कोरोना को हराने के लिए लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करें
कोरोना को हराने के लिए लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करें -- सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी की अपील लखनऊ, 28 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने जनमानस से अपील की है कि कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और इसमें किसी भी प्रकार का प्रमाद अथवा लापरवाही न करें। डा. गाँधी ने कहा है कि चूंकि अभी तक इस महामारी का कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है, ऐसे में सामाजिक दूरी बनाये रखना एवं ल डाउन का पर्णतः पालन करना ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। परन्त ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कुछ लोग किन्हीं कारणों से लाकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में जरा सी लापरवाही से समस्त मानवता को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। डा. गाँधी ने जनमानस का आह्वान किया कि जिन कारणों व परिस्थितियों के चलते केन्द्र व प्रदेश सरकार को लाकडाउन जैसा कठोर फैसला लेना पड़ा और जिसकी वजह से पूरे देश ठप्प पड़ गया है, उसे समझने का प्रयास करें और लाकडाउन का पालन करके इस महामारी से देश का निजात दिलायें, जिससे हमारा देश एक बार फिर से प्र