Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

1045 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में मिली सफलता

1045 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में मिली सफलता कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश मूल के 32 प्रवासी भारतीयों से  116 भारतीय दूतावासों से सम्पर्क करके 3064 प्रवासी भारतीयों का डाटा किया गया तैयार  जापान में स्पेसीफाईड स्किल्ड वर्कर्स प्रोग्राम के लिए उत्तर प्रदेश से 35 हजार कुशल श्रमिकों को तैयार किया जायेगा  जापान भेजने के लिए श्रमिकों को जैपनीज भाषा की टेªनिंग देने के साथ उनका कौशल विकास भी किया जायेगा-श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह लखनऊः दिनांकः 14 जुलाई, 2021, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश तथा एन0आर0आई0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान किये गये प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश मूल के 32 प्रवासी भारतीयों से 1045 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में सफलता मिली है। इन प्राप्त निवेश प्रस्तावों में एग्रीकल्चर, डिफेंस एवं आई0टी0 क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं।      श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज खादी भवन में प्रवासी भारतीयांे की सुविधा और निवेश को आकर्षित करने के लिए गठित प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट ...

कानपुर शहर का समग्र विकास करने के लिए ओवर ऑल ड्राफ्ट तैयार किये जाने के निर्देश

कानपुर शहर का समग्र विकास करने के लिए ओवर ऑल ड्राफ्ट तैयार किये जाने के निर्देश कानपुर ख्याति प्राप्त पुराना औद्योगिक शहर रहा है। इसके पुराने गौरव को पुनः स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा कानपुर में उद्योगों को बढ़ाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी - श्री सतीश महाना लखनऊ: 14 जुलाई, 2021, प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश के 05 ट्रिलियन इकोनॉमी में प्रदेश का 01 ट्रिलियन इकोनामी का योगदान देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इसके लिए कानपुर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित किया जा रहा है। कानपुर ख्याति प्राप्त पुराना औद्योगिक शहर रहा है। इसके पुराने गौरव को पुनः स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा। औद्योगिक विकास मंत्री आज कॉन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्री द्वारा बिल्डिंग उ0प्र0 फॉर न्यू इण्डिया के तहत कानपुर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए आयोजित वर्चुअल मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे थे। उन्होंने कानपुर मण्डल के कमिश्नर श्री राजशेखर को निर्देश दिये हैं क...

औद्योगिक क्षेत्रों को युद्ध स्तर पर अपग्रेड किया जाए

औद्योगिक क्षेत्रों को युद्ध स्तर पर अपग्रेड किया जाए एसई-सीडीपी योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्रों के अपग्रेडेशन हेतु सात प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजें गये, 23 प्रस्ताव प्रक्रियाधीन सम्पूर्ण प्रदेश में नए एकीकृत कुटीर उद्योग क्लस्टर विकसित किये जाए एकीकृत कुटीर उद्योग क्लस्टर का पायलट प्रोजेक्ट प्रयागराज में शीघ्र शुरू होगा लखनऊः दिनांकः 14 जुलाई, 2021, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघुएवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में मौजूद औद्योगिक क्षेत्रों को युद्ध स्तर पर अपग्रेड किया जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, निकासी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को एमएसई-सीडीपी योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्रों के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव भेजें जा रहें हैं । अभी तक सात प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजें जा चुके है तथा 23 प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं ।      श्री सिंह आज खादी भवन में एमएसई-सीडीपी योजना के तहत मौजूदा औद्योगिक क्षेत्रों के उन्नयन के संबध में बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प...

देव और सोनाक्षी के वैवाहिक सफर में आया नया मोड़...

