Skip to main content

मुख्यमंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की बिडिंग प्रक्रिया सफल होने पर इससे जुड़े सभी लोगों को दी बधाई





मुख्यमंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की बिडिंग प्रक्रिया सफल होने पर इससे जुड़े सभी लोगों को दी बधाई


लखनऊ: 29 नवम्बर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की बिडिंग प्रक्रिया सफल होने पर इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ग्रीनफील्ड अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा परियोजना के विकासकर्ताओं को हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि किसी अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एयरपोर्ट द्वारा भारत में पहली बार बिडिंग के माध्यम से पी0पी0पी0 मोड पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर, जनपद गौतमबुद्ध नगर को विकसित करने के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी द्वारा त्मअमदनम च्मत च्ंग की सबसे ऊंची बोली लगाई गयी।
प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की फाइनेन्शियल बिड्स आज खोली गईं। फाइनेन्शियल बिडिंग का मापदण्ड त्मअमदनम च्मत च्ंग निर्धारित किया गया था। इसमें ज्मबीदपबंससल फनंसपपिमक चारों बिडर्स.ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी-400.97 रुपए, अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड-360 रुपए, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड 351 रुपए तथा एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड 205 रुपए सम्मिलित हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से लगभग 20 वर्ष से लम्बित इस परियोजना को विगत 02 वर्षों में धरातल पर उतारे जाने की दिशा में सफलता प्राप्त हुई है। केन्द्र सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए त्वरित निर्णय लिए गए और साइट क्लीयरेन्स तथा इन-प्रिंसिपल अप्रूवल प्रदान किया गया। राज्य सरकार द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए भूमि का अधिग्रहण एवं एयरपोर्ट के विकासकर्ता के चयन हेतु ग्लोबल टेंडर/बिडिंग की कार्यवाही की गई।
इस परियोजना के द्वारा पी0पी0पी0 मोड पर एयरपोर्ट का विकास करने के लिए 30 मई, 2019 को ग्लोबल टेंडर करते हुए बिडिंग प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। प्री बिड कॉन्फ्रेंस की तिथि 15 जुलाई, 2019 थी। टेक्निकल बिड 06 नवंबर, 2019 को खोली गई थी। इस परियोजना के लिए कुल 1334 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता थी। जिसमें 1239 हेक्टेयर भूमि निजी भू-स्वामियों की भूमि थी, जिसे भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 के अंतर्गत अधिग्रहीत किया गया है। अब तक लगभग 83 प्रतिशत भूमि पर कब्जा प्राप्त किया जा चुका है तथा शेष भूमि भी शीघ्र प्राप्त कर ली जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 4080 करोड़ रुपए राज्य सरकार तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संयुक्त रूप से व्यय की गई है। इस परियोजना के लिए अभी तक आवश्यक समस्त धनराशि सरकार द्वारा अवमक्त की जा चुकी है।






Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम