Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

कम्प्यूटर, मॉडल मेकिंग एवं विज्ञान क्विज में दिखी प्रतिभागी छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा

कम्प्यूटर, मॉडल  मेकिंग एवं विज्ञान क्विज में दिखी प्रतिभागी छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा  सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा विज्ञान एवं कम्प्यूटर महोत्सव ‘विस्टा-2021’ का आयोजन लखनऊ, 28 फरवरी: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आज ‘नेशनल साइंस डे’ के उपलक्ष्य में दो-दिवसीय आॅनलाइन विज्ञान एवं कम्प्यूटर महोत्सव ‘विस्टा-2021’ का शुभारम्भ हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कक्षा-4 व 5 के छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया। विस्टा-2021 के अन्तर्गत आज टेक्नोथाॅन, टेक्नोविज, नट्स एण्ड बोल्ट्स माडल मेकिंग एवं द फास्ट एण्ड क्यूरियस क्विज प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई, जिसमें प्रतिभागी छात्रों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता, कल्पनाशीलता व विज्ञान का गहरा ज्ञान देखते ही बनता था। प्रतिभागी छात्रों का अद्भुद प्रदर्शन अपने आप में एक सुखद अनुभव था जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले, ‘विस्टा-2021’ के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभा

अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा महोत्सव ‘मीलेन्ज-2021’ का भव्य समापन

अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा महोत्सव ‘मीलेन्ज-2021’ का भव्य समापन लखनऊ, 28 फरवरी: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आॅनलाइन आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा महोत्सव ‘मीलेन्ज-2021’ का आज रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रतिभागी विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक महोत्सव में रूस, जर्मनी, कैनडा, श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न राज्यों के मेधावी छात्रों ने गेस द गुड वर्ड, टेल-ए-टेल, मोनोएक्ट इन थिएटर, टर्नकोट इन पोएम एवं जस्ट-ए-मिनट आदि बेहद रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परचम लहराया। मीलेन्ज-2021 के अन्तर्गत आयोजित गेस द गुड वर्ड प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की सान्वी देव को मिला जबकि टेल-ए-टेल प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के अथर्व मिश्रा एवं सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के अर्चित श्रीवास्तव को मिला। इसी प्रकार, मोनोएक्ट इन थिएटर प्रतियोगिता का प्रथम

एल पी एस निदेशक नेहा सिंह व हर्षित सिंह सम्मानित किये गये

एल पी एस निदेशक नेहा सिंह व हर्षित सिंह सम्मानित किये गये  लखनऊ, एल पी एस की निदेशक नेहा सिंह एवं निदेशक  हर्षित सिंह को आज इंटरनेशनल यूनाइटेड एजुकेशनिस्ट फ्रेटरनिटी द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान -2021 से सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम में एनसीईआरटी के सचिव मेजर हर्ष कुमार, आईयूईएफ के चेयरमैन डॉ जयंत चौधरी एवं स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी उपस्थित रहीं | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया थीं |

अपोलोमेडिक्स लखनऊ ने लांच किया ‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’

अपोलोमेडिक्स लखनऊ ने लांच किया ‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’ कार्डधारक को छूट के साथ बचाव और इलाज के लिए मिलेंगी कई सुविधाएं  लखनऊ: फरवरी 28,  2021रविवार को अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा ‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के नागरिकों को को उच्चतम मानकों को बनाए रखने वाली सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है और इसमें अपोलोमेडिक्स  लगातार अग्रणी बना हुआ है.  ‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’ के शुभारम्भ के अवसर पर आम रूटीन में दर्द और मोच से कैसे बचा जाए, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट और अपोलोमेडिक्स लखनऊ के फिजियोथेरेपी के हेड श्री योगेश मंध्यान ने इसके लिए बेहद महत्वपूर्ण टिप्स दिए. इस अवसर पर उनके द्वारा कॉम्प्लीमेंटरी फिजियोथेरेपी सेशन का भी संचालन किया गया, जिसे वहां आए आगंतुकों ने काफी सराहा और बताया कि उन्हें इससे अपने आपको रोजमर्रा के रूटीन में अपने आपको दर्द और मोच से बचाने में काफी सहायता मिलेगी.  इस कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी और स

