Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कल सायं लखनऊ के डॉ0 भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित किया। विचार गोष्ठी का आयोजन शोध छात्र राजवर्धन और जयवीर रावत ने किया। चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की किसान नीतियों को लोग आज भी याद करते हैं। चौधरी साहब का सादगी और ईमानदारी भरा जीवन हमारे लिये आदर्श प्रस्तुत करता हैकिसानों की बेहतरी के लिये उन्होंने राज्य और केन्द्र सरकार की नीतियों को किसान हितैषी बनाने का कार्य किया। राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार में चौधरी साहब की नीतियों को क्रियान्वित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। आज जब देश में संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता खतरे में हैं, लोकतंत्र में आम आदमी के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला हो रहा है, सत्ता संस्थानों के संरक्षण में अन्याय बढ़ रहा है, सरकार की दोशपूर्ण नीतियों से अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर हैं।

पेस यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा 72,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

अमेरिका के 7 विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्र का स्कॉलरशिप के साथ चयन पेस यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा 72,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप सावी न्यूज़ लखनऊ, 30 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र असीम मिश्रा ने उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका के 7 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस मेधावी छात्र को चार वर्षीय शिक्षा अवधि के लिए अमेरिका की पेस यूनिवर्सिटी द्वारा 72,000 अमेरिकी डालर, फ्लोरिडा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा 40,000 अमेरिकी डालर, यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी द्वारा 40,000 अमेरिकी डालर, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा द्वारा 36,000 अमेरिकी डालर, यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस, शिकागो द्वारा 24,000 अमेरिकी डालर, यूनिवर्सिटी ऑफ यूटाह द्वारा 20,000 अमेरिकी डालर एवं वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 16,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। इस प्रकार सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने मेधात्व एवं शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश में स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया

31 मई को महारानी अहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती के अवसर पर विशेष लेख

31 मई को महारानी अहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती के अवसर पर विशेष लेख भारतीय संस्कृति के आदर्श "वसुधैव कुटुम्बकम्' के विचार में हैविश्व की समस्याओं का समाधान भारत सांस्कृतिक विविधता के कारण एक लघु विश्व का स्वरूप धारण किये हुए हैं। भारत की सांस्कृतिक विविधता 'वसुधैव कुटुम्बकम' का सन्देश देती है अर्थात सारी वसुधा एक विश्व परिवार है। भारत की महान नारी लोकमाता अहिल्या बाई होल्फर ने लोक कल्याण की भावना से होलकर साम्राज्य का संचालन हृदय की विशालता, असीम उदारता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर बड़ी ही कुशलतापूर्वक कियादेश-विदेश में इस महान नारी की जयन्ती प्रतिवर्ष बड़े ही उल्लासपूर्ण तथा प्रेरणादायी वातावरण में मनायी जाती है। इस महान नारी की जयन्ती पर हमें उन्हीं की तरह अपने हृदय को विशाल करके उदारतापूर्वक सारी वसुधा को कुटुम्ब बनाने का संकल्प लेना चाहिए। भारत सरकार से मेरी अपील है कि वह लोकमाता अहिल्याबाई की जयन्ती 31 मई को राष्ट्रीय स्तर पर 'वसुधैव कुटुम्बकम्' दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रस्ताव पारित करें। वह भारत की ऐसी प्रथम नारी शासिका थी जिन्होंने अपनी प्रजा

पहल स्वच्छता की ओर

  पहल स्वच्छता की ओर सवच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने कर दिखया  सावी न्यूज़ लखनऊ !   सवच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना    लखनऊ  ने प्रत्येक रविवार गंदगी पर वार के कार्यक्रम में आज  #49 वीं  बार सुबह 6:00 बजे गोमती नदी की सफाई म गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल से अधिक ठोस अपशिष्ट पदार्थ , कूड़ा कचरा जलकुम्भी दर्जनों मूर्तिया व मृत पशु को निकाल क़र गोमती नदी से अलग एक स्थान पर एकत्रित किया! बड़े दुःख का विषय है कि कल-कल करती छलछल बहती नदी में स्नान क़र भगवान राम ने महाविद्वान प्रकांड ्ञानी रावण की हत्या दोष से मुक्ति पाई थी, उसी गोमती को आज लखनऊ में 50 लाख लोगों के मल मूत्र के निस्तारण हेतु सीवेज के गंदे नाले के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है ! आज मृत जानवरों को गोमती नदी में प्रवाहित कर नदी को प्रदूषित किया जा रहा है ! गोमती नदी के तट पर किसी भी सामान्य व्यक्ति का दो मिनट खड़े रहना मुश्किल है ! पशु पंछी, जलीय जंतु लापता हो गए हैं! लेकिन सरकारी महकमे में, इतनी बड़ी गंभीर समस्या के लिये कौतूहल तो दूर सुगबुगाहट भी नहीं है ! सरकारें शांत रहती हैं! चर्चित पर्यावरण प्रेमी मात्र सम्मान पाने की जुगाड़ व अख

सॉफ्टवेयर इंजीनियर नदी में कूदा, मौत

  पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम   सॉफ्टवेयर इंजीनियर नदी में कूदा, मौत  सावी न्यूज़ लखनऊ। घरेलु झगडे इस कदर बढ़ गए की लोगों में सहनशीलता का नाश हो चला है लोग इतने जज़्बाती हो गए हैं की कोई रास्ता खोजने के बजाय मौत को गले लगाना आसान समझ लेते है और अपने परिवार बच्चों तक खयाल किये बिना आत्महत्या जैसा घोर पाप कर बैठते हैं । प्रतिदिन ऐसी अनेको घटनाएं घटित हो रही हैं यह चिंता का विषय है । पत्नी से विवाद के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर निशांत कुमार उम्र लगभग 33 वर्ष अपने पीटू बैग में ईटें भरकर रिवरफ्रंट से गोमती नदी में कूदा था। रविवार रात नदी में कूदे एक शख्स की तलाश में गोमती नगर पुलिस ने गोताखोरों को सोमवार सुबह पानी में उतारा तो उसका शव मिला। हालांकि, पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर, गोमती नदी में एक और यवक का शव उतराता मिला। पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। गोमती नगर पुलिस के मुताबिक, मूलतः बिहार निवासी निशांत कुमार एक निजी कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह पत्नी ज्योति और बेटी किट्टू के साथ तकरोही के सूर्या सिटी में किराए के मकान में रहता था। भाई मनीष

