Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

तम्बाकू नियंत्रण कानून में संशोधन के द्वारा न्यू जनरेशन को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से वचाने के लिए सिविल सोसाइटी पार्टनर संवेदीकरण कार्यशाला

तम्बाकू नियंत्रण कानून में संशोधन के द्वारा न्यू जनरेशन को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से वचाने के लिए सिविल सोसाइटी पार्टनर संवेदीकरण कार्यशाला लखनऊ , आज दिनांक 29 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश वालेंटरी हेल्थ असोसिएशन एवं राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में तम्बाकू नियंत्रण कानून में संशोधन के द्वारा न्यू जनरेशन को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से वचाने के लिए सिविल सोसाइटी पार्टनर संवेदीकरण कार्यशाला होटल इण्डिया अशोक हजरतगंज लखनऊ में आयोजित किया गया उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ ए.के. पाण्डेय निदेशक स्वास्थ्य, विशिष्ट अतिथि डॉ सुनील पाण्डेय संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, विशेष अतिथि डॉ अलका शर्मा संयुक्त निदेशक / कार्यक्रम अधिकारी NCD सेल, राज्य सलाहकार  सतीश त्रिपाठी, राज्य सलाहकार मानसिक स्वास्थ्य कारिक्रम सूर्य प्रकाश पाठक  एवं उत्तर प्रदेश के जनपदों के सामाजिक संगठनों के हिस्सा लिया I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ए.के. पाण्डेय निदेशक स्वास्थ्य ने की I

योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार की वापसी पर बजाज समूह की बधाई

योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार की वापसी पर बजाज समूह की बधाई बजाज समूह (कुशाग्र) ने उत्तर प्रदेश में श्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में बनने जा रही बीजेपी सरकार की वापसी पर अपनी बधाई दी है। भारी बहुमत से पुनः निर्वाचित होने को कुशल प्रशासन और सम्पूर्ण विकास के प्रति जनता के भरोसे का साक्ष्य बताते हुए समूह ने सरकार को आगे भी सफल होने की शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।  इस अवसर पर श्री कुशाग्र बजाज, चेयरमैन, बजाज ग्रुप, ने अपने सन्देश में आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की डबल इंजन सरकार को राज्य में स्थिरता, विकास, और एक बेहतर कल का संकेत बताया और कहा कि राज्य की 25करोड़ जनता आने वाले वर्षों में अपने लिए विकास और खुशहाली के और स्वप्न देख सकगी।  “हमें प्रसन्नता है कि राज्य में आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथजी की अगुवाई में सरकार की ऐतिहासिक वापसी हुई है और हम इसके लिए उन्हें और प्रदेश की जनता को बधाई देते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार बीते पांच वर्षों की तरह आगे भी व्यापार और उद्योग को बिना किन्हीं अड़चनों के फलने-फूलने में पूरा सहयोग करती रहेगी,” श्री बजाज ने कहा।   देश के सबसे बड़े व

ग्रीनप्‍लाई आईपीएल 2022 फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का एसोसिएट पार्टनर बना

ग्रीनप्‍लाई आईपीएल 2022 फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का एसोसिएट पार्टनर बना आधिकारिक मैच के दिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों और आधिकारिक सदस्यों की जर्सी के दायीं ओर ग्रीनप्लाई का लोगो नजर आयेगा  कंपनी अपने व्यापार परिचालन का विस्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश के बाजार के लिए रणनीतिक निवेश पर ध्यान केंद्रित करेगी~ लखनऊ, 25 मार्च 2022: ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज टी20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की अब तक की पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एसोसिएट पार्टनर के रूप में अपने सहयोग की घोषणा की है। ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक श्री राजेश मित्तल और संयुक्त प्रबंध निदेशक तथा सीईओ  श्री मनोज तुलसियान प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपस्थित थे जिसका आयोजन लखनऊ मेंइस सहयोग की घोषणा करने के लिए किया गया था। श्री रघु अय्यर सीईओ, लखनऊ सुपर जायंट्स और टीम ने भी प्रेस कांफ्रेंस में वर्चुअली भाग लिया। उत्तर प्रदेश मूल्य के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा प्लाईवुड बाजार है, इसलिए यह गठजोड़ ग्रीनप्लाई को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने ब्रांड और व्यापार की उपस्थिति बढ़ाने में मदद क

बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन है

बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन है लखनऊ, 25 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा ‘‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री संजीव भूटानी, महानिदेशक, आर.डी.एस.ओ. ने ज्ञान का दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने तालियाँ बजाकर छात्रों की अनूठी प्रस्तुतियों को सराहा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं वार्षिक परीक्षाओं में पुरस्कार अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजीव भूटानी, महानिदेशक, आर.डी.एस.ओ. ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन ही है। बाल्यावस्था बीत जाने के बाद व्यक्ति को शिक्षा देना अत्यन्त कठिन होता है, अतः बचपन में ही चारित्रिक उत्कृष्टता की

बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास विद्यालय व अभिभावक मिलकर करें- डा. जगदीश गाँधी

बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास विद्यालय व अभिभावक मिलकर करें- डा. जगदीश गाँधी लखनऊ, 25 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए और उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करना चाहिए। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि हमें एक ऐसी भावी पीढ़ी को तैयार करने की जरूरत है जो विश्व मानवता को एकता, शान्ति व खुशहाली की राह पर ले जाए। ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का आलोक बिखेरा। समारोह का खास आकर्षण यह रहा कि छात्रों की माताओं ने बड़े ही उत्साह से जोरदार भागीदारी निभायी एवं विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर प्रतिभा

‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन

‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन लखनऊ, 25 मार्च। सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस  और राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’  द्वारा  भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम  और में किया गया।  दोनों समरोहों मे समारोह का शुभारम्भ विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देती ‘सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना’ से हुआ, जिसके माध्यम से विद्यालय के छात्रों ने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से सराबोर कर दिया।  इन रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने विश्व एकता व विश्व शान्ति का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया तथापि ‘वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की प्रभावशाली प्रस्तुति से अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक व्यवस्था की स्थापना हेतु ”विश्व संसद“ बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। जबकि राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वाराप्राइमरी सेक्शन के नन्हें-मुन्हों छात्रों को सार्वजनिक तौर पर

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में दो सफल प्रत्यारोपण के साथ शुरू हुआ लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में दो सफल प्रत्यारोपण के साथ शुरू हुआ लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम मेदांता लखनऊ के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ व अल्ट्रा-मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी के समन्वय से सफलतापूर्वक हुए लिवर ट्रांसप्लांट लखनऊ, 23 मार्च 2022: मेदांता अस्पताल लखनऊ ने अपने पहले दो लीवर प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किए हैं। प्रत्यारोपण मेदांता लीवर ट्रांसप्लांट इंस्टिट्यूट, लखनऊ के चेयरमैन डॉ ए एस सोइन के मार्गदर्शन में डॉ अमित रस्तोगी, डॉ प्रशांत भंगुई, डॉ रोहन चौधरी, हेपेटोबिलरी साइंसेज के निदेशक, डॉ अभय वर्मा, और एनेस्थेटिस्ट डॉ विजय वोहरा और डॉ सीके पांडे की कुशल सर्जन्स की टीम द्वारा किए गए।  मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए दो मरीज, पहले जो की व्यवसायी है फैज़ाबाद से और दूसरे मरीज़ शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक है लिवर फेलियर के चलते गंभीर रूप से बीमार थे। इन दोनों का ही मेदांता अस्पताल लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम के तहत लिवर ट्रांसप्लांट हुआ। ट्रांसप्लांट के बाद दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और शीघ्र ही अपना सामान्य जीवन व्यतीत करने लगेंगे। डॉ सोइन ने बताया, "अब लखनऊ सही मायनों में विश

9 सिटी रोड शो टूर द्वारा महाराष्ट्र टूरिज़्म का उद्देश्य देश में ट्रैवल एवं ट्रेड के अवसरों को बढ़ाना है

9 सिटी रोड शो टूर द्वारा महाराष्ट्र टूरिज़्म का उद्देश्य देश में ट्रैवल एवं ट्रेड के अवसरों को बढ़ाना है महाराष्ट्र सरकार ने 9 सिटी रोड शो टूर द्वारा पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने में मदद करने के लिए कदम बढ़ाया, लखनऊ में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली लखनऊ, 23 मार्च, 2022: महाराष्ट्र अपने ऐतिहासिक किलों, खूबसूरत बीच, धार्मिक और ऐतिहासिक स्मारकों, हिल स्टेशंस, वन्य जीवन, एडवेंचर स्पोर्ट्स, विदेशी रसोई, सांस्कृतिक आयोजनों, परिवहन की कनेक्टिविटी आदि के कारण सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। महाराष्ट्र टूरिज़्म ने असीम अवसरों का सृजन करने, ग्राहकों की राय लेने और ट्रैवल ट्रेड से जुड़कर बाजार की संभावनाएं तलाशने के लिए के लिए देश में एक 9सिटी रोड शो टूर शुरू किया है। इस अभियान के तहत महाराष्ट्र टूरिज़्म ने लखनऊ में रोड शो का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन 21 मार्च को दयाल पैराडाईज़ में किया गया और इसमें शहर में टूर एंड ट्रैवल जगत के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। श्री मिलिंद बोरिकर (आईएएस), डायरेक्टर ऑफ डायरेक्टोरेट ऑफ टूरिज़्म, महाराष्ट्र सरकार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र टूरिज़्म में हम रोड शो की

जागरूकता की कमी के कारण नहीं हो पा रहा है सर्वाइकल कैंसर का निदान

  जागरूकता की कमी  के कारण नहीं हो पा रहा है सर्वाइकल कैंसर का निदान  कानपुर, 23 मार्च 2022 :- सर्वाइकल कैंसर भारत में दूसरा सबसे आम कैंसर है , रीजेंसी हॉस्पिटल, कानपुर के डॉक्टरों ने कहा है कि राज्य के अर्ध शहरी और ग्रामीण हिस्सों में इस बीमारी को अक्सर उपेक्षित किया जाता है। जागरूकता की कमी और इससे जुड़े मिथक के कारण भारत में महिलाओं को अक्सर इस बीमारी का निदान बहुत देर से होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दक्षिण एशिया में सर्वाइकल कैंसर के सबसे अधिक 22 ( प्रति 100,000 महिला प्रति वर्ष )  होने की दर है। यह कैंसर गर्भाशय ग्रीवा  (गर्भाशय का निचला भाग ) की कोशिकाओं में ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी ) के कारण होता है जो एक यौन संचारित संक्रमण है। यदि सर्वाइकल कैंसर का जल्दी पता चल जाए और शुरुआती चरणों में इसका इलाज किया जाएए तो इससे पूरी तरह ठीक हुआ जा सकता है। स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर में से दो हैं और भारत में कैंसर से संबंधित मौत के दो प्रमुख कारण है। रीजेंसी हेल्थ, कानपुर के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट , डॉ. अतुल के. गुप्ता के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी

'फीनिक्स यूनाइटेड विमेन्स प्रीमियर लीग 2022' में लखनऊ की क्रिकेटर्स करेंगी असीम नारी शक्ति का प्रदर्शन

'फीनिक्स यूनाइटेड विमेन्स प्रीमियर लीग 2022' में लखनऊ की क्रिकेटर्स करेंगी असीम नारी शक्ति का प्रदर्शन लखनऊ, 23 मार्च 2022: फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ द्वारा विश्व महिला दिवस उत्सव समारोह के लिए मार्च का महीना लखनऊ की महिलाओं को समर्पित किया है। महिला शक्ति की निपुणता दिखाने के लिए क्रिकेट पिच तैयार है।  लखनऊ में अपनी तरह के पहले क्रिकेटिंग इवेंट के साथ फीनिक्स यूनाइटेड विमेंस प्रीमियर लीग - PUWPL '22',  आपको रोमांचित करने के लिए तैयार है। 12 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रत्येक सप्ताह के अंत में 5 खिलाड़ियों की 8 टीमों के बीच कुल 56 अंडरआर्म क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।  पहले वीकेंड पर मैच शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच खेले जाएंगे और बाकी मैच दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक खेले जाएंगे। 'महिलाएं क्रिकेट नहीं खेल सकती हैं' के मिथक को तोड़ उसे वापस पैवेलियन भेजने के लिए फीनिक्स यूनाइटेड महिला क्रिकेट लीग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसको लेकर सभी का उत्साह आसमान छू रहा है। क्रिकेट पिच पर अपनी फुर्ती और कौशल दिखाने के लिए, फ्लाइंग स्क्विरल्स, सेंटिनल गैलेक्सी, स्पीडी गेकोस, ड्रिब्लिंग कैट्
सी.एम.एस. में पुरष्कृत हुए मेधावी छात्र लखनऊ, 23 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सार्वजनिक रूप से प्रशिस्त पत्र व मेडल  प्रदान कर सम्मानित किये जाने पर विद्यालय के छात्र खुशी से गद्गद नजर आये और उनके चेहरों पर छाये उल्लास को सहज ही देखा जा सकता था। समारोह में मान्टेसरी से लेकर कक्षा-9 तक के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित  किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद की प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।  समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा बालक को व्यक्तिग

पंजाब के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में एक ऑटो वाला खडा हुआ और.. . .

पंजाब के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में एक ऑटो वाला खडा हुआ और.. . .  एक संजोग है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में एक ऑटो वाला खडा हुआ और उसने  मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपने घर अपने ही ऑटो से चलने का और भोजन का निमंत्रण दिया।  और केजरीवाल ने इसे सहर्ष स्वीकार  भी किया। ना कोई तामझाम ना मोटरों का काफिला ना सायरन बजाती हुई गाड़ियां।

लूट के खुलासे से आदर्श व्यापार मण्डल में ख़ुशी की लहर

लूट के खुलासे से आदर्श व्यापार मण्डल में ख़ुशी की लहर  किराना व्यापारी अमित जैन से असलहे के बल पर लूट की घटना का अनावरण किए जाने , लुटेरों को पकड़ने एवं रकम की बरामदगी से व्यापारियों में खुशी  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एडीसीपी उत्तरी को पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बधाई दी  घटना का अनावरण करने वाली पूरी टीम को, बुधवार को आदर्श व्यापार मंडल करेगा सम्मानित गाजीपुर थाना अंतर्गत अम्रपाली मार्केट के किराना व्यापारी अमित जैन से असलहे के बल पर हुई लूट की घटना का अनावरण किए जाने एवं  लुटेरों को पकड़ने एवं रकम की बरामदगी पर आदर्श व्यापार मंडल ने खुशी जताई  लखनऊ, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारमंडल के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में एडीसीपी प्राची सिंह से उनके कार्यालय पर मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पुष्प गुछ देकर बधाई दी व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया शातिर अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम का बुधवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान करेगा ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध नि

सी.एम.एस. शिक्षिका डा. शिक्षा त्रिपाठी राष्ट्रीय स्तर पर‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार’ से सम्मानित

सी.एम.एस. शिक्षिका डा. शिक्षा त्रिपाठी  राष्ट्रीय स्तर पर‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार’ से सम्मानित लखनऊ, 21 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की शिक्षिका डा. (श्रीमती) शिक्षा त्रिपाठी को राष्ट्रीय स्तर पर ‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। डा. शिक्षा त्रिपाठी को यह पुरस्कार सेन्टर फॉर इन्वार्यनमेन्ट  (सी.ई.ई.) के तत्वावधान में प्रदान किया गया। सी.एम.एस. शिक्षिका डा. शिक्षा त्रिपाठी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किये जाने पर सी.एम.एस. परिवार अत्यन्त गौरवान्वित है। पर्यावरण मित्र पुरस्कार छात्रों एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु प्रदान किया जाता है। डा. त्रिपाठी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने में सतत प्रयासरत हैं। आपके प्रयासों से सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने ‘सस्टेनबिलिटी एवं बायोडायवर्सिटी’ पर उल्लेखनीय कार्य किया है एवं इसके माध्यम से समाज के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए में ‘रिड्यूज, रियूज एवं रीसाईकिल’ की अवधारणा से अवगत कराया है। सामाजिक जागरूकता के प्रयासों में सी.एम.एस. सदैव ही अग्रणी

पहली बार आधिकारिक तौर पर आयोजित 'पोकेमोन गो इवेंट' में 200 से ज्यादा प्रशिक्षकों ने भाग लिया

पहली बार आधिकारिक तौर पर आयोजित 'पोकेमोन गो इवेंट' में 200 से ज्यादा प्रशिक्षकों ने भाग लिया लखनऊ : सैंडश्रू कम्युनिटी डे के अवसर पर, भारत में पहली बार सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा 13 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दिल्ली के टैगोर गार्डन स्थित पैसिफिक मॉल में आयोजित एक विशेष 'पोकेमोन गो इवेंट' में 200 से अधिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने सैंडश्रू और अलोलन सैंडश्रू, यानी माउस पोकेमोन का सामना किया, जो ज्यादातर जंगलों में दिखाई देते हैं। प्रशिक्षक भी काफी खुशकिस्मत थे कि उनका सामना इसके बेहद चमकदार वेरिएंट से हुआ था। पोकेमोन खेलने और ट्रेडिंग करने के अलावा, कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने फोटो सेशन, लीजेंडरी रेड्स का भी आनंद लिया और उपहार स्वरूप पोकेमोन गुडीज़ भी प्रदान किए गए। पोकेमॉन गो 15 से 20 मार्च तक गेम्स के जरिए पूरी दुनिया में मशहूर रंगों के त्योहार का जश्न मना रहा है। इसमें सिर्फ भारत के लिए 18 से 20 मार्च तक का खास वीकेंड शामिल है।

सी.एम.एस. छात्रा को उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालयों से आमंत्रण

सी.एम.एस. छात्रा को उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालयों से आमंत्रण लखनऊ, 20 मार्च। आस्ट्रेलिया के दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने सिटी मान्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा तन्वी सक्सेना को उच्चशिक्षा का ऑफर दिया है। इन विश्वविद्यालयों में आस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी शामिल है। तन्वी ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। वर्ष 2022 में अब तक सी.एम.एस. के 70 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैस

शान्ति दूत बने नागरिक सुरक्षा संगठन प्रखंड महानगर के वार्डेन

शान्ति दूत बने नागरिक सुरक्षा संगठन प्रखंड महानगर के वार्डेन   लखनऊ,  नागरिक सुरक्षा संगठन प्रखंड महानगर द्वारा शबे बारात की रात में पेपर मिल कब्रस्तान निशातगंज में शांति और यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे व्यवस्था व यातायात व्यवस्था दुरुस्त रही,   विजय कुमार भल्ला डिविजनल वॉर्डन,  अजय मौर्या पोस्ट वॉर्डन,  अजय शुक्ला सेक्टर वॉर्डन , अभिनय श्रीवास्तव सेक्टर वॉर्डन, सचिन शर्मा सेक्टर वॉर्डन, अमन मौर्य सेक्टर वॉर्डन, सुमित शर्मा सेक्टर वॉर्डन , अश्विनी कुमार सेक्टर वॉर्डन, जितेंद्र सेक्टर वॉर्डन , अश्विनी यादव ,सेक्टर वॉर्डन विजय  सेक्टर वॉर्डन विशेष मौर्य ,सेक्टर वॉर्डन ,वैभव सेक्टर वॉर्डन, मौर्य  सेक्टर वॉर्डन,प्रांजुल सेक्टर वॉर्डन। रिपोर्टिंग : एम एच यू अंसारी 

स्वांग की घोषणा

स्वांग की घोषणा हंगामा प्ले ने भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय चेहरों से सजी अपनी नई ओरिजिनल सीरीज- सस्पेंस ड्रामा, स्वांग की घोषणा की हंगामा प्ले के अपकमिंग शो में नज़र आएंगे अनुष्का सेन, हितेन तेजवानी, मानसी श्रीवास्तव, अनुराग शर्मा और एलन कपूर जैसे टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित चेहरे  लखनऊ : हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले ने आज अपनी लेटेस्ट ओरिजिनल सीरीज- स्वांग को लॉन्च किया है। इस सीरीज में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नाम जैसे - अनुष्का सेन, हितेन तेजवानी, मानसी श्रीवास्तव, अनुराग शर्मा और एलन कपूर नज़र आने वाले हैं। यह क्राइम थ्रिलर दो बहनों के जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बड़े अपराध का पर्दाफाश करने के लिए अपनी उम्र से परे चली जाती हैं। हिमालय की हरी-भरी खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई, इस सीरीज के निर्माता ABUZS Original हैं जबकि इसका निर्देशन नितेश सिंह ने किया है। सितारों से सजे इस शो में प्रकाश रामचंदानी, अवधेश कुशवाहा, निखिल लुलानी और समायरा वालिया भी अहम भूमिकाओं में हैं। मुस्कान (अनुष्का सेन) अपनी बहन

वी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ के सहयोग से अपने उपभोक्ताओं के लिए लाया गेमिंग

