Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

फरा नदीम ने अपने कविता संग्रह ‘स्ट्राइडिंग हार्ट्स’ से देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया

फरा नदीम ने अपने कविता संग्रह ‘स्ट्राइडिंग हार्ट्स’ से देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया सी.एम.एस. की कक्षा-10 की छात्रा फरा नदीम ने अपने कविता संग्रह ‘स्ट्राइडिंग हार्ट्स’ से देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया लखनऊ, 20 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा फरा नदीम ने अपनी प्रेरणादायी कविताओं के संग्रह ‘स्ट्राइडिंग हार्ट्स’ के द्वारा लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस किताब में फरा नदीम ने बाल एवं युवा पीढ़ी की मानवीय एवं बाल सुलभ भावनाओं को बड़े ही मनमोहक ढंग से अपनी कविताओं द्वारा अभिव्यक्त किया है। सी.एम.एस. छात्रा की यह पुस्तक आज की विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकों में से एक है और अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट, किंडल एवं अमेजाॅन वल्र्डवाइड पर उपलब्ध है। फरा नदीम की प्रेरणादायी कविताओं को कानपुर रोड स्थित सी.एम.एस. के एफएम रेडियो स्टेशन से प्रमुखता के साथ प्रसारित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा के अत्यन्त उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुख

डा. जगदीश गाँधी ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धान्जलि अर्पित की

डा. जगदीश गाँधी ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धान्जलि अर्पित की  लखनऊ, 20 जून। लखनऊ के प्रख्यात शिक्षाविद एवं संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने 91 वर्षीय श्री मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी हार्दिक श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर डा. जगदीश गांधी ने वह पल याद किया जब श्री मिल्खा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सी.एम.एस. में पधारे थे। श्री सिंह ने सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा वर्ष 2006 में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय युवा स्पोर्ट्स महोत्सव ‘एक्सपो’ में पधारकर देश-विदेश के छात्र खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्दन किया था।  देश के लिए श्री मिल्खा सिंह की सेवाओं को याद करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि श्री सिंह को दुनियाभर में फ्लाइंग सिख के नाम से जाना जाता है। भारत के लिए काॅमनवेल्थ में सबसे पहला गोल्ड मेडल जीतने का कमाल मिल्खा जी ने ही किया था। इसके अलावा एशियन गेम्स में इस महान धावक के नाम चार गोल्ड मेडल भी थे। डा. गाँधी ने कहा कि श्री मिल्खा सिंह के निधन से हुई अतुलनीय क्षति की पूर्ति कर पाना तो असंभव है परंतु हम अपने दिल की गहराई से संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रिय श्री मिल्खा

याद किए गए" व्यापारी नेता"

 याद किए गए" व्यापारी नेता"  "कोरोना" से मृत व्यापारी के परिजन को "दुर्घटना बीमा योजना" का मुआवजा मिले-संदीप बंसल  पराग गर्ग और कन्हैयालाल मौर्या के पुत्रों ईशान गर्ग एवं शुभम मौर्य को "युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ" का उपाध्यक्ष बनाया गया लखनऊ-: पिछले 2 महीनों में "कोरोना काल की त्रासदी में दिवंगत" हुए "व्यापारी नेताओं" को आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई।       श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए "अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल" के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि पंडित श्याम बिहारी मिश्रा, पराग गर्ग, कन्हैया लाल मौर्य, सुरेंद्र सिंह गौर, शिवराज सैनी सहित व्यापारी समाज के सैकड़ों साथी हम से बिछड़ गए आज उन सभी को श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं एवं उनके परिजनों को हिम्मत मिले और इस दुख की घड़ी में संगठन इनके साथ है यह संदेश देते हैं उन्होंने एक बार फिर से पुरजोर तरीके से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि को

वाहिद बिरयानी के मालिक आबिद अली कुरैशी को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया"

वाहिद बिरयानी के मालिक आबिद अली कुरैशी को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया" लखनऊ, एशिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थानों में शुमार दारूल उलूम नदवातुल उलमा में वीसी (वाइस चांसलर) मौलाना बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी साहब द्वारा वाहिद बिरयानी के मालिक आबिद अली कुरैशी को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया"

असंगठित कामगार पोर्टल पर पंजीयन कर उठाये लाभ

असंगठित कामगार पोर्टल पर पंजीयन कर उठाये लाभ कानपुर देहात 20 जून 2021, असंगठित क्षेत्र के कामगारो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा दिनांक 09.06.2021 को आॅनलाइन पोर्टल www.upssb.in  का आरम्भ किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि पोर्टल पर समाचार पत्र विक्रेता, धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूडा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, हमाल, कुली, जनरेटर/लाईट उठाने वाले, कैटरिंग मे कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल/साइकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार आदि 45 प्रकार के श्रमिक अपने आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, राशनकार्ड, बैक पासबुक, परिवार के सदस्यों के आधारकार्ड विवरण के साथ निकटतम जनसुविधा केन्द्र मे सम्पर्क कर अपना पंजीयन करते हुये बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उ0प्र0 राज्य समाजिक सुरक्षा बोर्ड मे पंजीकृत कामगारों हेतु मा0 मुख्यमंत्री

श्रमिक करायें आधार प्रमाणीकरण

श्रमिक करायें आधार प्रमाणीकरण कानपुर देहात 20 जून 2021, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको को रूपये 1000 की सहायता उनके बैक खातो मे भेजी जा रही है। जिन श्रमिको के खातो मे यह 1000 रू0 की धनराशि नही पहुंची है वे कृपया जन सेवा केन्द्र अथवा श्रम कार्यालय मे जाकर अपना आधार प्रमाणीकरण कराले। श्रमिकगण आपदा राहत सहायता प्राप्त करने के लिए अपने आधार कार्ड की छायाप्रति निम्नलिखित नं0 पर व्हाट्स अप कर सकते है। व्हाट्स नं0 निम्नवत् है- 8795385018, 8840112860, 9450702424, 9519884730, 9454305444, 9984361936,   9984166742,  6394419375,   8565803576। यह जानकारी सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने दी है।

सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के अवसर पर जनसामान्य कोरोना महामारी के दृष्टिगत घर पर रहकर ही योग करें

सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के अवसर पर जनसामान्य कोरोना महामारी के दृष्टिगत घर पर रहकर ही योग करें योग से ही निरोग रहा जा सकता है, योग के लिए अधिक से अधिक से लोगों को जागरूक किया जाए --आयुष मंत्री डा0 धर्मसिंह सैन लखनऊः दिनांकः 20 जून, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डा0 धर्म सिंह सैनी ने सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के अवसर पर वर्तमान में देश में उत्पन्न कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत जनसामान्य को उनके घर पर ही रहकर योग करने की अपील की है। उन्होने यह भी कहा कि योग से ही निरोग रहा जा सकता है। योग वह माध्यम है जिसके द्वारा हम शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी पूर्णतः स्वस्थ रह सकते हैं । आयुष मंत्री ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से योगाभ्यास, योगकला एवं योग प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जन-जन को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिताओं का आनलाइन आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक से लोग अपने-अपने घर पर अभ्यास कर एवं प्रतिभा

प्रदेश सरकार अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को 20 जून से 30 जून तक बांटेगी मुफ्त राशन

प्रदेश सरकार अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को 20 जून से 30 जून तक बांटेगी मुफ्त राशन जून, जुलाई एवं अगस्त के महीने में होगा मुफ्त राशन का वितरण  जून माह में अंत्योदय कार्डधारकों को 03 किलो चीनी 18 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दी जायेगी लखनऊः दिनांकः 20 जून, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को जून, जुलाई एवं अगस्त के महीने में मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी। इस योजना के तहत जून माह का वितरण कल से 30 जून तक होगा। इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को जून माह में 03 किलोग्राम चीनी का वितरण 18 रू प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त, श्री मनीष चैहान ने आज यहाँ देते हुए बताया कि माह जून, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का दूसरे चक्र में 20 जून से 30 जून के मध्य वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वितरण की अन्तिम तिथि 30 जून, 2021 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वा

डा0 महेन्द्र सिंह ने महात्मा गांधी 50 शैय्या युक्त एम0सी0एच0 विंग चिकित्सालय को गोद लिया

 डा0 महेन्द्र सिंह ने महात्मा गांधी 50 शैय्या युक्त एम0सी0एच0 विंग चिकित्सालय को गोद लिया लखनऊः दिनांकः 20 जून, 2021, उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अपेक्षाओं के अनुरूप लखनऊ के चिनहट स्थित महात्मा गांधी 50 शैय्या युक्त एम0सी0एच0 विंग चिकित्सालय को गोद लिया है। यह जानकारी आज यहां देते हुए डा0 महेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अस्पताल को बेहतर ढंग से सुसज्जित करके रोगियों के लिए और उपयोगी और सुविधाजनक बनाया जायेगा। उन्होंने इस अस्पताल को जनोपयोगी बनाने में सबके सहयोग की भी अपेक्षा की है। जलशक्ति मंत्री ने बताया कि पूरा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उ0प्र0 ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के 3टी माॅडल को अपनाकर कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार जीवन के साथ जीविका बचाने में भी सफल रही है। डा0 महेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण में आया है। इस महामारी के खिलाफ स्वास्थ्य ढाॅचे को

मानसून अवधि में भी बालू और मोरम की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए - डॉ रोशन जैकब

 मानसून अवधि में भी बालू और मोरम की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए  - डॉ रोशन जैकब लखनऊः दिनांकः 20 जून, 2021, सचिव एवं निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डॉ0 रोशन जैकब में समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून अवधि में वैध भंडारण स्थल से भण्डारित  बालू व मौरंग की आपूर्ति बाजार में निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के सभी प्रबंध किए जाएं तथा आम उपभोक्ताओं को  सस्ते और सुलभ रूप से बालूध्मोरम उपलब्ध होती रहे।  डॉ रोशन जैकब ने बताया कि भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मानसून सत्र (1 जुलाई से 30 सितंबर तक) में नदी तट स्थित खनन क्षेत्रों से खनन का प्रतिबंधित रहता है। मानसून सत्र में खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अधिकाधिक अनुज्ञप्ति स्वीकृत करने के निर्देश पूर्व में ही शासन स्तर से निर्गत किए जा चुके हैं।  इस संबंध में डॉ रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि भण्डारण स्थल पर भण्डारण कर्ता का नाम, भण्डारित स्थल का पूर्ण विवरण, भंडारण स्थल पर उसकी उप खनिज की भण्डारित मात्रा तथा विक्रय मूल्य प्रदर्शित करते हुए साइन ब

प्रदेश के 15 यशस्वी रचनाधर्मी एवं भाषसेवी विद्वतजनों को किया गया सम्मानित

प्रदेश के 15 यशस्वी रचनाधर्मी एवं भाषसेवी विद्वतजनों को किया गया सम्मानित लखनऊः दिनांकः 20 जून, 2021, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश एवं भाषा के क्षेत्र में साहित्यिक विनिमय, सौहार्द्र एयर समन्वय को संपुष्ट करने के लिए प्रदेश के 15 यशस्वी रचनाधर्मी एवं भाषसेवी विद्वतजनों को सम्मानित किया गया। विषम सामाजिक परिस्थितियों के चलते उक्त कार्यक्रम को वर्चुअली सम्पन्न किया गया। सभी आगंतुक विद्वतजनों ने सम्मान के प्रति आभार प्रकट किया और सभी तकनीकी विषयों के पाठ्यक्रम भी हिंदी में प्रकाशित होंने का एक सुर में पुरजोर समर्थन किया। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजनारायण शुक्ल ने कहा, साहित्यकार राजनीतिक रूप से प्रेरित ना होकर अपनी कलम के प्रति वफादार रहें और आम जनता का मार्गदर्शन करते रहें। सम्मनित मंच के प्रति संस्थान निदेशक हरि बख्श सिंह ने आभार प्रकट किया। उत्तर प्रदेश भाषा सम्मान से डा0 मुरारी लाल अग्रवाल आगरा, डा0 उन्नत बहादुर सिंह रायबरेली, डा0 अमित भारती संतकबीरनगर, डा0 अमित मल्ल कानपुर, श्री पंकज प्रसून वैज्ञानिक लखनऊ तथा शब्द शिल्पी सम्मान से डा0 वीणा शर्मा गाजियाबाद, ड

सड़कें और पुल विकास का आधार होते हैं -केशव प्रसाद मौर्य

सड़कें और पुल विकास का आधार होते हैं -केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज झांसी में झांसी ललितपुर व जालौन की 200 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास लखनऊः दिनांकः 20 जून, 2021, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज शौर्य व साहस की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई जी की धरती झांसी में मा0 पूर्व मंत्री श्री रविंद्र शुक्ला जी, मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा जी, मा0 जिला अध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद कुशवाहा जी, मा0 सांसद श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी, मा0 श्री हरगोविंद कुशवाहा जी, मा0 श्री राम तीरथ सिंघल जी, श्री मुकेश मिश्रा जी, मा0 विधायक गण तथा अन्य  जनप्रतिनियो के साथ ललितपुर, जालौन व झांसी की विभिन्न विधानसभाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभाग की कुल 200 परियोजनाओं (लागत 93299.71 लाख रु0 लंबाई 593 किमी0) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। मुक्ता काशी मंच, झांसी में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में कहा कि पिछले लगभग साढे चार वर्षों में पूरे प्रदेश की सड़कों की स्थिति में गुणात्मक सुधार आया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक द्वितीय संचारी रोग अभियान संचालित किया जाएगा

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक द्वितीय संचारी रोग अभियान संचालित किया जाएगा विभिन्न गतिविधियो यथा निबन्ध, चित्रकला, पोस्टर, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयेाजन करते हुए विद्यार्थियो एवं अभिभावकों को दिमागी बुखार एवं संचारी रोग के साथ कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक किया जाएगा  सभी गतिविधियां शिक्षको एवं विद्यार्थियो के बने 290625 व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से संचालित की जाएगी अभिभावको एवं विद्यार्थियेा को संचारी रोगो से बचाव एवं रोकथाम विशेषकर स्वच्छता, सुरक्षित पानी पीने, शौचालय का प्रयोग करने के साथ साथ खुले में शौच के नुकसान पर भी जागरूक किया जाएगा --उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा लखनऊः दिनांकः 20 जून, 2021, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक द्वितीय संचारी रोग अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियो को दिमागी बुखार एवं संचारी रोगों से बचाव तथा उपचार हेतु जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने बताया कि आज मा0 मुख्यमंत्री ज

सीएमएस का नया शैक्षिक सत्र 21 जून से प्रारम्भ

सीएमएस का नया शैक्षिक सत्र 21 जून से प्रारम्भ लखनऊ, 12 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल में इस वर्ष नया शैक्षिक सत्र 21 जून से ऑनलाइन प्रारम्भ हो रहा है, तथापि मान्टेसरी व नर्सरी से लेकर कक्षा-12 तक की सभी कक्षाओं की पढ़ाई 21 जून से ही निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन  प्रारम्भ कर दी जायेगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि हाँलाँकि अभी तक नये शैक्षिक सत्र की शुरूआत 1 जुलाई से की जाती रही है किन्तु छात्रों के भविष्य को देखते हुए नया शैक्षिक सत्र 21 जून से प्रारम्भ किया जा रहा है। छात्रों व अभिभावकों की सुविधा के लिए मान्टेसरी, नर्सरी से कक्षा-12 तक के सिलेबस एवं बुकलिस्ट छपकर तैयार हैं, जिन्हें अभिभावक सम्बन्धित सी.एम.एस. कैम्पस से प्राप्त कर सकते हैं। अभिभावकों ने महामारी के इस कठिन दौर में छात्रों को आॅनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए सीएमएस के संस्थापक-प्रबन्धक डा. जगदीश गाँधी का आभार व्यक्त करते हुए इस नेक कार्य की बधाई

‘Mega Home Shopping Sale’ की घोषणा की है

 ‘Mega Home Shopping Sale’ की घोषणा की है लखनऊ,12 जून, 2021: Amazon.in ने आपके होम फेवरिट्स जैसे किचन एप्लाआयंसेस, कुकवेयर एवं डाइनिंग, फर्नीचर, टॉयज आदि पर आकर्षक ऑफर्स एवं डील्सर के साथ आज से शुरू होने वाली ‘Mega Home Shopping Sale’ की घोषणा की है। उपभोक्तार Amazon. In के ‘मेगा होम शॉपिंग सेल’ में जमकर खरीदारी कर सकते हैं और किफायती नो कॉस्टक ईएमआई, एक्साचेंज ऑफर्स, शेड्यूल्डे डिलीवरी और टॉप ब्रांड्स के साथ अपने लिविंग रूम को फि‍र से सजा सकते हैं। यह सेल 13 जून, 2021 तक चलेगी।  Amazon.in पर ‘मेगा होम शॉपिंग सेल’ के दौरान उपभोक्ताट पैनासोनिक, प्रेस्टीफज, डायसन, बॉश, होमटाउन, रॉयल एनफील्डउ और अन्यo जैसे टॉप ब्रांड्स पर बचत कर सकते हैं। वे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई पर 7,500 रुपये की न्यू नतम खरीदारी पर इंस्टैं ट 10 प्रतिशत छूट अधिकतम 1750 रुपये तक के साथ और अधिक बचत कर सकते हैं।

पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन लखनऊ, अ०भा० कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष/विधायक अजय कुमार "लल्लू", पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस कमेटी उत्तरी अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव "अज्जू", दक्षिणी अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह "डी.पी", पीसीसी सदस्य के. के. शुक्ला, कोषाध्यक्ष रईश अहमद, शहर कांग्रेस कमेटी सचिव/प्रभारी रामगोपाल सिंह, वतन सिन्हा, मोहम्मद हाशिम, प्रमोद गुप्ता, पीयूष सैनी

कोविड प्रभावित बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए धर्म गुरुओं ने की लोगों से अपील

कोविड प्रभावित बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए धर्म गुरुओं ने की लोगों से अपील लखनऊ, दिनांकः 12 जून, 2021, कोविड 19 महामारी से प्रभावित बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए विभिन्न धर्म गुरुओं ने लोगों से अपील की है। शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ द्वारा आयोजित धर्म गुरु सम्मेलन में धर्म गुरुओं ने कहा कि कोविड प्रभावित बच्चों के बचपन को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य निभाना होगा। धर्म गुरुओं ने बच्चों को बाल श्रम से बचाने पर भी जोर दिया। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश की चीफ आॅफ फील्ड ऑफिस रूथ लीयनो ने कहा, “कोविड महामारी में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि सब कुछ प्रभावित हुआ है और जिन बच्चों ने महामारी के कारण अपने माता पिता दोनों अथवा किसी एक को खोया है, उनके लिए यह समय और भी चुनौतीपूर्ण है। ऐसे बच्चों को विशेष देखभाल एवं स्नेह की आवश्यकता है”। उन्होंने धर्म गुरुओं से टीकाकरण को भी बढ़ावा देने का अनुरोध किया ताकि कोविड 19 से होने वाली मृत्यु कम हों और जल्द ही स्थितियाँ सामान्य हो सकें। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक, मनोज कुमार राय ने

यू0पी0 बोर्ड के 56,04,628 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में अंको के निर्धारण के सम्बन्ध में चर्चा का दौर अन्तिम चरण में

यू0पी0 बोर्ड के 56,04,628 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में अंको के निर्धारण के सम्बन्ध में चर्चा का दौर अन्तिम चरण में हाईस्कूल में 40 विषय तथा इण्टरमीडिएट के 106 विषयों पर की गयी चर्चा अंकों के निर्धारण के संबंध में आज उच्च स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न लखनऊ, दिनांकः 12 जून, 2021, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के पंजीकृत छात्रों के परीक्षाफल हेतु तर्कसंगत अंको के निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में विगत कई दिनों से बैठकें एवं चर्चायें चल रहीं हैं। दिनांक 05 जून, 2021 को माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासन एवं निदेशालय स्तर के उच्चाधिकारियों के मध्य, दिनांक 07 जून को प्रदेश के समस्त जनपदों के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षाविदों, विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से, दिनांक 08 जून को भूतपूर्व तथा वर्तमान शिक्षक विधायकों के साथ तथा दिनांक 09 जून 2021 को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, राजकीय शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ एवं व्यवसायिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा हुयी। इसक

व्यवासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कोविड वैक्सीनेशन शिविर में पहुँचकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया

व्यवासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कोविड वैक्सीनेशन शिविर में पहुँचकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया  लखनऊ, दिनांकः 12 जून, 2021, प्रदेश के व्यवासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद मुजफ्फरनगर में कोविड वैक्सीनेशन शिविर में पहुँचकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने वैक्सीन लगवाने आये लोगों से बात की तथा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील भी किया। लायंस क्लब चेतना, न्यू होरिजन स्कूल की पूरी टीम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मंत्री जी पहुंचे थे।

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम मंत्री की श्रमिक परिवारों से अपील ‘अपने बच्चों को पढ़ाएं, मजदूरी ना कराएं‘

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम मंत्री की श्रमिक परिवारों से अपील ‘अपने बच्चों को पढ़ाएं, मजदूरी ना कराएं‘ लखनऊः दिनांकः 12 जून, 2021, प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार बाल श्रम उन्मूलन के लिए संकल्पित है। बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा यह एक लोक कल्याणकारी सरकार के लिए चुनौती है तथा सभ्य समाज के लिए अभिशाप भी है। बाल श्रम मजदूरी पर रोक लगे, इसके लिए सभी को मिल-जुलकर सशक्त पहल करनी होगी। उन्होंने बाल श्रम उन्मूलन के लिए हाट, बाजार, गांव, शहर, कस्बों में जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही बाल श्रमिकों के माता-पिता एवं नियोक्ता को भी जागरूक करने के निर्देश दिए। श्रम मंत्री आज अपने 14 कालिदास मार्ग आवास में विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा बाल श्रम से पीड़ित बच्चे एवं उनका परिवार भी शामिल हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न जिलों से बालश्रम से मुक्त कराए गए बच्चों व उनके अभिभावकों से भी सीधे संवाद स्थापित कर योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जा

12वीं की बोर्ड परीक्षा पर पुनर्विचार करें सरकार-डा. जगदीश गाँधी

12वीं की बोर्ड परीक्षा पर पुनर्विचार करें सरकार-डा. जगदीश गाँधी  लखनऊ, 9 जून। आज जबकि भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के अथक प्रयास से देश भर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगभग पूरी तरह से नियंत्रण हो चुका है, और देश के कई राज्यों में लॉकडाउन भी खत्म हो चुका है, ऐसे में कड़ी मेहनत करने वाले मेधावी छात्रों के साथ अन्याय को रोकने के लिए सी.बी.एस.ई. बोर्ड को 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा को करवा देना चाहिए। यह कहना है शिक्षाविद् एवं गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में एक ही शहर में सबसे अधिक बच्चों की संख्या (वर्तमान में 55000) वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक-प्रबंधक डॉ.जगदीश गाँधी का।  डॉ.गाँधी ने कहा कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने से निर्णय से उत्पन्न परिस्थतियों में सभी छात्रों का एक वैध एवं पारदर्शी मूल्यांकन संभव नहीं है। ऐसे में देश भर के मेधावी छात्र उच्च शिक्षा के लिए देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अपने प्रवेश को लेकर चिंतित है। उनका कहना है कि यदि स्कूलों द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर परीक्षाफल घोषित किया जाता है, तो ऐसे में उन मेधावी छात्रों के साथ

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा हेतु उ0प्र-सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा हेतु उ0प्र-सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित दिनांक: 10 जून, 2021, लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा हेतु उ0प्र-सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गयी। कार्यकारी समिति के समक्ष समग्र शिक्षा की प्रगति एवं निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं पर प्रस्तुतीकरण किया गया तथा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2021-22 का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।  वर्ष 2021-22 के लिए समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट हेतु रु0 12763 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी जिसमें बेसिक शिक्षा हेतु रु0 11429.14 करोड़, टीचर एजुकेशन हेतु रु0 183.86 करोड़ तथा माध्यमिक शिक्षा हेतु रु0 1150 करोड़ सम्मिलित है। वर्ष 2020-2021 हेतु भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा कुल रु0 9007.88 करोड़ की वार्षिक कार्ययोजना स्वीकृत की गयी थी जिसके सापेक्ष 2021-22 की कार्ययोजना में 41.69 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गयी है।   बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत 7209 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षकवृन्द एवं गैर शैक्षणिक कार्मिकों के वेतन भुगतान कराने हेतु 11 करोड़ रुपये स्वीकृत

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षकवृन्द एवं गैर शैक्षणिक कार्मिकों के वेतन भुगतान कराने हेतु 11 करोड़ रुपये स्वीकृत लखनऊः दिनांकः 10 जून, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ हेतु वेतन मद में वित्तीय स्वीकृति (प्रथम चरण) प्रदान की है। इस संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षकवृन्द एवं गैर शैक्षणिक कार्मिकों के वेतन भुगतान कराने हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रथम चरण में रुपये 1100 लाख (रूपये ग्यारह करोड़ मात्र) की धनराशि की सहर्ष स्वीकृति शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की गई हैं। प्रश्नगत कार्य किसी अन्य कार्य योजना में सम्मिलित नहीं है तथा इस हेतु पूर्व में किसी अन्य योजना स्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं की गयी है, को सुनिश्चित किये जाने का पूर्ण उत्तरदायित्व निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 एवं कुल सचिव, डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय

अब तक 48.03 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूं खरीद, किसानों को 7545.444 करोड़ रूपये का भुगतान

अब तक 48.03 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूं खरीद, किसानों को 7545.444 करोड़ रूपये का भुगतान लखनऊ: 10 जून, 2021, राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत 5678 क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद करते हुए अब तक 4802930.31 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली है। इस योजना से 1060436 किसानों का गेहूं क्रय किया गया और 7545.444 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 106408.44 मीट्रिक टन खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 1975 रू0 प्रति कुन्तल की दर से खरीद की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई 16 जून, 2021 से प्रारम्भ करने का निर्णय

उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई  16 जून, 2021 से प्रारम्भ करने का निर्णय लखनऊ: 10 जून, 2021, कोविड-19 की स्थिति में क्रमशः होते सुधार के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त 16 जून, 2021 से नियमित रूप से द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी उ0प्र0 राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री जगदीश प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि इस क्रम में सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में 16 जून, 2021 से सभी सुनवाई कक्षों में द्वितीय अपीलों एवं शिकायतों की सुनवाई होगी। तद्नुसार सभी सम्बंधित पक्षकार नियत तिथियों पर, सुनवाई हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें। सुनवाई हेतु नियत तिथियों की जानकारी आयोग की वेबसाइट- नचपबण्हवअण्पद से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में अपीलों/शिकायतों की सुनवाई को 15 जून, 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।

