सभी कर्मी रियूजेबल हैण्ड मेड मास्क, गमछे से मुंह, नाक ढक कर रखें- राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ :- मुख्य सचिव आरके तिवारी ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को दिए निर्देश, लाॅकडाउन के सरलीकरण या समाप्ति के बाद दफ्तरों में काम को लेकर दिया निर्देश, कोरोना संक्रमण को पूर्ण रूप से समाप्त होने तक आवश्यक सावधानियां बरतने निर्देश-, सभी कर्मी रियूजेबल हैण्ड मेड मास्क, गमछे से मुंह, नाक ढक कर रखें, सभी दफ्तरों में शौचालयों, सतहों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करें- मुख्य सचिव, कार्यस्थल, अनुभाग में कार्मिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य, 5 कार्मिकों को एक जगह एकत्रित नहीं होने दिया जाए, कार्यालय में आगन्तुकों के प्रवेश विशेष परिस्थिति में ही हो I
Comments
Post a Comment