मुम्बई से आई हॅू, नही चाहती हूॅ कि कोरोना लखनऊ में फैलाकर जाऊ : महिमा चौधरी

मुम्बई से आई हॅू, नही चाहती हूॅ कि कोरोना लखनऊ में फैलाकर जाऊ : महिमा चौधरी   सुरुचि मिश्रा मेकअप स्टूडियो द्वारा मेकअप कंपटीशन एवं सेमिनार संपन्न  लखनऊ।  कोविड-19 का नया स्ट्रेन बढ़ रहा है,लंदन में लॉकडाउन दुबारा लग चुका है, मुम्बई में तेजी से बढ़ रहा है, मै नही चाहती हूॅ कि मै लखनऊ में दुबारा कोरोना संक्रमण बढ़ाकर जाऊं। इसलिए आप स•ाी अपने मुंह पर मास्क लगा लीजिए, मै स्टेज पर हूॅ कि मास्क न लगाने की डिमांड है इसलिए आप लोग सेल्फ ी •ाी न लें। यह अपील, परदेशी गर्ल के नाम से मशहूर सिने तारिका महिमा चौधरी ने, लखनऊ में सुरुचि मिश्रा मेकअप स्टूडियो द्वारा आयोजित मेकअप सेमिनार में अवार्ड समारोह शुरु होने से पूर्व की।    लालबाग स्थिति निजी होटल में आयोजित मेकअप कंपटीशन एंड टैलेंट अवार्ड समारोह में महिमा चौधरी ने कहा कि पूरे एक वर्ष बाद, एक साथ इतनी अधिक संख्या में सुन्दर लड़कियों को देखकर बहुत  खुशी हो रही है, यह खुशी दिलाने में सुरुचि मिश्रा एवं रितिका मिश्रा को श्रेय जाता है, मगर कोविड महामारी के बचाव  के लिए प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। मौजूद आॅडियंस में महिमा ने डॉ.संदीप तिवारी एवं पत्रकारों को

10वें दिन काला फीता बांधकर प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी और ईमेल से ज्ञापन भेजा

10वें दिन काला फीता बांधकर प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी और ईमेल से ज्ञापन भेजा पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति दूर करने सहित पुराने समझौतों को लागू करने की मांग पर प्रदेश के सभी जनपदों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कार्यक्रम सोमवार से जनजागरण अभियान प्राम्भ होगा जो 17 मार्च तक चलेगा , 18 मार्च को हर जनपद में धरना प्रदर्शन लखनऊ, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति दूर करने, भत्तो की समानता सहित मुख्य सचिव के साथ हुए समझौतों पर कार्यवाही न होने से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर प्रदेश भर के कर्मचारियों ने  लगातार दसवें दिन भी काला फीता बांधकर कार्य किया और जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा , साथ ही ज्ञापन की एक प्रति ईमेल द्वारा मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव कार्मिक को भेजा ।  परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि अनेक आन्दोलनो के माध्यम से शासन व सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया था, जिसके फलस्वरूप शासन स्तर पर हुई बैठक में परिषद की प्रमुख मांगो पर अनेक समझौते/निर्णय भी लिये गये थे लेकिन उनका क्रियान्वयन नही हुआ ।  जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । परिषद के प

54वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए महिला व पुरुष टीम का बाराबंकी में होगा चयन ट्रायल

54वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए महिला व पुरुष टीम का बाराबंकी में होगा चयन ट्रायल खेल जगत की दुनिया में खो-खो का खेल अपने आप में अनोखा खेल है, इसी कड़ी में भारतीय खो खो फेडरेशन द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश खो-खो अंतरिम कमेटी के चेयरमैन संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में द्वारा उत्तर प्रदेश में महिला व पुरुष टीम के प्रतिभागियों के चयन  बाराबंकी में दिनांक 3 मार्च 2021 को सुबह 10:00 बजे से ट्रायल लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में चयनित होने वाले उत्तर प्रदेश के सभी जनपद से चार-चार खिलाड़ियों को ट्रायल में भेजा जाएगा साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों को खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑनलाइन प्लेयर रजिस्ट्रेशन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।  जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा वह इस ट्रायल में भाग नहीं ले सकते हैं। साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के साथ अपने आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,चार फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। उक्त सीनियर नेशनल महाराष्ट्र के ओसमानाबाद में श्री तुलजा भवानी डिस्ट्रिक्ट स

पीवीआर ने इंदौर का पहला पीवीआर प्लेहाउस प्रस्तुत किया; अद्वितीय किड्स ऑडिटोरियम कॉन्सेप्ट

पीवीआर ने इंदौर का पहला पीवीआर प्लेहाउस प्रस्तुत किया; अद्वितीय किड्स ऑडिटोरियम कॉन्सेप्ट इंदौर में सिनेमेटिक अनुभव के आयाम का विस्तार करते हुए शहर का पहला पीवीआर प्लेहाउस, जो बच्चों के लिए समर्पित है इंदौर, 27 फरवरी, 2021। भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम फिल्म एक्ज़िबिटर, पीवीआर सिनेमाज़ ने इंदौर में पहले अद्वितीय ऑडिटोरियम, पीवीआर प्लेहाउस का अनावरण किया, जो खास बच्चों के लिए बनाया गया है। आज पीवीआर ट्रेज़र आईलैंड, इंदौर में बच्चों की लोकप्रिय मूवी, टॉम एंड जैरी की स्क्रीनिंग की जाएगी। बच्चों और उनके अभिभावकों को मूवी का नया अनुभव प्रस्तुत करने के लिए, पीवीआर प्लेहाउस आकर्षक रंगों, आरामदायक सीटिंग, स्लाईड्स के साथ प्ले एरिया और क्योरेटेड मेन्यू के साथ डिज़ाईन किया गया है। पीवीआर ट्रेज़र आईलैंड मध्यप्रदेश राज्य में पीवीआर का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स है, जिसने हाल ही में 4 नई स्क्रीन शामिल करके कुल 9 स्क्रीन तक विस्तार कर लिया है। इस विस्तार के साथ, पीवीआर ने पश्चिमी क्षेत्र में स्क्रीन की संख्या बढ़ाकर 58 प्रॉपर्टीज़ में 244 स्क्रीन कर ली है तथा मध्यप्रदेश में 4 प्रॉपर्टीज़ में 18 स्

मुख्यमंत्री ने सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर सन्त रविदास मन्दिर, कृष्णा नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री ने सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर सन्त रविदास मन्दिर, कृष्णा नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की सन्त रविदास जयन्ती और माघी पूर्णिमा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं मुख्यमंत्री ने सन्त रविदास मन्दिर के सौन्दर्यीकरण की योजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा 645 वर्ष पूर्व महान सन्त रविदास जी का प्राकट्य हुआ था, जिन्होंने काशी की धरती पर जन्म लेकर भारत के सनातन धर्म की परम्परा को नयी ऊँचाइयां दीं: मुख्यमंत्री सन्त रविदास जी का जीवन चरित्र हम सबको प्रेरणा प्रदान करता प्रदेश सरकार द्वारा सन्त रविदास जी की काशी स्थित जन्मस्थली का सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा भारतीय मनीषा ने धर्म को कर्तव्य माना, जिसकी जीती जागती प्रतिमूर्ति सन्त रविदास जी हैं सन्त रविदास जी ने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, यदि हम अन्तःकरण से शुद्ध हैं, तो साधना का प्रतिफल भी उसी रूप में प्राप्त होता है सन्त रविदास जी ने जीवनपर्यन्त पाखण्डों का सामना करते हुए सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया  लखनऊ: 27 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां सन्त रविदास जयन्ती

एलजी ने अपनी नई W41 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए

एलजी ने अपनी नई W41 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए एलजी ने अपनी नई W41 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए : ये स्मार्टफोन देते हैं मल्टीमीडिया का शानदार अनुभव  48 एमपी रियर क्वॉड कैमरा, होल इन डिस्प्ले और लंबे समय तक चलने वाली 5000 एमएएच की बैटरी लाइफ के साथ एलजी डब्ल्यू W41सीरीज के फोन आकर्षक पसंद है लखनऊ, 27 फरवरी, 2021 : भारत के प्रमुख कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्‍स ब्रैंड एलजी इलक्ट्रॉनिक्स (एलजी) इंडिया ने आज अपनी नई W41 सीरीज के स्मार्टफोन्‍स लॉन्च किए। इन स्‍मार्टफोन्‍स में W41, W41+ और W41प्रो शामिल हैं। यह स्मार्टफोन  48 एमपी के रियर क्वॉड कैमरा सेटअप, स्मार्ट एआई,  बड़े होल इन डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लेटेस्ट W सीरीज के फोन ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव देने के लिए तैयार है। W41स्मार्टफोन के रेंज की शुरुआत सभी प्रमुख स्टोर्स पर 13,490 रुपये से होती थी। W41 स्मार्टफोन्स होल इन डिस्प्ले के साथ आते हैं,  जिसे 20:9 के स्क्रीन रेशियो,  स्लिम बॉटस स्क्रीन एरिया और 6.55 इंच की फुल वर्जन स्क्रीन के साथ इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स के सिनेमा देखने का मजा और बढ़ जाए। मजबूत बॉड

समाज सेवा में अग्रणी अलायन्स क्लब इंटरनेशन लखनऊ

समाज सेवा में अग्रणी अलायन्स क्लब इंटरनेशन लखनऊ  लखनऊ, समाज सेवा में अग्रणी अलायन्स क्लब इंटरनेशन लखनऊ !  गरीब, बेसहारा,निराश्रितों की सेवा में सदैव तत्पर अलायन्स क्लब भारत सहित  अंतरराष्ट्रीय 20 देशों में सामाजिक स्तर पर  सेवा भाव के लिए मशहूर है ! होटल कैपेचीनो ब्लास्ट में आयोजित मल्टीपल कनवेंस का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के.जी अग्रवाल एवं द्वितीय अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष तृप्ता कौर जुनेजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर सभा का शुभारम्भ किया ! सुभाष मंगला द्वारा अतिथियों के स्वागत उदबोधन के पश्चात मंजुला खरे एवं संध्या रस्तोगी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गयी ! सभा मे नार्थ मल्टीपल के सभी उपस्थित अतिथियों के मध्य डी. जी द्वारा डिस्ट्रिक रिपोर्ट पेश की गई ! वही मीना मेहरोत्रा वी.एस. सी. सी ने डिस्ट्रिक गवर्नर को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया ! उक्त अवसर पर क्लब ने अपनी नई कार्यकारणी की घोषणा करते हुए सभा मे मुख्य रूप से मनमीत सिंह,बी.के श्रीवास्तव,रमेश अरोड़ा, डॉ. प्रियंका ,डॉ एस. के निगम की उपस्थिति गरिमामपूर्ण रही !

राज्यपाल उत्तरप्रदेश श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी एवं स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की हुई भेंटवार्ता

राज्यपाल उत्तरप्रदेश श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी एवं स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की हुई भेंटवार्ता परमार्थ निकेतन गंगा आरती और कुम्भ मेला, हरिद्वार में सहभाग हेतु दिया आमंत्रण स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने श्री रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी और सरयू दर्शन किया ’सबके राम सबमें राम’ लाकेट का हुआ विमोचन  कवि वे शिल्पी हैं जिनका सामाजिक समस्याओं पर प्रहार और समाधान-स्वामी चिदानन्द सरस्वती लखनऊ, 27 फरवरी। राज्यपाल उत्तरप्रदेश श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी एवं परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की भेंटवार्ता हुई। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माननीय राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल जी को परमार्थ निकेतन में होने वाली दिव्य गंगा आरती में सहभाग हेतु आमंत्रित किया और उन्होंने सहर्ष इस आमंत्रण को स्वीकार किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने राष्ट्रीय कवि संगम से जुड़े सभी कवियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये आशीर्वाद प्रदान करते हुये माननीय श्री इंद्रेश कुमार जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक राष्ट्रीय कवि संगम एवं उपस्थित सभी कवियों को माँ गंगा जी आरती में सहभाग हे

"कृष्णचन्द्र : शख्सियत, फ़िक्रो फ़न" पर सेमिनार का आयोजन

"कृष्णचन्द्र : शख्सियत, फ़िक्रो फ़न" पर सेमिनार का आयोजन लखनऊ मसीहा उर्दू सोसाइटी के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के सहयोग से एक "कृष्णचन्द्र : शख्सियत, फ़िक्रो फ़न"  संगोष्ठी का  आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतहर नबी एडवोकेट ने की। विशेष अतिथियों में डॉ० अम्मार नागरमी, सिदरतुल्लाह अंसारी और शमील शम्सी शामिल थे।  इस संगोष्ठी में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रो० डॉ०  मुजाहिदुल इस्लाम, ज़ियाउल्लाह  सिद्दीकी, डॉ० यासिर जमाल, डॉ० सीमा सिद्दीकी आदि ने कृष्णचंद के व्यक्तित्व एवं कृत्रित्व पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी कर कमलों द्वारा एरा मेडिकल  पूर्व कुलपति प्रो० अब्बास अली मेहदी, पुस्तकालय विज्ञान लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ० बबिता जयसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्री वसीम हैदर, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल लखनऊ  प्रबंधक श्री जावेद आज़ाद को उनके सामाजिक योगदान व कार्यों के लिए सम्मानित किया।  कार्यक्रम के दौरान क़ानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठकने अपने वक्तव्य में कहा कि मैंने जहाँ तक कृष्णचंद को जाना है व

"नवाबों के शहर में इस इंटरनेशल ब्रांड के फ़ूड आउटलेट का उद्घाटन

  "नवाबों के शहर में इस इंटरनेशल ब्रांड के फ़ूड आउटलेट का उद्घाटन     अंतर्राष्ट्रीय फ़ूड ब्रांड डोनर एंड गायरोज का पहला आउटलेट डिवाइन लाइफ हर्बल के सहयोग से लखनऊ में खुला लखनऊ,फरवरी 27, 2021, राजधानी के खाने के शौकीनों के फेवरिट डेस्टिनेशन में एक नया और लजीज ऑप्शन जुड़ गया है। इंटरनेशनल ब्रांड डोनर एंड गायरोज ने यूपी में अपने पहले फ़ूड आउटलेट को लखनऊ की ही संस्था डिवाइन लाइफ हर्बल के सहयोग से शुरू करने की घोषणा की है। यह पहला आउटलेट गोमतीनगर विस्तार स्थित फिनिक्स प्लासियो मॉल में खुला है। शनिवार को इस आउटलेट का भव्य लांच एमटीवी रोडीज फेम और बॉलीवुड एक्टर रणविजय सिंह ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए रणविजय सिंह ने कहा,"नवाबों के शहर में इस इंटरनेशल ब्रांड के फ़ूड आउटलेट का उद्घाटन करके बेहद खुशी हो रही है। लखनऊ वैसे भी अपने खान-पान के लिए मशहूर है और यहां के लोगों को पहली बार इंटरनेशनल फ्यूजन कुजीन के साथ स्वास्थ्यवर्धक जायका मिलेगा।" लखनऊ में इस इंटरनेशनल फ़ूड आउटलेट की शुरुआत करने वाली  डिवाइन हर्बल लाइफ की संस्थापक श्रीमती रेखा सिंह  योगा एवं नेचुरोपैथी में स्‍नात्‍कोत्‍तर है

ओरेन अकादमी द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम

ओरेन अकादमी द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम  लखनऊ, उत्तर प्रदेश ओरेन अकादमी पार्क रोड रोड  हजरतगंज लखनऊ द्वारा दिनांक 27 फरवरी 2021 को अकादमी में बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ओरेन अकादमी एक अंतरराष्ट्रीय अकादमी हैं यहां सभी के लिए एवं विशेष विशेष तौर पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बने ओरेन अकादमी के सारे कोर्स   एन0एस0डी0सी0 से प्रमाणित है I  मुख्य अतिथि R. J राशि को अकादमी में आमंत्रित किया गया वह उनको सम्मानित किया गया, *अकादमी निर्देशक श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव एवं रेनू शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया ताकि विद्यार्थी अकादमी में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से नौकरी का लाभ उठा सकें अकादमी मैनेजर प्रियंका पाल ने अकादमी की योजनाओं एवं गतिविधियों से परिचित कराया, कार्यक्रम में अकादमी के सदस्य शमा परवीन, मयंक खुराना ,अर्चना पांडे ,तृप्ति कौर , जैन एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे l

यदि राष्ट्रीय स्वयं संघ को समझना है तो उसके सेवा भाव को समझना होगा - योगी आदित्यनाथ

यदि राष्ट्रीय स्वयं संघ को समझना है तो उसके सेवा भाव को समझना होगा - योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक जीवन दृष्टि है, अनुभव है - दत्तात्रेय होसबाले सुनील आंबेकर की पुस्तक ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र’ का हुआ लोकार्पण लखनऊ, 26 फरवरी ।   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को समझने के लिए उसके सेवा भाव को समझना होगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है, जो बिना किसी सरकारी सहयोग के सेवा कार्य करता है।  मुख्यमंत्री योगी आज राजधानी लखनऊ में गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर द्वारा लिखी पुस्तक ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र’ के लोकार्पण कार्यक्रम  को संबोधित कर रहे थे।  योगी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र’ मात्र एक पुस्तक नहीं है। यह एक दृष्टि है। उन्होंने कहा कि संघ का सेवा कार्य लोगों को बरबश ही अपनी ओर खींचता है। दूध और शक्कर के मिलन की तरह ही आर

मीलेन्ज-2021:नैसर्गिक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने

मीलेन्ज-2021:नैसर्गिक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने लखनऊ, 26 फरवरी: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आॅनलाइन आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा महोत्सव ‘मीलेन्ज-2021’ के दूसरे दिन आज रूस, जर्मनी, कैनडा, श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न राज्यों के मेधावी छात्रों ने गेस द गुड वर्ड, टेल-ए-टेल, मोनोएक्ट इन थिएटर आदि बेहद रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में अपनी नैसर्गिक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने न सिर्फ अपने अंग्रेजी भाषा ज्ञान का परचम लहराया अपितु अभिव्यक्ति क्षमता, कलात्मक क्षमता एवं बौद्धिक ज्ञान का आलोक बिखेरकर दिखा दिया कि भावी पीढ़ी विश्व समाज का एक आदर्श स्वरूप गढ़ने को उत्सुक है। विदित हो कि सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा तीन दिवसीय ‘मीलेन्ज-2021’ का आॅनलाइन आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कक्षा-4 से 8 तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी भाषा पर आधारित विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। ‘मीलेन्ज-2021’ के अन्तर्गत आज प्रतियोग

सी.एम.एस. में ‘नेशनल साइंस डे’ समारोह मे 1 मार्च को मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा

सी.एम.एस. में ‘नेशनल साइंस डे’ समारोह  मे 1 मार्च  को  मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा लखनऊ, 26 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आगामी 1 मार्च, सोमवार को अपरान्हः 3.00 बजे से ‘नेशनल साइंस डे’ समारोह का आॅनलाइन आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी  श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘नेशनल साइंस डे’ के उपलक्ष्य में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा 28 फरवरी एवं 1 मार्च को दो-दिवसीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर महोत्सव ‘विस्टा-2021’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 28 फरवरी को विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जबकि 1 मार्च को ‘नेशनल साइंस डे’ समारोह में विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। सी.एम.एस. का मानना है कि विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति से ही मानव जाति का उत्थान सम्भव है। किन्तु यह भी आवश्यक है कि विज्ञान का उपयोग मानवता के विकास के लिए हो, इसके लिए अच्छे विचार वाले वैज्ञानिकों और आविष्कारकों की ज

वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम का उत्‍तर प्रदेश में विस्‍तार

वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम का उत्‍तर प्रदेश में विस्‍तार घरेलू और वैश्विक ग्राहकों तक पहुँचने में एमएसएमई उद्योगों को मिलेगी मदद वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट भारत में छोटे व्यवसायों के विकास के लिए निरंतर अवसर पैदा कर रहे हैं वॉलमार्ट ने आज आगरा में एक नया वृद्धि ई-इंस्‍टीट्यूट शुरू किया। इस प्रोग्राम के माध्यम से उत्तर प्रदेश में छोटे व्यवसाय ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों जैसे फ्लिपकार्ट मार्किटप्‍लेस अथवा वॉलमार्ट की अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ सकते हैं जिससे उन्हें  महामारी के बाद के वातावरण में, कौशल व दक्षता तक पहुंच विकसित करने में मदद मिलेगी। नए ई-इंस्‍टीट्यूट के साथ, वॉलमार्ट अपने वृद्धि सप्‍लायर डेवलेपमेंट प्रोग्राम का विस्तार कर रहा है, जो कि पूरे भारत में 50,000 एमएसएमई  उद्योगों को सशक्त बनाएगा। यह कार्यक्रम  एमएसएमई उद्योगों को आधुनिक व्यापार का लाभ उठाने के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान करता है ताकि वे फ्लिपकार्ट के ईकामर्स मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट होलसेल की आपूर्ति श्रृंखला और वॉलमार्ट के ग्‍लोबल सोर्सिंग ऑपरेशन्‍स  के साथ-साथ खुले बाजार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार ह

शहज़ादे कलीम सामाजिक सेवाओं के लिए दिल्ली में फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड से सम्मानित

शहज़ादे कलीम सामाजिक सेवाओं के लिए दिल्ली में फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड से सम्मानित  शहज़ादे कलीम को विधान सभा स्पीकर ने किया अवॉर्ड से सम्मानित नई दिल्ली, फेस ग्रुप के 20 वें वार्षिक उत्सव फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी दिल्ली स्थित जे पी होटल में किया गया। जहाँ दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्रीराम निवास गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश RTI के पूर्व कमीशनर हाफ़िज़ उस्मान ने की। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान,विधायक एस.के.बग्गा एडवोकेट,पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, फ़िल्म एंड टीवी अभिनेत्री पूनम माथुर,प्लेबैक सिंगर रेखा राज,मशहूर गायक प्रेम भाटिया, इंटरनेशनल शायरा आना देहलवी सहित और भी बहुत सी जानी पहचानी हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौक़े पर 20 राज्यों के चुनिंदा 46 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया,जिसमें उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रमुख समाज सेवी श्री शहज़ादे कलीम खान को भी उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।                 हम आपको बता दें कि शहज़ादे कलीम ख़ान पिछले क़रीब 10 वर्षों से समाज क

बच्चों को आत्म रक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए ब्रिटानिया टाईगर ने सोनू सूद के साथ क्रंच खाओ, पंच दिखाओ अभियान लॉन्च किया

बच्चों को आत्म रक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए ब्रिटानिया टाईगर ने सोनू सूद के साथ क्रंच खाओ, पंच दिखाओ अभियान लॉन्च किया यह अभियान सोनू सूद के साथ 5 पार्ट की वीडियो सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें पूरी दुनिया की मार्शल आर्ट दिखाई जाएगी  ‘पूरी दुनिया में बच्चे धमकाए जाने का सामना करते हैं और हर तीन में से एक बच्चे पर माह में कम से कम एक बार बल प्रयोग होता है’ - यूनेस्को के इन चौंकाने वाले खुलासों के चलते यूएन ने नवंबर 2020 में इस मामले में वैश्विक जागरुकता बढ़ाई और स्कूल में हिंसा और धमकाए जाने के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित किया। भारत में भी स्थिति कुछ अलग नहीं। इसका सामना करने के लिए टाईगर क्रंच ने बच्चों को मार्शल आटर््स द्वारा आत्मरक्षा का पाठ पढ़ाने का महत्व समझा। यह बच्चों की मानसिक और शारीरिक शक्ति बढ़ाती है तथा संघर्ष की स्थिति का सामना करने के लिए उन्हें दृढ़ता प्रदान करती है। हमने यह मनोरंजक तरीके से किया। कैम्पेन के एम्बेसडर, सोनू सूद बच्चों को दुनिया के वर्चुअल टूर पर ले गए और उन्हें 5 अलग अलग तरह की मार्शल आर्ट का परिचय दिया। इनमें (1) इज़रायल की क्राव मागा; (2) जापान की जूडो (

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपोलोमेडिक्स लखनऊ में लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम का किया अनावरण

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपोलोमेडिक्स लखनऊ में लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम का किया अनावरण अपोलोमेडिक्स लखनऊ बना सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लांट करने वाला क्षेत्र का पहला प्राइवेट अस्पताल गंभीर हालत में पहुंच चुके टांडा निवासी 54 वर्षीय मरीज का हुआ सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लांट, मरीज तथा डोनर स्वस्थ स्थिति में डिस्चार्ज लखनऊ, 26 फरवरी, 2021: राजधानी स्थित अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ लिवर ट्रांसप्लांट करने वाला राज्य का (एनसीआर रीजन छोड़कर) पहला प्राइवेट अस्पताल बन गया है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी अदित्यनाथ जी ने अपोलोमेडिक्स लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम के शुरू होने से अब प्रत्यारोपण के मरीजों को कुशल डॉक्टरों की टीम व अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ लिवर व किडनी, प्रत्यारोपण की सुविधा लखनऊ में ही उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही आने वाले समय में प्रदेशवासियों को कॉर्निया, हार्ट (ह्रदय), लंग (फेफड़े), बोन मैरो आदि प्रत्यारोपण की सुविधा भी लखनऊ में ही उपलब्ध हो जाएगी जिसके लिए अभी उन्हें दूसरे राज्यों की यात्रा करनी पड़ती है। इस अत्याधुनिक स्व

भारत के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर एजिस

भारत के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर एजिस एजिस ने भारत में खोला इंटरनेशनल डिज़ाइन सेंटर भारत से ग्लोबल डिज़ाइन कार्यों की सेवाएं प्रदान करना इसका उद्देश्य लॉरेन्ट जर्मेन, सीईओ, एजिस ग्रुप के दौरे ने देश के सामरिक महत्व को बढ़ावा दिया   लखनऊ । भारतीय बाजार में पिछले दो दशकों से अधिक समय से योगदान दे रही एजिस ने देश में विश्वस्तरीय कारोबार का केन्द्र बनाने के उद्देश्य से दुनिया का दूसरा और एशिया का पहला डिजाइन सेन्टर खोलने की घोषणा की है। पोलैंड के बाद भारत के गुरूग्राम में स्थित यह डिजायन सेन्टर विश्वस्तरीय परियोजनाओं के लिये काम करेगा और भारत के बाहर स्थित सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं के लिये बेहतर प्रशिक्षण और कौशल विकास की सुविधायें उपलब्ध करायेगा। एजिस ने ग्रुप के सीईओ लॉरेन्ट जर्मेन के भारतीय दौरे की घोषणा करते हुये बताया कि उनके दौरे से भारत में कम्पनी की मजबूती को और बढ़ाने में मदद करेगा। वहीं   लॉरेन्ट जर्मेन, सीईओ, एजिस ग्रुप ने कहा‘मैं भारत के विकास की कहानी, खासतौर पर इन्फ्रा क्षेत्र में देश के विकास से बेहद प्रभावित हूं। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि 25 साल पहले भारतीय बाज़ार में

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों में हाथ बंटाने तथा मजबूत करने के लिए आया हूँ - अरविन्द कुमार शर्मा

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों में हाथ बंटाने तथा मजबूत करने के लिए आया हूँ - अरविन्द कुमार शर्मा के०जी०एम०यू० के पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट के डॉक्टर व पूरी टीम बच्चों को अपने घर की तरह अपने बच्चों सी सेवा दे रही है - अरविन्द कुमार शर्मा सरकार, डॉक्टर, स्वैछिक संस्थाएं सब मिलकर टी०बी० उन्मूलन 2025 के माननीय प्रधानमंत्री के उद्देश्य को अवश्य हासिल कर लेंगे - अरविन्द कुमार शर्मा दिनांक 26.02.2021 | लखनऊ | के०जी०एम०यू०, लखनऊ के डिपार्टमेंट ऑफ़ पीडियाट्रिक्स में भर्ती टी०बी० बीमारी से ग्रस्त 35 बच्चों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से पोषणक्षम पूरक आहार (Nutritional Supplement Kit) श्री अरविन्द कुमार शर्मा, सदस्य, विधान परिषद के कर-कमलों से प्रदान की गयी l बच्चे जिन्हें किट प्रदान की गयी है उनमें उन्नाव से दिव्यांश, सौरभ, गोंडा से सत्यम, ख़ुशी, सीमा सिंह, आबेश रज़ा, आजमगढ़ से अर्पिता, मऊ से श्रष्टि, शाहजहांपुर से शिवम, राजकमल, बहराइच से गुफरान, शबीन, बस्ती से अंशी, अमेठी से सिद्धार्थ, सीतापुर से मो० साद, अनिकेत, क़ादिर, हरदोई से लक्ष्यराज, स्वीटी, लखीमपुर से

अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा महोत्सव ‘मीलेन्ज-2021’का सी.एम.एस. में ऑनलाइन भव्य उद्घाटन

  अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा महोत्सव ‘ मीलेन्ज -2021’ का सी . एम . एस . में ऑनलाइन   भव्य उद्घाटन लखनऊ , 24 फरवरी : सिटी मोन्टेसरी स्कूल , स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंग्रेजी भाषा महोत्सव ‘ मीलेन्ज -2021’ का आज आॅनलाइन भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा . अमृता दास ने अपने संबोधन में कहा कि अंग्रेजी भाषा पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है और यह भाषा हमें एक नई विश्व संस्कृति की ओर ले जा रही है। आज के बदलते परिवेश में हमें अपनी मातृभाषा हिन्दी के साथ - साथ बच्चों को अंग्रेजी भाषा व साहित्य का भी ज्ञान कराना आवश्यक है। विदित हो कि सी . एम . एस . स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा तीन दिवसीय ‘ मीलेन्ज -2021’ का ऑनलाइन   आयोजन किया जा रहा है , जिसके अन्तर्गत कक्षा -4 से 8 तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी भाषा पर आधारित विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं जैसे गेस द गुड वर्ड , टेल - ए - टेल , मोनोएक्ट इन थिएटर , टर्नकोट इन