Skip to main content

20 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस वाले 18 जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस तथा स्वास्थ्य अधिकारी नामित 

20 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस वाले 18 जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस तथा स्वास्थ्य अधिकारी नामित 



  • नामित अधिकारी सम्बंधित जनपद में एक सप्ताह कैम्प कर संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने की कार्रवाई अपनी देख-रेख में सम्पन्न कराएंगे

  • अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने के लिए तैयार की जाएगी कार्य योजना

  • प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हाॅटस्पाॅट के रूप में चिन्हित करते हुए संक्रमण से बचाव हेतु अपनायी गयी रणनीति अत्यन्त प्रभावी सिद्ध 

  • हाॅटस्पाॅट का यह ‘यू0पी0 माॅडल’ काफी लोकप्रिय हुआ

  • हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनेटाइजेशन तथा होम डिलीवरी टीमों का आवागमन ही सुनिश्चित किया जाए

  • प्रत्येक जनपद में कोविड तथा नाॅन-कोविड अस्पताल चिन्हित किये जाएं

  •  कोरोना के मरीज उपचार के लिए केवल कोविड अस्पताल में ही भर्ती किये जाएं

  • अस्पतालांे में पी0पी0ई0, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये

  • पूल टेस्टिंग को बढ़ाने तथा एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में बेड्स की संख्या में वृद्धि की जाए

  • जनपद स्तर पर प्रशासन, पुलिस तथा मेडिकल की टीम आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें

  • सोशल डिस्टेंसिंग को प्रत्येक दशा में बनाए रखने के निर्देश -श्री अवनीश कुमार अवस्थी

  • प्रदेश में अब तक 206 लोग उपचारित होकर हुए डिस्चार्ज 

  • प्रदेश में कोरोना के 1374 मामले एक्टिव -श्री अमित मोहन प्रसाद


लखनऊ: अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में 20 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस वाले 18 जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस तथा स्वास्थ्य अधिकारी नामित कर दिये गये हैं। नामित अधिकारियों में जनपद आगरा में श्री आलोक कुमार प्रथम, प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, श्री अजय आनन्द अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, डाॅ0 मधु सक्सेना निदेशक, (स्वास्थ्य) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उ0प्र0, जनपद फिरोजाबाद में श्री अनिल कुमार द्वितीय मण्डलायुक्त आगरा, श्री सतीश गणेश पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, डाॅ0 एस0के0 मजूमदार प्रमुख अधीक्षक मेडिकल काॅलेज आगरा, जनपद लखनऊ में श्री दीपक कुमार प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, श्री सुजीत पाण्डेय पुलिस आयुक्त लखनऊ, डाॅ0 सुनील कुमार पाण्डेय राज्य मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी लखनऊ, जनपद रायबरेली में श्री मुकेश कुमार मेश्राम आयुक्त लखनऊ मण्डल, श्री एस0के0 भगत पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ, डाॅ0 डी0के0 सिंह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, जनपद मेरठ में श्री टी0 वेंकटेश प्रमुख सचिव सिंचाई, श्री प्रशान्त वर्मा अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, डाॅ0 अखिलेश धवन संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, गाजियाबाद में श्री सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण, श्री प्रवीण कुमार अपर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, डाॅ0 ए0के0 पाॅलीवाल, गौतमबुद्ध नगर में श्री नरेन्द्र भूषण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, श्री आलोक सिंह पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर, डाॅ0 अवधेश कुमार यादव संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन, बुलंदशहर में श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम आयुक्त मेरठ मण्डल, श्री दीपक रतन पुलिस महानिरीक्षक यातायात, डाॅ0 विनोद कुमार सिंह एमडी नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज, कानपुर नगर में श्री नितीन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, श्री जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, डाॅ0 विकास सिंघल संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन, मुरादाबाद में श्री अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे, श्री रमित शर्मा पुलिस महानिदेशक मुरादाबाद, डाॅ0 अखिलेश कुमार निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, बिजनौर में श्री अजय चैहान आवास आयुक्त उ0प्र0, श्री राम कुमार अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, डाॅ0 अनिल मिश्रा संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, अमरोहा में डाॅ0 सेन्थिल पाण्डियन सी0 प्रबंध निदेशक उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम लखनऊ, श्री विजय प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस, डाॅ0 विमल कुमार वैश्वार संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, सहारनपुर में श्री पी0 गुरू प्रसाद आबकारी आयुक्त प्रयागराज, श्री उपेन्द्र अग्रवाल पुलिस उप महानिरीक्षक फायर सर्विस, डाॅ0 अनिल कुमार सिंह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, शामली में श्री संजय कुमार आयुक्त सहारनपुर मण्डल, श्रीमती लक्ष्मी सिंह पुलिस महानिरीक्षक पीटीएस मेरठ, डाॅ0 पी0पी0 सिंह प्रधानाचार्य आर0एफ0पी0टी0सी0 मेरठ, बस्ती में श्री सुरेश चन्द्रा प्रमुख सचिव श्रम, श्री विजय भूषण पुलिस महानिरीक्षक पुलिस भर्ती बोर्ड, डाॅ0 जावेद हयात संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, औरैया में श्री सुधीर एम0 बोबड़े कमिश्नर कानपुर मण्डल, श्री मोहित अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज, सम्भल में श्री वीरेन्द्र सिंह कमिश्नर मुरादाबाद मण्डल, श्री अमित चन्द्रा पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिमी मुरादाबाद, सीतापुर में श्रीमती रोशन जैकब सचिव एवं निदेशक खनन, श्रीमती नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय हैं। यह अधिकारी नामित जनपद में एक सप्ताह कैम्प कर संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने की कार्रवाई अपनी देख-रेख में सम्पन्न कराएंगे।


