25  से 50 हजार रुपये में बुलवाता था काल गर्ल्स


सावी न्यूज़ लखनऊ।लखनऊ के अतिसुन्दर माने जाने वाले गोमतीनगर के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश एक मुखबिर की सूचना पर हुआ मुखबिर पुलिस की रीढ़ माने जाते है इनकी सहायता से अनेक छोटे बड़े केश चुटकियों में हल कर लिए जाते है । यहाँ शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 'द ग्रीन टाउन' होटल में छापेमारी की जहाँ सेक्स रैकेट चलता हुआ पाया गया। छापेमारी के दौरान दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि सरगना समेत अन्य लोग फरार हो गए। अधिकारियों के मुताबिक पकड़ी गई लड़कियां कोलकाता की रहने वाली हैं। देह व्यापार का यह खेल प्राचीन काल से अलग अलग रूपों व नामों से प्रचलित रहा है इस व्यापार में कुछ महिलायें अपने परिवार का पेट पालने के लिए आती हैं तो कुछ अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए आती है फिर इसके भंवर से निकल नहीं पाती हैं और यह इनकी नियति बन जाती है इनके एजेंट ग्राहकों से 10 से 25 हजार रुपये तक वसूलते थे जबकि वह उन्हें 25  से 50 हजार रुपये में एक महीने के लिए बुलवाते । इंस्पेक्टर गोमतीनगर राम सूरत सोनकर ने बताया कि द ग्रीन टाउन होटल का मालिक इलाहाबाद निवासी आलोक तिवारी है। होटल मैनेजर  ने बताया कि बिल्डिंग लीज पर है। पकड़ी गई युवतियों ने ओयो के जरिए दो दिन पहले कमरों की बुकिंग की थी। पुलिस ने बाराबंकी के देवां निवासी विक्रांत सिंह और दोनों लड़कियों को गिरफ्तार किया है। विक्रांत ने पूछताछ में बताया कि गैंग का सरगना अलीगंज निवासी दीपेश पाण्डेय है। दीपेश के संपर्क में नेपाल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली व मुंबई की कई कॉल गर्ल्स हैं। अब सवाल यह उठता है की यह सामाजिक बुराई कब समाप्त होगी या ऐसे ही चलता रहेगा यह एक शोध का विषय है ।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा 'बड़ौदा जन धन प्लस' की शुरुआत

व्यापारी निर्भीक होकर अपने बाजार खोलें अब नहीं होगी छापेमारी - संदीप बंसल