Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

बाहर की दवा लिखने पर डीएम ने चिकित्सक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश

बाहर की दवा लिखने पर डीएम ने चिकित्सक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश बहराइच 30 नवम्बर। Bahraich Desk जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी जचचन्द्र पाण्डेय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर का निरीक्षण किया। दवा वितरण काउण्टर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद तीमारदारों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व दवाओं के वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर कुछ मरीज़ों द्वारा बताया गया कि यहाॅ के चिकित्सक द्वारा बाहर से दवाएं लिखी गयी हैं। एक बुज़ुर्ग महिला के हाथ में पैसे देखकर जिलाधिकारी ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि उसका बेटा बाहर से दवा लेने गया है। बुज़ुर्ग महिला के बेटे के लौटकर आने पर चिकित्सक विकास द्वारा बाहर से दवा लिखने की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. बी.एन. जायसवाल को डाॅ. विकास के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मेडिकल स्टोर की भी जाॅच कर नियमानुसार कार्रवाई कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्र

रविवार को खुले रहेंगे बिलिंग काउण्टर

रविवार को खुले रहेंगे बिलिंग काउण्टर बहराइच 30 नवम्बर। Desk Bahraich अधि.अभि. विद्युत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच मुकेश बाबू ने बताया कि वर्तमान में संचालित ''आसान किश्त योजना'' के दृष्टिगत निगम राजस्व हित में 01 दिसम्बर 2019 (रविवार) को खण्डीय एवं सभी उपखण्डीय कार्यालय तथा शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपकेन्द्रों पर स्थापित समस्त बिलिंग काउण्टर उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनज़र नित्य के भांति खुले रहेंगे।

डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने नदियों के पुर्नजीवन एवं बाढ़ नियंत्रण की समीक्षा की

डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने नदियों के पुर्नजीवन एवं बाढ़ नियंत्रण की समीक्षा की  लखनऊः 30 नवम्बर, 2019  उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र ंिसह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदियों की जीवन्नता एवं पुर्नजीवन के अध्ययन के लिए अतिशीघ्र कार्ययोजना बनायें। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार द्वारा जन जागरूकता फैलाएं ताकि नदियों को साफ-स्वच्छ, अविरल एवं निर्मल बनाया जा सके। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये नदियों के प्रवाह क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें तथा जहां कभी भी अवैध कब्जा अथवा अनाधिकृत निर्माण किया गया हो उसे तत्काल हटा दें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के नालों की भी सफाई अविलम्ब सुनिश्चित किया जाय। जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह आज परिकल्प भवन तेलीबाग में समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए। डाॅ0 सिंह ने कहा कि हरिद्वार में लगने वाले कुंभ को देखते हुए तैयारियां समय से पूरी कर ली जाय। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में बाढ़ सिंचाई के कार्यों को प्राथमिकता देकर निर्धारित समय में पूरा करें।

अनाधिकृत औषधि स्टोर की रोकथाम हेतु एक मोबाईल ऐप किया गया विकसित 

अनाधिकृत औषधि स्टोर की रोकथाम हेतु एक मोबाईल ऐप किया गया विकसित   लखनऊः 30 नवम्बर, 2019  खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के विभिन्न कार्यकलाप सीधे जनमानस से जुड़े हुये हैं। डॉ० अनिता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग में अधिकारी स्वयं अपने कार्य का स्वमूल्यांकन कर सके इस हेतु विभिन्न अधिकारियों के लिए उनसे संबंधित सभी कार्यकलापों को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक स्तर हेतु दैनिक प्रारूप निर्धारित किये गये हैं। ये प्रारूप खाद्य सुरक्षा अधिकारी (थ्ैव्), मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी (ब्थ्ैव्), अभिहित अधिकारी (क्व्), सहायक आयुक्त (खाद्य), औषधि निरीक्षक, सहायक आयुक्त (औषधि) के लिए निर्धारित किये गये हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभाग के विभिन्न अधिकारियों हेतु सैद्धांतिक रूप से टेबलेट प्रदान करने के संबंध में अनुमोदन भी प्रदान कर दिया गया है। डाॅ0 जैन ने बताया कि इसके माध्यम से विभिन्न कार्यों की गतिशीलता पारदर्शिता गुणवत्ता में सुधार व सूचना संकलित करने में सहायता मिलेगी। विभाग के विभिन्न कार्यकलापों में रियल टाइम मॉनीटरिंग हेतु

समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण एवं विकास के लिए अनेकों योजनाएं चला रही सरकार-श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य

समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण एवं विकास के लिए अनेकों योजनाएं चला रही सरकार-श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य श्रम विभाग में श्रमिकों के बच्चों के जन्म से लेकर श्रमिक की मृत्यु तक में आर्थिक सहायता देने की योजनाएं -मनोहर लाल मन्नू कोरी लखनऊः 30 नवम्बर, 2019 केन्द्र व प्रदेश की सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों व बेसहारा लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण एवं विकास के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर इन्हें वृद्धावस्था में पेंशन देने के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना संचालित की गयी हैं। योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25.50 लाख श्रमिकों का तथा 9.18 लाख व्यापारियों का पंजीकरण किया जाना है। अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों एवं व्यापारियों को लाभान्वित करने के लिए 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2019 तक पेंशन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान 2.40 लाख श्रमिकों को पंजीकृत किया जाना है। प्रदेश के श्रम एवं सेवाय

औषधि की कमी व ठंड के कारण  किसी भी गोवंश की मृत्यु ना होने पाए

औषधि की कमी व ठंड के कारण  किसी भी गोवंश की मृत्यु ना होने पाए लखनऊः 30 नवम्बर, 2019  उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने कहा है कि अस्थाई गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश की स्वास्थ्य रक्षा एवं ठंड से बचाव के समुचित प्रयास किए जाएं और औषधि की कमी व ठंड के कारण किसी भी गोवंश की मृत्यु ना होने पाए। उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर अस्थाई गो आश्रय स्थलों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक सहयोग बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि विभिन्न ट्रस्टो,ं एनजीओ एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं को साथ में भी इसमें जोड़ा जाए । श्री चैधरी ने गौ संरक्षण केंद्रों के निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री सहभागिता योजना गोवंश सुपुर्दगी योजना की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। पशुधन मंत्री आज यहां पशुपालन निदेशालय में प्रदेश में निराश्रित बेसहारा गोवंश के संरक्षण हेतु संचालित कार्यक्रमों एवं दुग्ध विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। श्री चैधरी ने कहा कि निर्मित गोवंश संरक्षण केन्द्रों में क्षमता

जलशक्ति मंत्री ने की सिल्ट सफाई कार्यों की गहन समीक्षा

जलशक्ति मंत्री ने की सिल्ट सफाई कार्यों की गहन समीक्षा लखनऊः 30 नवम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने आज प्रदेश की नहरों की चल रही सिल्ट सफाई की गहन समीक्षा की। मंत्री जी ने प्रदेश भर से आये मुख्य अभियंताओं से जनपदवार उनके संगठन में हो रही नहरों की सिल्ट सफाई की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा दो मुख्य अभियन्ताओं के उपस्थित न रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। प्रस्तुत किये गये सिल्ट सफाई के फोटोग्राफ्स एवं वीडियो का बारीकी से परीक्षण करते हुए उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि नहर से निकाली गई सिल्ट इस प्रकार रखी जानी चाहिए ताकि बारिश के कारण यह वापस नहर में न जा सके। जनपद फिरोजाबाद की सिल्ट सफाई में आँतीपुर माइनर की सिल्ट सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर मंत्री जी द्वारा अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड फिरोजाबाद के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सिल्ट सफाई के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के सन्दर्भ में मा0 मंत्री जी द्

प्रदेश के 14 जनपदों के होटल व रेस्टोरेन्ट के लिए बार लाइसेंस जारी

प्रदेश के 14 जनपदों के होटल व रेस्टोरेन्ट के लिए बार लाइसेंस जारी लखनऊः 30 नवम्बर, 2019 प्रदेश में पर्यटकों व नागरिकों को वैधानिक रूप से स्वच्छ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण खान-पान के साथ-साथ मानक मदिरा की सुविधा एक ही स्थान पर प्रदान किये जाने दृष्टिगत प्रदेश के 14 जिलों में होटल व रेस्टोरेन्ट को बार लाइसेन्स निर्गत किये गये हैं। प्रमुख सचिव आबकारी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से प्रदेश में नोएडा, आगरा, वाराणसी व लखनऊ जैसे शहरों में देशी व विदेशी पर्यटकों का आवागमन काफी बढ़ा है। इसके साथ ही नागरिकों के रहन-सहन आर्थिक क्षमता के साथ-साथ खान-पान की पसंद में भी परिवर्तन हो रहा है। इसी उद्देश्य से यह लाइसेंस निर्गत किये जा रहे हैं। श्री भूसरेड्डी ने बताया कि बार लाइसेन्स जारी करने से कुक, वेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मी आदि क्षेत्रों में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे, इसके साथ ही प्रदेश के राजस्व में भी सम्यक रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ में 08 आगरा में 07, गोरखपुर में 06, गौतमबुद्ध नगर में 04, प्रयागराज में 03, वाराणसी, अलीगढ़ व बदायूँ में 02-02,

पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने करायी अपोलोमेडिक्स में सर्जरी

पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने करायी अपोलोमेडिक्स में सर्जरी लखनऊ, 30 नवंबर 2019, वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (52) ने अपोलोमेडिक्स सुपर  स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ  में अपने घुटने की सर्जरी करायी। बिशप को दो साल से  घुटने के दर्द की शिकायत थी, खासतौर पर दौड़ने के दौरान उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती थी।  अपनी इस परेशानी को लेकर वह अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल पहुँचे जहां डॉक्टर संदीप गुप्ता व डॉ. मधुरेश कुमार ने सफलतापूर्वक आर्थोस्कोपिक / लेप्रोस्कोपी  सर्जरी  की।  अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी  हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता ने कहा कि इयान बिशप लेटरल पेटलर इम्पेयरमेंट सिंड्रोम एंड ओस्टियोकोन्ड्रोल मेडिकल फीमोरल कोंडिअल से पीड़ित थे।ओस्टियोकोन्ड्रोल  डिफेक्ट  के लिए आर्थोस्कोपिक सर्जरी /लेप्रोस्कोपी  सर्जरी  द्वारा लेटरल पेटेलोप्लास्टी माइक्रोफ़्रेक्चर  से उनकी इस परेशानी का निदान  किया गया। यह एक तरह की डे केयर सर्जरी थी।  इयान बिशप जल्द ही  सामान्य गतिविधियों में वापस हो सकेंगे । वह सर्जरी के कुछ दिन बाद ही  चलने लगेंगे। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के म

प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथू राम गोंडसे को देशभक्त बताये जाने का विरोध

प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथू राम गोंडसे को देशभक्त बताये जाने का विरोध लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की सांसद व रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति की सदस्य प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथू राम गोंडसे को देशभक्त बताये जाने के विरोध में राजधानी लखनऊ में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों द्वारा जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, वैष्णो जन ते तेते कहिए के साथ ही प्रज्ञा ठाकुर शर्म करो, प्रज्ञा ठाकुर को बर्खास्त करो, जो गोंडसे का यार है देश का गद्दार है, जैसे गगनभेदी नारे लगाकर विरोध किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की वर्तमान सत्तासीन भाजपा की सांसद ने लोकतंत्र के मंदिर, संसद में जो कल बयान दिया उसने संसद की गरिमा को तार-तार करने का काम किया है। साथ ही पूरे देश में लोगों को गहरा आघात प

मुख्यमंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की बिडिंग प्रक्रिया सफल होने पर इससे जुड़े सभी लोगों को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की बिडिंग प्रक्रिया सफल होने पर इससे जुड़े सभी लोगों को दी  बधाई लखनऊ: 29 नवम्बर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की बिडिंग प्रक्रिया सफल होने पर इससे जुड़े सभी लोगों को  बधाई  दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ग्रीनफील्ड अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा परियोजना के विकासकर्ताओं को हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा। म ुख्यमंत्री जी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि किसी अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एयरपोर्ट द्वारा भारत में पहली बार बिडिंग के माध्यम से पी0पी0पी0 मोड पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर, जनपद गौतमबुद्ध नगर को विकसित करने के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी द्वारा त्मअमदनम च्मत च्ंग की सबसे ऊंची बोली लगाई गयी। प्रवक्ता

47वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

47वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ 47वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि मा0 श्री अमित शाह, गृह मंत्री, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि मा0 श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उ0प्र0, मा0 श्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0, मा0 श्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 सहित वरिष्ठ पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मुख्य अतिथि मा0 श्री अमित शाह जी एवं विशिष्ट अतिथि मा0 श्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा सभागार में उपस्थित सभी पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों तथा देश के अन्य प्रदेशों एवं केन्द्रीय पुलिस इकाईयों से प्रतिभागी विद्वत्जनों को सम्बोधित करते हुए पुलिस कार्य योजना में विकास हेतु विभिन्न सत्रों में प्रस्तुत किये गये पेपरों/विचारों के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्तमान में राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा पुलिस रिफार्म के लिये किये जा रहे कार्यों की भी चर्चा की एवं साधुवाद दिया। समापन समारो