श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू किये गये लाॅकडाउन के निर्णय की विश्व में सराहना हो रही है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को प्रत्येक दशा में बनाए रखने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हाॅटस्पाॅट के रूप में चिन्हित करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए अपनायी जा रही रणनीति अत्यन्त प्रभावी सिद्ध हो रही है। हाॅटस्पाॅट का यह ‘यू0पी0 माॅडल’ काफी लोकप्रिय हुआ है। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनेटाइजेशन तथा होम डिलीवरी टीमों का आवागमन ही सुनिश्चित किया जाए।


श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए। एक सूची तैयार की जाये, जिसमें सम्बन्धित राज्य में स्थित प्रदेश के मजदूरांे का विवरण दर्ज हो। ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराते हुए सम्बन्धित राज्य सरकार को इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारम्भ करनी होगी। यह लोग जिस जनपद में जाएंगे, वहां 14 दिन क्वारंटीन करने के लिए पूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर लिये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए शेल्टर होम/आश्रय स्थल को खाली कर सेनेटाइज किया जाएगा। शेल्टर होम पर कम्युनिटी किचन के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएंगे।


श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जनपद में कोविड तथा नाॅन-कोविड अस्पताल चिन्हित किये जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना के मरीज उपचार के लिए केवल कोविड अस्पताल में ही भर्ती किये जाएं। इसी प्रकार अन्य रोगों के उपचार के लिए मरीज को नाॅन-कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाए। मेडिकल स्टाॅफ को संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षित करने तथा चिकित्सालय में संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय अपनाते हुए इमरजेन्सी सेवाएं प्रारम्भ की जाएं, जिससे लोगों को अन्य गम्भीर रोगों के त्वरित उपचार की सुविधा मिल सके। एल-3 कोविड चिकित्सालयों में हर बेड पर वेंटिलेटर अवश्य हो। मेडिकल इन्फेक्शन को हर हाल में रोका जाना आवश्यक है। उन्होंने अस्पतालांे में पी0पी0ई0, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सहित सभी सुरक्षा प्रबन्धों को लागू करने के निर्देश दिये हैं।


श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा पूल टेस्टिंग को बढ़ाने तथा एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में बेड्स की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग पर भी फोकस करने की आवश्यकता है। एल-2 चिकित्सालय में प्रत्येक बेड पर आॅक्सीजन तथा हर 10 बेड पर एक वंेटिलेटर उपलब्ध रहना चाहिए। एल-1 चिकित्सालय में प्रत्येक 05 बेड पर एक आॅक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यह भी निर्देश दिए गये हैं कि जनपद स्तर पर प्रशासन, पुलिस तथा मेडिकल की टीम आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करना आवश्यक है। जिला स्तर पर साफ-सफाई, आवश्यक सामग्री की आपूर्ति, लाॅजिस्टिक, संस्थागत क्वारंटीन में रखे गये लोगों के ठहरने व भोजन आदि की जिम्मेदारी सहित विभिन्न कार्य अलग-अलग अधिकारी को सौंपते हुए अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में टेलीमेडिसिन के माध्यम से आमजन को सुगमतापूर्वक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जा सकता है। इसके दृष्टिगत प्रत्येक जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी अपने जनपद के सरकारी व निजी चिकित्सकों की बैठक कर उनसे इस सुविधा से जुड़ने का आग्रह करें। टेलीमेडिसिन के द्वारा टेली कंसल्टेन्सी प्रदान करने के इच्छुक डाॅक्टरों की फोन नम्बर युक्त सूची का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे इसके लिए कम्युनिटी किचन के संचालन के साथ-साथ जरुरतमन्दों को खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी माह भी निःशुल्क खाद्यान्न वितरित करने जा रही है।


श्री अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 27.24 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की 44,476 औद्योगिक इकाईयों से सम्पर्क किया गया, जिनमें 41,121 इकाईयों द्वारा अपने श्रमिकों को लगभग 589.64 करोड़ रुपये के वेतन का भुगतान किया जा चुका है।


श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 768 सरकारी तथा 1345 स्वैच्छिक कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 12,85,181 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रदेश में प्रचलित कुल 3,57,39,226 राशन कार्डों के सापेक्ष 3,17,49,149 कार्डों पर 6,60,315.705 मी0टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 21,912 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 50,950 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 43,861 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 56.92 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 37.31 लाख लीटर दूध का वितरण 22,487 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।


    प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 57 जिलों से अब तक 1,604 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 47 जनपदों में 1,374 मामले एक्टिव हैं। अब तक 206 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में 1394 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 12032 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू, एसजीपीजीआई लखनऊ, मेरठ एवं इटावा मेडिकल काॅलेज में भी पूल टेस्टिंग का कार्य चल रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार