कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजो के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि के लिये नोडल अधिकारी नामित
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजो के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि के लिये नोडल अधिकारी नामित
लखनऊ I अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने उपर्युक्त विषय के संबंध में कहा कि मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि संलग्न सूची के कालम-4 में उल्लिखित विवरणानुसार प्रदेश के 18 जनपदों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या सर्वाधिक पायी गयी हैअतः कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही समस्त कार्यवाहियों पर प्रभावी अनुश्रवण, निर्देशन एवं समन्वय के लिये संलग्न सूची के कालम-4 में उल्लिखित जनपदों हेतु सूची के कालम-5 में अंकित अधिकारी को उक्त जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया I
2. उपरोक्त नोडल अधिकारीयो द्वारा आगामी एक सप्ताह तक जनपद में रहकर वहाँ की प्रत्येक पुलिस इकाईयों की गतिविधियों का प्रभावी अनुश्रवण कर उनके मध्य समन्वय स्थापित करते हुये कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित किये जायेगें। यदि किसी जनपद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम हेतु कोई समस्या/कठिनाई आती है तो नोडल अधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेते हुए उक्त समस्या/कठिनाईयों का निराकरण करायेंगे।
4. उपर्युक्त के अतिरिक्त नोडल अधिकारियों द्वारा अपने जनपद की अद्यतन प्रगति से प्रतिदिन सांयकाल मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन (ई-मेल आई डी-csup@nic.in) प्रमुख सचिव, मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार (ई-मेल आई डीsecycm.2@gmail.com) एवं अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उ0प्र0 शासन (ई-मेल आई डीpshomelko@gmail.com) को अवगत /उपलब्ध कराने तथा तथा गृह (गोपन) अनुभाग-3 की ई-मेल आई डी-gopanhome3@gmail.com पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें
कृपया उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
शासनादेश संख्या- 308/2020-सीएक्स-3, दिनांक 24.04.2020 का संलग्नक नामित नोडल अधिकारियों की सूची
Comments
Post a Comment