देव और सोनाक्षी के वैवाहिक सफर में आया नया मोड़... सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन प्रस्तुत करता है अपनी सबसे ज्यादा पसंद की गई फ्रेंचाइज़ी 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' का बिल्कुल नया अध्याय!  यह शो 12 जुलाई से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे प्रसारित किया जाएगा  लखनऊ, 6 जुलाई 2021 :- एक ब्रांड के रूप में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, अपने दर्शकों को अनोखी कहानियों के साथ अलग-अलग तरह के गुणवत्तापूर्ण एवं सीमित अवधि वाले कार्यक्रम दिखाने के लिए जाना जाता है। 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' इस चैनल की ऐसी ही एक चर्चित फ्रेंचाइज़ी है, जिसने ऑनस्क्रीन कपल - देव और सोनाक्षी, जिन्हें फैंस प्यार से 'देवाक्षी' कहकर बुलाते हैं, के जरिए दर्शकों के साथ एक मजबूत रिश्ता बना लिया है। अब इस कहानी को आगे बढ़ाते हुए कुछ रंग प्यार के ऐसे भी - नई कहानी एक विवाहित जोड़ी और पेरेंट्स के रूप में देव और सोनाक्षी के बीच बदलते रिश्तों में झांकेगा। बियॉन्ड ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण में बने इस शो का प्रीमियर 12 जुलाई को होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 ब...

मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत छः करोड़ 40 लाख रूपये से अधिक की धनराशि अवमुक्त

 मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत छः करोड़ 40 लाख रूपये से अधिक की धनराशि अवमुक्त लखनऊ: दिनांक 06 जुलाई, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 640.68 लाख रूपये (रूपये छः करोड़ चालीस लाख अड़सठ हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही के लिए आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग, उ0प्र0 को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।         जारी आदेश में निर्देशित किया गया है कि यह धनराशि मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत नान आई0ए0पी0 के 1594 एवं आई0ए0पी0 के 07, कुल 1601 पात्र लाभार्थियों हेतु प्रथम किश्त के रूप में स्वीकृत की गयी है। पात्र लाभार्थियों की संख्या, आंकड़ों की शुद्धता एवं धनराशि की अनुमन्यता की पुष्टि का दायित्व ग्राम्य विकास आयुक्त का होगा।         इस धनराशि का कोषागार से आहरण एवं व्यय तभी किया जायेगा, जब आयुक्त, ग्राम्य विकास द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जायेगा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद योजना के कार्यक्रमों का क्रियान...

असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेगा उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की योजनाओं का लाभ

 असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेगा उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की योजनाओं का लाभ योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करायें अभी तक पोर्टल पर 4658 श्रमिक अपना पंजीकरण करा चुके श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में 02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 05 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की निःशुल्क सुविधा असंगठित क्षेत्र में 45 प्रकार के कार्य करने वाले कामगारों को मिलेगा लाभ लखनऊ, दिनांक 06 जुलाई 2021, प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों व श्रमिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री योग आदित्यनाथ जी द्वारा 09 जून, 2021 को उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल का शुभारम्भ किया गया, जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र के 45 प्रकार के कार्य करने वाले कामगार आॅनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित कर रही है, जिसका लाभ लेने के लिए असंगठित श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण बोर्ड के ...

पी.पी.पी. पद्धति पर विकसित किये जाने हेतु चिन्हित किये गये हैं 23 बस अड्डे

पी.पी.पी. पद्धति पर विकसित किये जाने हेतु चिन्हित किये गये हैं 23 बस अड्डे राज्य सड़क परिवहन निगम के बस अड्डों को पी.पी.पी. पद्धति पर विकसित किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सी.ओ.एस. की बैठक आयोजित  प्रथम चरण में 17 बस अड्डों का किया जायेगा विकास दिनांक: 01 जुलाई, 2021, लखनऊः निजी सार्वजनिक सहभागिता पद्धति के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के 23 बस अड्डों को विकसित किये जाने की श्रेणी में प्रथम चरण में 17 बस अड्डों को विकसित किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सी.ओ.एस. की बैठक सम्पन्न हुई, उक्त बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारीगण तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव नियोजन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पी.पी.पी. पद्धति पर विकसित किये जाने वाले बस अड्डों में भविष्य में विस्तार की भी गुंजाइश रहे। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में इलेक्ट्रिक बसें भी आ जायें...

