फरा नदीम ने अपने कविता संग्रह ‘स्ट्राइडिंग हार्ट्स’ से देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया सी.एम.एस. की कक्षा-10 की छात्रा फरा नदीम ने अपने कविता संग्रह ‘स्ट्राइडिंग हार्ट्स’ से देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया लखनऊ, 20 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा फरा नदीम ने अपनी प्रेरणादायी कविताओं के संग्रह ‘स्ट्राइडिंग हार्ट्स’ के द्वारा लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस किताब में फरा नदीम ने बाल एवं युवा पीढ़ी की मानवीय एवं बाल सुलभ भावनाओं को बड़े ही मनमोहक ढंग से अपनी कविताओं द्वारा अभिव्यक्त किया है। सी.एम.एस. छात्रा की यह पुस्तक आज की विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकों में से एक है और अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट, किंडल एवं अमेजाॅन वल्र्डवाइड पर उपलब्ध है। फरा नदीम की प्रेरणादायी कविताओं को कानपुर रोड स्थित सी.एम.एस. के एफएम रेडियो स्टेशन से प्रमुखता के साथ प्रसारित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा के अत्यन्त उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुख...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408