30.06.2020 को आनलाईन रोजगार मेला
लखनऊः 26 जून 2020, सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल लखनऊ श्रीमती सुधा पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ द्वारा दिनांकः 30.06.2020 को आनलाईन रोजगार मेला किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें (02)-कम्पनियाँ आनलाईन प्रतिभाग कर रही है। पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन कराते हुये आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करंे। इस रोजगार मेले में केवल मोबाईल पर ही घर बैठें अभ्यर्थियों से सीधे साक्षात्कार नियोजक द्वारा निर्धारित दिनांक 30.06.2020 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है।।प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है अन्य कम्पनियों के प्रतिभाग करने हेतु वार्ता चल रहीं है। साक्षात्कार हेतु स्वयं पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य है।
प्रतिभागी कम्पनी का नाम- न्यू यूनीकेयर हेल्थ शाल्यूशन, पद-150, पदनाम- टेलीकालर, एकाउन्टेण्ट, टेक्निकल सेल्स एक्जीक्यूटिव, अभ्यर्थीवर्ग- महिला/पुरूष, शैक्षिक योग्यता- इण्टरमीडिएट, आयुसीमा-18 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -10500 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।
प्रतिभागी कम्पनी का नाम- जेन्ट एक्वा प्रा0लि0, पद-245, पदनाम- काॅउन्सलर,आॅफिस एक्जीकेटिव,आॅफिस ब्वाय, पी0आर0ओ0,बी0डी0ई0एल0जी0एस0,एच0आर0 एक्जीकेटिव अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला शैक्षिक योग्यता- इण्टरमीडिएट, आयुसीमा-18 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -10500 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।
Comments
Post a Comment