प्रदेश के 02 उप श्रमायुक्त का स्थानान्तरण

प्रदेश के 02 उप श्रमायुक्त का स्थानान्तरण लखनऊः 01 जुलाई, 2021, प्रदेश सरकार ने श्रम विभाग के 02 उप श्रमायुक्त का स्थानान्तरण कर दिया है। इसमें कानपुर मुख्यालय में तैनात उप श्रमायुक्त श्री अनिल कुमार मिश्रा को गोरखपुर में रिक्त उप श्रमायुक्त के पद पर तथा कानपुर मुख्यालय में तैनात उप श्रमायुक्त श्री शक्ति सेन मौर्य को सहारनपुर में रिक्त उप श्रमायुक्त के पद पर स्थानान्तरित कर दिया है। श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानान्तरित अधिकारियों को अपनी तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं तथा कार्यभार ग्रहण करने संबंधी प्रमाणक श्रमायुक्त को उपलब्ध करायेंगे।

कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी, भारत भर में सक्रिय हुये 200 सेंटर्स

 कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी, भारत भर में सक्रिय हुये 200 सेंटर्स   अपोलो के सभी 200 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सीधे जाकर भी करवाया जा सकता है टीकाकरण लखनऊ। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को और ज्यादा बढ़ाने के उद्देश्य से अपोलो हॉस्पिटल्स ने बहुत बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। पूरे देश भर में बुधवार 30 जून 2021 को अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप द्वारा मेगा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।  देश भर में 50 शहरों में स्थित 200 से ज्यादा अपोलो टीकाकरण सेंटर्स पर इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की एक्जिक्यूटिव वाईस चेयरपर्सन सुश्री शोभना कामिनेनी ने कहा, हम मानते हैं कि जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए सक्षम और प्रेरित किया जाएगा।  तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने और हमारे सामान्य जीवन की और लौट पाने के लिए टीकाकरण यही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा होगी। अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप टीकाकरण पर लगातार जोर देता रहेगा। सभी का टीकाकरण अधिक तेजी और आसानी से हो सकें इसलिए...

सपा नेता अरमान खान ने अखिलेश यादव का जन्मदिन सादगी से मनाया

सपा नेता अरमान खान ने अखिलेश यादव का जन्मदिन सादगी से मनाया लोगो के बीच फल,भोजन ,मास्क,सेनिटाइज़र,पौधों का किया वितरण  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 48 वां जन्मदिन सपा नेता अरमान खान ने सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर अरमान खान ने सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर मौजूद लोगो को भोजन और फल खिलाकर  अखिलेश यादव जी के दीर्घायु जीवन की दुआ की तथा लखनऊ पश्चिम विधानसभा मे ज़रूरतमंदो को राहत सामग्री, मास्क, सेनिटाइज़र और पौधो का निशुल्क वितरण किया गया । इस आयोजन में सपा के  रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पंडाल मे शामिल होकर अरमान खान और राजन त्रिवेदी के कार्यो की सराहना की। इस मौके पर अरमान खान ने अखिलेश यादव की विशेष रूप से बनायी गई तस्वीर भेट की । आज पार्टी कार्यालय पर अखिलेश जी के 48 वे  जन्मदिन पर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे । इस अवसर पर लखनऊ पश्चिम के पूर्व प्रत्याशी अरमान खान और राजन त्रिवेदी की ओर से अखिलेश जी की लम्बी उम्र के लिये विशेष दुवा की गई और अभी हाल ही मे कोरोना के कारण जिन लोगो ने अपनी जान गवाई है सर्वधर्म द्वारा उन...

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन में छात्रों के साथ करेंगे वृक्षारोपण

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन में छात्रों के साथ करेंगे वृक्षारोपण लखनऊ, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ कल 1 जुलाई, वृहस्पतिवार को प्रातः 9.30 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन में सी.एम.एस. के 55,000 छात्रों के पाँच प्रतिनिधि छात्रों के साथ वृक्षारोपण कर प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ करेंगे। इस अभियान के अन्तर्गत 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक 30 करोड़ पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के ये पाँच छात्र विद्यालय के 55,000 छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे एवं हरी-भरी धरती का अलख जगायेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा की अगुवाई में आयोजित इस वृक्षारोपण समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद्, समाजसेवी व प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक एवं सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों की प्रधानाचा...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 'सखियो' से मिलकर महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हुईं बेहद आनन्दित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 'सखियो' से मिलकर महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हुईं बेहद आनन्दित एक जुलाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर महामहिम राज्यपाल ने अनूठे मेंटरशिप प्रोग्राम के बारे में विस्तार से की चर्चा। लखनऊ: जुलाई 1, 2021: गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल 'सखियों' से मिली। वे सखियों से मिलकर काफी प्रसन्न दिखीं और उनसे उनके कार्य के बारे में दिलचस्पी के साथ विस्तार में जानकारी ली। ये सखियां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ सर्किल के चीफ जनरल मैनेजर श्री अजय खन्ना की पहल पर शुरू हुए मेंटरशिप प्रोग्राम 'सखी' का हिस्सा हैं। उनकी इस अनूठी पहल की सफलता को देखते हुए जनवरी 2021 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 'सखी' मेंटरशिप को पूरे देश मे लागू कर दिया है। श्री अजय खन्ना ने बताया, "इस मेंटरशिप प्रोग्राम को शुरू करने का मकसद था नई महिला कर्मचारियों को एसबीआई की कार्य संस्कृति से परिचित कराना और उनके दैनिक कार्य के आने वाली समस्याओं को दूर करना। जब इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो धीरे-धीरे यह...

एचडीएफसी बैंक का #SalaamDilSey अभियान डॉक्टर्स को सम्मान दे रहा है

एचडीएफसी बैंक का #SalaamDilSey अभियान डॉक्टर्स को सम्मान दे रहा है सलामदिलसे आम जनता के लिए एक राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म है, जहां पर वो महामारी के दौरान डॉक्टर्स की अथक सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त कर सकते हैं मुंबई, 01 जुलाई, 2021। एचडीएफसी बैंक का सलामदिलसे अभियान आम जनता के लिए एक राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म है, जहां पर वो महामारी के दौरान डॉक्टर्स की अथक सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त कर सकते हैं।  23 जून को लॉन्च किया गया सलामदिलसे सभी लोगों को डॉक्टरों के योगदान को सम्मानित करने के लिए समय निकालने का प्रोत्साहन दे रहा है और डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करने का एक मंच प्रदान कर रहा है, जो अपने जीवन को जोखिम में डालकर महामारी के दौरान साहस के साथ मानव सेवा कर रहे हैं।  इस अभियान के तहत, बैंक ने एक वेब प्लेटफॉर्मwww.salaamdilsey.com बनाया है, जहां पर आम जनता एक माईक्रोसाईट पर लॉग ऑन करके डॉक्टर्स के लिए आभार संदेश दे सकती है, जो ई-मेल, सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप द्वारा तत्काल साझा किया जा सकेगा। देश के डॉक्टरों के प्रति बैंक के आभार प्रदर्शन के रूप में बैंक ने वर्चुअल माध्यम में पद्मभूषण ...

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना 48वं जन्मदिन मना रहे है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना 48वं जन्मदिन मना रहे है। लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना 48वं जन्मदिन मना रहे है। अपने पार्टी अध्यक्ष के जन्मदिन के खास मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करे रहे है। इसके साथ ही तमाम नेता, पार्टी कार्यकर्ता, शुभचिंतक और अखिलेश को चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया समेत तमाम माध्यमों से शुभकामना संदेश दे रहे हैं और अखिलेश के लंबे जीवन की कामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी नेता नदीम खान के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन धन्यवाद दिवस के रूप में मनाया जहां एक ओर उनके जन्मदिन के लिए बनाए गए केक पर उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को दिखाकर धन्यवाद दिया गया तो वहीं दूसरी ओर तमाम कार्यकर्ता हाथों में उन्हों उपलब्धियो को दर्शाते हुए हाथो में पोस्टर और बैनर लिए हुए अखिलेश यादव जी के कार्यकाल में उनके द्वारा किये गए तमाम कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे थे और उनके दीर्घायु होने की कामना कर रहे थे । उपरोक्त कार्...

"कोरोना से होने वाली मृत्यु को भी मुख्यमंत्री "व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना"में शामिल किया जाए

"कोरोना से होने वाली मृत्यु को भी मुख्यमंत्री "व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना"में शामिल किया जाए "कोर कमेटी बैठक" मे लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय प्रदेश एवं केंद्र सरकार से मांग प्रदेश में लागू की जाए  "वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना" "कोरोना से होने वाली मृत्यु को भी मुख्यमंत्री "व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना"में शामिल किया जाए डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस को जी. एस. टी. के दायरे में लाया जाए बिजली पर लग रहे फिक्स एवं सरचार्ज को समाप्त किया जाए संगठनात्मक मजबूती के लिए चलेगा "सदयास्ता अभियान" विधानसभा वार लगेंगी "व्यापारी पंचायतें"  निष्क्रिय एवं अनुशासनहीन पदाधिकारियों को किया जाएगा संगठन से बाहर व्यापारी को सर्वोच्च सम्मान दिलाना ही जीवन का उद्देश्य-संदीप बंसल लखनऊ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों की कोर कमेटी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आज संगठन के मुख्यालय विधायक निवास दारुल सफा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संदीप ...

जागृति और जोहो ने पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) में डिजिटल इनोवेशन इकोसिस्टम के निर्माण हेतु की साझेदारी

जागृति और जोहो ने पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) में डिजिटल इनोवेशन इकोसिस्टम के निर्माण हेतु की साझेदारी लखनऊ ,  जागृति ने वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी जोहो कॉर्प के साथ साझेदारी की घोषणा की है। जागृति एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो छोटे शहरों और गैर शहरी क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देती है। इस साझेदारी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्थापित होने वाले डिजिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) 3500 स्थानीय एसएमई को इनक्यूबेट करना और 20,000 अन्य कंपनियों को प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करना है, जिससे विकेंद्रीकृत विकास और स्थानीय बौद्धिक संपदा के निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा। देवरिया में 6-एकड़ परिसर में स्थापित किया जा रहा जागृति एंटरप्राइज सेंटर-पूर्वांचल (जेईसीपी) का नया केंद्र, जागृति के छह सीओई में से एक है। सभी छह सीओई देवरिया और आसपास के 15 जिलों में विभिन्न क्षेत्रों के लघु एवं मध्यम उद्योगों जैसे कृषि-प्रसंस्करण, स्वास्थ्य देखभाल, डिजिटल, महिला, शहरीकरण, और हस्तशिल्प और परिधान पर ध्यान केंद्रित कर उनके विकास में सहयता करेंगे।  जेईसीपी के डिजिटल सीओई के लिए एक प्रमुख भागीद...

