यहाँ पर आने के बाद तो सब कुछ अपना सा लग रहा है -इलाक्षी
लखनऊ/ एक्ट्रेस इलाक्षी गुप्ता ने अपने कैरियर की शुरुआत बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म तानाजी से की। इलाक्षी नवाबो के शहर लखनऊ पहुंचने पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा की लखनऊ में पहली बार आयी हु लेकिन यहाँ पर आने के बाद तो सब कुछ अपना सा लगरहा है। इलाक्षी ने कहा फिल्म- तानाजी में मेरा रोल ऐसा था की वो आज भी मेरे बहुत करीब है क्योकि में हमेश से चाहती थी की कोई इतिहासिक रोल करने को मुझे मिले और ये मौका मुझे तानाजी में अजय सर के साथ मिला। जो आने वाले समय में मेरे लिए एक अच्छे अनुभव के रूप में है और मुझे उम्मीद है की आगे भी ऐसे ही रोल मिलेंगे। छत्रपति शिवजी महाराज की पत्नी का रोल करना ही मेरे लिए बड़ी बात थी। मैने अभी हालही में एक फिल्म लव्यू शंकर की है जो बनारस में शूट हुई है जिसमे मेरा रोल एक माँ का है और मराठी फिल्म भ्रम भी की है जो आने वाली है। मैंने मराठी में भी कई फिल्मे की है। इलाक्षी ने सोशल मीडिया के बारे में कहा की आज ये एक ऐसा माध्यम में जिससे लोग अपनी प्रतिभा को आसानी से दूसरे लोगे तक पंहुचा सकते है।
Comments
Post a Comment