32वीं पीएसी वाहिनी के सिपाही ने किया लाइव सुसाइड

गृह क्लेश  सावी न्यूज़ लखनऊ।  बढ़ते  गृह क्लेश के कारण लोग अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर रहे है ऐसा प्रतीत होता है की आजकल की पीढ़ी में संघर्ष सहन करने की क्षमता समाप्त हो रही है क्या गरीब क्या अमीर क्या अधिकारी कर्मचारी सभी में आत्मविश्वास की कमी के चलते आय दिन ऐसी घटनाएं कर डालते है यह समझ से परे है इस पर ज़िम्मेदारों को मंथन करना होगा क्यों की इस तरह की घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है ।  ऐसी ही एक घटना पीजीआई के वृंदावन योजना में रविवार देर शाम पीएसी के जवान राजेश पाण्डेय उम्र लगभग 35 वर्ष ने पत्नी को वीडियो कॉल करके लाइव फांसी लगा ली। पति को आत्मघाती कदम उठाते देख पत्नी ने रिश्तेदार और पड़ोसियों को फोन करके मदद मांगी। इससे पहले कि लोग मौके पर पहुंचते राजेश फंदे से लटक चुका था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक राजेश ने घरेलू कलह में फांसी लगाई है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मूलतः प्रतापगढ़ निवासी राजेश पाण्डेय 32वीं पीएसी वाहिनी में सिपाही के पद पर कार्यरत था। वह पत्नी कुसुम व बच्चों के साथ वृंदावन योजना के सेक्टर-7 म

नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन से मुसलमान गदगद

  देवबंदी और बरेलवी उलेमा ने खुशी का इजहार किया है सावी न्यूज़ लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में अल्पसंख्यकों का दिल जीत लिया इस सम्बोधन से मुस्लिम  उलेमा वर्ग में ख़ुशी का आलम है और वे गदगद हैं । देवबंदी और बरेलवी उलेमा खुश कहा मिलेगी देश को नई दिशा  मोदी के कार्यों से सभी वर्ग में ख़ुशी रहती है किंतु इस बार मुसलमानो को कुछ ज़्यादा ख़ुशी हासिल होने वाली है यह उम्मीद और प्रबल होती दिख रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों का विश्वास हासिल करने को दिए गए बयान पर देवबंदी और बरेलवी उलेमा ने खुशी का इजहार किया है। उनका कहना है कि सकारात्मक सोच से ही मुल्क में नया दौर शुरू होगा। हालांकि कुछ आलिम इस बात को संदेह से परे नहीं रख रहे और सवाल कर रहे हैं। खैर, कुल मिलाकर फिलहाल मोदी के नए नारे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास से मुस्लिम समुदाय में माहौल कुछ-कुछ खुशगवार है। दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सूफियान कासमी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को सकारात्मक बताया। उनका कह

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कंधे से कन्धा मिला कर लड़े थे हिन्दू मुसलमान --नरेन्द्र मोदी

  नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन में अल्पसंख्यक और गरीबों पर विशेष ध्यान  भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया। इसे बाद कक्ष में विशेष रूप से रखी गई संविधान की पुस्तक के पास गए और माथा टेककर उसे नमन किया। इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन दिया। सम्बोधन में अल्पसंख्यक पर बल देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में हिंदू मुसलमान कंधे से कन्धा मिला कर गुलामी के विरूद्ध एक साथ लड़े थे तब बहुसंख्यक या अल्पसख्यक कुछ नहीं था हमें अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास जीतना है पिछले सरकारों ने अगर उनकी शिक्षा स्वस्थ्य की चिंता की होती तो स्थिति कुछ और होती। मोदी ने कहा, संविधान को साक्षी मान हम संकल्प लें कि सभी वर्गों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। पंथ-जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। हमें 21वीं सदी में हिंदुस्तान को ऊंचाइयों पर ले जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ- सबका विकास, सबका विश्वास के लक्ष्य को अपनी नई सरकार के मूल मंत्र के तौर पर पेश किया। उन

नंगा किया और बनाई अश्लील वीडिओ

सामाजिक बुराई  सावी न्यूज़ लखनऊ। मौरावां क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गए युवक को लड़की के परिजनों ने निर्वस्त्र कर पीटा। अश्लील वीडियो भी बनाया ;यही नहीं तमाम ग्रामीणों को बुलाकर जूते और चप्पलों से पिटवाया साथ ही रूपए भी मांगे और रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस घटना से प्रेमी इतना क्षुब्ध हो गया की घर पहुंचकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ खाए प्रेमी युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। चाचा ने सात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव 19 वर्षीय शिवम 20 मई को मामा की ससुराल मौरावां क्षेत्र के एक गांव गया था, जहां पड़ोस में रहने वाली लड़की से उसका प्रेम संबंध था।लड़की के बुलाने पर शिवम शाम को उसके घर गया, जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और निर्वस्त्र कर मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। उसका वीडियो बनाया। बाद में गांव के लोगों को एकत्र कर लड़की से शिवम को चप्पलों से पिटवाया। किसी तरह वह अपने घर आया और जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों की जब शिवम से