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के यशस्वी गृहमंत्री मा. अमित शाह जी के लखनऊ आगमन पर स्वागत 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के यशस्वी गृहमंत्री मा. अमित शाह जी के लखनऊ आगमन पर स्वागत  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के यशस्वी गृहमंत्री मा. अमित शाह जी के लखनऊ आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ पार्टी के पदाधिकारी व मंत्रीगण अमौसी एयरपोर्ट पर अगवानी के लिए पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के यशस्वी गृहमंत्री मा. अमित शाह जी के लखनऊ आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने अमौसी एयरपोर्ट पर उनका  स्वागत व अभिनंदन किया। मा. अमित शाह जी का स्वागत करने राजस्थान के राज्यपाल मा. कलराज मिश्रा जी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा0 दिनेश शर्मा भी एयरपोर्ट पहुंचे। इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, सुधीर हलवासिया, रंजना उपाध्याय, बीएल वर्मा, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता संजय राय, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व लखनऊ जिलाध्यक्ष राम

सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित मीडिया कार्यशाला एवं लांच कार्यक्रम

सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित मीडिया कार्यशाला एवं लांच कार्यक्रम लखनऊ. यहां गोमती नगर स्थित होटल रेनेशां में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित मीडिया कार्यशाला एवं लांच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को सफल बनाने में मीडिया जगत की अहम भूमिका है। टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं टीकों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान को सफल बनाने एवं आमजनमानस को बच्चों के टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। श्री सिंह ने इस अवसर पर सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का शुभारम्भ करते हुये 2 वर्ष से कम उम्र के उपस्थित बच्चों को टीके की खुराक पिलाई। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश है कि स्वस्थ्य भारत-सशक्त भारत और यह तभी संभव है जब देश का बच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हो। प्

योजनाओं में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भरण-पोषण हैं।

योजनाओं में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भरण-पोषण हैं। लखनऊ. हजरतगंज पार्क रोड स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सभागार मे उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण रंजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री सिंह ने इस आयोजन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश के चिन्हित 56 जनपदों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया दिव्यांगजन सशक्तीकरण से प्रत्येक जनपद में नुक्कड़ न ाटकों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके साथ ही एफ.एम. चैनल के माध्यम से भी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। और उन्होंने कहा कि 03 से 15 दिसम्बर 2019 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे विभाग में चल रही योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों तक पहुंच सके। कार्यशाला के माध्यम से सभागार में उपस्थित नुक्कड़ नाटक दलों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही दिव्यांगता के प्रमुख कारण तथा उनके बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई तथा उसके पहचान व उपचार की भी जानकारी साझा की। विभाग द्व

इस पृथ्वी ग्रह पर बढ़ते प्रदूषण नियंत्रण का दायित्व सभी विश्ववासियों का है  

इस पृथ्वी ग्रह पर बढ़ते प्रदूषण नियंत्रण का दायित्व सभी विश्ववासियों का है   राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस प्रत्येक वर्ष भारत में 2 दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गँवा दी थी। उन मृतकों को सम्मान देने और याद करने के लिये भारत में हर वर्ष इस दिवस को मनाया जाता हैभोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात में शहर में स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र से जहरीला रसायन, जिसे मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) के रूप में जाना जाता है, के साथ-साथ अन्य रसायनों के रिसाव के कारण हुई थी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ये घोषित किया गया कि गैस त्रासदी से संबंधित लगभग 3,787 लोगों की मृत्यु हुई थी। अगले 72 घंटों में लगभग 8,000-10,000 के आसपास लोगों की मौत हुई, वहीं बाद में गैस त्रासदी से संबंधित बीमारियों के कारण लगभग 25,000 लोगों की मौत हो गयी। ये पूरे विश्व में इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदा के रूप में जाना गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक आपदा के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाना

कोलोसियम 2019 की ट्रॉफी एल.पी.सी विनम्र खण्ड के नाम

कोलोसियम 2019 की ट्रॉफी एल.पी.सी विनम्र खण्ड के नाम लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज  द्वारा के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित   कोलोसियम 2019 एथलेटिक मीट प्रतियोगिता में लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर शाखा ने सर्वाधिक 260 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। एल पी सी वृन्दावन   ने 115 अंक प्राप्त कर  रनरअप ट्रॉफी तथा सेठ एम आर जयपुरिया  ने 111 अंक प्राप्त कर सेकंड रनरअप ट्रॉफी प्राप्त की। अंडर-14 गल्र्स व्यक्तिगत श्रेणी एल पी सी गोमती नगर शाखा की  गौरी ने सर्वाधिक 19 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। अंडर-14 बॉयज व्यक्तिगत श्रेणी में एल पी सी वृन्दावन के आर्यन राना ने 16 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। अंडर-19 गल्र्स व्यक्तिगत श्रेणी में एल पी सी सहारा स्टेट की फरवा रिजवी ने 21 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। अंडर-19  बॉयज व्यक्तिगत श्रेणी में सी एम एस गोमती नगर के मेधानजय ने 19 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। इसके  अतिरिक्त 100 मी० रेस -अंडर-14 (ब्वॉयज) में डी पी एस शहीद पथ के प्रभात सिंह कार्की प्रथम, कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज के  अर्

'यथार्थ गीता’ सहजता से ला सकती है समाज में भाईचारा- परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद

'यथार्थ गीता' सहजता से ला सकती है समाज में भाईचारा- परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद इटावा । गीता योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के श्रीमुख की वाणी है। आदिशास्त्र श्रीमद्भगवतगीता का यथावत भाष्य यथार्थ गीता है। सरकारी योजनाओं में अरबों-खरबों खर्च कर और सब्सिडी से भी समाज में जो भाईचारा स्थापित नहीं हो पा रहा है, वह यथार्थ गीता के माध्यम से सहजता से प्राप्त हो जाएगा। यह कहना है यथार्थ गीता के रचनाकार परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज का।  कल विशेष विमान से सैफई हवाई पट्टी उतरकर बाहुरी आश्रम पहुँचे स्वामी अड़गड़ानंद से आशीर्वाद लेने भक्तो का तांता लगा रहा।  उन्होंने कहा कि गीता हमें जीवन का सही रास्ता दिखाती है और ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाती है। चूंकि योगेश्वर भगवान कृष्ण को साधारण रूप में व्यक्त किया गया है, इसलिए इसे यथार्थ गीता कहा जाता है। इसकी रचना में गुरुजी की दैवीय दिशा सहायक रही। धर्म को समझने के लिए आदिशास्त्र श्रीमद्भागवत के यथावत भाष्य को संकलित करने के लिए ही इसकी रचना की गई। भारत धर्मप्राण देश है और यहां की प्रत्येक समस्या के मूल में धार्मिक भ्रांतियां हैं, जिनका समाधान भी धार्मिक हो

अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल-2019 का तीसरा दिन

अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल-2019 का तीसरा दिन उत्कष्ट परिणाम के लिए व्यवस्था में सुधार आवश्यक लखनऊ। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल (आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019) के तीसरे दिन आज विभिन्न देशों से पधारे प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञों ने जोर देते हुए कहा कि उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए व्यवस्था में सुधार आवश्यक है परन्तु इसके साथ ही हमें भी रचनात्मक बदलावों का स्वागत करने को सदैव तत्पर होना चाहिए। बदलाव हमें जागरूक एवं सजग बनाता है एवं निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इन विशेषज्ञों ने भावी पीढ़ी में चरित्र निर्माण, टीम वर्क, सहयोग की भावना, विचारों के आदान-प्रदान के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि मनुष्य के इरादे सदा बुलन्द होने चाहिए। आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019 के अन्तर्गत आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया एवं क्वालिटी की भाव

राष्ट्रपति का कानपुर एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत

राष्ट्रपति का कानपुर एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत कानपुर I राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राष्ट्रपति का कानपुर एयरपोर्ट पर किया स्वागत

राष्ट्रपति ने जनपद मथुरा में अक्षय पात्र संस्था पहुंचकर परिषदीय विद्यालयों के लिए तैयार किए जाने वाले भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया

राष्ट्रपति ने जनपद मथुरा में अक्षय पात्र संस्था पहुंचकर परिषदीय विद्यालयों के लिए तैयार किए जाने वाले भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया लखनऊ: 29 नवम्बर, 2019 राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी ने आज जनपद मथुरा में अक्षय पात्र संस्था पहुंचकर परिषदीय विद्यालयों के लिए तैयार किए जाने वाले भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति जी ने संस्था में भोजन बनाने वाली मशीनों, आटा गूंथने वाली मशीनों, आॅटोमेटिक रोटियों का बनना तथा भोजन सप्लाई की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयांे से आये छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति जी, राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी ने स्वयं भोजन परोसा तथा बच्चोें से भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। राष्ट्रपति जी ने श्रीराधा वृन्दावन चन्द्रोदय मन्दिर परिसर में प्रभु राधा कृष्ण की पूजा-अर्चना की। मन्दिर के पुजारी एवं अक्षय पात्र मन्दिर के चेयरमैन श्री मधु पंडितदास द्वारा मंत्रोच्चार कर राष्ट्रपति जी सहि

राष्ट्रपति ने वृन्दावन में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबिल हाॅस्पिटल के ‘सारदा ब्लाॅक’ का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति ने वृन्दावन में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबिल हाॅस्पिटल के 'सारदा ब्लाॅक' का उद्घाटन किया लखनऊ: भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी ने आज वृन्दावन, मथुरा में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबिल हाॅस्पिटल के 'सारदा ब्लाॅक' का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा गरीब जनता को बीमारियों से मुक्त करने के लिए समर्पण भाव से कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति प्रायः मानसिक रूप से अशांति महसूस करता है। ऐसी स्थिति में शारीरिक व्याधियों का निवारण अत्यन्त आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि वृन्दावन की इस पवित्र भूमि पर 112 वर्ष से रोगियों की सेवा करने वाला रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं इससे जुडे़ सभी लोग अपनी सेवाओं के लिए बधाई के पात्र हैं। राष्ट्रपति जी ने कहा कि सेवा की भावना एवं 'नर सेवा नारायण की सेवा' का मंत्र देने वाले स्वामी विवेकानन्द जी से वे सदा प्रभावित रहे हैं। उन्हें अप्रैल, 2017 में इस सेवाश्रम में लैब के उद्घाटन के समय यहां के लोगों द्वारा रोगियों की सेवा को प्रत्यक्ष देखने का अवसर प्राप्त हुआ था। इस सेवाश्रम द

अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल-2019 का दूसरा दिन

अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल-2019 का दूसरा दिन कोलाज एवं केस स्टडी प्रजेन्टेशन में देश-विदेश के छात्रों ने दिखाया हुनर 'क्वालिटी विचारधारा को अपनाकर ही भावी पीढ़ी उन्नति कर सकती है -- विश्वविख्यात क्वालिटी विशेषज्ञों का मत लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल सम्मेलन (आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019) का दूसरा दिन देश-विदेश से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों के सारगर्भित विचारों से ओतप्रोत रहा। इन प्रख्यात विशेषज्ञों ने युवा पीढ़ी को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में 'क्वालिटी की भावना को आत्मसात करने पर जोर देते हुए इसे जीवन के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचने का सशक्त माध्यम बतायाक्वालिटी विशेषज्ञों ने छात्रों को जीवन में उत्कृष्टता लाने के लिए पढ़ने की प्रणाली व जीवन शैली में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही चरित्र निर्माण, टीम वर्क, सहयोग की भावना, विचारों के आदान-प्रदान के महत्व पर भी जोर दिया। इसके अलावा देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने कोलाज एवं केस स्टडी प्रजेन्टेशन प्र

बकाये पर दे दिया कनेक्शन, एमडी कार्यालय में शिकायती लेटर से हुआ खुलासा।

बकाये पर दे दिया कनेक्शन, एमडी कार्यालय में शिकायती लेटर से हुआ खुलासा। कार्रवाई का आदेश, बकाया भुगतान नहीं होने पर काट दिया जाएगा कनेक्शन लखनऊ। सर्किल छह, डालीगंज के डिवीजन के इक्का स्टैंड उपखंड कार्यालय के अभियंताओं ने विद्युत नियमों को दर किनार कर करीब चार लाख रुपये के बकाये पर नया कनेक्शन जारी कर दिया गया है। कनेक्शन दूसरे उपभोक्ता के नाम से दिया गया है। इस मामले का खुलासा एमडी कार्यालय में पहुुंचे शिकायती पत्र से हुआ है। जिस पर एमडी ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित डिवीजन और सर्किल अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया है। इस तरह के बकाये के मकान पर दिए कनेक्शन पर अभियंता की निलंबन की भी कार्रवाई हो सकती है, साथ ही उपभोक्ता कनेक्शन भी काटा जा सकता है। बकाया भुगतान नहीं जमा होने की स्थिति तक। मिली जानकारी के मुताबिक डालीगंज के इक्का स्टैंड के अंतर्गत मुकारिम नगर के भवन संख्या 502/154/95 पर तीन लाख 55 हजार से ज्यादा का बकाया रहा। यह भवन तिलक चंद्र के नाम से रहा। उन्हीं के नाम से यह कनेक्शन (नंबर 9104800000)रहा। कनेक्शन पर बकाया होने की स्थिति में 2010 में कनेक्शन को काट द

