कोरोना से जंग: एक्टर प्रकाश राज बोले- पैसे खत्म हो रहे...लोन लूंगा और जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा
कोरोना की इस महामारी से जंग के लिए पूरा देश साथ आया है। कई फिल्मी हस्तियों ने बढ़चढ़कर इसमें लोगों की मदद शुरू की है। इसमें साउथ के मशहूर ऐक्टर प्रकाश राज भी शामिल हैं। प्रकाश राज रोजाना बड़े पैमाने पर राहत सामग्री गरीबों के लिए भेज रहे हैं। स्थिति यह आ गई है कि उनके पास पैसे खत्म हो रहे हैं। पर, प्रकाशराज हार मानने वालों में से नहीं हैं। कहते हैं, लोन लूंगा लेकिन इस समय जबकि परिस्थितियां विपरीत हैं तो हम जैसे लोगों को आगे आना ही होगा। प्रकाश राज हमेशा ही अपने दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं। एक ऐसा अभिनेता जो साउथ में गरीब लोगों की मदद में शुरू से जुटा है। हर रोज गाड़ियों में उनके फाउंडेशन के तहत राहत सामग्रियां वितरित होने जाती हैं।
पिछले दिनों खुद प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा, 'अब मैं आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा हूं। पर, मैं ठहरूंगा नहीं। लोन लूंगा और लोगों की मदद करूंगा। क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं हमेशा बाद में कमा सकता हूं। पर, यदि मानवता को इस मुश्किल स्थिति में संघर्ष करना पड़ गया तो...। आइए हम सब मिलकर लड़ें। आइए, उन लोगों को खुशियां दें, जिनके सामने अधिक मुश्किलें हैं।'
Comments
Post a Comment