मेदांता ट्रामा सेंटर समय से इलाज देकर बचा रहा है मरीजों की जान

मेदांता ट्रामा सेंटर समय से इलाज देकर बचा रहा है मरीजों की जान गोल्डन ऑवर और अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स द्वारा स्थापित एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) प्रोटोकॉल का पालन कर बचाई जा रही गम्भीर रूप से घायलों की जान लखनऊ: मेदांता ट्रामा सेंटर अपने अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी के जरिए एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों की प्राणों की रक्षा कर रहा है। खास बात यह है कि मेदांता ट्रामा सेंटर में एक्सीडेंट या ट्रामा के शिकार मरीजों के इलाज के लिए गोल्डन ऑवर और अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स द्वारा स्थापित एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) सिद्धांत का पालन किया जाता है।  मेदांता अस्पताल लखनऊ के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया, “किसी भी गंभीर परिस्थिति में मरीज के लिए एक्सीडेंट के बाद का एक घंटा बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। इस समय में मुहैया कराया गया इलाज मरीज जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसीलिए इसे ‘गोल्डन ऑवर’ के नाम से जाना जाता है। मेदांता ट्रामा सेंटर की सुविधा शुरू हो जाने से यहां के वेल क्वालिफाइड सुपर स्पेशिलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा क्रिटिकल कंडिशन में आए मरीजों की जान समय से इलाज द...

समाजसेवी अब्दुल वहीद में मनाया अपना जन्मदिन

समाजसेवी अब्दुल वहीद में मनाया अपना जन्मदिन लोहिया अस्पताल में जरूरतमंदों को भोज कराकर समाजसेवी अब्दुल वहीद में मनाया अपना जन्मदिन लखनऊ। यूं तो सभी लोगों का जन्मदिन वर्ष में एक बार उनके अपने तौर-तरीकों के साथ मनाया जाता है। पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री और समाजसेवी अब्दुल वहीद का जन्मदिन मनाने का अपना एक अलग ही अंदाज है। उन्हें लाचार ,मजबूर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में आनंद आता है, अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपनी यह जिम्मेदारी बखूबी निभाया ।इस बार अपने 47 वें जन्मदिन पर उन्होंने लोहिया अस्पताल में विजय श्री फाउंडेशन के प्रसादम सेवा के माध्यम से असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के तीमारदारों के बीच जाकर उन्हें भोजन वितरण किया।  लगभग 300 लोगों ने भोजन फल मिष्ठान प्राप्त किया और अब्दुल वहीद को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद और दुआएं दी।प्रसादम सेवा के संचालक विशाल सिंह ने अब्दुल वहीद का स्वागत किया और उन्हें मुबारकबाद देने के साथ ही सम्मान पत्र देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पत्रकार अब्दुल वहीद समय समय पर लोगों की मदद को तत...

नवीनतम मेडिकल टेक्नोलॉजी से बचाई मरीज की जान

नवीनतम मेडिकल टेक्नोलॉजी से बचाई मरीज की जान अपोलोमेडिक्स में 3D प्रिंटिंग से बनाई गई सिर की टूटी हड्डी, एक बार फिर अस्पताल ने नवीनतम मेडिकल टेक्नोलॉजी से बचाई मरीज की जान लखनऊ: 1-7- 2021: लखनऊ स्थित अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लगातार अल्ट्रामॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर मरीजों को नया जीवन दान दे रहा है। हाल ही में गोंडा निवासी मो. यूसुफ के सिर की हड्डी एक्सीडेंट में सिर की हड्डी टूटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गई। परिवार ने अपोलोमेडिक्स अस्पताल पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें यहां भर्ती कराया। अपोलोमेडिक्स अस्पताल ने 3D टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए सिर की हड्डी का वह हूबहू वह हिस्सा बनाकर, सिर पर प्रत्यारोपित कर मो. यूसुफ की जान बचाई। इस सफल और अल्ट्रा मॉडर्न सर्जरी के बारे में जानकारी देते हुए अपोलोमेडिक्स अस्पताल के सीईओ और एमडी डॉ मयंक सोमानी ने बताया, "अपोलोमेडिक्स में हम मरीजों के इलाज के लिए नित नई और अल्ट्रा-मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहे हैं। हमारी न्यूरोसर्जरी टीम ने 3D प्रिंटिंग टेक्निक का उपयोग करके मो. यूसुफ के सिर की बुरी तरह क्षतिग्रस्त ह...