1045 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में मिली सफलता कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश मूल के 32 प्रवासी भारतीयों से 116 भारतीय दूतावासों से सम्पर्क करके 3064 प्रवासी भारतीयों का डाटा किया गया तैयार जापान में स्पेसीफाईड स्किल्ड वर्कर्स प्रोग्राम के लिए उत्तर प्रदेश से 35 हजार कुशल श्रमिकों को तैयार किया जायेगा जापान भेजने के लिए श्रमिकों को जैपनीज भाषा की टेªनिंग देने के साथ उनका कौशल विकास भी किया जायेगा-श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह लखनऊः दिनांकः 14 जुलाई, 2021, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश तथा एन0आर0आई0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान किये गये प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश मूल के 32 प्रवासी भारतीयों से 1045 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में सफलता मिली है। इन प्राप्त निवेश प्रस्तावों में एग्रीकल्चर, डिफेंस एवं आई0टी0 क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं। श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज खादी भवन में प्रवासी भारतीयांे की सुविधा और निवेश को आकर्षित करने के लिए गठित प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट (पीएमयू) के कार्यों की समीक्ष
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408