22 साल की एक महिला डॉक्टर का शव हाइवे पर ब्रिज के नीचे जली हुई हालत में मिला

22 साल की एक महिला डॉक्टर का शव हाइवे पर ब्रिज के नीचे जली हुई हालत में मिला हैदराबाद: हैदराबाद में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 22 साल की एक महिला डॉक्टर का शव हाइवे पर ब्रिज के नीचे जली हुई हालत में मिला है. पुलिस ने शुरूआती जांच में महिला की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. मामला हैदराबाद के शादनगर इलाके का है. महिला का नाम प्रियंका रेड्डी बताया जा रहा है. 'मैरी स्कूटी टूट गई है. मुझे बहुत डर लग रहा है' घरवालों के मुताबिक, प्रियंका रेड्डी शादनगर के अपने घर से कोल्लूरू गांव में एक पशु अस्पताल में ड्यूटी के लिए निकली थी. प्रियंका ने बुधवार को अपनी बहन को कॉल करके कहा था, ''मैरी स्कूटी टूट गई है. मुझे बहुत डर लग रहा है.'' जब प्रियंका के परिवार ने बाद में उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद हो गया. पिता ने पहचाना मृतक बेटी का शव जब प्रियंका घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद गांववालों ने ब्रिज के पास जले हुए शव को देखकर पुलिस को जानकारी दी. बाद में प्रियंका के पिता श्रीधर रेड्डी ने शव की पहचान की.

भारत के संविधान निर्माता एवं दलितों वंचितों के मसीहा डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया जायेगा।

भारत के संविधान निर्माता एवं दलितों वंचितों के मसीहा डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया जायेगा। लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर 6 दिसम्बर 2019 को भारत के संविधान निर्माता एवं दलितों वंचितों के मसीहा डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया जायेगा।       परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारत के संविधान निर्माण में डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की भूमिका एवं उनके आदर्शों पर चर्चा की जायेगी।                                                      

अखिलेश यादव 30 नवम्बर 2019 (शनिवार) को जिला फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे

अखिलेश यादव 30 नवम्बर 2019 (शनिवार) को जिला फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे लखनऊ I समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव 30 नवम्बर 2019 (शनिवार) को जिला फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अखिलेश यादव 01ः30 बजे अपराह्न ग्राम चिल्ली थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्व0 बद्री प्रसाद पूर्व विधायक एवं स्व0 सुखरानी देवी, पूर्व विधायक की मूर्ति का अनावरण करेंगे। त्पश्चात वे श्री इन्द्रजीत कोरी, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के सुपौत्र के शुभ तिलकोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रदेश के किसान, बुनकर तथा आम उपभोक्ता बिजली की बढ़ी दरों और विद्युत विभाग के मनमाने रवैये से पीड़ित और क्षुब्ध है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश के किसान, बुनकर तथा आम उपभोक्ता बिजली की बढ़ी दरों और विद्युत विभाग के मनमाने रवैये से पीड़ित और क्षुब्ध है लखनऊ ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश के किसान, बुनकर तथा आम उपभोक्ता बिजली की बढ़ी दरों और विद्युत विभाग के मनमाने रवैये से पीड़ित और क्षुब्ध है। भाजपा सरकार की बिजली सम्बंधी व्यवस्थाएं जनता को राहत देने के बजाय उल्टे उन्हें और ज्यादा परेशान करने वाली है। समाजवादी सरकार ने बिजली उत्पादन बढ़ाने और लाइनलाॅस कम करने के साथ बिजली आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित की थी। भाजपा सरकार ने आते ही इन सुधारों में पलीता लगा दिया।       प्रदेश में बिजली की दरों में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके उपभोक्ताओं पर भाजपा सरकार ने भारी बोझ डाल दिया है। मंहगी बिजली पहले से ही कर्जदार किसान के लिए जानलेवा है। विद्युत विभाग अपनी खामियां दूर करने के बजाए उपभोक्ताओं को ही दोषी ठहरा रहा है। जनता और विद्युत कर्मचारियों के बीच आए दिन इसीलिए झड़पें होती रहती है। समय से बिजली आपूर्ति नहीं होती है। सिक्योरिटी मनी,

अब कोटेदार करेंगे बिजली बिल जमा करवाने का कार्य

अब कोटेदार करेंगे बिजली बिल जमा करवाने का कार्य कोटेदारों को राशन वितरण के अतिरिक्त आय दिलाने के उद्देश्य से आज MD UPPCL श्री M देवराज (विद्युत विभाग) द्वारा अपर खाद्यआयुक्त सुनील वर्मा तथा EPOS मशीन चलाने वाली कम्पनी OASYS, Integra, Linkwell, तथा ArMee के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। प्रदेश के समस्त ८०,५०० उचित दर दुकानों पर बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। शहरी इलाक़े में प्रति बिल १२₹ कमीशन और ग्रामीण इलाक़े में बिल का ०.४% कमीशन UPPCL द्वारा तय किया गया है जिसका लाभ कोटेदार को मिलेगा। OASYS द्वारा पूर्व में ही UPPCL से अनुबंध किया जा चुका है। अब तक प्रदेश के ५० जिलों के ४४,६७७ कोटेदारों द्वारा, ८,१८४ बिल जमा करवाए गए जिनकी कुल वैल्यू ८६,२०,३९९ ₹ है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल ऑर्डर में शंशोधन करवाकर कोटेदारों को FPS पर राशन के साथ साथ अन्य घरेलू सामान इत्यादि बचने हेतु अधिकृत किया जा चुका है जिससे वो अतिरिक्त आय कमा सकें। सुनील वर्मा अपर खाद्य आयुक्त

मुख्यमंत्री ने जनपद पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने जनपद पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया जनपद पीलीभीत तथा कानपुर देहात के हादसों में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश लखनऊ: 29 नवम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद पीलीभीत में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को इस हादसे तथा जनपद कानपुर देहात में हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रपति ने वृन्दावन में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबिल हाॅस्पिटल के ‘सारदा ब्लाॅक’ का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति ने वृन्दावन में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबिल हाॅस्पिटल के 'सारदा ब्लाॅक' का उद्घाटन किया इस संस्था द्वारा गरीब जनता को बीमारियों से मुक्त करने के लिए समर्पण भाव से कार्य किया जा रहा है: राष्ट्रपति सेवा की भावना एवं 'नर सेवा नारायण की सेवा' का मंत्र देने वाले स्वामी विवेकानन्द सबकी प्रेरणा के स्रोत: राष्ट्रपति संस्था द्वारा एक वर्ष में 322 हृदय रोगियों की चिकित्सा अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि: राष्ट्रपति स्वामी विवेकानन्द सामाजिक बराबरी और न्याय के पक्षधर थे स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करना प्रत्येक मनुष्य का अधिकार है, एक स्वस्थ व्यक्ति ही देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर सकता है: राज्यपाल भारत की सनातन परम्परा ने सेवा को ही धर्म माना: मुख्यमंत्री स्वामी विवेकानन्द ने अपने गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस के मानव सेवाभाव को आगे बढ़ाया और धर्म को सेवा के साथ जोड़कर लोक कल्याण का माध्यम बनाया: मुख्यमंत्री लखनऊ: 29 नवम्बर, 2019 भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी ने आज वृन्दावन, मथुरा में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबिल हाॅस्पिटल के 'सारदा ब्लाॅक' का उद्

मुख्यमंत्री ने दै0 राष्ट्रीय सहारा, वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार श्री अमरनाथ श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने दै0 राष्ट्रीय सहारा, वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार श्री अमरनाथ श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया लखनऊ: 29 नवम्बर, 2019        उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा, वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार श्री अमरनाथ श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।       मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने पश्चिमी उ0प्र0 के जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान तथा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने पश्चिमी उ0प्र0 के जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान तथा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए इस आपदा से फसलों, विशेष रूप से आलू और धान की फसलों को पहुंची हानि का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराएं लखनऊ: 29 नवम्बर, 2019        मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान तथा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित जनपदों के अधिकारी नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को तत्काल मुआवजा प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को इस आपदा से फसलों, विशेष रूप से आलू और धान की फसलों को पहुंची हानि का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।      मुख्यमंत्री जी ने अपर मुख्य सचिव राजस्व को राहत कार्यों के सम्बन्ध में प्रभावित जनपदों की माॅनीटरिंग कर दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। 

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के 402 व्यक्तियों को 06 करोड़ 39 लाख 71 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के 402 व्यक्तियों को 06 करोड़ 39 लाख 71 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की लखनऊ: 28 नवम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जनपदों के 402 व्यक्तियों को 06 करोड़ 39 लाख 71 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 22 नवम्बर से 28 नवम्बर, 2019 के बीच कुल 06 करोड़ 39 लाख 71 हजार रुपए की आर्थिक सहायता 402 लाभार्थियों को प्रदान की गई। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लाभार्थियों में जनपद संत रविदास नगर की कु0 आस्था, जौनपुर के श्री संतोष कुमार लाल, कौशाम्बी की श्रीमती नूर जहां तथा लखनऊ के मास्टर प्रियांशु आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।