मकान का सपना दिखा लोगों की पूँजी हड़प ली

  आर संस इन्फ्रालैंड डेवलपर्स कंपनी ने आसान किस्तों पर आशियाने का सपना दिखा हजारों निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों की जमा पूंजी हड़प  ली सावी न्यूज़ लखनऊ ।  आम जनता जो एक मुश्त रकम एकत्रित नहीं कर पाते वे बेचारे किश्तों पर अपना आशियाना बनाने के चलते फंस जाते हैं ऐसे ही लखनऊ में  आर संस इन्फ्रालैंड डेवलपर्स कंपनी ने आसान किस्तों पर आशियाने का सपना दिखा हजारों निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों की जमा पूंजी हड़प  ली। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि आशीष श्रीवास्तव की संपत्ति व बैंक खातों का ब्योरा खंगालने के लिए उसे रिमाण्ड पर लिया जाएगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के साथ ही फर्जीवाड़े की परतें उधड़ रही हैं। जांच में सामने आया कि आशीष एक के बाद एक छद्म कंपनियां बनाता गया और ठगी के रुपयों से परिवारीजनों के नाम पर अकूत संपत्ति बनायी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर रामसूरत सोनकर ने बताया कि आशीष श्रीवास्तव मूलतः बाराबंकी के कमरियाबाग के प्रेमी नगर का रहने वाला है। वह चार भाइयों में दूसरे स्थान पर है। शुरुआत में वह ब्रोकर के रूप में जमीन और सेकेंड हैंड गाड़ियां बिकवाने का काम कर

दुकान के लिए पिता की बोटी बोटी काट डाली 

लालच के लिए उठाया यह खौफनाक क़दम    सावी न्यूज़।  यह कलयुग है इस युग में जो न हो जाय कम है एक क्रूर बेटे ने जिसकी एक दूकान पहले से थी उसमे वह अमन फुकरे नाम से खाने पीने की कैफे चलाता था लेकिन वो अपने पिता की दूकान जिसमे वे स्वयं बैठते थे उसको भी हथियाना चाहता था उसे लगता था पिता अकेले रहते है कोई जान नहीं पाएगा लेकिन कानून के हाथ और ईश्वर की लाठी बहुत लम्बी होती है शायद यह भूल गया।  मामला दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार में सोमवार रात हुई 48 वर्षीय संदेश की हत्या की जांच में पुलिस के समक्ष कई हैरतअंगेज तथ्य सामने आए हैं। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी 22 वर्षीय अमन रातभरशव के टुकड़े करता रहा, लेकिन नीचे वाली मंजिल पर रहने वाली किराएदार धर्मवती तक को इसकी भनक नहीं लगी। मंगलवार रात जब पुलिस ने दोनों आरोपियों अमन और उसके दोस्त 22 वर्षीय आयुष को गिरफ्तार किया तो उन्हें वारदात का पता चला। पुलिस के अनुसार, मृतक संदेश को शराब पीने की लत थी। इसके अलावा, उन्हें अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक था। इस बात पर संदेश का अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था। इसे लेकर पत्नी कंचन ने भी करीब 10 साल पहले प्रॉपर्टी क

प्यार में यह सब भी होता है  

ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रतीत होता  है कि यह तो लैंगिक आकर्षण मात्र है सावी न्यूज़ लखनऊ। प्यार आखिर होता क्या है शायद ही कोई प्रेमी प्रेमिका जानते हों दरअसल यह बात इस लिए कही जा रही है की रोजाना हो रहीं आपराधिक घटनाएं जैसे प्रेमी ने प्रेमिका पैर तेज़ाब डाला कहीं प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या अपने दूसरे प्रेमी से मिल कर करवा दी तो कहीं मंडप से दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई तो कहीं प्रेमी की पिटाई से छुब्ध हो प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली तो कहीं प्रेमिका अपने बच्चों को बेसहारा छोड़ प्रेमी के साथ भागी आदि आदि ऐसी घटनाएं आज कल रोज देखने सुनने को मिलती है परन्तु इस जगह प्यार का आभास तो नहीं दिखता प्यार तो त्याग और समर्पण का दूसरा रूप है । ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रतीत होता  है कि यह तो लैंगिक आकर्षण मात्र है मतलब शारीरिक आकर्षण के सिवा और कुछ नहीं , आइये देखते हैं कुछ ऐसी ही ताज़ा घटनायें जो हिंदुस्तान समाचार से साभार प्राप्त की गई हैं  प्रेमी की पिटाई से हताहत प्रेमिका ने की आत्महत्या  गोरखपुर। चौरीचौरा के एक गांव में सोमवार देर रात प्रेमिका से मिलने गए गांव के युवक को लड़की के परिजनों ने प

भरोसे का क़त्ल - पर्दाफाश

वारदात को उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने पति और झोलाछाप डॉक्टर की मदद से अंजाम दिया  लखनऊ के माल में त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग के विवाद में जरदोजी कारीगर रूबील अहमद उम्र लगभग 32 वर्ष की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी । हत्यारों ने रुबील को पहले प्रताड़ना दी चाकुओं से गोदा गया बेरहमी से पीटा गया। मंगलवार सुबह उसका शव काकराबाद गांव में बेहता नाले के किनारे गद्दे में लिपटा हुआ मिला। इस सम्बन्ध में तफ्तीश में यह सामने आया कि मलिहाबाद के कसमण्डी खुर्द में रहने वाले जरदोजी कारीगर रूबील अहमद की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने पति और झोलाछाप डॉक्टर की मदद से की थी। महिला पीआरडी में तैनात है। पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ग्रामीण विक्रांत वीर के मुताबिक 14 मई को काकराबाद गांव के पास बेहता पुल किनारे गद्दे में लिपटे एक युवक का शव मिला था। उसके सिर और चेहरे पर चाकुओं के निशान थे। उसकी पहचान मलिहाबाद के कसमण्डी खुर्द निवासी रूबील अहमद के रुप में हुई थी। रूबील खाड़ी देश जाने के लिए मेडिकल परीक्षण कराने के लिए घर से 14 हजार रुपये लेकर निकला था। मोबाइल कॉल डिलेट से हुई जानकारीः एसओ म

अंतिम मतदान में आज मतदाताओं ने गठबंधन को भरपूर समर्थन दिया

  सावी न्यूज़ लखनऊ / समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अब 4 दिनों के बाद ही देश को नया प्रधानमंत्री और नई सरकार मिलने जा रही है लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदान में आज मतदाताओं ने गठबंधन को भरपूर समर्थन देने के साथ ही भाजपा सरकार को अलविदा कह दिया है। सत्तादल द्वारा सरकारी तंत्र के दुरूपयोग के बावजूद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और झुठ तथा नफरत की राजनीति के खिलाफ अपनी भावनाओं का स्पष्ट  इजहार किया।  आज उत्तर प्रदेश में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर तथा राबर्ट्सगंज सहित कुल 13 निर्वाचन क्षेत्रों में सातवें तथा अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। यादव ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बुनियादी मुद्दों को तरजीह न देकर आरोप प्रत्यारोप और समाज को बांटनेवाली राजनीति को अपनाया। प्रदेश के किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों में सत्तारूढ़ दल के प्रति गहरा आक्रोश था। यह आक्रोश मतदान के सभी चरणों में दिखाई दिया। गठबंधन के प्रति मतदाताओं में उत्साह चरम पर रहा। अखिलेश यादव ने कह

शहीद के परिजनों के लिए एक -एक करोड़ की मांग

  सावी न्यूज़ लखनऊ / समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 17 मई को जम्मू कश्मीर के शोफिया मुठभेड़ में घायल रोहित यादव के निवास स्थान वार्ड नं0 1 अम्बेडकर नगर (डिरवापुर) डेरापुर, कानपुर देहात जाकर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। श्री यादव ने शहीद के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। अखिलेश यादव ने केन्द्र और राज्य सरकार से शहीद के परिजनों को एक-एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है। शहीद के पिता गंगा सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिये गये ज्ञापन में शहीद जवान की यादगार में शहीद स्मारक, क्रीडा स्थल, कन्या इंटर कॉलेज, शहीद जवान की पत्नी वैष्णव यादव और छोटे भाई को सरकारी नौकरी, नगर पंचायत डेरापुर में शहीद के नाम पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आईटीआई) बनवाने, शहीद के परिवार के नाम पेट्रोल पम्प और डेरापुर मंगलपुर तिराहे का नाम शहीद रोहित यादव के नाम से किये जाने की मांग शामिल है।

बे-खौफ हत्यारे 

बे-खौफ हत्यारे  सावी न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश में अराजक तत्व को कोई खौफ नहीं है सरकार का बेख़ौफ़ हत्यारे हत्या कर पिस्तौल लहराते हुए चले जाते हैं और प्रसाशन कुछ नहीं कर पाता ठाकुरगंज चोरघाटी इलाके में छोटूलोधी ने एक महीने पहले करीब जयमाता दी टेंट हाउस खोला था। दुकान में उसके साथ साला मुन्ना बैठता था। दो दिन पहले छोटू लोधी और उसके ससुराल वालों के बीच कुछ विवाद हुआ था। जिस पर ससुराल पक्ष ने छोटू की पिटाई भी की थी।  ठाकुरगंज चोरघाटी स्थित देशी शराब ठेके के सामने शनिवार रात नकाबपोश बदमाशों ने टेंट व्यापारी छोटू लोधी उम्र लगभग 22 -23 वर्ष की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बालागंज की तरफ भाग निकले। खून से लथपथ टेंट व्यापारी को इंस्पेक्टर सआदतगंज ट्रॉमा सेन्टर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कैम्पबेल रोड निवासी छोटू लोधी का जय माता दी टेन्ट हाउस है। शनिवार रात दुकान बंद कर वह घर लौटे थे। पत्नी रेनू से उन्होंने खाना लगाने के लिए कहा। उसी दौरान छोटू के पास एक कॉल आई। फोन पर बात करते हु

अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस  21वीं सदी के संग्रहालय विश्वव्यापी, कलात्मक तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक हैं। संग्रहालय में मानव और पर्यावरण की विरासतों के संरक्षण के लिए उनका संग्रह, शोध, प्रचार या प्रदर्शन किया जाता है जिसका उपयोग शिक्षा, अध्ययन और सार्थक ज्ञानारंजन के लिए होता है। संपूर्ण विश्व में प्रत्येक वर्ष 18 मई को 'अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता हैंअन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2019 का मुख्य विषय है - "सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में संग्रहालय : परम्परा का भविष्य।” विश्व शान्ति की सबसे बड़ी संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ ने मानव जाति के हित में संग्रहालयों की विशेषता और उनके महत्व को समझते हुए 18 मई 1983 को प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया थाअंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद् या इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम (आईसीओएम) संग्रहालयों का अत्यन्त ही समाजोपयोगी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो कि प्राकृतिक, सांस्कृतिक विरासत, वर्तमान, भविष्य, मूर्त और अमूर्त के प्रचार और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध विश्व की विभिन्

