कम्प्यूटर, मॉडल मेकिंग एवं विज्ञान क्विज में दिखी प्रतिभागी छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा विज्ञान एवं कम्प्यूटर महोत्सव ‘विस्टा-2021’ का आयोजन लखनऊ, 28 फरवरी: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आज ‘नेशनल साइंस डे’ के उपलक्ष्य में दो-दिवसीय आॅनलाइन विज्ञान एवं कम्प्यूटर महोत्सव ‘विस्टा-2021’ का शुभारम्भ हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कक्षा-4 व 5 के छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया। विस्टा-2021 के अन्तर्गत आज टेक्नोथाॅन, टेक्नोविज, नट्स एण्ड बोल्ट्स माडल मेकिंग एवं द फास्ट एण्ड क्यूरियस क्विज प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई, जिसमें प्रतिभागी छात्रों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता, कल्पनाशीलता व विज्ञान का गहरा ज्ञान देखते ही बनता था। प्रतिभागी छात्रों का अद्भुद प्रदर्शन अपने आप में एक सुखद अनुभव था जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले, ‘विस्टा-2021’ के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभा
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408