जनपद बलरामपुर में राप्ती नदी के दायें तट पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों हेतु 01 करोड़ 01 लाख 56 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त

जनपद बलरामपुर में राप्ती नदी के दायें तट पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों हेतु 01 करोड़ 01 लाख 56 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त लखनऊ, दिनांकः 10 जून, 2021, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद बलरामपुर में राप्ती नदी के दायें तट पर स्थित ग्राम समूह ढौढ़री के समीप बाढ़ सुरक्षा कार्य की परियोजना हेतु 01 करोड़ 01 लाख 56 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त करते हुए प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0, लखनऊ के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा विगत 25 मई, 2021 को आवश्यक शासनादेश जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि परियोजना का कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व परियोजना पर सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाए। इसके अलावा स्वीकृति धनराशि का उपयोग सिर्फ स्वीकृति कार्य पर ही किया जाए। ऐसा न किये जाने पर किसी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में इसका समस्त उत्तरदायित्व प्रमुख अभियन्ता सिंचाई/संबंधित अधिकारियों का होगा। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा कराया जाए। इसके साथ ही वि

प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत 400 लाख रूपये स्वीकृत

 प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत 400 लाख रूपये स्वीकृत लखनऊ, दिनांकः 10 जून, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि 5500लाख रूपये के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 400लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अवमुक्त की गयी धनराशि कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों की मांग के आधार पर नियमानुसार कृषि निदेशक द्वारा अपने स्तर से उपलब्ध करायी जायेगी। यह जानकारी विशेष सचिव, कृषि श्री शत्रुन्जय कुमार सिंह ने देते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

संकर बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु अनुदान (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत 333.33 लाख रूपये स्वीकृत

संकर बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु अनुदान (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत 333.33 लाख रूपये स्वीकृत लखनऊ, दिनांकः 10 जून, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार ने संकर बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने की योजना के अन्तर्गत अनुदान (राज्य सेक्टर) मद में प्राविधानित धनराशि 2000लाख रूपये के सापेक्ष 333.33लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अवमुक्त की गयी धनराशि का आहरण एवं व्यय कृषि निदेशक द्वारा योजना की निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं संगत नियमों के अनुसार ही किया जायेगा। यह जानकारी विशेष सचिव, कृषि श्री शत्रुन्जय कुमार सिंह ने देते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

जनपद कुशीनगर में राही पथिक निवास का किया जा रहा है सौन्दर्यीकरण एवं उच्चीकरण का कार्य

जनपद कुशीनगर में राही पथिक निवास का किया जा रहा है सौन्दर्यीकरण एवं उच्चीकरण का कार्य लखनऊ, दिनांकः 10 जून, 2021, जनपद कुशीनगर स्थित राही पथिक निवास के सौन्दर्यीकरण एवं उच्चीकरण के कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 में रु0 216.39 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई थी, जिसके अंतर्गत मार्च 2021 तक रू0 208.119 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। शेष धनराशि रु0 08.271 लाख की अवशेष/अंतिम किस्त की स्वीकृत भी शासन द्वारा प्रदान की गई है, जिससे राही पथिक निवास के सौन्दर्यीकरण एवं उच्चीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।

प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज स्थित वाराही देवी धाम स्थल के पर्यटन विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण

 प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज स्थित वाराही देवी धाम स्थल के पर्यटन विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण लखनऊ, दिनांकः 10 जून, 2021, जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज में स्थित वाराही देवी धाम स्थल के पर्यटन विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रू0 44.86 लाख की लागत से किए जा रहे कार्य में अब तक रू0 32.43 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है तथा शेष धनराशि रू0 12.43 लाख की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है। वाराही देवी धाम स्थल के पर्यटन विकास का कार्य मानक के अनुरूप शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं।

प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए तेजी से करा रही है टेस्टिंग और टीकाकरण

 प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए तेजी से करा रही है टेस्टिंग और टीकाकरण लखनऊ, दिनांक 10 जून, 2021, उत्तर प्रदेश की विशाल आबादी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन पर विशेष बल दे रही है। प्रदेश में अब तक 02 करोड़ 7 लाख 11 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुुका है। इसमें 1 करोड़ 71 लाख लोगों ने पहली डोज तथा 36.55 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी डोज का टीका लगवाया है। प्रदेश की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए जनपदवार, रणनीति बनाई गई है। जनपदों के अधिकारी ग्रामवार रणनीति बनाकर ग्रामीणों व नगरवासियों के टेस्टिंग, टीकाकरण करा रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कोरोना के इलाज व बचाव के लिए जो रणनीति बनाई गई है, वह काफी प्रभावी रही, और कोरोना संक्रमण में तेजी से कमी आयी है। प्रदेश सरकार की सफल, कुशल रणनीति का ही परिणाम है कि कोरोना रोगियों की संख्या काफी हद तक कम हो गई है। प्रदेश में प्रतिदिन 3 से 4 लाख सैम्पल टेस्ट हो रहे है। टेस्ट सैम्पल में पाजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत ही पाये जा रहे है। जबकि रिकवरी दर 97.9 प्रतिशत हो

राज्यपाल ने कानपुर एवं जौनपुर विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक की

