानित किया गया। विदित हो कि 10 से 12 दिसम्बर तक आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय क्वान्टा-2021 में ब्राजील, रूस, फिनलैण्ड, जार्डन, बांग्लादेश एवं भारत के अत्यन्त मेधावी छात्रों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं जैसे ‘मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज’, ‘साइन्स एवं कम्प्यूटर क्विज’, ड्राइंग कम्पटीशन व स्पीच कम्पटीशन में जोरदार भागीकर अपने ज्ञान-विज्ञान की अभूतपूर्व छाप छोड़ी, साथ ही उन्नत प्रौद्योगिकी एव विज्ञान की अनेकानेक उपलब्धियों पर भविष्य के विश्वव्यापी समाज की तस्वीर भी प्रस्तुत की एवं संकल्प व्यक्त किया कि विज्ञान का उपयोग मानवता के हित मे
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण को  7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।  आज दिनांक 10 12 2021 का राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्ष वीना त्रिपाठी , अर्चना पांडे उपाध्यक्ष शिवानी चौधरी कोषाध्यक्ष एवं विक्टोरिया तथा राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार, जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा के साथ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण से उनके कक्ष में मुलाकात पुष्प गुच्छ दिया गया एवं 7 सूत्रीय मांग पत्र तथा प्रदेश कार्यकारिणी का पत्र सौंपा गया।  महानिदेशक महोदय ने बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक प्रशिक्षण हेतु चिकित्सा विभाग की तरह प्रशिक्षण कराने हेतु सहमति व्यक्त की  एवं पदोन्नति लिस्ट अति शीघ्र हेतु जारी करने के लिए कहा गया ए सी पी , भत्ते,आवास आवंटन अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

'मेरी डोली मेरे अंगना’ में नए ट्विस्ट ने जगाई दिलचस्पी

 'मेरी डोली मेरे अंगना’ में नए ट्विस्ट ने जगाई दिलचस्पी आजाद चैनल का प्राइमटाइम शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में आया ट्विस्ट टेलीविजन दर्शकों के मन में जबर्दस्त उत्सुकता जगा रहा है। शो में ज्ञानेंद्र की भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र पाल कहते हैं, ‘‘इस शो को देखने वालीं महिला दर्शक जब मुझसे मिलती हैं, तो बताती हैं कि मेरी भूमिका उन्हें अपने पिता की याद दिलाती है क्योंकि उन्होंने भी उनके लिए उसी तरह त्याग किया जैसे मैं शो में करता हूं।’’ इधर, जानकी का किरदार निभाने वालीं आस्था अभय अपने रोल को लेकर बताती हैं, ‘‘मौजूदा ट्रैक में आप देख सकते हैं कि अब परिवार का नया वारिस बिट्टू आ गया है और जानकी अब घर की बेटी नहीं रही। उसकी शादी घर के बेटे से हो चुकी है और अब वो उसी घर में बहू बन गई है। उसकी पहचान से लेकर उसकी जिम्मेदारी तक, सबकुछ पूरी तरह बदल चुके हैं। अब उसे एक आदर्श बहू की सभी जिम्मेदारियां निभानी हैं। परिवार उससे एक निश्चित तरीके से व्यवहार और आचरण करने की उम्मीद करता है, जैसे हम भारत के छोटे शहरों और गांवों में देखते हैं जहां बहू इन सब बातों की आदी होती है। परिवार के सदस्यों के साथ उसका

पर्पल फूड मे उठाये विभिन्न तरह के व्यंजनों का आनंद।

पर्पल फूड मे उठाये विभिन्न तरह के व्यंजनों का आनंद।  Lucknow, हर तरह खाने की विविधताओं के लिए गोमती नगर में लांच हुए नये गन्तव्य में डॉ. अनिल रस्तोगी, सुश्री आसमा हुसैन, तूलिका बनर्जी दिवाकर भट्टाचार्य और आरजे ताशी जैसी कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थी। गोमती नगर, लखनऊ  के डीएलएफ माईपैड में खुले पर्पल फूड्स पर आउटलेट लजीज व्यंजनों  का लुत्फ  उठा सकते है। पर्पल फूड्स मास्टर शेफ द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किए गए मेनू में स्वस्थ पोषण संतुलन को ध्यान में रखते हुए और भोजन की अच्छाई और स्वाद को संरक्षित करते हुए ताजा सामग्री से तैयार किया गया भोजन शामिल है। पर्पल फूड्स में वे कबाब, टिक्का, रोल, विशेष बिरयानी, भारतीय ग्रेवी और ब्रेड, फ्लफी कीमा कुलचा, मोमोज, बर्गर एन फ्राइज़, लिप स्मैकिंग चाइनीज, फालूदा जैसे ट्विस्ट के साथ कई तरह के भोजन परोसते हैं । हम विशेष रूप से हार्दिक बटर चिकन और दाल मखनी की सलाह देते हैं कि आप तंदूरी रोटी या लच्छा पराठे जैसी ब्रेड के साथ खा सकते हैं। मोमोज भी जी को भाने वाले हैं! उसमें एक लीची आइस्ड टी मिलाएं और अपना भोजन और स्वादिष्ट बनाएं। इसलिए टैगलाइन "वन डेस्टिनेश