प्रधानमंत्री की तीर्थ यात्रा

      साभार एएनआई   

भूत -प्रेत और आत्माओं के विभिन्न 42 रूप 

तंत्र वार्ता  भूत -प्रेत और आत्माओं के विभिन्न 42 रूप   अक्सर सुना जाता है भूत प्रेत जिन्न या अन्य बुरी आत्माएं होती हैं पर हम लोग नहीं समझ पाते आइये तांत्रिक शिरोमणि देवी शंकर जी महाराज से जानते हैं आत्माओ के प्रकार  1.भूत :- सामान्य भूत जिसके बारे में आप अक्सर सुनते है । 2.प्रेत :- परिवार के सताए हुए बिना क्रियाकर्म के मरे हुए आदमी,जो पिडीत रहेते है। 3.हाडल :- बिना नुक्सान पहुचाये प्रेतबाधित करने वाली आत्माए । 4.चेतकिन :- चुडेले जो लोगो को प्रेतबाधित कर दुर्घटनाए करवाती है । 5.मुमिई :- मुंबई के कुछ घरो में प्रचलित प्रेत,जो कभी कभी दिखाई देते है। 6.विरिकस:- घने लाल कोहरे में छिपी और अजीबो-गरीब आवाजे निकलने वाला होता है। 7.मोहिनी या परेतिन : -प्यार में धोका खाने वाली आत्माए जिनसे मनुष्यों को मदत मिल सकती है। 8.शाकिनी:- शादी के कुछ दिनों बाद दुर्घटना से मरने वाली औरत की आत्मा जो कम खतरनाक होती है। 9.डाकिनी :- मोहिनी और शाकिनी का मिला जुला रूप किन्ही कारणों से हुई मौत से बनी आत्मा होती है। 10.कुट्टी चेतन :- बच्चे की आत्मा जिसपर तांत्रिको का नियंत्रण होता है । 11.ब्रह्मोदोइत्यास :- बंगाल

25  से 50 हजार रुपये में बुलवाता था काल गर्ल्स

सावी न्यूज़ लखनऊ।लखनऊ के अतिसुन्दर माने जाने वाले गोमतीनगर के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश एक मुखबिर की सूचना पर हुआ मुखबिर पुलिस की रीढ़ माने जाते है इनकी सहायता से अनेक छोटे बड़े केश चुटकियों में हल कर लिए जाते है । यहाँ शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 'द ग्रीन टाउन' होटल में छापेमारी की जहाँ सेक्स रैकेट चलता हुआ पाया गया। छापेमारी के दौरान दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि सरगना समेत अन्य लोग फरार हो गए। अधिकारियों के मुताबिक पकड़ी गई लड़कियां कोलकाता की रहने वाली हैं। देह व्यापार का यह खेल प्राचीन काल से अलग अलग रूपों व नामों से प्रचलित रहा है इस व्यापार में कुछ महिलायें अपने परिवार का पेट पालने के लिए आती हैं तो कुछ अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए आती है फिर इसके भंवर से निकल नहीं पाती हैं और यह इनकी नियति बन जाती है इनके एजेंट ग्राहकों से 10 से 25 हजार रुपये तक वसूलते थे जबकि वह उन्हें 25  से 50 हजार रुपये में एक महीने के लिए बुलवाते । इंस्पेक्टर गोमतीनगर राम सूरत सोनकर ने बताया कि द ग्रीन टाउन होटल का मालिक इलाहाबाद निवासी आलोक तिवारी है। होटल मैने

आभा अनन्त 'वन्यजीव द्रोणाचार्य अवार्ड' से सम्मानित

  वयक्तित्व  लखनऊ, 15 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या आभा अनन्त को इण्डियन सेन्टर फॉर वाइल्डलाइफ एण्ड इन्वायर्नमेन्टल स्टडीज इन साउथ एशिया रीजन (आई. सी.डब्ल्यू.ई.एस.एस.ए.आर) द्वारा 'वन्यजीव द्रोणाचार्य अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। अनन्त यह सम्मान पर्यावरण एवं वन्यजीवन के संरक्षण हेतु छात्रों को प्रोत्साहित करने, उन्हें जागरूक बनाने एवं उनका मार्गदर्शन करने हेत प्रदान किया गया है। सी.एम.एस. के मख्य जनसम्पर्क अधिकारी शर्मा ने बताया कि अनन्त छात्रों को विषय सम्बन्धी जानकारियों के इतर विभिन्न सामाजिक कार्यों हेतु प्रेरित करने में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रही हैं एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति छात्रों को जागरूक कर रही हैं। इसके साथ ही, अनन्त छात्रों को पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण के प्रति उपयोगी सुझाव देने के साथ ही प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के विवेकपूर्ण इस्तेमाल पर भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहीं है एवं इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों में पर्यावरण संवर्धन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति अभूतपूर्व उत्साह क

बीजेपी और उनके पूंजीपति मित्रों के ही अच्छे दिन आये हैं --अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वाराणसी में महागठबंधन के प्रत्याशी बनारस से शालिनी यादव, चंदौली से डॉ0 संजय चौहान और मिर्जापुर से रामचरित्र निषाद के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जनता का उत्साह देखकर लग रहा है कि नमो-नमो की छुट्टी होने जा रही है। आजादी के बाद केन्द्र और राज्यों में कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही। लेकिन अपनी गलत नीतियों और कार्यप्रणाली के कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर जाना पड़ा। इसी प्रकार बीजेपी अपनी पूंजीवादी, जातिवादी, संकीर्ण, सांप्रदायिक नीतियों के चलते सत्ता से बाहर जाने वाली है। बीजेपी ने अपने चुनावी वादों का एक हिस्सा भी पूरा नहीं कियाइनका ज्यादातर समय बड़े पूजीपतियों को और भी ज्यादा मालामाल बनाने में लग रहा है। बीजेपी ने कमजोर तबके को अच्छा दिन दिखाने का वादा पूरा नहीं कियासिर्फ बीजेपी और उनके पूंजीपति मित्रों के ही अच्छे दिन आये हैं। मायावती ने कहा कि बीजेपी के राज में गरीब, मुसलमान, किसान, दलित का विकास नहीं हुआ है। अभी भी दलित और अन्य

