डीएम ने अकबरपुर शुक्ल तालाब में मछलियों व कछुओं को खिलाया आटा डीएम ने शुक्ल तालाब परिसर मंे पीपल का पेड़ लगा किया वृक्षारोपण, पेड़ों को ट्रीगार्ड लगाकर सुरक्षित रखने के दिये निर्देश कानपुर देहात I जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने अकबरपुर शुक्ल तालाब परिसर में मछलियों, कछुओं को खिलाया आटा व वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी ने अकबरपुर शुक्ल तालाब परिसर में पहुंच कर मछलियों व कछुओं को तालाब में आटा डालकर खिलाया। वहीं उन्होंने ईओ नगर पंचायत अकबरपुर को निर्देशित किया कि शुक्ल तालाब परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा लाइट आदि जहां कही खराब हो उसे सही करायें तथा शुक्ल तालाब को सौन्दरीकरण पौध रोपण कर किया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने परिसर में पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पाकड़ का पेड़, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह ने बरगद का पेड़ व नगर पंचायत ईओ देवहूती पाण्डेय ने आंवला का पेड लगाकर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने ईओ व डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शुक्ल तालाब परिसर में अधिक से अधिक पौधा लगाक
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408