Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

डीएम ने अकबरपुर शुक्ल तालाब में मछलियों व कछुओं को खिलाया आटा 

डीएम ने अकबरपुर शुक्ल तालाब में मछलियों व कछुओं को खिलाया आटा  डीएम ने शुक्ल तालाब परिसर मंे पीपल का पेड़ लगा किया वृक्षारोपण, पेड़ों को ट्रीगार्ड लगाकर सुरक्षित रखने के दिये निर्देश   कानपुर देहात I जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने अकबरपुर शुक्ल तालाब परिसर में मछलियों, कछुओं को खिलाया आटा व वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी ने अकबरपुर शुक्ल तालाब परिसर में पहुंच कर मछलियों व कछुओं को तालाब में आटा डालकर खिलाया। वहीं उन्होंने ईओ नगर पंचायत अकबरपुर को निर्देशित किया कि शुक्ल तालाब परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा लाइट आदि जहां कही खराब हो उसे सही करायें तथा शुक्ल तालाब को सौन्दरीकरण पौध रोपण कर किया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने परिसर में पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पाकड़ का पेड़, उप जिलाधिकारी सदर  आनन्द कुमार सिंह ने बरगद का पेड़ व नगर पंचायत ईओ देवहूती पाण्डेय ने आंवला का पेड लगाकर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने ईओ व डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शुक्ल तालाब परिसर में अधिक से अधिक पौधा लगाक

जनपद के जिला अस्पताल सहित प्राथमिक एव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क शुरू

जनपद के जिला अस्पताल सहित प्राथमिक एव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क शुरू हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते जुलते लक्षण यथा बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि की होगी प्रारम्भिक जांच, कोरोना के बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी की जायेगी प्रदान: जिलाधिकारी कानपुर देहात I शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोरोना के प्रारम्भिक जांच हेतु जनपद के जिला अस्पताल सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित करा दिये गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित किये जाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही मिलनी चाहिए अगर किसी भी तरह से लापरवाही पायी जायेगी तो कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते जुलते लक्षण यथा बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि की प्रारम्भिक जांच की जाएगी और कोरोना के बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होने कहा कि इस सुविधा का उद्देश्य जनसामान्य को तत्काल एवं समय पर स्वास्थ्य सेवा एवं

राज्यपाल ने मेधावियों को बधाई दी

राज्यपाल ने मेधावियों को बधाई दी लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2020 के घोषित परीक्षाफल में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। राज्यपाल ने सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग को विषम परिस्थितियों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कराकर परीक्षाफल घोषित करने पर प्रशंसा की है। राज्यपाल ने मेधावियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने कड़ी मेहनत से मेरिट में स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गुरूओं के सम्मान में वृद्धि की है। इण्टरमीटिएट परीक्षा पास कर आपने शिक्षा प्राप्ति के एक सोपान को पार किया है। उच्च शिक्षा के द्वार आपके लिये खुल गये हैं जो आपके जीवन की दिशा निर्धारित करेंगे। हाईस्कूल परीक्षा में बेटी के टाॅप करने पर राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों के अच्छे प्रदर्शन से गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके हैं वे निराश न हों, अपनी कमियों का आत्मविश्लेषण करें एवं मे

जीवन रक्षा पदक श्रेणी के पुरस्कारों हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

जीवन रक्षा पदक श्रेणी के पुरस्कारों हेतु प्रस्ताव आमंत्रित बहराइच । जीवन रक्षा पदक श्रेणी के पुरस्कार पानी में डूबने, दुघर्टनाओं, आग लगने की घटनाओं, बिजली का करन्ट लगने, भू-स्खलनों, जानवर द्वारा किये जाने वाले हमलों और खदानों में बचाव कार्य आदि जैसी घटनाओं में किसी व्यक्ति या व्यक्तियों की जान बचाने में मानवीय प्रकृति के सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किये जाते है। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक तथा जीवन रक्षा पदक प्रदान किये जाते है। सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक जान बचाने वाले व्यक्ति को जीवन के प्रति अत्यन्त गम्भीर खतरे की परिस्थितियों के बीच जाकर जान बचाने में उत्कृष्ट कोटि के साहस का परिचय देने के लिए प्रदान किया जाता है। जबकि उत्तम जीवन रक्षा पदक जान बचाने वाले व्यक्ति को जीवन के प्रति गम्भीर खतरे की परिस्थितियों के बीच जाकर जान बचाने में उसके द्वारा साहस और तत्परता का परिचय देने के लिए प्रदान किया जाता है। इसके अलावा जीवन रक्षा पदक जान बचाने वाले व्यक्ति को गम्भीर रूप से शारीरिक चोट लगने की परिस्थितियों के बीच जाकर जान बचाने में साहस और तत्परता

यूआईएन नम्बर के बिना अवैध हो जायेगा शस्त्र लाइसेंस

यूआईएन नम्बर के बिना अवैध हो जायेगा शस्त्र लाइसेंस लाइसेंस पर यू.आई.एन. नम्बर दर्ज कराने की मोहलत 29 जून तक बहराइच । जिला मजिस्ट्रेट बहराइच ने बताया कि जनपद के जिन शस्त्र लाइसेंसधारियों द्वारा आयुध नियमावली 2016 के अन्तर्गत 12 जुलाई 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार शस्त्र लाइसेंसों/शस्त्रों का राष्ट्रीय डाटा बेस (एन.डी.ए.एल.) तैयार नहीं कराया है, ऐसे शस्त्र लाइसेंसधारी लाइसेंस तथा अन्य वांछित अभिलेखों के साथ आयुध लिपिक से सम्पर्क कर 29 जून 2020 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में अपने लाइसेंस पर यू.आई.एन. नम्बर दर्ज करा लें। अन्यथा यूआईएन (यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर) दर्ज न कराने की स्थिति में लाइसेंसी का शस्त्र लाइसेंस 30 जून 2020 को स्वतः अवैध हो जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं लाइसेंसी की होगी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जानकारी दी गयी है शासन के पत्र संख्या-1/2020/दिनांक 22 जनवरी 2020 द्वारा अवगत कराया गया है कि अधिसूचना 03 जनवरी 2020 के माध्यम से गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आयुध नियम, 2016 में संशोधन करते हुए उप नियम (2) व (4) के अनुसार अभिलेखों का इलेक्ट्रानिक व

सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत प्रशिक्षित किये गये वाहन चालक

सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत प्रशिक्षित किये गये वाहन चालक बहराइच । शासन के निर्देश पर 22 से 28 जून 2020 तक आयोजित हो रहे प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन परिवहन कार्यालय बहराइच के परिसर में चालको के लिए आनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) उत्तर प्रदेश गंगाफल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाहन चालकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 15 तथा प्राईवेट बस यूनियन नानपारा के 11 वाहन चालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सेफलाइन संगठन के पदाधिकारियों वाहन चालकों को यातायात नियमों तथा दुर्घटना से बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन अशोक कुमार व सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ.प्र.रा.स.परि.निगम बहराइच मोहम्मद इरफान द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित लीफलेट इत्यादि का वितरण किया गया।

श्रवण मास व आसन्न त्यौहारों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किये आदेश

श्रवण मास व आसन्न त्यौहारों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किये आदेश बहराइच । जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट व जनपद के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि मा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 20 जून 2020 को सम्पन्न हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग तथा आयुक्त देवीपाटन मण्डल द्वारा दिये गये निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए 06 जुलाई 2020 से प्रारम्भ होने वाले श्रवण मास एवं श्रवण मास के प्रत्येक सोमवार 06, 13, 20 व 27 जुलाई 2020 के अतिरिक्त श्रावण शिवरात्रि 19 जुलाई 2020 के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखना सुनिश्चित करेंगें। जिला मजिस्ट्रेट ने इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक बहराइच से अपेक्षा की है कि अपने अधीनस्थ अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित थाना प्रभारियों को जनपद की समस्त प्रमुख धार्मिक एवं संवेदनशील स्थलों पर सजग एवं जागरूक रहने हेतु निर्दिष्ट करना सुनिश्ति करें। श्री कुमार ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी शिव मन्दिरों/धार

मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 की वर्ष 2020 की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की

मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 की वर्ष 2020 की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की इन परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बधाई मुख्यमंत्री ने समय से परिणाम घोषित किये जाने पर उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा तथा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी  मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम और मेधा से देश के सबसे बड़े बोर्ड के टाॅपर के रूप में अपना नाम दर्ज किया प्रदेश सरकार द्वारा हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के टाॅप-10 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश और देश को मिलेगा लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2020 की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान समय पर परीक्षा तथा लाॅकडाउन के बावजूद समय से माध्यमिक शिक्

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई  दी 

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई  दी  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है। उन्होंने कहा कि यों तो सभी छात्र-छात्राओं ने परिश्रम से सफलता हासिल की है किन्तु उसमें भी उत्तर प्रदेश में 10वीं की परीक्षा में टापर रिया जैन और 12वीं की परीक्षा में टापर श्री अनुराग मलिक विशेष सराहना के पात्र हैं।       समाजवादी पार्टी नौजवानों की प्रगति और सम्मान के लिए सदैव प्रयासशील रही है। समाजवादी सरकार में कन्या विद्याधन और लैपटाॅप वितरण योजना से छात्र-छात्राओं के जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते खुले थे। नौजवानों के सपनों को साकार करने में इन योजनाओं का बड़ा हाथ रहा है।       समाजवादी पार्टी ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप देना तय किया है। आजमगढ़ जनपद के 50 सफल छात्र-छात्राओं को भी लैपटाॅप दिए जाएंगे।

परीक्षार्थियों के अंक-पत्र, सह प्रमाण-पत्र डिजिटल माध्यम से 01 जुलाई, 2020 से जारी किये जायेंगे

परीक्षार्थियों के अंक-पत्र, सह प्रमाण-पत्र डिजिटल माध्यम से 01 जुलाई, 2020 से जारी किये जायेंगे लखनऊ: उत्तर प्रदेश  के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा का परीक्षाफल आज घोषित किया गया, जिसमें हाईस्कूल के 83.31 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट के 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये। यह जानकारी शिक्षा निदेशक (मा0) एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ श्री विनय कुमार पाण्डेय ने दी। श्री पाण्डेय ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गयी है कि परीक्षार्थियों के अंक पत्र सह प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से 01 जुलाई, 2020 से प्रधानाचार्य द्वारा जारी किये जायेंगे तथा मूल अंक पत्र सह प्रमाण-पत्र 15 जुलाई, 2020 के बाद विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसे प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं को वितरित किया जायेगा।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 661 करोड़ की 566 परियोजनाओं का  किया लोकार्पण/शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 661 करोड़ की 566 परियोजनाओं का  किया लोकार्पण/शिलान्यास वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को दिया जाए बढ़ावा जन समस्याओं का हो समयबद्ध निस्तारण  - केशव प्रसाद मौर्य  लखनऊः  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 25 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें। उप मुख्यमंत्री ने आज प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में आज लोक निर्माण विभाग की 661 करोड़ रुपये की लागत की 566 परियोजनाओं का डिजिटली लोकार्पण/शिलान्यास किया।  प्रयागराज से जनपद कौशांबी प्रस्थान के पूर्व उन्होंने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से संवाद किया एवं जनसुनवाई किया। जनता दर्शन के दौरान उन्होंने लोगो

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई प्रतिभा एवं शिक्षा को दिया जाएगा सम्मान और प्रोत्साहन टाप-20 छात्र/छात्राओं के घरों तक बनेंगी पक्की सड़कें - केशव प्रसाद मौर्य  लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफल सभी  टाप-20  छात्रों/छात्राओं के घरों तक व उनके स्कूलों तक डॉक्टर ए०पी०जे० अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से पक्की सड़के बनाई जाएगी तथा वहां पर एक बड़ा बोर्ड लगाकर छात्र/छात्रा के बारे में पूरा विवरण लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और उनके गांव तथा स्कूलों का भी नाम रोशन होगा और वह आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए और अधिक प्रेरित होंगे ।उन्होंने कहा कि आई सी एस सी और सीबीएसई बोर्ड में सफल होने वाले सभी टॉप ट्वेंटी छात्र-छात्राओं के घरों तक भी पक्की सड़कें बनवाई जाएंगी। उन्होंने अनुत्तीर्ण छात्राओं एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि वह निराश न हो। ‘कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’, मेहनत करें, उन्हें भी सफलता मिलेगी। श्री मौर

मुख्यमंत्री ने जनपद बलरामपुर में कोविड-19 के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों सहित विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने जनपद बलरामपुर में कोविड-19 के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों सहित विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की जनपद में एल-2 हाॅस्पिटल को कार्यशील किए जाने के निर्देश खाद्यान्न वितरण के दौरान सभी को राशन मिले और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहने, मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाए जनपद बलरामपुर की नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाए 01 जुलाई, 2020 से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य तथा अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाए के0जी0एम0यू0 के प्रस्तावित सैटेलाइट सेण्टर, सरयू नहर परियोजना व थारू जनजाति सांस्कृतिक केन्द्र के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा संयुक्त हाॅस्पिटल, बलरामपुर का औचक निरीक्षण लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद बलरामपुर में कोविड-19 के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों सहित विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में ए

मुख्यमंत्री ने जनपद गोण्डा के एल्गिन चरसड़ी तटबंध के संवेदनशील स्थल बांसगांव पर हो रहे बाढ़ कार्यों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने जनपद गोण्डा के एल्गिन चरसड़ी तटबंध के संवेदनशील स्थल बांसगांव पर हो रहे बाढ़ कार्यों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण किया अधिकारियों से कराए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय के साथ पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने घाघरा नदी में कराए जा रहे ड्रेजिंग कार्य के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोण्डा के एल्गिन चरसड़ी तटबंध के संवेदनशील स्थल बांसगांव पर हो रहे बाढ़ कार्यों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कराए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने एल्गिन चरसड़ी तटबंध पर क्रियान्वित की जा रही दो परियोजनाओं, जिनकी लागत 2487.44 लाख रुपए एवं 1854.57 लाख रुपए है, के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इन परियोजनाओं के अन्तर्गत 05 अदद

सी.एम.एस. शिक्षिका ‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार' से सम्मानित

सी.एम.एस. शिक्षिका ‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार' से सम्मानित लखनऊ, 27 जूनसिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की शिक्षिका एवं इन्वायर्नमेन्ट कोआर्डिनेटर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को ‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्रीमती शालिनी को यह पुरस्कार सेन्टर फॉर इन्वार्यनमेन्ट (सी.ई.ई.) के तत्वावधान में प्रदान किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी. एम.एस. शिक्षिका श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किये जाने पर सी.एम. एस. परिवार अत्यन्त गौरवान्वित है। पर्यावरण मित्र पुरस्कार छात्रों एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु प्रदान किया जाता है। श्रीमती शालिनी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने में सतत प्रयासरत हैं। आपके प्रयासों से सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने 'सस्टेनबिलिटी एवं बायोडायवर्सिटी पर उल्लेखनीय कार्य किया है एवं इसके माध्यम से समाज के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए में 'रिड्यूज, रियूज एवं रीसाईकिल' की अवधारणा से

यू०पी० बोर्ड 2020 के परीक्षाफल घोषित

यू०पी० बोर्ड 2020 के परीक्षाफल घोषित दिनांक 27 जून, 2020 को अपरान्ह 12:00 बजे लोक भवन स्थित मीडिया सेन्टर में मा0 उप मुख्यमंत्री (डा0 दिनेश शर्मा) की गरिमामयी उपस्थिति में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज की वर्ष 2020 हाईस्कूल एवं इण्टरमीएट की परीक्षाफल घोषित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गयाकार्यक्रम में श्रीमती आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा, श्री कुंवर राघवेन्द्र सिंह, विशेष सचिव, श्री विनय कुमार पाण्डेय, शिक्षा निदेशक(मा0) एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद, श्रीमती नीना श्रीवास्तव, सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं के शुचितापूर्ण सफल संचालन हेतु बोर्ड परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को बधाई देते हुए बोर्ड परीक्षा के अभूतपूर्व एवं उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की गयी। माध्यमिक स्तर के राष्ट्रीय शैक्षिक परीक्षा संस्थान अपनी 2020 की बोर्ड परीक्षा सम्पन्न नहीं करा सके हैं, वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा यू0पी0 बोर्ड की वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा का पर

उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन

उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा गर्विता अग्रवाल ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के चार प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा को इंग्लैण्ड की कार्डिफ यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड, डरहम यूनिवर्सिटी एवं शेफील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। गर्विता ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 85 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प

सी.एम.एस. में आर्ट एण्ड क्राफ्ट वर्कशाप का ऑनलाइन आयोजन

सी.एम.एस. में आर्ट एण्ड क्राफ्ट वर्कशाप का ऑनलाइन आयोजन लखनऊ I सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दो-दिवसीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट वर्कशाप का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन सुश्री आराधना सरीन ने किया। इस कार्यशाला के अन्तर्गत प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों को ‘शैडो पेन्टिंग' पर विस्तार से जानकारी दी गई तथापि छात्रों ने बिना पेन्सिल ड्राइंग के ऑयल पेस्टल रंगों का उपयोग करके स्टेप बाई स्टेप शैडो पेंटिंग बनाना सीखा, साथ ही साथ इस मनोरंजक व रचनात्मक एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठाया। इसी प्रकार, जूनियर कक्षाओं के छात्रों हेतु आयोजित कार्यशाला में छात्रों को बिना ड्राइंग बनाये हुए फूलों के गुलदस्ते को कलर करना सिखाया गया। सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में बच्चे काफी समय से अपनी कक्षाओं से दूर हैं, ऐसे में सी.एम.एस. का प्रयास है कि विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन कार्यशालाओं द्वारा छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए

कोरोना महामारी के संकटकाल में ऑनलाइन शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ माध्यम

कोरोना महामारी के संकटकाल में ऑनलाइन शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ माध्यम साक्षात्कार : डाॅ. जगदीश गाँधी, संस्थापक-प्रबन्धक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ। कोरोना महामारी के संकटकाल में ऑनलाइन शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ माध्यम, लेकिन परम्परागत स्कूली शिक्षा का कोई विकल्प नहीं! प्रश्नः  इन दिनों देश-दुनिया में ऑनलाइन शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। लगभग सभी स्कूलों के बच्चे घर बैठे पढ़ाई कर रहे है, लेकिन इसमें कई चुनौतियाँ भी हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन बनाए रखना और समयबद्धता है। सी.एम.एस. की विभिन्न शाखाओं के शिक्षक इससे कैसे निपट रहे हैं?  उत्तरः  वैश्विक कोरोना महामारी के कारण जब देश के सभी स्कूल व काॅलेज बंद कर दिये गये थे उस समय सिटी मोन्टेसरी स्कूल की प्रधानाचार्याओं एवं शिक्षकों ने अथक परिश्रम करके आॅनलाइन पढ़ाई करवाने का बीड़ा उठाया। इसके लिए हमारी शिक्षकों ने 24 मार्च से ही ‘गूगल क्लासरूम प्लेटफार्म’ के सहयोग से सभी कक्षाओं की आॅनलाइन क्लासेज लेना शुरू कर दिया था। और सबसे अच्छी बात यह है कि इससे एक ओर जहां हमारे बच्चों की निरन्तर पढ़ाई चलती रही तो वहीं हमारे इस प्रयास को बच्चों एवं उनके अभ

मुख्यमंत्री ने घाटमपुर, जनपद कानपुर नगर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने घाटमपुर, जनपद कानपुर नगर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया हादसे में घायल हुए लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश लखनऊ: 26 जून, 2020      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घाटमपुर, जनपद कानपुर नगर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।      मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने राज्य में ‘उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल’ के गठन का निर्णय लिया

मुख्यमंत्री ने राज्य में ‘उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल’ के गठन का निर्णय लिया यह बल उ0प्र0 में मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक, धार्मिक व तीर्थ स्थलों एवं अन्य संस्थानों आदि के साथ-साथ जनपदीय न्यायालयों की सुरक्षा हेतु उपलब्ध कराया जाएगा वर्तमान समय की मांग के अनुसार मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों आदि के साथ-साथ जनपदीय न्यायालयों की सुरक्षा हेतु विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत: मुख्यमंत्री लखनऊ: 26 जून, 2020  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां उनके सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में ‘उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल’ 'Uttar Pradesh Special Security Force (UPSSF)' के गठन का निर्णय लिया गया। इसके क्रम में उन्होंने राज्य में ‘उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल’ के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुसार मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों आदि के साथ-साथ

मुख्यमंत्री ने जनपद सोनभद्र में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने जनपद सोनभद्र में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रु0 की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश घायलों के समुचित इलाज के निर्देश लखनऊ: 26 जून, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद सोनभद्र में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार आज आकाशीय बिजली से जनपद सोनभद्र में 03 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है।

सभी सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश

सभी सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता सृजित करने तथा संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किया जाना आवश्यक सभी सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश कोविड एवं नाॅन कोविड चिकित्सालयों के कार्यों की निरन्तर माॅनिटरिंग की जाए रैपिड एन्टीजेन टेस्टिंग को बढ़ाने की आवश्यकता मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए शहरी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए वृद्धाश्रम, महिला संरक्षण गृह तथा बालगृह में रैण्डम चेकिंग कराते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के निर्देश बाजारों, चैराहों आदि में नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न हो  आकाशीय बिजली की आपदा से सुरक्षित रखने के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए      लखनऊ: 26 जून, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता सृजित करने तथा संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लि

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के 06 जनपदों के लाभार्थियों से  वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया संवाद माननीय प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम सफल रहा माननीय मुख्यमंत्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता सृजित करने तथा संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किया जाना आवश्यक सभी सरकारी, निजी चिकित्सालयों तथा कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश कोविड एवं नाॅन कोविड चिकित्सालयों के कार्यों की निरन्तर माॅनिटरिंग की जाए रैपिड एन्टीजेन टेस्टिंग को बढ़ाने की आवश्यकता टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए जाने के निर्देश मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पी0पी0ई0 किट, एन-95 मास्क, ग्लव्स एवं सेनिटाइजर आदि की  सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये गये मेडिकल स्क्रीनिंग टीम को इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स आॅक्सीमीटर  उपलब्ध कराये जाएं पुलिस तथा पी0ए0सी0 के कार्मिकों को संक्र

30.06.2020 को आनलाईन रोजगार मेला

30.06.2020 को आनलाईन रोजगार मेला लखनऊः 26 जून 2020,  सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल लखनऊ श्रीमती सुधा पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ द्वारा दिनांकः 30.06.2020 को आनलाईन रोजगार मेला किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें (02)-कम्पनियाँ आनलाईन प्रतिभाग कर रही है। पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन कराते हुये आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करंे। इस रोजगार मेले में केवल मोबाईल पर ही घर बैठें अभ्यर्थियों से सीधे साक्षात्कार नियोजक द्वारा निर्धारित दिनांक 30.06.2020 को प्रातः 10ः30 बजे से  किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है।।प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है अन्य कम्पनियों के प्रतिभाग करने हेतु वार्ता चल रहीं है। साक्षात्कार हेतु स्वयं पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य है। प्रतिभागी कम्पनी का नाम- न्यू यूनीकेयर हेल्थ शाल्यूशन, पद-150, पदनाम- टेलीकालर, एकाउन्टेण्ट, टेक्निकल सेल्स एक्जीक्यूटिव, अभ्यर्थीवर्ग- महिला/पुरूष, शैक्षिक योग्यता

आत्मनिर्भर उ.प्र. रोज़गार अभियान का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

आत्मनिर्भर उ.प्र. रोज़गार अभियान का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन बहराइच 26 जून। मा. प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो लिंक/वेबकास्ट के माध्यम से आत्मनिर्भर उ.प्र. रोजगार अभियान का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को ऋण वितरण, टूलकिट एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास का शुभारम्भ किया गया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद स्तर पर उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच सम्पन्न हुए कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के छः लाभार्थियों को ऋण, टूलकिट एवं प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने हेतु नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत दो लाभार्थियों हिमांशु कुमार व किशन श्रीवास्तव को सेवा क्षेत्र (प्लम्बरिंग व रेस्टोरेन्ट) के अन्तर्गत बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराकर 10-10 रूपये का चेक प्रदान किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत दो लाभार्थी मनीष यादव व सुश्री रो

ग्रीन ज़ोन में परिवर्तित हुए हाॅट स्पाट ग्राम शरदपारा मोड़ खालिदपुर व शाहपुर  

ग्रीन ज़ोन में परिवर्तित हुए हाॅट स्पाट ग्राम शरदपारा मोड़ खालिदपुर व शाहपुर   बहराइच 26 जून। जनपद की तहसील कैसरगंज के ब्लाक हुज़ूरपुर के ग्राम शाहपुर व ब्लाक फखरपुर अन्तर्गत ग्राम शरदपारा मोड़ खालिदपुर में कोविड-19 के पीड़ित/संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट/हाॅट स्पाट को उपरोक्त मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच की संस्तुति के आधार पर शासन के प्राविधानानुसार 21 दिनों से इस क्षेत्र में कोई पाजिटिव कोविड-19 मरीज की पुष्टि न होने के कारण जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।

जिला आपदा नियन्त्रण केन्द्र में स्थापित हुआ बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम

जिला आपदा नियन्त्रण केन्द्र में स्थापित हुआ बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम बहराइच 26 जून। जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा नियन्त्रण केन्द्र में बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है, जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 टोल फ्री नं. 1077 है, जो अग्रिम आदेश तक क्रियाशील रहेगा। कन्ट्रोल राउण्ड-द-क्लाक संचालित होगा। जिसके लिए 03 शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।   प्रथम पाली प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक के लिए उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र मोहन कुमार शर्मा मो.नं. 9452619058, सहायक अभियन्ता, स.न.ख.-4 रमेश चन्द्र मो.नं 9450373283, पशुधन प्रसार अधिकारी राज कुमार प्रथम, मलेरिया निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार राव मो.नं 9260955377, पूर्ति निरीक्षक रणजीत कनौजिया मो.न. 6396816581, कान्स्टेबिल पुलिस लाइन विनय कुमार यादव मो.नं. 7618034199 की ड्यूटी लगायी गयी है। द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक के लिए पशुधन प्रसार अधिकारी रवि कुमार निषाद, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ओम प्रकाश पाठक मो.नं. 7355700124, पूर्ति निरीक्षक ओम प्रकाश मो.नं. 9793995774, कास्टेबिल पुलिस लाइन गु

बेहतर उच्च शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता- राज्यपाल

बेहतर उच्च शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता- राज्यपाल विश्वविद्यालय राज्य सरकार पर बोझ न बनें- आनंदीबेन पटेल लखनऊ: 26 जून, 2020  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन मंे लखनऊ विश्वविद्यालय की समस्याओं के समाधान एवं शताब्दी वर्ष समारोह मनाये जाने के संबंध में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार दो-तीन विश्वविद्यालयों का चयन कर उसे पूरा सपोर्ट दे जिससे वे नैक मूल्यांकन में ‘ए’ गे्रड हासिल कर सकें, क्योंकि प्रदेश का कोई भी विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त नहीं कर सका है। शताब्दी समारोह मनाये जाने के संबंध में राज्यपाल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जो प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं, के दिशा-निर्देशन में शताब्दी समारोह का आयोजन ऐतिहासिक और भव्य हो, जिससे वह यादगार बन सके। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बेहतर उच्च शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है, इसलिये आवश्यक है कि उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी सप्ताह में एक दिन तय करें, ताकि वेे विश्वविद्यालयों के कुलपति से मिलकर उनकी

आपरेशन कायाकल्प

आपरेशन कायाकल्प लखनऊ 26 जून 2020 । भारत सरकार के स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक बनाने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डाॅ0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर सम्पूर्ण मण्डल में दिनांक 18 जून 2020 से 26 जून 2020 तक ’’आपरेशन कायाकल्प’’ के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों जैसे गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, लखनऊ सिटी स्टेशन, बादशाहनगर स्टेशन, डालीगंज, नौतनवाॅ, बढ़नी, लखीमपुर, ऐशबाग स्टेशन, गोण्डा जं0, खलीलाबाद स्टेशन, बस्ती स्टेशन, बहराइच स्टेशन एवं आनन्दनगर स्टेशन आदि पर स्टेशन क्लीनिंग तथा विभिन्न रेल खण्डों पर ट्रैक क्लीनिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत रेलवे ट्रैक के दोनो किनारे, Approaching   ट्रैक तथा स्टेशन परिसर के आस-पास इक्ठ्ठा हो रहे कचरे व अनुपयोगी सामग्री को चिन्हित कर हटाया गया है, इसके साथ ही टैªक के किनारे अनाधिकृत अतिक्रमण को भी चिन्हित कर कार्यवाही की गयी।       इसी क्रम में मण्डल के सभी रेलवे चिकित्सालयों व हेल्थ यूनिटों में तथा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध प्रसाधनों की सुख सुविधाओं की भी जाॅच की गयी। जिसमें विशेष तौर पर शौचालय, यूरिनल, डेªन

जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में अकबरपुर वृद्धाश्रम का हुआ निरीक्षण, दिये निर्देश

जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में अकबरपुर वृद्धाश्रम का हुआ निरीक्षण, दिये निर्देश कानपुर देहात 26 जून 2020 , राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जनपद न्यायाधीश यशवन्त सिंह के अनुपालन में जनपद में संचालित वृद्धाश्रम, अकबरपुर कानपुर देहात का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण समिति के अध्यक्ष राममिलन सिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सदस्य कमलकान्त गुप्ता, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट एवं साक्षी गर्ग द्वारा अकबरपुर वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धजनोे को कोरोनाकाल में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सभी को मास्क लगाने एवं हर 20 मिनट के अन्तराल पर किसी भी साबुन से अपने हाथ अच्छी तरह साफ करने के लिए कहा गया। निरीक्षण समिति द्वारा वृद्धश्रम में नियुक्त प्रबन्धक एवं अन्य कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि वृद्धजनों को मास्क तथा सैनेटाइजर यथा समय उपलब्ध कराये तथा वृद्धजनों को सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराने का निर्देश दिये। 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत 24 जून तक पाॅच लाख से अधिक कार्डधारकों को वितरित किया गया निःशुल्क चावल व चना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत 24 जून तक पाॅच लाख से अधिक कार्डधारकों को वितरित किया गया निःशुल्क चावल व चना बहराइच । कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में खाद्यान्न/भोजन पैकेट का वितरण, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों/अपंजीकृत श्रमिकों को रू. 1000=00 का भुगतान करने, रसोई गैस के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री इत्यादि की डोर-टू-डोर आपूर्ति तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में निःशुल्क गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के लिए चाक-चैबन्द व्यवस्था की गयी है। प्राप्त रिपोर्ट 24 जून 2020 के अनुसार शासन के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत जनपद बहराइच के कुल 6,94,996 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक कुल 5,00,442 कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत प्रति यूनिट 05 किलोग्राम की दर से निःशुल्क चावल तथा प्रति राशनकार्ड की दर से 01 किलोग्राम निःशुल्क चना का वितरण किया

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में महात्मा गाॅधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत कार्य कराने की तैयारी आरम्भ हो गयी

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में महात्मा गाॅधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत कार्य कराने की तैयारी आरम्भ हो गयी लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में महात्मा गाॅधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत कार्य कराने की तैयारी आरम्भ हो गयी है। आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार मंे मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री की उपस्थिति में वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ मनरेगा योजना के अन्तर्गत रेलवे विभाग के कार्यो को कराये जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मनरेगा कार्यालय लखनऊ से आई, आई.टी र्कोडिनेटर श्रीमती निहारिका सिंह एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री एश्वर्य अस्थाना ने पावर प्वाइंट के माध्यम से मनरेगा की कार्यप्रणाली एवं रेलवे द्वारा श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान के लिए जिला स्तर पर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कैसे किया जाये, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की।        मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे मण्डल में आने वाले सभी जिलांे के जिला अधिकारियों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रेलवे में मनरेगा के तहत रोजग

कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी -नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी -नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘‘नंदी’’ ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्रदान किए जाने के निर्णय पर मा0 प्रधानमंत्री जी तथा केंद्रीय कैबिनेट के प्रति आभार व्यक्त किया कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी -नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ लखनऊ: प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘‘नंदी’’ ने बताया कि आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्रदान किए जाने के निर्णय पर मा0 प्रधानमंत्री जी तथा  केंद्रीय कैबिनेट के प्रति आभार व्यक्त किया है।   श्री नंदी ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश को 02 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदान किए हैं। जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एनसीआर क्षेत्र सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश को तथा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को बेहतर एयर कनेक्टिविटी प्रदान  करेंगे।

मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में जनपद लखनऊ के निर्माण व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में जनपद लखनऊ के निर्माण व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न लखनऊः  मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में जनपद लखनऊ के निर्माण व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसलएनगर आयुक्त डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठीए मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नरेन्द्र अग्रवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विकास व निर्माण कार्यों को ईमानदारी से मानक एवं गुणवत्ता परक कराते हुए समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जिस प्रोजेक्ट में धन की आवश्यकता है वह अपना उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर अवशेष धनराशि की डिमांड करें। अन्य विभाग भी अपने प्रोजेक्ट में मिट्टी के सभी कार्य मनरेगा से कराये जाये। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिये लोक निर्माण विभ

जनपद ललितपुर में भौरट बांध निर्माण के लिए 10 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत

जनपद ललितपुर में भौरट बांध निर्माण के लिए 10 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत  लखनऊ: सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में नहरों के शिल्ट सफाई, बैराजों के गेटों की मरम्मत तथा नहरों, नलकूपों के अनुरक्षण हेतु प्राविधानित बजट के सापेक्ष ब्याज के भुगतान हेतु 237.60 करोड़ रूपए की अतिरिक्त सी0सी0एल0 जारी की गयी है। इस सम्बंध में 17 जून, 2020 को शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई जल संसाधन को अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा जनपद ललितपुर में भौरट बांध निर्माण कार्य की पुनरीक्षित परियोजना के कार्यों पर व्यय करने हेतु प्राविधानित धनराशि 3500 लाख रूपए में से 10 करोड़ रूपए परियोजना के कार्यों पर व्यय करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बंध में 15 जून, 2020 शासनादेश जारी करते हुए सिंचाई विभाग द्वारा निर्देश दिए गये हैं कि निर्माण कार्य को समय से सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था तथा विभाग की होगी। शासनादेश में यह भी कहा गया है स्वीकृत परिव्यय के अन्तर्गत ही धनराशि निर्गत की जायेगी। परियोजना का निर्माण कार्

3 शस्त्र लाइसेंसधारी अपने तीसरे शस्त्र को आगामी 13 दिसम्बर 2020 तक जमा करा दे। 

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 3 शस्त्र लाइसेंसधारी अपने तीसरे शस्त्र को आगामी 13 दिसम्बर 2020 तक जमा करा दे।  नये शस्त्र लाइसेंसों के लिए आवेदन पत्र, अन्य सेवाओं के लिए आवेदन पत्र, आग्नेयास्त्रों के पृष्ठांकन आदि के लिए प्रार्थना पत्र एन0डी0ए0एल0 एलिस पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किये जाये।  3 शस्त्र लाइसेंसधारी अपने तीसरे शस्त्र को आगामी  13 दिसम्बर 2020 तक जमा करा दे।  वैद्य शस्त्र लाइसेंसधारी शस्त्र लाइसेंस एन0डी0ए0एल0 एलिस पोर्टल पर 29 जून 2020 तक दर्ज कराकर यू0आई0एन0 नम्बर प्राप्त करना सुनिश्चित करें।  आम्र्स डीलर्स की दुकानों के भौतिक सत्यापन हेतु 2 माह का विशेष अभियान चलाकर अनुपालन आख्या 28 अगस्त 2020 तक शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश। अपर मुख्य सचिव, गृह                                      लखनऊः शासन द्वारा प्रदेश के सभी लाइसेंसिग प्राधिकारियों को यह निर्देश दिये गये है कि वे नये शस्त्र लाइसेंसों के लिए आवेदन पत्र/अन्य सेवाओं के लिए आवेदन पत्र/आग्नेयास्त्रों के पृष्ठांकन आदि के लिए प्रार्थना पत्र एन0डी0ए0एल0  ¼National Database of Arms Licenses½     एलिस पोर्टल के माध्यम स

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी की लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस 

पत्र सूचना शाखा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी की लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस  01 लाख से अधिक मेडिकल स्क्रीनिंग टीम के गठन की कार्यवाही को तत्काल अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए।  अब तक 60 हजार मेडिकल स्क्रीनिंग कमेटी का गठन प्रदेश के कोविड अस्पतालों में एक लाख अधिक बेड उपलब्ध कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कोविड अस्पतालों में रखने के निर्देश 11 जनपदों में नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियांे तथा वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ शासन स्तर से निरंतर संवाद रखा जाए।  जनपदों के लिए नामित विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को आवंटित जिले के कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं का नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश।  चिकित्साकर्मियों को मेडिकल इंफेक्शन से सुरक्षित रखने के लिए इनके प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रखे जाए।  मेडिकल स्क्रीनिंग टीम को इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध कराने के निर्देश। कोविड अस्पतालों में भर्ती रोगियों के परिजनों से संवाद रखते हुए उन्हें रोगी के स्वास्थ्य की प्रतिदिन जानका