Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोना को हराने के लिए लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करें

कोरोना को हराने के लिए लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करें -- सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी की अपील लखनऊ, 28 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने जनमानस से अपील की है कि कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और इसमें किसी भी प्रकार का प्रमाद अथवा लापरवाही न करें। डा. गाँधी ने कहा है कि चूंकि अभी तक इस महामारी का कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है, ऐसे में सामाजिक दूरी बनाये रखना एवं ल डाउन का पर्णतः पालन करना ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। परन्त ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कुछ लोग किन्हीं कारणों से लाकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में जरा सी लापरवाही से समस्त मानवता को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। डा. गाँधी ने जनमानस का आह्वान किया कि जिन कारणों व परिस्थितियों के चलते केन्द्र व प्रदेश सरकार को लाकडाउन जैसा कठोर फैसला लेना पड़ा और जिसकी वजह से पूरे देश ठप्प पड़ गया है, उसे समझने का प्रयास करें और लाकडाउन का पालन करके इस महामारी से देश का निजात दिलायें, जिससे हमारा देश एक बार फिर से प्र

इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में सी.एम.एस. छात्र अव्वल

इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में सी.एम.एस. छात्र अव्वल लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-10 के छात्र आमिश अहमद बेग ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में विज्ञान विषय में 100 परसेन्टाइल अर्जित कर अपने ज्ञान का परचम फहराया है एवं विश्व स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फार एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें अनेक देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान एवं वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि हेतु आमिश को सी.एम.एस. द्वारा रु. 50,000/- का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित कि

एकता व सहयोग से करें कोरोना का मुकाबला

एकता व सहयोग से करें कोरोना का मुकाबला -- डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं संस्थापक, सी.एम.एम. लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि हम सभी एकता, सहयोग व सहकार की भावना को आत्मसात कर कोरोना का मुकाबला करें एवं इस वैश्विक महामारी को परास्त करने हेतु सब मिलकर पूरी तरह से लाकडाउन का पालन करें। सभी प्रदेशवासियों के सामूहिक सहयोग से ही इस महामारी से निजात पाई जा सकती है क्योंकि बीमारी कभी जाति-धर्म देखकर नहीं आती, यह कभी भी और कहीं भी किसी को भी अपनी चपेट में ले जा सकती है। अतः कोरोना महामारी के कठिन दौर में जाति-धर्म की भावना को परे रखकर एकता व सहयोग से इस महामारी को जड़ से मिटाने को संकल्पित हों। अपने संदेश में डा. गाँधी ने छात्रों का खासतौर पर आह्वान किया है कि वे घर पर रहकर सुर क्षत तरीके से ई-लर्निंग के माध्यम से अपनी शिक्षा को लगातार जारी रखें। उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि लाकडाउन के इस दौर में व्यवस्थित दिनचर्या के माध्यम से समय का सदुपयोग सुनिश्चित करें एवं पढ़ाई के साथ ही इण्डोर गेम्स, योग ए

कोरोना के कारण सी.एम.एस. में आनलाइन एडमीशन प्रारम्भ

कोरोना के कारण सी.एम.एस. में आनलाइन एडमीशन प्रारम्भ लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण सिटी मोन्टेसरी स्कूल में दाखिले की आनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे अभिभावक सुविधाजनक तरीके से अपने बच्चों का एडमीशन सी.एम.एस. में करा सकते हैं। सी.एम.एस. ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के दाखिले हेतु पेपर आधारित फार्म भरने की बजाय आनलाइन फार्म भरने की सुविधा प्रदान की है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि लाकडाउन के इस दौर में अभिभावक अपने बच्चों के सी.एम.एस. में एडमीशन हेतु काफी समय से घर से आवेदन करने के बारे में पूछताछ कर रहे थे। ऐसे में अभिभावकों की सुविधा हेतु सी.एम.एस. ने छात्रों की प्रवेश क्रिया को आनलाइन कर दिया है। अब अभिभावक घर बैठे-बैठे विद्यालय की वेबसाइट बडेमकनबंजपवदण्वतह के माध्यम से अपने बच्चों का दाखिला सी.एम.एस. में करा सकते हैं। इसके साथ ही, सी.एम.एस. प्रास्पेक्टस एवं डोजियर को भी डाउनलोड कर सकते हैं श्री शर्मा ने आगे बताया कि सी.एम.एस. लाकडाउन शुरू होने के दिन से ही आनलाइन का उपयोग करके प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक सभी 56,000 छात्रों के लिए

शोध कार्य हेतु सी.एम.एस. छात्र का 100 प्रतिशत स्कालरशिप के साथ एम.आई.टी., अमेरिका में चयन