किसानों के संघर्ष व दर्द की कहनी है फिल्म 'गोदाम' : सुजीत प्रताप

किसानों के संघर्ष व दर्द की कहनी है फिल्म 'गोदाम' : सुजीत प्रताप - 17 दिसम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर होगी प्रदर्शित  लखनऊ, 10 दिसम्बर 2021। किसानों के बहुत से मुद्दों को फिल्म निर्माता समय—समय पर उठाते रहे हैं। ऐसे ही ग़ाज़ीपुर के सुजीत प्रताप सिंह ने किसानों पर आधारित फिल्म गोदाम का निर्माण किया है, जो अखिल भारतीय स्तर पर आगामी 17 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता सुजीत प्रताप सिंह ने आज राजधानी मे पत्रकारों को दी। उन्होनें बताया की सार्थक सिनेमा के बैनर तले बनी फिल्म गोदाम मे मास्टर ऋत्विक प्रताप सिंह, अखिल गौरव सिंह, विपिन पाणिग्रही, माया जायसवाल, अक्सर इलाहाबादी, सनी उपाध्याय, शायना खान, अरुण शुक्ला, हुमा कमाल, सुजीत प्रताप सहित अन्य अभिनेता फिल्म में नजर आएंगे। उन्होनें बताया की फिल्म का निर्देशन अखिल गौरव सिंह और अक्सर इलाहाबादी ने किया है। हीरोइन का किरदार एस बबली ने निभाया है। फिल्म गोदाम मे मुख्य भूमिका निभा रहे सुजीत प्रताप सिंह ने बताया कि वह स्वयं किसानों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए किसानों का दर्द और संघर्ष जानते हैं। उन्होंने इस

विज्ञान का उपयोग मानवता के विकास के लिए होना चाहिए - सुरेश कुमार खन्ना, वित्तमंत्री, उ.प्र.

विज्ञान का उपयोग मानवता के विकास के लिए होना चाहिए - सुरेश कुमार खन्ना, वित्तमंत्री, उ.प्र. अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2021’ का भव्य उद्घाटन लखनऊ, 10 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2021’ का ऑनलाइन शुभारम्भ आज प्रदेश के वित्तमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री खन्ना ने कहा कि विज्ञान का उपयोग मानवता के विकास के लिए होना चाहिए और इसके लिए अच्छे विचार वाले वैज्ञानिकों और आविष्कारकों की जरूरत है। यदि हमें अपने जीवन में गुणवत्ता लानी है तो निश्चित रूप से विज्ञान और तकनीक का सहारा लेना होगा। उन्होंने समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ओलम्पियाड छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अनूठा प्रयास है। विदित हो कि सी.एम.एस. चौक कैम्पस अन्तर्राष्ट्रीय क्वान्टा-2021 का ऑनलाइन आयोजन 10 से 12 दिसम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें ब्राजील, रूस, फिनलैण्ड, जार्डन, बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। ओलम्पियाड का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को विज

सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का आयोजन

सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का आयोजन लखनऊ, 10 दिसम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2021) के दूसरे दिन आज वियतनाम, इंग्लैण्ड, जर्मनी, ईरान, आयरलैण्ड, यूएई, कतर, अमेरिका, आस्ट्रेलिया एवं भारत के विभिन्न राज्यों से मेधावी छात्रों ने एक से बढ़कर एक ज्ञानवर्धक व रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से न सिर्फ प्रकृति के अलौकिक सौन्दर्य को उजागर किया अपितु बड़े ही जोरदार ढंग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश सारी दुनिया को दिया। इस ओलम्पियाड में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने लिटिल वण्डर्स एट प्ले विद क्ले (क्ले मॉडलिंग), रेगालिया (फैंसी ड्रेस), मॉकिलेज (फेस पेन्टिंग), बर्डी ब्रिस्टो (चित्रकारी), रिसाइकिल फॉर लाइफ (मॉडल मेकिंग), द ह्यू स्टोरी (कम्प्यूटर चित्रकारी), बर्ड्स ऑफ पैराडाइज (कविता पाठ), मिस्टिकल स्टेप्स (कोरियोग्राफी),  एक्वाडेस (थ्री-डी डिजाइनिंग), मिस्ट्रीज ऑफ नेचर (इन्वार्यनमेन्ट क्विज), इमैजिनियरिंग माई फ्यूचर (रीडिजाइनिंग द ग्लोब), वेबसाइट डिज

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा-जनपद-लखनऊ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद- लखनऊ के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया आज दिनांक 4/12/ 2021 को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण एवं समस्त फार्मेसिस्ट  डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अरुण अवस्थी अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा-जनपद-लखनऊ  श्री कपिल वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री अखिल सिंह मंत्री के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद- लखनऊ के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें जिले के सभी बड़े चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक केंद्रों  एवं अन्य इकाइयों के फार्मासिस्ट संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की, जिसमें एसोसिएशन ने अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किया,साथ ही संगठन ने आगे की आंदोलन की चेतावनी भी दी गई और यह स्पष्ट किया कि यदि एसोसिएशन की 20 सूत्री मांगों पर जल्द से जल्द कोई  ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो संघ प्रदेश व्यापी हड़ताल के लिए बाध्य होगा

डॉ रीता बहुगुणा जोशी को 14 सूत्रीय "मांग पत्र" सौंपा

डॉ रीता बहुगुणा जोशी को 14 सूत्रीय "मांग पत्र" सौंपा  " उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल"ने भा ज पा के घोषणा पत्र में व्यापारियों की मांगों को शामिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की "घोषणा पत्र समिति "की सदस्य एवं सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी को 14 सूत्रीय "मांग पत्र" सौंपा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार। मंडल (संबद्ध कनफेडरेशन  ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने  व्यापारियों के 14 सूत्रीय "मांग पत्र" जारी करने के एक दिन बाद से प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को "मांग पत्र" देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है इसी  क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रांतीय चेयरमैन संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ रीता बहुगुणा जोशी से उनके डाली बाग स्थित आवास पर उनसे मिला तथा भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति की सदस्य एवं सांसद डॉ रीता  जोशी को प्रदेश के व्यापारियों की मांगों का 14 सूत्री "मांग पत्र" सौपा संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अव

6 दिसम्बर को महाआंदोलन कर सार्वजनिक भिक्षा मांगेंगे स्वच्छताग्राही कर्मचारी

6 दिसम्बर को महाआंदोलन कर सार्वजनिक भिक्षा मांगेंगे स्वच्छताग्राही कर्मचारी अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद भी पूरी नहीं हुई हैं मांगे प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी ने किया सभी जनपदों के कर्मचारियों से महाआवाह्न लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) स्वच्छताग्राही कर्मचारी 15 नवम्बर से राजधानी के ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एक दिसम्बर को आक्रोशित स्वच्छताग्राहियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि ये कर्मचारी नियमित वेतन तथा राज्य कर्मचारी का दर्जा पाने के आंदोलित हैं। प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसके लिए हमें प्रशिक्षण भी दिया गया था और हम लोग गांव गांव जा कर जागरूकता अभियान चला रहे थे लेकिन योगी सरकार ना तो हमें नियमित वेतन दे रही है और ना ही राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जा रहा है। धरने के 15 दिन बीत जाने पर हम लोगों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया, तब से पुलिस प्रशासन और भाजपा नेता हमारी बात तो जरुर सुन रहे हैं लेकिन मांगे पूरी करने की दिशा में कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि हम

फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में पुरुषों के लिए खरीदारी का शानदार मौका

फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में पुरुषों के लिए खरीदारी का शानदार मौका लखनऊ 4 दिसंबर 2021: इस साल की सर्दी व वेडिंग सीजन में फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में बंपर ऑफर्स की शुरूआत हो चुकी है। मॉल में 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच पुरुषों के लिए आकर्षक ऑफर चलाए जा रहे हैं। कपड़ों, जूतों, लाइफ स्टाइल आयटम, बैग आदि की कीमतों पर छूट की बारिश हो रही हैं। सर्दी व वेडिंग सीजन में फीनिक्स यूनाइटेड माल में शॉपिंग का लाभ लेकर आकर्षक छूट पर अपनी पसंद की खरीदारी का फायदा उठाएं।  27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच मेन्स सूट व जैकेट फेस्टिवल में चलाए जा रहे ऑफर में 3500 रुपये व उससे अधिक की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को एक गिफ्ट वाउचर दिया जायेगा। वहीं इन दिनों पुरुषों की ब्रांड्स से सर्वाधिक खरीददारी करने वाले 10 कपल्स को पीवीआर का फ्री मूवी टिकट भी दिया जायेगा।     वर्तमान में चल रही कोविड महामारी में अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए मॉल ने अपनी संचालन प्रक्रियाओं और सुरक्षा उपायों में सर्वोत्तम प्रयास किया है। मॉल के सभी दुकानदार और मॉल में कार्यरत सभी कर्मचारियों का टीकाकरण कराया गया है। फीनिक्स यूनाइटेड न केवल लखनऊ में

एएमए हर्बल ने लांच की 'इकोसर्ट' प्रमाणित ऑर्गेनिक मेन्स केयर प्रोडक्ट की रेंज

एएमए हर्बल ने लांच की 'इकोसर्ट' प्रमाणित ऑर्गेनिक मेन्स केयर प्रोडक्ट की रेंज अमेजिंग अर्थ, एएमए हर्बल की एक पहल है, जिसमें इकोसर्ट सर्टिफाइड ऑर्गेनिक मेन्स ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज शामिल है उत्पाद पैराबेंस, फेनोक्सीथेनॉल, परफ्यूम और सिंथेटिक कलरेंट्स जैसे रसायनों से मुक्त हैं लखनऊ, 4 दिसंबर 2021: एएमए हर्बल की पहल, अमेजिंग अर्थ का उद्देश्य पृथ्वी के स्त्रोतों का उपयोग कर और लोगों को स्थायी समाधान प्रदान करना है। कंपनी इकोसर्ट (ECOCERT) सर्टिफाइड मेन्स ग्रूमिंग स्किनकेयर और हेयरकेयर उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला लेकर आई है। उत्पाद इकोसर्ट प्रमाणित हैं और जेनेटिकली मॉडिफाइड ऑर्गनिसज्म, पैराबेंस, फेनोक्सीथेनॉल, परफ्यूम और सिंथेटिक कलरेंट्स जैसी हानिकाकरक केमिकल से पूर्णतया मुक्त हैं। एएमए हर्बल के सीईओ और सह-संस्थापक, श्री यावर अली शाह ने कहा, "लोगों के बीच गलत धारणा प्रचलित है कि 'ऑर्गेनिक' और 'नेचुरल' एक ही हैं। वास्तव में,  प्राकृतिक और जैविक न केवल दोनों अलग हैं, बल्कि 'जैविक' और 'सार्टिफाइड आर्गेनिक' में भी अंतर है। अमेजिंग अर

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस उत्तर प्रदेश में फैला रही है कदम

टाटा एआईए लाइफ  इंश्योरेंस उत्तर प्रदेश में फैला रही है कदम   वितरण विस्तार नीति के तहत शुरू कर रही है डिजिटल सात नयी शाखाएं रायबरेली। टाटा एआईए लाइफ  इंश्योरेंस टाटा एआई लाइफ अपनी वितरण पहुंच का विस्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य में सात नई शाखाएं शुरू कर रही है। इस विस्तार के माध्यम से यह बीमा कंपनी रायबरेली सहित लखनऊ, कानपूर, ग़ाजिय़ाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर और आज़मगढ़ जैसे सात से अधिक महत्वपूर्ण स्थानों में अपनी पहुंच को बढ़ाएगी। फिलहाल इस कंपनी की देश के 25 राज्यों और 175 शहरों में 218 से अधिक शाखाएं हैं और एजेंसी, ब्रोकिंग, बैंक एश्योरेंस, असिस्टेड परचेज़ और ऑनलाइन विभाग में कंपनी ने अपना मज़बूत स्थान कायम किया है।टाटा एआईए लाइफ द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम उनकी व्यवसाय वृद्धि नीति का हिस्सा है, ताकि वितरण के साथ-साथ कस्टमर कनेक्ट पॉइंट्स का विस्तार किया जा सकें और उत्तर प्रदेश राज्य में जीवन बीमा सुविधाओं को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने की दिशा में उद्योग द्वारा किए जा रहे प्रयासों में योगदान दिया जा सकें। इस विस्तार से महत्वपूर्ण वृद्धि में योगदान की उम्मीद

