लखनऊ , 16 मार्च 2022। एस डी किंग के बैनर तले बने सुविख्यात गायिका माधुरी सिंह के गाए दो एलबम 'श्री राम कीर्तन' और 'सखी फागुन आयो रे' एस डी किंग ऑफिशल युटुब चैनल पर आज लांच किया गया।
एक सादे समारोह में इन गीतों को लांच करते हुए एस डी किंग ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है, हमारा 'हौसले की उड़ान' मंच भारत के उदीयमान कलाकारों के लिए बनाया गया है, जिससे उनकी अद्वितीय प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर आमजनमानस तक पहुंच सके।
एस डी किंग ने बताया कि इस एलबम के गीतो के क्रिएटर /डायरेक्टर हैं अरविंद सक्सेना। उन्होने बताया कि इस एलबम में माधुरी सिंह के गीतों के अलावा शालिनी रावत, कुसुम पाल, रेखा सिंह, सुमन रावत, शिवानी, रेनू सिंह, रूद्र, मंजूषा सक्सेना, ज्योति और रुद्रांशी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस एलबम का संगीत बॉबी मेस्सी ने तैयार किया है और एडिटर हैं गणेश राजभर।
Comments
Post a Comment