थाना बाजार खाला में पकड़ी गई नकली पान मसाले की फैक्ट्री
लखनऊ, थाना बाजार खाला में पकड़ी गई नकली पान मसाले की फैक्ट्री , फैक्ट्री में काम कर रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , लोगों की माने तो स्थानीय वीरू नाम के आदमी चला रहा था पार्टनरशिप में अवैध फैक्ट्री, नौबस्ता नाले के पास चल रही थी पान मसाला बनाने की नकली फैक्ट्री मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा था छापा , नौबस्ता के पास ही रहते हैं नकली पान मसाला चलाने वाले फैक्ट्री के मालिक वीरू नामक युवक पार्टनरशिप में चला रहा था पान मसाले की फैक्ट्री, अभी भी पुलिस के हाथ से फरार है नकली पान मसाला चलाने वाला वीरू नामक पार्टनर, वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में मसाला बरामद किया है और साथ ही साथ दो लोगों को हिरासत में भी लिया है /
Comments
Post a Comment