  वी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ के सहयोग से अपने उपभोक्ताओं के लिए लाया गेमिंग लखनऊ, जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने आज भारत की विविध गेमिंग एवं स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेडद्धके साथ साझेदारी में वी ऐप पर वी गेम्स का लॉन्च किया है। इस साझेदारी के तहत वी के उपभोक्ता गेमिंग कंटेंट की व्यापक रेंज का लाभ उठा सकेंगे, क्योंकि देश भर से विभन्न फ्रैंंचाइज़ के लोकप्रिय गेम टाईटल अब वी गेम्स पर उपलब्ध होंगे। वी ऐप पर वी गेम्स, 10 लोकप्रिय श्रेणियों- एक्शन, एडवेंचर, एरकेड, कैजु़अल, एजुकेशन, फन, पज़ल, रेसिंग, स्पोर्ट्स एवं स्टैªटेजी में एंड्रोइड एवं एचटीएमएल 5 आधारित 1200 से अधिक मोबाइल गेम्स का शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा। गेमिंग एंटरटेनमेन्ट उद्योग मंे सबसे बड़ सेगमेन्ट बन चुका है, फिक्की-ईवाय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 2022 में इसके यूज़र्स की संख्या 500 मिलियन के पार पहुंच गई है। यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मनोरंजन का सबसे लोकप्रिय तरीका बन चुका है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह बाज़ार में और तेज़ी से विकसित होगा तथा यूज़र बड़ी मात्रा में

होली पर माधुरी सिंह का 'सखी फागुन आयो रे' एलबम लांच हुआ

होली पर माधुरी सिंह का 'सखी फागुन आयो रे' एलबम लांच हुआ लखनऊ , 16 मार्च 2022। एस डी किंग के बैनर तले बने सुविख्यात गायिका माधुरी सिंह के गाए दो एलबम 'श्री राम कीर्तन' और 'सखी फागुन आयो रे' एस डी किंग ऑफिशल युटुब चैनल पर आज लांच किया गया। एक सादे समारोह में इन गीतों को लांच करते हुए एस डी किंग ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है, हमारा 'हौसले की उड़ान' मंच भारत के उदीयमान कलाकारों के लिए बनाया गया है, जिससे उनकी अद्वितीय प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर आमजनमानस तक पहुंच सके। एस डी किंग ने बताया कि इस एलबम के गीतो के  क्रिएटर /डायरेक्टर हैं अरविंद सक्सेना। उन्होने बताया कि इस एलबम में माधुरी सिंह के गीतों के अलावा शालिनी रावत, कुसुम पाल, रेखा सिंह, सुमन रावत, शिवानी, रेनू सिंह, रूद्र, मंजूषा सक्सेना, ज्योति और रुद्रांशी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस एलबम का  संगीत बॉबी मेस्सी ने तैयार किया है और एडिटर हैं गणेश राजभर।

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एनवायरनमेंटल बॉटनिस्ट्स (आईएसईबी) ने अपना 27वां स्थापना दिवस मनाया

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एनवायरनमेंटल बॉटनिस्ट्स (आईएसईबी) ने अपना 27वां स्थापना दिवस मनाया इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एनवायरनमेंटल बॉटनिस्ट्स (आईएसईबी) ने आज दिनांक 15 मार्च, 2022 को अपना 27वां स्थापना दिवस मनाया | इस अवसर पर सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ ने पूर्व निदेशक डॉ. वी पी कम्बोज मुख्य अतिथि के तौर पर जबकि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अकादमिक अफेयर्स विभाग के डीन प्रो. आर. पी. सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद थे | समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक एवं आईएसईबी सोसाइटी के अध्यक्ष, प्रो. एसके बारिक, ने बताया कि यह सोसाइटी की अपनी स्थापना के बाद से ही  सक्रिय रूप से हमारे पर्यावरण के संरक्षण में पौधों की भूमिका में अनुसंधान, शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने में लगा हुयी है इसके साथ साथ यह सोसाइटी इंटरनेशनल यूनियन ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज (आईयूबीएस), पेरिस का वैज्ञानिक सदस्य भी है। प्रो. बारिक ने आगे बताया कि आईएसईबी हर साल उन शोधकर्ताओं/वैज्ञानिकों को आईएसईबी फेलोशिप और यंग साइंटिस्ट मेडल भी प्रदान करता है जिन्होंने पर्यावरण और संबद्ध विज्ञान के क्षेत्र में मह

एलपीसी - ए , ब्लॉक राजाजीपुरम में बच्चों ने क्लास प्रेजेंटेशन दिया

एलपीसी - ए , ब्लॉक राजाजीपुरम में बच्चों ने क्लास प्रेजेंटेशन दिया   लखनऊ पब्लिक कॉलेज , ए , ब्लॉक राजाजीपुरम के प्राइमरी विंग के बच्चों का दो दिवसीय क्लास प्रेजेंटेशन संपन्न हुआ l बच्चों ने 'ग्रेटीट्यूड' और '21 वी शताब्दी के कौशल'  विषयों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी l उक्त प्रस्तुति में जीवन में कृतज्ञता कितनी आवश्यक है , उस विषय पर कक्षा एक के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के बच्चों ने 21वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल पर अपनी प्रस्तुतियां दी l  जिसमें कम्युनिकेशन स्किल, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण, मीडिया लिटरेसी, नवाचार, खेल, क्रिटिकल थिंकिंग, पारस्परिक सहयोग, सृजनशीलता, तकनीक, हेल्थ एंड हाइजीन,ग्लोबल अवेयरनेस, प्रॉब्लम सॉल्विंग, सामाजिक कौशल, दृढ़ता, अनुकूलन, लचीलापन एवं उपादेयता आदि कौशल शामिल किए गए l इस अवसर पर संस्थापक महाप्रबंधक डॉ. एस .पी . सिंह , डायरेक्टर हर्षित सिंह, प्रिंसिपल भारती गोसाई, शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे l

यूजीईटी 2022 के लिए कॉमेडीके - यूनी-गैज प्रवेश परीक्षा: आवेदन तिथियां घोषित 400 केंद्रों पर 80000 से अधिक छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद

यूजीईटी 2022 के लिए कॉमेडीके - यूनी-गैज प्रवेश परीक्षा: आवेदन तिथियां घोषित 400 केंद्रों पर 80000 से अधिक छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद  लखनऊ,16 मार्च 2022: कॉमेडीके यूजीईटी और यूनी-गैज प्रवेश परीक्षा 19 जून, 2022, रविवार को 150 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों और 50+ प्रतिष्ठित निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए संयुक्त परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा कर्नाटक प्रोफेशनल कॉलेज फाउंडेशन ट्रस्ट और यूनी-गेज सदस्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों के लिए बी.ई./बी.टेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। । परीक्षा 400 से अधिक परीक्षा केंद्रों के साथ भारत भर के 150 से अधिक शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस साल, यह उम्मीद है कि 80,000 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। आवेदक www.comedk.org या www.unigauge.com पर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च 2022 से 02 मई 2022 तक ऑनलाइन खुली है। इस अवसर पर डॉ. कुमार, कार्यकारी सचिव, कॉमेडीके ने कहा, "कर्नाटक पिछले 5 दशकों से उच्च शिक्षा का केंद्र है और पसंदीदा कॉलेज, शिक्षा की गुणवत्त

दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स का पहला स्टॉल सिंगापुर मॉल में लगाया गया

दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स का पहला स्टॉल सिंगापुर मॉल में लगाया गया लखनऊ, उदय वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्वारा मानसिक मंदित, मूक - बधिर एवम शारीरिक विकलांग बच्चों के लिए स्किल ट्रेनिंग सेंटर Munching Nuts लखनऊ शहर में चलाया जाने वाला पहला सेंटर है जिसके अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को ओपन स्कूल के तर्ज पर कौशल प्रशिक्षण के विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से साक्षर बनाने का प्रयास किया जाता है संस्था का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को रोजगार एवम स्वरोजगार की बारीकीयों को सिखाना है जिससे वो आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें और उन्हें भी परिवार और समाज में गरिमामयी जीवन का हक़ मिल सके। ऐसे में संस्था ने यह विकल्प चुना कि इन बच्चों को मिलेट्स (देशी अनाजों) से बने लडडू, नमकीन, पापड़, स्नैक्स, आटा इत्यादि प्रोडक्ट बनाना सिखाया जाए ताकि समाज भी खान पान के चलते बढ़ती बीमारियों के संकट से बच सके। इन्ही प्रोडक्ट्स को लेकर आज शहर में पहली बार दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स का पहला स्टॉल गोमती नगर स्थित सिंगापुर मॉल में लगाया गया जहां लोगों में इन बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को खरीद

हल्ट इण्टरनेशनल बिजनेस स्कूल, लंदन द्वारा स्नेहा सिंह को 80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

हल्ट इण्टरनेशनल बिजनेस स्कूल, लंदन द्वारा स्नेहा सिंह को 80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 15 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन की छात्रा स्नेहा सिंह को उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के हल्ट इण्टरनेशनल बिजनेस स्कूल, लंदन एवं बोस्टन द्वारा फ्यूचर लीडरशिप स्कॉलरशिप एवं विजनरी वोमेन अवार्ड स्कॉलरशिप से नवाजा गया है, जिसके अन्तर्गत स्नेहा को विश्व के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में चार वर्षीय बी.बी.ए. कोर्स हेतु 80,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. की यह छात्रा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘ए श्रेणी’ की विद्यार्थी है, ऐसे में इसका चार वर्षीय बी.बी.ए. कोर्स मात्र तीन वर्षो में पूरा हो जायेगा, साथ ही एक वर्ष की स्कॉलरशिप की राशि वह किसी अन्य मद में खर्च कर सकेगी। स्नेहा प्रथम वर्ष का कोर्स लंदन के हल्ट इण्टरनेशनल बिजनेस स्कूल में पूरा करेगी जबकि शेष दो वर्ष का कोर्स बोस्टन में पूरा करेगी। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वाताव

सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में मॉडल्स ने कियासिल्क साड़ियों का प्रदर्शन

सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में मॉडल्स ने कियासिल्क साड़ियों का प्रदर्शन लखनऊ : राजधानी के कैसरबाग़  बारादरी, में चल रही दस दिवसीय  सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में शनिवार को सिल्क थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जब मॉडल्स सिल्क की साड़ियां पहनकर दर्शकों के सामने आयी तो उनकी खूबसुरती के साथ सिल्क की चमक भी चारों ओर फैल गई। इस कार्यक्रम के दौरान मॉडल्स ने भारत के विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए साड़ियों का बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया। उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक मानस आचार्य ने बताया कि इस आयोजन का मकसद बुनकरों की कला को लोगों को सामने लाना था। इस कार्यक्रम में प्रोफेशनल मॉडल्स ने देश भर के बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्र पहनकर उनकी कला की नुमाइश की। एक से बढकर एक 15 मॉडल्स ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सिल्क उत्पादों को प्रदर्षित किया। कर्नाटक की कांजीवरम, बनारस की बनारसी, भागलपुर की कॉटन सिल्क, उड़ीसा की लिलम सिल्क सहित अन्य राज्यों की सिल्क साड़ियों को पहनकर जैसे ही मॉडल्स सामने आयी तो दर्शकों ने तालियों की गरगराहट के साथ उनका स्वागत किया। इ

एएमए हर्बल ने ह्यूमारी वेजीश्योर किया लांच

एएमए हर्बल ने ह्यूमारी वेजीश्योर किया लांच शरीर में पनपने वाली बीमारियों को कम करने में भी काफी हद तक कारगर वेजीश्योर प्राकृतिक स्रोत से तैयार वेजीश्योर सब्जियों के साथ सेहत का भी रखता है ख्याल लखनऊ, जब आप कोई भी सब्जी बाजार से खरीदकर लाते हैं, तो क्या इसे अच्छे धोकर खाते हैं। अगर नहीं तो आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, क्योंकि आज कल कीड़ों से सब्जियों को बचाने के लिए उन पर भारी तादाद में हानिकारक रासायनिक कीटनाशकों (पेस्टिसाइड्स) का छिड़काव किया जाता है। जिन्हें आप खाने से पहले नहीं धोते हैं, तो उसके साथ कई पेस्टिसाइड्स भी आपके पेट में पहुंच रहे हैं। हालांकि सब्जियों को गर्म या नॉर्मल पानी से धोने के बाद भी उनकी सतह से पेस्टिसाइड्स आदि दूर नहीं होते हैं। इसी को देखते हुए ह्यूमारी वेजीश्योर नाम का उत्पाद बाजार में लाई है, ये न केवल सब्जियों को पेस्टिसाइड्स, आदि से मुक्त करता है बल्कि आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है।  एएमए हर्बल के सह-संस्थापक और सीईओ यावर अली शाह ने बताया कि बाजार से खरीदकर जो फल सब्जियां आप घर पर ला रहे हैं, अगर उसमें आपने सतर्कता नहीं बरती तो वह आपके शरीर को बी

पोकेमोन गो ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ कलर्स के लिए न्यू फेस कलर, रीजनल फार्म में डेब्यू करेंगा

पोकेमोन गो ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ कलर्स के लिए न्यू फेस कलर, रीजनल फार्म में डेब्यू करेंगा लखनऊ : रंगो के ग्लोबल फेस्टिवल 2022 के दौरान भारत में ट्रेनर्स को रंगों के छींटों से सराबोर किया जाएगा। कलरफुल पोकेमॉन की अपीयरेंस के अलावा 15 मार्च, 2022 से 20 मार्च, 2022 तक डांसिंग पोकेमोन, ओरिकोरियो अपने रीजनल फॉर्म में अपना डेब्यू करेगा। इवेंट के दौरान और बाद में ट्रेनर्स इन-गेम शॉप से ​​तीन अलग-अलग फेस कलर्स के रूप में स्टाइल्ड फेस स्टिकर अवतार आइटम का इस्तेमाल कर सकेंगे। इवेंट के सेलीब्रेशन में, भारत में ट्रेनर्स 18 मार्च को एक रीजनल चैलेंज में एक साथ काम कर सकेंगे। एक बार जब वे दो मिलियन से अधिक पोकेमोन को पकड़ लेंगे तो बाकी इवेंट के लिए 2× कैच कैंडी बोनस का आनंद ले सकेंगे। भारत में ट्रेनर्स रंगोत्सव के दौरान ल्यूर बोनस एक्टिव का लाभ उठाने के लिए सेलीब्रेटरी बॉक्स को भी खरीद सकेंगे। सेलीब्रेटरी बॉक्स में 125 पोकेकॉइंस के लिए एक लकी एग, एक ल्यूर मॉड्यूल, एक रेनी ल्यूर मॉड्यूल और एक मोसी ल्यूर मॉड्यूल होता है। पोकेमॉन ओरिकोरियो के अलग-अलग स्टाइल्स हैं। बेली स्टाइल, पॉम-पॉम स्टाइल, पाउ स्टाइल जै

वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन ने किया -‘वुमेन ऑफ वंडर’ का अनावरण

वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन ने किया -‘वुमेन ऑफ वंडर’ का अनावरण वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन ने एक पुस्तक -‘वुमेन ऑफ वंडर’ के अनावरण के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाया, यह पुस्तक 17 प्रेरणादायी महिलाओं की कहानियों का संकलन है, जिन्होंने बहादुरी के साथ सभी मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी व्यक्तिगत आज़ादी हासिल की और समाज में अपने लिए खास जगह बनाई है। पुस्तक का अनावरण वृंदा सरूप, आईएएस, पूर्व सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, शिक्षा मंत्रालय और पूर्व सचिव, भोजन एवं सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार द्वारा किया गया। आज आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में अन्य गणमान्य दिग्गजों ने भी हिस्सा लिया। इनमें अरूणा शर्मा, आईएएस, पूर्व आईटी सचिव; शेरीन भान, मैनेजिंग एडीटर, सीएनबीसी-टीवी 18; श्री पी बालाजी, चीफ़ रेग्युलेटरी एण्ड कॉर्पोरेट अफे़यर्स ऑफिसर, वीआईएल और डायरेक्टर वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन; तथा डॉ निलय रंजन, हैड, वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन शामिल थे।इन प्रेरक महिला लीडरों ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, शिक्षा, आजीविका सृजन आदि में वीआईएफ के विभिन्न सामाजिक प्रोग्रामों के महिला लाभार्थियों को भी सम्ब

‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन

‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन लखनऊ, 12 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) एवं कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने शानदार शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपने अभिभावकों का दिल जीत लिया एवं बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देखकर अभिभावक गद्गद् हो उठे। सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा देखते ही बनती थी। इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना, वर्ल्ड पार्लियामेन्ट, लोक

सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन है - डा. जगदीश गाँधी लखनऊ, 12 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन ही है, अतः बचपन में ही सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। यही कारण है कि सी.एम.एस. के शिक्षक अथक परिश्रम कर प्री-प्राइमरी से ही बच्चों में जीवन मूल्यों व अच्छे विचारों को विकास में संलग्न है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि घर पर भी बच्चों को आध्यात्मिक व ईश्वरीय वातावरण उपलब्ध करायें, तभी घर व स्कूल दोनों मिलकर भावी पीढ़ी को समाज का प्रकाश बनाने की जिम्मेदारी निभा पायेंगे। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं स्कूल प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त सर्व-धर्म प्रार्थना व विश

अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षण ओलम्पियाड में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन

अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षण ओलम्पियाड में  सी.एम.एस. शिक्षिकाओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन लखनऊ, 9 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की छः शिक्षकाओं सुश्री आत्मिका जायसवाल, सुश्री हुमा परवीन, सुश्री रितु खन्ना, सुश्री नन्दिनी भारती, सुश्री फहमीना एरम सिद्दीकी एवं सुश्री आमरीन जैदी ने इण्टरनेशनल सेन्टा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। सी.एम.एस. की इन शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग ओलम्पियाड एवं सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में शानदार प्रदर्शन के उपरान्त इण्टरनेशनल स्तर पर सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षण पद्धति का परचम लहराया है एवं विश्व के विभिन्न देशों से चयनित कुल 5000 शिक्षिकाओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। सी.एम.एस. शिक्षिकाओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु उनकी तस्वीर को ‘सेन्टा वाल ऑफ फेम’ पर प्रदर्शित किया जायेगा। सी.एम.एस. चौक कैम्पस की इन शिक्षिकाओं में आत्मिका जायसवाल, हुमा परवीन, रितु खन्ना एवं नन्दिनी भारती

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह लखनऊ : सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर माधुरी वर्मा करिश्मा कला विकास संस्थान के संस्थापक द्वारा आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीता तिवारी व कंचन लता  रही अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की उपलब्धियों और उनके अस्तित्तव की  याद दिलाया गया एवं  अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया  गया महिलाओं को सशक्त बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है यह जेंडर इक्वलिटी के लिए आवश्यक है अत: इस कार्यक्रम में  महिलाओं की शिक्षा , स्वास्थ्य,  सुरक्षा, विकास एवं सशक्तिकरण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकताएं  दी गई इस अवसर पर संस्था संस्थापक ने मीडिया को दी जानकारी करिश्मा कला विकास संस्थान द्वारा महिलाओं को रोजगार भी  दिए गए और उन्होंने कहा महिलाओं को अपने आत्मबल को पहचानने और हिम्मत के पंख फैलाकर उड़ान भरने की सलाह दी गई कार्यक्रम में विनीता तिवारी सीमा बाजपेई सुशीला रजनी को त्रिपाठी विनीता श्रीवास्तव मीना श्रीवास्तव रश्मि श्रीवास्तव अंकिता श्रीवास्तव रेनू त्रिपाठी सुनीता वर्मा रागिनी पुष्पा पांडे कंचन लता पूनम याद

फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने पुरानी पेंशन बहाली पर छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया

फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने पुरानी पेंशन बहाली पर छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया कर्मचारियों के सुखद भविष्य की गारंटी है पुरानी पेंशन योजना- सुनील यादव पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा है और भविष्य का सहारा है लखनऊ,  पुरानी पेंशन योजना की बहाली करने पर फार्मेसिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील यादव ने ईमेल के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री का स्वागत किया है और कर्मचारियों की तरफ से उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।  फार्मासिस्ट फेडरेशन का कहना है कि वास्तव में पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के भविष्य के लिए एक संजीवनी की तरह है, किसी भी सेवायोजन का यह कर्तव्य होता है कि वह सेवा के उपरांत अपने कार्मिकों के भविष्य का ख्याल रखें और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे।  2004 के बाद नई पेंशन प्रणाली लागू होने के बाद कर्मचारी अपने भविष्य के प्रति संदेह से भरे हुए हैं, उनका भविष्य सुरक्षित नहीं रह गया है, इसलिए पूरे भारतवर्ष में पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग की जा रही है ।  अभी जल्द ही  राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में

“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सड़क पर महिलो की सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम व कला प्रतियोगिता

“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सड़क पर महिलो की सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम व कला प्रतियोगिता " लखनऊ, शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट व शिया पग कॉलेज - NSS  द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सड़क पर महिलो की सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  आयोजन  की मुख्या अतिथि श्रीमती डॉ समीना सैफी - गर्ल्स इंचार्ज शिया पि जी कॉलेज, मुख्या वक्त Asian कल्चर - श्रीमती डॉ सीमा राणा हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट, विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ नूरीन सैफी रही।  कला प्रतियोगिता में १५० से अधिक बच्चो ने भाग लिया।  कार्यक्रम में महिलाओ की सड़क पर होने वाली समस्याओ पर चर्चा की गयी व मुख्या अतिथि श्रीमती डॉ समीना सैफी - गर्ल्स इंचार्ज शिया पि जी कॉलेज, मुख्या वक्त Asian कल्चर - श्रीमती डॉ सीमा राणा हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट ने  अपने विचार वियक्त किये और वह उपस्थित लड़कियों को प्रेरणा दी।  NSs की ओर से श्री अरमान तक़वी, श्री अजीत सिंह, श्री गौरव बाजपाई , श्री आकाश वर्मा भी उपस्थित रहे।   कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया जिसमें पहला स्थान श्री अभिषेक