कहने को है की २० रूपए में बनता है जाति एवं आय प्रमाण पत्र

  डिजिटल इण्डिया का सच सावी न्यूज़ लखनऊ। यह सच है कि आज थोड़ी सी जानकारी रखने वाला व्यक्ति मोबाइल से लेन देन करने लगा है। तमाम जनता से जुड़े सरकारी काम डिजिटल हो गये हैं। यह बेहतर कार्य हुआ लेकिन क्या इसका लाभ लोग उठा पा रहे हैं। सरकार ने जनता की सेवा के हितार्थ जन सेवा केन्द्र स्थापित करवाये जहां लोगों को आय या जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा मामूली शुल्क देकर उनका काम हो जायेगा। लेकिन क्या यह हो रहा है...सच तो यह है कि बगैर सुविधा शुल्क दिए न जाति प्रमाण पत्र बनता है और न ही आय प्रमाण पत्रदरअसल होता यह है कि व्यक्ति लोकवाणी/जनसेवा केन्द्र जाता हैंवहां वह जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करवाता है और निर्धारित शुल्क देकर चला जाता है फिर कुछ समय बाद उसके आवेदन में कमिया बताई जाती हैं उसके लिए दौड़धूप कर खानापूर्ती करता है फिर प्रतीक्षा के बाद पुनः कोई प्रपत्र की कमी बताई जाती है इस तरह उसके अनेक चक्कर इन केन्द्रों पर लगाने पड़ते हैंजिसमें उनका काफी हर्जा खर्चा होता है लेकिन यह सब करने के उपरान्त भी उनका प्रमाण-पत्र नहीं बनता। जब व्यक्ति थक जाता है तो कुछ जुगाड़ की बात करत

एल डी ए बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

  यह है सरकारी बाबुओं की मानसिकता सावी न्यूज लखनऊ। आज के इस डिजिटल युग में व्यक्ति को सरकारी काम करवाने में पसीने आ जाते हैं। यह बाबू एक बार में किसी का कार्य करते ही नहीं जब तक उसके जूते न घिसवा लें या फिर पीड़ित के अक्रामक होने पर ही काम होता है। भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नहीं लग पाया है सब जस का तस चल रहा है। हकीकत तो यह है कि डिजिटलाइजेशन युग में सुविधा शुल्क में इजाफा हुआ है। सरकारी बाबूओं को इतना भारी वेतन मिलता है फिर भी कोई कार्य बिना सुविधा शुल्क के नहीं होता कब सुधरेंगे ये बाबू। ऎसा एक मामला लखनऊ विकास प्राधिकरण का आया है कि ठाकुरगंज लखनऊ निवासी अंकुर एलडीए में एक नक्शे के लिए काफी समय से चक्कर लगा रहा था अाखिरकार टाउन प्लानिंग विभाग में तैनात बाबू देशराज ने नक्शा उपलब्ध कराने के बदले 5000 रुपयों की पेशकश की। इस पर झल्लाए अंकर कुमार ने इसकी शिकायत एंटी करशन टीम को दी। एंटी करप्शन टीम ने तत्परता दिखाते हुए लखनऊ इकाई के निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में एक जाल बिछाया। पीड़ित अंकुर ने तय योजना के तहत बाबू देशराज को पांच हजार रुपये देने के लिए बाहर बुलाया। एलडीए का बाबू देशराज गेट

भरोसे का क़त्ल

सावी न्यूज़ माल लखनऊ । लखनऊ के माल में त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग के विवाद में जरदोजी कारीगर रूबील अहमद (32) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने रुबील को पहले प्रताड़ना दी चाकुओं से गोदा गया बेरहमी से पीटा गया। मंगलवार सुबह उसका शव काकराबाद गांव में बेहता नाले के किनारे गद्दे में लिपटा हुआ मिला। मृतक के दोनों हाथ पीछे की तरफ रस्सी से बंधे थे और चेहरे व सिर में चाकू के घाव के निशान थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद यह दावा किया है कि रूबील की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने करीबी के साथ मिलकर की है। बताया जाता है कि गांव की एक युवती से प्रेमप्रसंग था पुलिस के मुताबिक, रूबील का कसमण्डी की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। कुछ अरसे पहले रूबील का विवाह हुआ था उसकी एक बेटी इफ्जा है। विवाह  के पश्चात रूबील ने युवती से किनारा कर लिया था। लेकिन युवती उससे फोन पर बातचीत करती थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी रूबील ने युवती से बातचीत की। शाम  को उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।  यह भी सुनने में आया है युवती का एक झोलाछाप डॉक्टर से संपर्क था  लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त चुस्त होती तो हत्यारे

जब बारी होती है हाथ थामने की तब होता है अत्याचार

  सावी न्यूज़ महराजगंज। आज बुजुर्ग जनो का कोई पुरसाहाल नहीं है परिवार में उनके बच्चों द्वारा कोई सम्मान नहीं किया जाता और बहार भी उनके जान के दुश्मन कम नहीं हैं । आखिर कब लोग समझेंगे की उन्हें भी आज नहीं तो कल बूढा होना है । इसी क्रम में महाराज गंज जिले के कोठीभार क्षेत्र के धवल छपरा गांव निवासी एक बुजुर्ग की सोमवार रात कुशीनगर जिले में गला रेत कर हत्या की कोशिश की गई। हमलावर उन्हें मरा समझ नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के बेलवा माइनर में फेंक गए। मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुजुर्ग को कुशीनगर जिला अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत नाजुक है। मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण नहर की तरफ जा रहे  थे। वहां उन्होंने सेखुई से सिसवा बाजार जाने वाले मार्ग परखैरवा स्थान के समीप पुलिया के पास माइनर में एक बुजुर्ग को घायल हालत में देखा और  पुलिस को सूचना दी  कुछ ही देर में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी। नहर में जहां घायल बुजुर्ग मिले वहां खून पसरा था। बुजुर्ग का गला बुरी तरह से रेता गया था। गला कटने की वजह से बोल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कागज पर लिख कर बताया कि उनका

सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने नवीन मंडी स्थल पर ईवीएम को लेकर बवाल किया