शोध कार्य हेतु सी.एम.एस. छात्र का 100 प्रतिशत स्कालरशिप के साथ एम.आई.टी., अमेरिका में चयन लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र मनन भाटिया को गणित में शोध कार्य हेतु अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एम.आई.टी.) द्वारा 100 प्रतिशत स्कालरशिप के साथ चयनित किया गया है। इसके अलावा, बर्कले, कोलम्बिया एवं यू.सी.एल.ए.एन.यू. के विश्वविद्यालयों द्वारा भी मनन को शोधकार्य हेतु आमन्त्रित किया गया हैइस प्रकार, सी.एम.एस. के बेहद प्रतिभाशाली छात्र रहे मनन भाटिया ने अपने शैक्षणिक ज्ञान व प्रतिभा के बलबूते विद्यालय का नाम विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने बताया कि मनन भाटिया सदैव ही विद्यालय के बेहद प्रतिभाशाली छात्रों में शामिल रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेल व अन्य एक्स्ट्रा -करीकुलर एक्टिविटीज में अग्रणी रहे हैं।वर्तमान में मनन भाटिया इण्डियन इन्स्टीट्यूट आफ साइन्सेज, बंगलूरू के फाइनल ईयर के छात्र हैं, साथ ही इण्टरनेशनल सेन्टर फार थ्योरोटिकल साइन्सेज, ट

फिक्की ने यूपी टूरिज्म पर कोविड-19 के प्रभाव को कम करने पर चर्चा के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया

फिक्की ने यूपी टूरिज्म पर कोविड-19 के प्रभाव को कम करने पर चर्चा के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया लखनऊ,  फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने नॉलेज पार्टनर, एर्न्स्ट और यंग एवं पीआर पार्टनर कैवल्य कम्युनिकेशन के साथ मिलकर यूपी टूरिज्म पर कोविड-19 के प्रभाव को कम करने पर चर्चा के लिए एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया। इस चर्चा में आईएएस प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री जितेंद्र कुमार सहित सचिव पर्यटन विभाग, संस्कृति और धार्मिक मामले और पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के डीजी श्री रविकुमार एनजी, फिक्की के सदस्य और तोरणों के अध्यक्ष / सीईओ लखनऊ श्री प्रतीक हिरका, रूबरू वॉक के पार्टनर श्री आयुष राठी,  संस्कृति ट्रेवल्स के सीएमडी श्री राजीव सक्सेना, जेपी होटल्स एंड रिजॉर्ट के वाइस प्रेसीडेंट ऑपरेशंस श्री हरि सुकुमार, लेबुआ होटल्स इंडिया के सीएमडी श्री मोहम्मद अब्दुल्ला, एटर्नल वेकेशन्स आगरा के सीएमडी, श्री रजत भखरी, मेकमाईट्रिप.कॉम के डायरेक्टर -रिटेल और डिस्ट्रीब्यूशन श्री कमलदीप त्रिपाठी, अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी के इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर एडवा

IIM  तिराहे पर चित्रकारी के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया

IIM  तिराहे पर चित्रकारी के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया लखनऊ।  कोरोना  से बचाव के लिए वी केयर वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ की ओर से आज पुलिसकर्मी लखनऊ कमिश्नरेट और लखनऊ के नागरिकों को 100 मास्क वितरित किए गए और बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया गया और IIM  तिराहे पर चित्रकारी के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया एवं कोरोना से  बचाओ के लिए जागरूक किया गया वी केयर वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ की यह अनूठी पहल है सोसाइटी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर आयोजित किये जायेंगे। चित्रकार दाऊद, चंद्रकांत, दीपांकर तिवारी, दिव्यांशु सिंह, विष्णु तिवारी, पारस तिवारी आदि  ने  अपना अमूल्य योगदान दिया।   

मुख्यमंत्री ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कल से शुरू हो रहे पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं है।  अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।  मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुस्लिम भाई घरों में रहकर ही धार्मिक कार्य सम्पन्न करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी भीड़ या अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित न हों।

मुख्यमंत्री ने परशुराम जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने परशुराम जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने परशुराम जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि समाज में धर्म एवं न्याय की स्थापना में महर्षि परशुराम का अतुलनीय योगदान है। धर्म और न्याय के मार्ग का अनुसरण करके ही लोक कल्याण एवं लोक मंगल का संकल्प पूरा हो सकता है।

20 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस वाले 18 जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस तथा स्वास्थ्य अधिकारी नामित 

20 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस वाले 18 जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस तथा स्वास्थ्य अधिकारी नामित  नामित अधिकारी सम्बंधित जनपद में एक सप्ताह कैम्प कर संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने की कार्रवाई अपनी देख-रेख में सम्पन्न कराएंगे अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने के लिए तैयार की जाएगी कार्य योजना प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हाॅटस्पाॅट के रूप में चिन्हित करते हुए संक्रमण से बचाव हेतु अपनायी गयी रणनीति अत्यन्त प्रभावी सिद्ध  हाॅटस्पाॅट का यह ‘यू0पी0 माॅडल’ काफी लोकप्रिय हुआ हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनेटाइजेशन तथा होम डिलीवरी टीमों का आवागमन ही सुनिश्चित किया जाए प्रत्येक जनपद में कोविड तथा नाॅन-कोविड अस्पताल चिन्हित किये जाएं  कोरोना के मरीज उपचार के लिए केवल कोविड अस्पताल में ही भर्ती किये जाएं अस्पतालांे में पी0पी0ई0, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये पूल टेस्टिंग को बढ़ाने तथा एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में बेड्स की संख्या में वृद्धि की जाए जनपद स

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजो के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि के लिये नोडल अधिकारी नामित 

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजो के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि के लिये नोडल अधिकारी नामित  लखनऊ I अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन  ने उपर्युक्त विषय के संबंध में कहा कि मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि संलग्न सूची के कालम-4 में उल्लिखित विवरणानुसार प्रदेश के 18 जनपदों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या सर्वाधिक पायी गयी हैअतः कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही समस्त कार्यवाहियों पर प्रभावी अनुश्रवण, निर्देशन एवं समन्वय के लिये संलग्न सूची के कालम-4 में उल्लिखित जनपदों हेतु सूची के कालम-5 में अंकित अधिकारी को उक्त जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया I 2. उपरोक्त नोडल अधिकारीयो द्वारा आगामी एक सप्ताह तक जनपद में रहकर वहाँ की प्रत्येक पुलिस इकाईयों की गतिविधियों का प्रभावी अनुश्रवण कर उनके मध्य समन्वय स्थापित करते हुये कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार, इसके संक्रमण के प्र

एक्टर प्रकाश राज बोले- पैसे खत्म हो रहे...लोन लूंगा और जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा

कोरोना से जंग: एक्टर प्रकाश राज बोले- पैसे खत्म हो रहे...लोन लूंगा और जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा  कोरोना की इस महामारी से जंग के लिए पूरा देश साथ आया है। कई फिल्मी हस्तियों ने बढ़चढ़कर इसमें लोगों की मदद शुरू की है। इसमें साउथ के मशहूर ऐक्टर प्रकाश राज भी शामिल हैं। प्रकाश राज रोजाना बड़े पैमाने पर राहत सामग्री गरीबों के लिए भेज रहे हैं। स्थिति यह आ गई है कि उनके पास पैसे खत्म हो रहे हैं। पर, प्रकाशराज हार मानने वालों में से नहीं हैं। कहते हैं, लोन लूंगा लेकिन इस समय जबकि परिस्थितियां विपरीत हैं तो हम जैसे लोगों को आगे आना ही होगा।  प्रकाश राज हमेशा ही अपने दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं। एक ऐसा अभिनेता जो साउथ में गरीब लोगों की मदद में शुरू से जुटा है। हर रोज गाड़ियों में उनके फाउंडेशन के तहत राहत सामग्रियां वितरित होने जाती हैं। पिछले दिनों खुद प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा, 'अब मैं आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा हूं। पर, मैं ठहरूंगा नहीं। लोन लूंगा और लोगों की मदद करूंगा। क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं हमेशा बाद में कमा सकता हूं। पर, यदि मानवता को इस मुश्किल स्थिति में संघर्ष करना

रिजर्व बैंक के गवर्नर द्वारा घोषित की गई एडवाइजरी का बैंकों द्वारा धरातल पर   व्यापारियों को लाभ न देने से  व्यापारियों की आर्थिक मुश्किलें बढ़ी 

रिजर्व बैंक के गवर्नर द्वारा घोषित की गई एडवाइजरी का बैंकों द्वारा धरातल पर   व्यापारियों को लाभ न देने से  व्यापारियों की आर्थिक मुश्किलें बढ़ी  मध्यमवर्गीय व्यापारी चौतरफा आर्थिक संकट से घिरा रिजर्व बैंक की एडवाइजरी के बावजूद बैंके ऋण खातों की   किश्त भी काट भी रही है और अकाउंट भी एनपीए घोषित करने का दवाब बना रही हैं *लॉक डाउन की अवधि के बाद बैंक खातों को एनपीए से पी ए मे लाने के लिए व्यापारियों के सामने आएगी भारी चुनौती *जमा करना होगा एक साथ कई किस्ते , किस्ते ना जमा कर पाने की दशा में बंधक रखी संपत्ति को नीलामी की कार्रवाई से बचाना होगा मुश्किल  *आदर्श व्यापार मंडल ने बैंकों को स्पष्ट आदेश देने की वित्त मंत्री से मांग की उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) संजय गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री से बैंकों के लिए स्पष्ट आदेश देने की मांग की। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा रिजर्व बैंक के गवर्नर द्वारा घोषित की गई एडवाइजरी का बैंकों द्वारा व्यापारियों को लाभ नहीं दिया जा रहा है बैंक ऋण खातों की किस्ते भी क

सभी कर्मी रियूजेबल हैण्ड मेड मास्क, गमछे से मुंह, नाक ढक कर रखें- राजेन्द्र कुमार तिवारी

सभी कर्मी रियूजेबल हैण्ड मेड मास्क, गमछे से मुंह, नाक ढक कर रखें- राजेन्द्र कुमार तिवारी लखनऊ :- मुख्य सचिव आरके तिवारी ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को दिए निर्देश, लाॅकडाउन के सरलीकरण या समाप्ति के बाद दफ्तरों में काम को लेकर दिया निर्देश, कोरोना संक्रमण को पूर्ण रूप से समाप्त होने तक आवश्यक सावधानियां बरतने निर्देश-, सभी कर्मी रियूजेबल हैण्ड मेड मास्क, गमछे से मुंह, नाक ढक कर रखें, सभी दफ्तरों में शौचालयों, सतहों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करें- मुख्य सचिव, कार्यस्थल, अनुभाग में कार्मिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य, 5 कार्मिकों को एक जगह एकत्रित नहीं होने दिया जाए, कार्यालय में आगन्तुकों के प्रवेश विशेष परिस्थिति में ही हो I

थाना बाजार खाला में पकड़ी गई नकली पान मसाले की फैक्ट्री 

थाना बाजार खाला में पकड़ी गई नकली पान मसाले की फैक्ट्री  लखनऊ, थाना बाजार खाला में पकड़ी गई नकली पान मसाले की फैक्ट्री ,  फैक्ट्री में काम कर रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , लोगों की माने तो स्थानीय वीरू नाम के आदमी चला रहा था पार्टनरशिप में अवैध फैक्ट्री, नौबस्ता नाले के पास चल रही थी पान मसाला बनाने की नकली फैक्ट्री मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा था छापा , नौबस्ता के पास ही रहते हैं नकली पान मसाला चलाने वाले फैक्ट्री के मालिक वीरू नामक युवक पार्टनरशिप में चला रहा था पान मसाले की फैक्ट्री, अभी भी पुलिस के हाथ से फरार है नकली पान मसाला चलाने वाला वीरू नामक पार्टनर, वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में मसाला बरामद किया है और साथ ही साथ दो लोगों को हिरासत में भी लिया है /

चालक सहित दो साधुओं की क्रूरतम हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश से दुनियां में पड़ा है भारत की छवि पर असर

चालक सहित दो साधुओं की क्रूरतम हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश से दुनियां में पड़ा है भारत की छवि पर असर --रामगोविन्द चौधरी पवित्र रमजान को लेकर सरकार दे लाकडाउन में हर दिन दो घन्टे की ढील-रामगोविन्द चौधरी चालक सहित दो साधुओं की क्रूरतम हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश से दुनियां में पड़ा है भारत की छवि पर असर स्वामी कल्पवृक्ष, स्वामी सुशील गिरी, चालक नीलेश तेलगड़े, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह, इकलाख, पहलू खान, तरबेज अंसारी आदि सभी मामलों में दोषियों को कड़ी सजा सुनिश्चित कराएं प्रधानमंत्री लखनऊ। नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविन्द चौधरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह रमजान के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए रोजेदारों की नियमित जरूरी खरीददारी के लिए लाकडाउन में प्रतिदिन कम से कम दो घन्टे की ढील दें और देश में दो साधुओं सहित हुए क्रूरतम भीड़ हिंसा के सभी मामलों में दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सज़ा सुनिश्चित कराएं। गुरुवार को जारी आनलाइन प्रेसनोट में श्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि 24 अप्रैल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। अपनी आस्था के बल पर र

पंच तत्व में विलीन हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

पंच तत्व में विलीन हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि ऋषिकेश : पंच तत्व में विलीन हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता स्व. आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला के पास फूलचट्टी में गंगा तट पर किया गया। योगी आदित्यनाथ इस दौरान मौजूद नहीं रहे। बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। फूलचट्टी स्थित गंगा घाट पर आज सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर स्व. आनंद सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर लाया गया। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, धन सिंह रावत, संगठन मंत्री अजेय, उत्तर प्रदेश के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव, योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राज भूषण सिंह रावत, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट जैसे समाजस

एक बच्चे को भीम नगर पार्क मे मिला था हैंडग्रेनेड।

एक बच्चे को भीम नगर पार्क मे मिला था हैंडग्रेनेड। ब्रेकिंग लखनऊ I चौक के यहियागंज मे शाम को हैंडग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप। स्थानीय लोगो के मुताबिक एक बच्चे को भीम नगर पार्क मे मिला था हैंडग्रेनेड। वही हैंडग्रेनेड मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस। पुलिस ने मौके पर पहुच कर हैंडग्रेनेड को लिया अपने कब्जे में।  

 लॉक डाउन और कोरोना वायरस को लेकर रूमी गेट पर एसीपी चौक और पुलिस फोर्स द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

लॉक डाउन और कोरोना वायरस को लेकर रूमी गेट पर एसीपी चौक और पुलिस फोर्स द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान ब्रेकिंग लखनऊ I लॉक डाउन और कोरोना वायरस को लेकर रूमी गेट पर एसीपी चौक और पुलिस फोर्स द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान , लॉक डाउन के बाद भी बिना किसी काम के सड़क पर घूम रहे लोगो को घर मे रहने की दी हिदायत, एसीपी दुर्गा प्रसाद ने कई वाहनों का किया चालान साथ ही लोगो को घर में रहने की अपील, दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कोरोना वायरस को लेकर लोगो को जागरूक किया और मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाय रखने की अपील I 

बहराइच में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में मचा हड़कम्प

बहराइच में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में मचा हड़कम्प बहराइच से इस वक्त की बड़ी खबर बहराइच में कोरोना जाँच टेस्ट में पाए गए 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज,,,,,कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में मचा हड़कम्प,,,,,डीएम ने आनन फानन में बुलाई आपात कालीन बैठक,,,,,6 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिला अस्पताल में है आइसोलेट 1 सेल्टर होम और 1 घर पर किया गया था आइसोलेट,,,,सभी 8 लोगो में कोरोना वायरस की हुई है पुष्टि।

सब इंस्पेक्टर विजय सिंह की कार नीलगाय से टकराने के बाद पलटी। विजय सिंह की मौके पर हुई मौत।

सब इंस्पेक्टर विजय सिंह की कार नीलगाय से टकराने के बाद पलटी। विजय सिंह की मौके पर हुई मौत। लखनऊ। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। सब इंस्पेक्टर विजय सिंह की कार नीलगाय से टकराने के बाद पलटी। विजय सिंह की मौके पर हुई मौत। आगरा के थाना कोतवाली के पाय चौकी इंचार्ज थे विजय सिंह। सब इंस्पेक्टर विजय सिंह अपने घर मैनपुरी जा रहे थे। फिरोजाबाद इलाके में सड़क हादसे में हुई मौत।।

 भाजपा महानगर अध्यक्ष का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

 भाजपा महानगर अध्यक्ष का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है पिछले 20 दिनों से भाजपा के अन्य नेताओं, जिसमें सांसद और विधायक के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं, के साथ मिलकर जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर रहा था. उत्तर प्रदेश: मेरठ,  भाजपा महानगर अध्यक्ष का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ड्राइवर के भाई और पिता की रिपोर्ट भी पोज़ीटिव आई है। मेरठ भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल का ड्राइवर विभांशु के बारे में बताया गया है कि वह पिछले 20 दिनों से भाजपा के अन्य नेताओं, जिसमें सांसद और विधायक के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं, के साथ मिलकर जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर रहा था. विभांशु के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल को परिवार सहित प्रशासन के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सोमेंद्र तोमर, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को होम-क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है

डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी के निर्देशानुसार पाक महीने रमजान के मद्देनजर लगातार लखनऊ में पीस कमेटी की बैठक जारी।

डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी के निर्देशानुसार पाक महीने रमजान के मद्देनजर लगातार लखनऊ में पीस कमेटी की बैठक जारी। लखनऊ I डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी के निर्देशानुसार पाक महीने रमजान के मद्देनजर लगातार लखनऊ में पीस कमेटी की बैठक जारी। थाना हसनगंज अंतर्गत खादरा मदेगंज चौकी में एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हो रही पीस कमेटी की बैठक। मुस्लिम समाज के कई धर्मगुरु मीटिंग में मौजूद। क्षेत्रीय पार्षद व सिविल डिफेंस के लोग भी और क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्ति इस पीस कमेटी की बैठक में मौजूद। लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं से की अपील पाक महीने रमजान में घर में ही करें इबादत। मस्जिदों में ज्यादा भीड़ ना जमा होने दे तराबी भी घर में ही करें।जितना आप सजग रहेंगे घर में रहेंगे उतना आप सुरक्षित रहेंगे क्योंकि यह कोरोना नामक वैश्विक महामारी लगातार बढ़ती ही जा रही है इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत है सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की जरूरत है। एडिशनल डीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं

फिक्की ने यूपी टूरिज्म पर कोविड-19 के प्रभाव को कम करने पर चर्चा के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया

फिक्की ने यूपी टूरिज्म पर कोविड-19 के प्रभाव को कम करने पर चर्चा के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया उद्योगके साथ यूपी पर्यटन बोर्ड के हैशटैग #Stayhometodaytraveltomorrow (#स्टेहोमटुडेट्रैवेलटुमारो) के तहत पहल का उद्देश्य लॉकडाउन के बीच सकारात्मकता लाना है। एक्साइजड्यूटी, पानी और बिजली के बिलों को एक अवधि के लिए माफ कर देना चाहिए। यूपीमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से धार्मिक और विरासत पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। इसचर्चा में सभी यात्रा पेशेवरों के लिए जीएसटी, ईएस, ईपीएफ को स्थगित करने की मांग रखी गई है। यूपीपर्यटन उद्योग के अस्तित्व के लिए अन्य राज्यों की तुलना में सस्ते पैकेज की आवश्यकता है।   लखनऊ, 22 अप्रैल, 2020: फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने नॉलेज पार्टनर, एर्न्स्ट और यंग एवं पीआर पार्टनर कैवल्य कम्युनिकेशन के साथ मिलकर यूपी टूरिज्म पर कोविड-19 के प्रभाव को कम करने पर चर्चा के लिए 22 अप्रैल 2020 को एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया। इस चर्चा में आईएएस प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री जितेंद्र कुमार सहित सचिव पर्यटन विभाग, संस्कृति और

जनविकास महासभा ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान पुष्प और फलों को देकर किया गया सम्मानित

जनविकास महासभा ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान पुष्प और फलों को देकर किया गया सम्मानित लखनऊ। जनविकास महासभा उत्तर प्रदेश ने कोरोना संक्रमण के दौरान रात दिन एक कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे जानकीपुरम के सफाई कर्मियों का सम्मान जनविकास महासभा के प्रदेश संरक्षक अरविन्द नाथ मिश्रा के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर भी उपस्थित रहे । जनविकास महासभा के पदाधिकारियों प्रदेश मंत्री अजय यादव, प्रदेश संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला, प्रदेश महामंत्री रिन्कू पाण्डेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष वी0एन0तिवारी, लखनऊ जनविकास महासभा के प्रदेश संरक्षक अरविन्द नाथ मिश्रा, अध्यक्ष एस0के0बाजपेई एवं सांसद प्रतिनिधि ऋषि अवस्थी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये जानकीपुरम जल संस्थान के सुपरवाइजर अच्छेलाल सहित उपस्थित सभी सफाई कर्मचारियों, जल सप्लाई एवं सफाई एवं का एक मिनट तक ताली बजाते हुये एवं फूल फल देकर उनका अभिनंदन एवं सम्मान किया। इस दौरान सांसद कौशल किशोर ने सभी कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुये सफाई कर्मियों की इस विषम परिस्थितियों में निभाई जा रही जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया। जनविकास महासभा द्वारा

कोमेड-के और यूनिगेज परीक्षा-2020 का पुर्ननिर्धारण, नई तिथि मई के प्रथम सप्ताह में घोषित की जाएगी

कोमेड-के और यूनिगेज परीक्षा-2020 का पुर्ननिर्धारण, नई तिथि मई के प्रथम सप्ताह में घोषित की जाएगी नए माॅक टेस्ट कोमेड-के और यूनिगेज वेबसाइट पर उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो कोविड-19 के दौरान इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं लखनऊ, 22 अप्रैल, 2020 कोविड-19 के लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए कोमेड-के यूगेट और यूनिगेज प्रवेश परीक्षा-2020 का पुननिर्धारण जून माह के पहले सप्ताह में किया जाएगा। पूर्व में यह प्रवेश परीक्षाएं 10 मई 2020 को निर्धारित की गई थी। परीक्षाओं की अन्तिम तिथि की घोषणा मई माह के प्रथम सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है। कंसोर्टियम ने आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। कंसोर्टियम तैयारी के साथ उम्मीदवारों की मदद करने के लिए मॉक टेस्ट की एक श्रृंखला भी जारी कर रहा है जो डब्लूडब्लूडब्लू डाट कोमेंडके डाट ओआरजी और डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूनिगेज डाट ओआरजी  पर उपलब्ध होंगे। ईरा फाउण्डेशन के सीईओ पी. मुरलीधर ने कहा ‘‘प्रवेश परीक्षा लिखने के लिए छात्रों पर दबाव को समझते हुए, लॉकडाउन के कारण उत्पन्न चिंता के साथ, हमने कोमेड-के और यूनि-गेज परीक्षा की तैय

कोरोना महामारी के बीच मानवता की सेवा करते हुए खालसा ऐड के वालेंटियर्स सरदार इन्द्रजीत सिघ की दुखद मौत 

कोरोना महामारी के बीच मानवता की सेवा करते हुए खालसा ऐड के वालेंटियर्स सरदार इन्द्रजीत सिघ की दुखद मौत  दुःखद घटना : कोरोना महामारी के बीच मानवता की सेवा करते हुए खालसा ऐड के वालेंटियर्स सरदार इन्द्रजीत सिघ जी हमसब के प्रिय बड़े भाई आज सेवा के लिए जाते समय रोड़ एक्सिडेंट में हम सब को छोड़ कर हमेशा हमेशा हमसे दूर हो गए हैं गुरुनानक देव जी उनकी रूह को अपने चरणों मे स्थान बक्से और  उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख को सहने की आत्मबल बक्शे/

मौलाना राबे हसनी नदवी ने मुसलमानों से रमज़ान में ईबादत घरों में करने की अपील की है।

मौलाना राबे हसनी नदवी ने मुसलमानों से रमज़ान में ईबादत घरों में करने की अपील की है। लखनऊ I ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर मौलाना राबे हसनी नदवी ने मुसलमानों से रमज़ान में ईबादत घरों में करने की अपील की है। कोरोना वायरस बीमारी जो चल रही है। उस की वजह सब के लिए ज़रूरी है कि रमज़ान के मौक़े  ईबादत घरों में करें क्योंकि ये वक़्त का तक़ाज़ा भी है। इस से एक अच्छी मिसाल क़ायम होगी।

डॉक्टर दंपत्ति बने कोरोना वॉरियर्स, सफलता पूर्वक कराई कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलिवरी

डॉक्टर दंपत्ति बने कोरोना वॉरियर्स, सफलता पूर्वक कराई कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलिवरी गर्भवती महिला को कोरोना पॉजिटिव होने पर जेपी हॉस्पिटल से ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल रेफर किया गया था. महिला ने बिल्कुल स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा के GIMS (गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) अस्पताल में 9 महीने की प्रेग्नेंट कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज़ की सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए 20 अप्रैल को डिलीवरी कराई गई. महिला को जेपी अस्पताल से यहां रेफर किया गया था. बच्चा एकदम स्वस्थ पैदा हुआ है और बच्चे के पॉजिटिव होने की संभावना कम है.मां का स्वास्थय भी स्थिर है लेकिन वो अब भी कोरोना से संक्रमित हैं, लिहाज़ा बच्चे को मां से अलग रखा गया है. इस ऑपरेशन को डॉक्टर शिखा सेठ के नेतृत्व में उनकी टीम ने किया जिनमें एक डॉक्टर दंपत्ति , डॉक्टर अंकिता और डॉक्टर मयंक स्वयं मदद के लिए आए और टीम का हिस्सा बने.  डॉक्टर मयंक ने बताया कि मां और बच्चे दोनों हाई रिस्क पर थे इसलिए हम दोनों मदद के लिए सामने आए, ऐसे वक़्त में सहायता देना और सहयोग करना बेहद जरूरी था. दंपत्ति डॉक्टर ने घर में बूढ़े

स्वाति सिंह राज्य मंत्री ने विकास निधि योजना से कोविड-19 हेतु 3 ट्रेक्टर वाटर टैंक स्प्रिंक्लर नगर निगम लखनऊ को दिया 

स्वाति सिंह राज्य मंत्री ने विकास निधि योजना से कोविड-19 हेतु 3 ट्रेक्टर वाटर टैंक स्प्रिंक्लर नगर निगम लखनऊ को दिया    लखनऊ I आज श्रीमती स्वाति सिंह राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)/ विधायक द्वारा अपने विधानमंडल क्षेत्र के विकास निधि योजना से कोविड-19 हेतु 3 ट्रेक्टर वाटर टैंक स्प्रिंक्लर नगर निगम लखनऊ को दिया गया... चीफ इंजीनियर केंद्रीय कार्यशाला राम नगीना त्रिपाठी,जोनल अधिकारी (ज़ोन 8) सुजीत श्रीवास्तव, कर अधीक्षक सुनील त्रिपाठी, राकेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश झा एवं सुमित मिश्र की मौजूदगी में अर्पित किया गया...

सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सीएम योगी के पिताजी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सीएम योगी के पिताजी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि लखनऊ I सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिताजी आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की। श्री बिष्ट पिछले कुछ समय से बीमार थे एवं दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। अपने शोक संदेश में डा. जगदीश गाँधी ने कहा है कि सीएम योगी के पितृशोक की इस घड़ी में मैं सिटी मोन्टेसरी स्कूल परिवार के सभी सदस्यों की ओर से अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं व दिवंगत पुण्यात्मा के चरणों में शत् -शत् नमन करता हूँ एवं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें श्रीहरि अपने पावन चरणों में स्थान दें ,और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। कोरोना महामारी के इस दौर में मुख्यमंत्री जी पूरे प्रदेश की जनता की अपने परिवारीजनों की तरह ही सेवा कर रहे हैं एवं कोरोना वायरस से त्रस्त प्रदेश की जनता के सहायतार्थ दिन-रात एक करके जुटे हुए हैं।कोरोना वायरस के बढ़ते जानलेवा संमक्रण के बीच में भी उत्तर प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र अव्वल

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र अव्वल लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-8 के छात्र सत्यार्थ पाण्डेय ने अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में विश्व स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत आयोजित हुई, जिसमें सत्यार्थ ने विज्ञान विषय में 100 परसेन्टाइल अर्जित कर अपने ज्ञान का परचम फहराया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फार एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें अनेक देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में सत्यार्थ ने विज्ञान विषय में पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। इस उपलब्धि हेतु सत्यार्थ पाण्डेय को सी.एम.एस. द्वारा रु. 50,000/- का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा

अमेरिकी विश्वविदयालय दवारा सी.एम.एस. छात्रा को 32,000 अमेरिकी डालर की स्कालरशिप

अमेरिकी विश्वविदयालय दवारा सी.एम.एस. छात्रा को 32,000 अमेरिकी डालर की स्कालरशिप लखनऊ, 21 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की मेधावी छात्रा इसरा अमीन अजीज को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की यूनिवर्सिटी आफ एरिजोना द्वारा 32,000 अमेरिकी डालर की स्कालरशिप से नवाजा गया है। इसरा को यह स्कालरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा को अमेरिका की कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा भी उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. की एक और होनहार छात्रा ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कालरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित कियाI सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 78 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधि

कोविङ-19 संक्रमण के अधिक मामले वाले क्षेत्रों में पूल टेस्टिंग करायी जाए- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

कोविङ-19 संक्रमण के अधिक मामले वाले क्षेत्रों में पूल टेस्टिंग करायी जाए- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन व्यवस्था की समीक्षा कीI कोविङ-19 संक्रमण के अधिक मामले वाले क्षेत्रों में पूल टेस्टिंग करायी जाएI क्वारंटीन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएI कोविड-19 के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएI प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी को आगे बढ़ाया जाएI अन्तर्जनपदीय तथा अन्तर्राज्यीय आवागमन को सख्ती से रोकने के निर्देशI सभी जरूरतमंदों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएI शेल्टर होम तथा कम्युनिटी किचेन को नियमित तौर पर सेनेटाइज किया जाए, इनमें कार्यरत लोगों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएI शेल्टर होम्स से घर भेजे गए लोगों तथा कोटा से वापस लौटे विद्यार्थियों को होम क्वारंटीन का पालन करने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन '1076' के माध्यम से अवगत कराया जाएI लखनऊ : 21 अप्रैल, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में पूल टेस्टिंग अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसके दृष्टिगत जिस क्षेत्र में कोवि

शेजवान का कारोबार 100 करोड़ रुपये के करीब 

शेजवान का कारोबार 100 करोड़ रुपये के करीब  कैपिटल फूड्स के सीईओ (चिंग्स सीक्रेट के स्वामित्व वाली कंपनी) नवीन तिवारी ने कहा, “हमारा देश चटोरों का देश है। देश के लोगों को अपने खाने के साथ तरह-तरह के प्रयोग करना अच्छा लगता है। चाइनीज और भारतीय भोजन के बीच की सीमा लगातार धुंधली होती जा रही है। जैसे की, शेजवानी आलू टिक्की चीन का फूड आइटम है या भारत का? चिंग्स सीक्रेट में हम लगातार उपभोक्ताओं की मांग का ध्यान रख रहे हैं। ग्राहकों की मांग के अनुसार हम अपने प्रॉडक्ट में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं, ताकि उन्हें कुछ नया दिया जा सके, जो विविधता से भरपूर होने के साथ उनके बजट में भी पूरी तरह फिट बैठे। चाइनीज और भारतीय व्यंजनों को साथ लाने के लिए शेजवान चटनी उत्तम विकल्प है। हमारी शेजवान चटनी का कारोबार 100 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच रहा है । अब हमारी नजर लखनऊ और कानपुर में अपने बाजार को और मजबूत करने पर है।” चटनी को ऐतिहासिक रूप से संरक्षण की तकनीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। अब यह ‘मारिनारा’, ‘मैक्सिकन मैंगो’ और ‘शेजवान’ चटनी जैसे नए और शानदार फ्ले’वर्स के रूप में सामने आई है। घरों मे

कन्सॉलिडेटेड गाइडलाइन्स पुनः जारी की गयी हैं

कन्सॉलिडेटेड गाइडलाइन्स पुनः जारी की गयी हैं आदेश दिनांक 14 अप्रैल, 2020 के द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत दिनांक 03 मई, 2020 तक लागू रहेगा। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश संख्या 40-3/2020-डीएम-1 (ए) दिनांक 15 अप्रैल, 2020 के अनुसार कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु लागू किया गया देशव्यापी लॉक डाउन, आदेश दिनांक 14 अप्रैल, 2020 के द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत दिनांक 03 मई, 2020 तक लागू रहेगा। उपरोक्त के क्रम में कन्सॉलिडेटेड गाइडलाइन्स पुनः जारी की गयी हैंआमजन की समस्याओं के समाधान हेतु भारत सरकार द्वारा कतिपय निर्धारित अतिरिक्त गतिविधियों को दिनांक 20 अप्रैल, 2020 से संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। इन गतिविधियों के सम्बन्ध में यह शर्त रखी गयी है कि सम्बन्धित गतिविधियाँ कन्टेनमेंट जोन/हॉट स्पाट्स में लागू नहीं होंगी एवं यदि कोई नया हॉट स्पाट शामिल किया जाता है तो वहॉ पूर्व में दी गयी अनुमति स्थगित हो जायेगी। उपरोक्त आधार पर यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश में यदि कोरोना का एक भी केस किसी क्षेत्र में पाया जाता है तो उस क्षेत्र में हॉट स्पाट्स निर्धारित करन