राज्यपाल ने कानपुर एवं जौनपुर विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक की विश्वविद्यालय महिला अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रम चलायें रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन शीघ्र जारी करें विश्वविद्यालय छात्राओं को नारी निकेतन का भ्रमण करायें विश्वविद्यालय डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दें -  श्रीमती आनंदीबेन पटेल लखनऊ: 10 जून, 2021, विश्वविद्यालय अपने महिला अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिये महिला उद्यमिता विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, गर्भ संस्कार, महिला उत्पीड़न जैसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता से संचालित करें ताकि महिलायें जागरूक हो तथा आत्मनिर्भर बनें। ये निर्देश उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से आॅनलाइन छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की समीक्षा बैठक के दौरान कुलपतियों को दिये। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम विश्वविद्यालय आंगनबाड़ी तथा आशा बहुओं के साथ मिलकर विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जाय, जिसमें न

स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन मंत्री ने की नवनियुक्त सब रजिस्ट्रार के साथ बैठक

स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन मंत्री ने की नवनियुक्त सब रजिस्ट्रार के साथ बैठक लखनऊ, दिनांकः 10 जून, 2021, उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने आज यहां तिलक हाल में नवनियुक्त सब रजिस्ट्रार के साथ बैठक की। बैठक में श्री जायसवाल ने नवनियुक्त सब रजिस्ट्रारों को कहा कि सभी बेहतर कार्य करने का संकल्प लें तथा किसी के प्रभाव में आकर नियम के विरूद्ध कार्य नहीं करेंगे और नवाचार को स्थापित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप ही नियम व नियमावली के अन्तर्गत अपने शासकीय कार्यों को सम्पादित करेंगे। स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जीरो करप्शन की नीति, अपनायें और ईमानदारी से अपने कार्य करें। रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों के साथ समन्वय स्थापित करें और स्थानीय भाषा में संवाद स्थापित करने का प्रयास करें। इसके साथ ही विभाग में बदलाव लाने का प्रयास भी करें। बैठक में विशेष सचिव श्री ए0के0 अवस्थी, अपर महानिरीक्षक निबंधन श्री पी0सी0 श्रीवास्तव सहित सहायक महानिरीक्षक निबंधन उपस्थित थे।

मेगा लेदर फुटवियर एण्ड एक्सेसरी क्लस्टर का शिलान्यास मुख्यमंत्री से तीन महीने के अंदर कराया जाना प्रस्तावित-श्री सतीश महाना

मेगा लेदर फुटवियर एण्ड एक्सेसरी क्लस्टर का शिलान्यास मुख्यमंत्री से तीन महीने के अंदर कराया जाना प्रस्तावित-श्री सतीश महाना क्लस्टर हेतु भूमि अधिग्रहण सहित सभी आवश्यक औपचारिकताएं आगामी 15 जून तक पूर्ण करने निर्देश  उद्यमियों की सुविधा के लिए क्लस्टर के अन्तर्गत आने वाली सड़कों को  टू-लेन किया जायेगा पानी के निकासी की बेहतर से बहेतर व्यवस्था होगी लखनऊ: 10 जून, 2021, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि कानपुर नगर के रमईपुर में स्थापित होने वाले मेगा लेदर फुटवियर एण्ड एक्सेसरी क्लस्टर का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के करकमलों से तीन महीने में कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्लस्टर हेतु सभी आवश्यक औपचारिकताएं आगामी 15 जून तक पूर्ण कर ली जाय। श्री महाना आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की सुविधा के लिए क्लस्टर के अन्तर्गत आने वाली सड़कों को सिंगल लेन की बजाय टू-लेन किया जाय। पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्

राजकीय गृहों के बच्चों को महफूज बनाने को अफसरों ने संभाला मोर्चा

राजकीय गृहों के बच्चों को महफूज बनाने को अफसरों ने संभाला मोर्चा मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को परखने के साथ ही दे रहे जरूरी दिशा-निर्देश प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने बाराबंकी के राजकीय संप्रेक्षण गृह-किशोरी का लिया जायजा कहीं पर न हो चूक, अधिकारी रख रहे ख्याल, विशेषज्ञों की भी ले रहे सलाह लखनऊ: 10 जून, 2021, कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से प्रदेश के राजकीय आवासीय गृहों और संप्रेक्षण गृहों के बच्चों को पूरी तरह से महफूज बनाने को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है। वह खुद मौके पर जाकर वहां की छोटी-बड़ी हर व्यवस्था को परख रहे हैं और जहाँ पर भी कोई कमी नजर आ रही है, उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे हैं। इसके अलावा कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से इन गृहों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का क्षमतावर्धन किया जा रहा है और विशेषज्ञों की मदद से भी उन्हें जरूरी सावधानी बरतने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित राजकीय आवासीय गृहों व संस्थाओं में संवासियों के पोषण, स्वास्थ

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बक्शी बांध पर बन रहे रेल उपरिगामी सेतु का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बक्शी बांध पर बन रहे रेल उपरिगामी सेतु का किया निरीक्षण कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण  किया जाय - केशव प्रसाद मौर्य लखनऊः 10 जून 2021, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयाग स्टेशन के निकट बक्शी बांध में इलाहाबाद फाफामऊ रेलखण्ड के सम्पार संख्या 78ए पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता एवं समयावधि पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। ब्रिज  कार्पोरेशन के अभियंता ने उपमुख्यमंत्री जी को बताया कि सेतु निर्माण का कार्य तय समय से अधिक गति के साथ चल रहा है, कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। इस सेतु का निर्माण कार्य माह नवम्बर 2020 को शुरू हुआ था और नवम्बर, 2021 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।

आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं टाॅयलेट की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जायें -राजेन्द्र कुमार तिवारी, मुख्य सचिव

आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं टाॅयलेट की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जायें -राजेन्द्र कुमार तिवारी,  मुख्य सचिव  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी एवं किशोरी बालिकाओं के लिए संचालित कार्यक्रमों से सम्बन्धित वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन हेतु स्टेट इम्पाॅवर्ड कमेटी की बैठक सम्पन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए रुपये 6688.29 करोड़ तथा किशोरी बालिकाओं के कार्यक्रमों के लिए रुपये 59.51 करोड़ रुपये प्रस्तावित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करायें अधिकारी  आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं टाॅयलेट की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जायें -राजेन्द्र कुमार तिवारी,  मुख्य सचिव  दिनांक: 10 जून, 2021, लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं किशोरी बालिकाओं के लिए योजना से सम्बन्धित ए.पी.आई.पी. के अनुमोदन हेतु स्टेट इम्पाॅवर्ड कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।  अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं टाॅयलेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो आंगनवाड़ी केन्द्र किराये के भवन

23 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को 1000 रुपये का हितलाभ प्रदान किया गया

23 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को 1000 रुपये का हितलाभ प्रदान किया गया मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत 230 करोड़ रु0 की धनराशि का आॅनलाइन हस्तान्तरण किया योजना के तहत 23 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को 1000 रुपये का हितलाभ प्रदान किया गया मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हेतु ूूूण्नचेेइण्पद पोर्टल का शुभारम्भ किया प्रदेश सरकार किसानों, श्रमिकों, युवाओं, कामगारों आदि के हितों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है: मुख्यमंत्री कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने में श्रमिकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया श्रमिकों के परिश्रम और पुरुषार्थ के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिल रही राज्य सरकार का श्रमिकों के हितों में संचालित माॅडल एक लोकप्रिय माॅडल के रूप में देश के सामने आया कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान भी उद्योग-धन्धों को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए संचालित किया गया प्रदेश स

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए संचालित होगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण

  पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए संचालित होगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण जिला संवाददाता  बहराइच। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है।  वर्ष 2021-22 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछडे वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ लेवल’ एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 जून 2021 से 17 जून 2021 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ.प्र. की वेबसाइट बैकवर्डवेलफेयरयूपी डाट जीओवी डाट इन पर दिये गये लिंक एवं ओबीसीकम्प्यूटरट्रेनिंग डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डान इन से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिाा-निर्देा/समय सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।  आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट

"कोरोना त्रासदी" ने समझाया "जिंदगी का सही अर्थ"

  "कोरोना त्रासदी" ने समझाया "जिंदगी का सही अर्थ"  "सेवा संकल्प दिवस" "9 जून"   "कोरोना त्रासदी" ने समझाया "जिंदगी का सही अर्थ" "सेवा और परोपकार" को जीवन का हिस्सा बनाएं. -:संदीप बंसल प्रदेश के सभी जिलों में लगे भंडारे, रक्तदान शिविर वितरित हुआ अनाज, दवा, फल किया गया पौधारोपण लखनऊ-: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिवस को सेवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जनपदों में सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया राजधानी लखनऊ में चारबाग मे भंडारे का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्वयं संदीप बंसल ने किया जहां पर 500 लोगों को भोजन कराया गया      संदीप बंसल ने इस अवसर पर कहा  करोना त्रासदी ने इंसान को जिंदगी का सही अर्थ समझा दिया है सिर्फ बनावट और पैसा रूपया किसी काम आने वाला नहीं है सेवा और परोपकार जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए सभी को इस को समझना होगा सेवा संकल्प दिवस आयोजित करने का यही उद्देश्य है उन्होंने बताया की रायबरेली शा

डीहाइड्रेशन - यह आपके ब्लड प्रेशर को कैसे प्रभावित करता है

डीहाइड्रेशन - यह आपके ब्लड प्रेशर को कैसे प्रभावित करता है  डॉ प्रवीण झा, कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, रीजेंसी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ  गर्मियों की शुरुआत होने से  डिहाइड्रेशन होने की समस्याएं बड़े पैमाने पर होने लगती हैं। हालांकि गर्मियों में लोग तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करने लगते हैं लेकिन यह हमारे शरीर की जरूरत की मात्रा को पूरा नहीं करता है। गर्म और उमस भरे दिनों में हमारे शरीर से पसीना निकलता है जिससे पानी की बहुत कमी हो जाती है और कभी-कभी जब हम पर्याप्त तरल पदार्थ नहीं पीते हैं तो हम डीहाइड्रेशन से पीड़ित हो जाते हैं। अगर समय पर इस स्थिति का निवारण न किया जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है। और यह शरीर के ब्लड प्रेशर के लेवल में उतार-चढ़ाव कर सकता है।  डीहाइड्रेशन और कम ब्लड प्रेशर  अगर ब्लड प्रेशर का लेवल 90/60 मिमी एचजी है, तो शरीर में इसे ब्लड प्रेशर का कम लेवल माना जाता है। ख़ून कम होने के कारण डीहाइड्रेशन से ब्लड प्रेशर का कम होना प्रमुख कारण माना गया है। इसलिए ख़ून की सामान्य मात्रा बनाए रखना आवश्यक है ताकि ख़ून आपके शरीर के विभिन्न टिश्यू तक पर्याप्त रूप से पहुंच स