सावी न्यूज़ सिद्धार्थनगर। यहाँ चुनाव के बाद मुख्यालय स्थित नवीन गल्ला मण्डी में ईवीएम को रखा गया था। यहां बाकी लोकसभा के साथ 23 मई को गिनती होनी थी। दूसरी तरफ प्रशासन ने इसे अनयूज्ड ईवीएम मशीन बताया है। पर सवाल ये उठता है कि बिना नंबर की गाड़ी से बगैर बताए आकिर क्यों ईवीएम को ले जाया जा रहा था। ईवीएम को लेकर ज़िले की नवीन गल्ला मंडी पर भारी बवाल की खबर है। सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने नवीन मंडी स्थल पर ईवीएम को लेकर बवाल किया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिना सूचना दिए ज़िला प्रशासन ईवीएम को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाल रहा था। जैसे ही इसकी खबर सपा बीएसपी और आरएलडी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हुई वहां भारी बवाल मच गया। इटवा के तहसीलदार राजेश अग्रवाल अपनी जीप व एक पिकअपलेकर मंगलवार की शाम मंडी समिति परिसर में पहुंचे जहां पर मतदान के बाद ईवीएम रखी गई है। इस दौरान एक रूम से ईवीएम को उस पर लोड करने का सिलसिला शुरू हुआ तो मौके पर मौजूद बसपा के रतन सागर, साधुशरण, बृजमोहन वधर्मराज ने अपने दल के नेताओं को सूचना दे दी। सूचना पर बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और ईवीएम ले

अब होगा गठबंधन का सफाया

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। कहा कि देश को लूटकर अपनी और परिवार की झोली भरने वाले अब समाज को जाति- धर्म में बांट वोट लूटने आए हैं। चुनाव बाद ये नजर नहीं आएंगे। जनता ही इन्हें इनकी सही जगह दिखाएगी। योगी महराजगंज के बृजमनगंज कस्बे में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की अस्मिता से कोई समझौता नहीं होगा। मोदी पीएम हैं तो देश सुरक्षित है। करीब 23 मिनट के भाषण में योगी सपा-बसपा और कांग्रेस पर आक्रामक दिखे। कहा कि इनसे पूछिए कि इन्होंने देश और समाज के गरीब तबके लिए क्या किया। मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने पांच वर्षों में जितने काम हुए उतना कांग्रेस 55 साल में भी नहीं कर पाई और गठबंधन का सफाया होने वाला है  

गठबंधन की जीत निश्चित है यह जान ले भाजपा

गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को गोरखपुर में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा 5 साल तक केवल जुमलेबाजी करती रह गई और अब जनता को नए भारत का सपना दिखा रही है। लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं होगा। 23 मई के बाद गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देगा। चंपा देवी पार्क में आयोजित सभा में  अखिलेश यादव ने कहा कि 6 चरणों के चुनाव में अपनी हार का अहसास कर भाजपा के नेताओं के बोल बदल गए हैं। अब वह नए भारत का सपना दिखा रहे हैं। पर ऐसा नहीं होगा। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि भाजपा नेताओं को मालूम हो गया है कि यूपी से उनका सफाया हो जाएगा। अब वे तरह-तरह के षड्यंत्र कर रहे हैं। भाजपा नेता जान लें कि यह गठबंधन बहुत मजबूत है। यह टूटने वाला नहीं और जीत निश्चित है ।

लोकतंत्र के इस महापर्व में डुमरियागंज में मतदान बहुत धीमा दिखा

  लोकतंत्र के इस महा पर्व में डुमरियागंज में मतदान बहुत धीमा दिखा  लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान वोटरों ने पहले घंटे में तो जमकर मतदान किया उसके बाद चिलचिलाती घूप ने लोगों का घर से निकलना काम कर दिया फिर भी शाम तक 52 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया डुमरियागंज कस्बे में स्थित पीपुल्स इंटर कॉलेज में बने बूथ पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की लंबी कतार लगी रहीं। यहां पर सुबह साढ़े ग्यारह  बजे तक मतदान के लिए वोटरों के आने का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद वोटरों के आने की संख्या में कमी आई तो मतदान करने वालों की संख्या कम होती गई। इसके बाद शाम के समय मतदाता से घरों से बाहर निकलकर मतदान में हिस्सा लिया। डुमरियागंज के हल्लौर में सुबह के 11 बजे सन्नाटा पसरा रहा। सोनहटी में बने बूथ पर सुबह में वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर सुबह 10 बजे के बाद मतदान के लिए वोटरों के आने का सिलसिला थम गया। बस्ती मंडल की तीनों सीटों पर शुरुआत में ईवीएम की खराबी के चलते कुछ बूथों पर देर से मतदान शुरू हुआ। प्रचंड  धूप होने के कारण दोपहर में अधिकांश बूथों पर सन्नाटे की स्थिति रही अथवा गिने-च

5 साल से दिल्ली की सरकार चल रही है लेकिन किसी के जीवन में बदलाव नहीं आया है।-- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज मिर्जापुर में सपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद और रार्बट्सगंज से लोकसभा प्रत्याशी भाईलाल कोल के पक्ष में चुनावी जनसभाएं कर गठबन्धन प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने और भाजपा को शिकस्त देने की अपील की। अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 5 साल से दिल्ली की सरकार चल रही है लेकिन किसी के जीवन में बदलाव नहीं आया है। केंद्र में 73 सांसद 325 विधायक और दर्जनों मंत्रियों और प्रदेश में बाबा मुख्यमंत्री की सरकार होने के बाद भी जब भाजपा कुछ नहीं कर पाई तो अब क्या करेगी? सात साल तक लोग परेशान रहे, इससे बड़ा धोखा नहीं हो सकता है। भाजपा झूठ और नफरत पर चल रही हैये झूठ और नफरत वाली सरकार को उखाड़ कर जनता फेंक दें। यादव ने कहा कि सन् 2014 में जितने वादे प्रधानमंत्री जी ने किए थे लेकिन उनको अपने वादे ही याद नहीं। स्वच्छ भारत के नाम पर वोट मांग रहे थे उनका यूपी से ही सफाया होगया। कालाधन लाने की बात कर हमारा पैसा जमा करा लिया और वह पैसा लेकर बिजनेसमैन विदेश भाग गए। भाजपा ने किसानों, व्यापारियों को धोखा दिया

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

दया व सेवा की प्रतिमूर्ति 'फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में प्रतिवर्ष 12 मई यह दिवस मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस  अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस' स्वास्थ्य सेवाओं में नर्मों के योगदान को सम्मानित करने तथा उनसे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए मनाया जाता है। यह दिवस आधुनिक नर्सिंग की शुरुआत करने वाली तथा मानव जाति के लिए दया एवं सेवा की महान नारी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। एक समृद्ध और उच्चवर्गीय ब्रिटिश परिवार में 12 मई 1820 को जन्मी फ्लोरेंस नाइटिंगेल अपनी सेवा भावना के लिए याद की जाती हैंइंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस 130 से अधिक देशों के नर्स संघों का एक महासंघ है। इसकी स्थापना 1899 में हुई थी और यह स्वास्थ्य देखभाल प्रोफेशनल के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है। संगठन का लक्ष्य दुनिया भर के नर्मों के संगठनों को एक साथ लाना है, न की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और दुनिया भर में नर्सिंग के पवित्र प्रोफेशन को आगे बढ़ाने और वैश्विक और घरेलू स्वास्थ्य नीति को प्रभावित करना है। "ये बात सच है कि एक मर

जन्नत माँ के कदमों के नीचे है।

मातृ दिवस 12 मई 2019 पर विशेष लेख -- जन्नत माँ के कदमों के नीचे है। एक माँ के रूप में नारी का हृदय बहुत कोमल होता है। वह सभी की खुशहाली तथा सुरक्षित जीवन की कामना करती है। माँ, यह वह शब्द हैजो किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। ईश्वर सभी जगह उपस्थित नहीं रह सकता इसीलिए उसने धरती पर माँ का स्वरूप विकसित किया, जो हर परेशानी और हर मुश्किल घड़ी में अपने बच्चों का साथ देती है, उन्हें दुनियाँ के हर कष्टों से बचाती है। बच्चा जब जन्म लेता है तो सबसे पहले वह मॉ बोलना ही सीखता है। माँ ही उसकी सबसे पहली दोस्त बनती है, जो उसके साथ खेलती भी है और उसे सही-गलत जैसी बातों से भी अवगत करवाती है। माँ के रूप में बच्चे को निःस्वार्थ प्रेम और त्याग की प्राप्ति होती है तो वहीं माँ बनना किसी भी महिला को पूर्णता प्रदान करता है। माता बच्चे की प्रथम पाठशाला है'महिला' शब्द का शाब्दिक अर्थ है 'मही' (पृथ्वी) को हिला देने वाली महिला। विश्व की वर्तमान उथल-पुथल शान्ति से ओतप्रोत नारी युग के आगमन के पूर्व की बैचेनी है। मोहम्मद साहब ने कहा है कि अगर धरती पर कहीं जन्नत है तो वह माँ क

तुम संपत्ति के लिए झगड़ा करती हो मै जा रहा हूँ

    सावी न्यूज़ लखनऊ / आज भारतीय नारी स्वछन्द है स्वतंत्र हैं यह दुनिया जानती है लेकिन क्या यह भूल जाती हैं की पुरुष का भी एक परिवार होता है जहाँ वो पला , बढ़ा और पढ़ा होता है उसके भी माता पिता भाई बहन होती हैं, उसकी भी अपनी कोई सोच होती है यह भी शिक्षा हमारी बहनो को दी जानी चाहिए, क्या शादी के बाद पत्नी को सिर्फ अपने पति से ही सम्बन्ध होता है उसके माता पिता सब पराय हो जाते हैं , यह विषय चर्चा का है  आज अक्सर पुरुष पारिवारिक कलह को बर्दाश्त नहीं कर पाते उनको कोई रास्ता नहीं सूझता क्या करें अंततः वो मौत को गले लगा लेता है इस तरह की घटनाय प्रायः समाचार पत्रों की शुखियों में होती हैं इसी क्रम में आर एस एस कार्यकर्ता के पुत्र निर्भय ने आत्महत्या कर ली और एक मार्मिक नोट लिख दिया  पापा मुझे माफ करना मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। निर्भय ने पत्नी प्रिया को नसीहत देतेहुये लिखा है कि तुम सम्पत्ति के लिये मुझसे झगड़ा करती हो। सम्पत्ति बंटवारे के लिये पत्नी वससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आरएसएस कार्यकर्ता शिव सहाय सिंह के बेटे निर्भय सिंह उर्फ प्रिंस ने खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह उस

पत्‍नी को ‘आइ लव यू’ का मैसेज भेजकर अपनी दुकान में की ख़ुदकुशी

  सावी न्यूज़ लखनऊ / थाना नाका क्षेत्र में व्यापारी ने पंखे से लटककर दुकान में किया सुसाइड लखनऊ थाना नाका थानाक्षेत्र स्थित गणेशगंज का मामला। एक व्यवसायी ने अपनी दुकान में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सारा नजारा दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया।... राजधानी में बुधवार को एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। नाका थानाक्षेत्र स्थित गणेशगंज में एक व्यापारी ने सुबह पत्‍नी को 'आइ लव यू' का मैसेज भेजकर अपनी दुकान में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दर्दनाक नजारा दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सीओ कैसरबाग अतिम कुमार राय के मुताबकि, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं घरवालों ने केजीएमयू में उपेंद्र की आंखें दान कर दी हैं। ये है पूरा मामला मामला नाका हिंडोला के गनेशगंज स्थित तकिया का है। यहां के निवासी व्यापारी उपेंद्र अग्रवाल (42)की आर्य समाज मंदिर रोड स्थित अपने 'मिस टू मिसेज' नामक बुटीक की दुकान थी। परिवार में मृतक उपेंद्र के परिवार में पत्नी सागरिका, बेटा आकर्