मिस भारत,मिस्टर भारत और मिसेज भारत के नामो की घोषणा

मिस भारत,मिस्टर भारत और मिसेज भारत के नामो  की घोषणा लखनऊ। 4 दिसम्बर 2021। स्मृति उपवन आशियाना में प्रगति पर्यावरण एवं संरक्षण द्वारा आयोजित  भारत महोत्सव में दोपहर मिस ,मिस्टर एंव मिसज भारत का आयोजन किया गया जिनमें 50 से अधिक मॉडल्स  ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस प्रोग्राम की आयोजन कार्यकारिणी अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव और रवि प्रकाश के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का  सुभारम्भ विनोद सिंह और  पवन सिंह चैहान  द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य  अतिथि पवन सिंह चैहान चेयर मैन ैत् ग्रुप  रहे। कार्यक्रम  में विशिष्ट अतिथि सुपिया पांडे, अमित पांड, श्यामली श्रीवास्तव,प्रजा मदान आदि थे। इस प्रोग्राम में सेंट्रल स्कूल के करीब 150 बच्चों ने भाग लिया।  कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ओढ़नी एलबम की  लॉन्चिंग रही जिसमे प्रख्याति  श्रीवास्तवव रौनक  की मुख्य  भूमिका है, इसके डायरेक्टर रवि भाटिया है। सेंद्रल अकादमी को स्पेशल ट्राफी गई। कार्यक्रम के परिणाम - मिस भारत,मिस्टर भारत और मिसेज भारत के लिए प्रथम, द्रुतीय, और तृतीय  के नामो  की घोषणा के साथ उन्हें पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के जज कला श्री

अभिनेता रज़ा मुराद, महाभारत फेम अर्जुन ‘फिरोज़ खान’ ने भी लिया हिस्सा

 उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में जश्न  2021 -पहला दिन अभिनेता रज़ा मुराद, महाभारत फेम अर्जुन ‘फिरोज़ खान’ ने भी लिया हिस्सा लखनऊ 4 दिसम्बर। उर्दू हिंदुस्तान की बेटी व हिन्दी की बहन है और बिना यह भाषा सीखे हम हिंदुस्तान की संस्कृति और इतिहास को समझ नहीं सकते, अगर हम बिना उर्दू के हिंदुस्तान के इतिहास व संस्कृति को समझना चाहेंगे तो वह अधूरा ज्ञान ही होगा जोकि समाज के लिए नुक़सान देय होगा। यह मानना था उन वक्ताओं का जो यहां उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में  कार्यक्रम  जश्न के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद थे। बालीवुड में उर्दू विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रख्यात अभिनेता अभिनेता रज़ा मुराद, के साथ महाभारत फेम अर्जुन ‘फिरोज़ खान’ ने भी हिस्सा लिया। पहला सेशन फिल्मों में उर्दू का दख़ल नाम से हुआ जिसमें बोलते हुये फिल्म अभिनेता रज़ा मुराद ने कहा कि आज के अधिकांश शायर ज़बान से नवाकिफ है। पहले की ज़बान में जो चाशनी सी मिठास थी वो आज दिखाई नही देती । उन्होने कहा कि उर्दू के लिए हमे अपने बच्चों को घर में ट्यूटर लगा कर उर्दू सिखानी चाहिए। वामिक खान के संचालन में हुये इस सेशन में मंजुल आज़ाद असरार खान और संजय सिंह ने

नेशनल क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

नेशनल क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को लखनऊ, 4 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-1 की प्रतिभाशाली छात्रा वर्णिका श्रीवास्तव ने भारतीय स्मारकों पर आधारित राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ‘परपल विंग्स’ के तत्वावधान में आयोजित नेशनल लेविल ऑनलाइन कम्पटीशन ‘टूरिज्म क्वेस्ट-2021’ के अन्तर्गत आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने भारतीय स्मारकों से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही तीव्रता, स्पष्टता तथा सारगर्भित ढंग से देकर अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया और दिखाया कि सी.एम.एस. के छात्र छोटी उम्र से ही भारतीय धरोहरों के संरक्षण के प्रति काफी जागरूक एवं सजग हैं। प्रतियोगिता के आयोजकों ने वर्णिका के ज्ञान-विज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व