लखनऊ, उत्तर प्रदेश ओरेन अकादमी पार्क रोड रोड हजरतगंज लखनऊ द्वारा दिनांक 27 फरवरी 2021 को अकादमी में बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ओरेन अकादमी एक अंतरराष्ट्रीय अकादमी हैं यहां सभी के लिए एवं विशेष विशेष तौर पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बने ओरेन अकादमी के सारे कोर्स एन0एस0डी0सी0 से प्रमाणित है I
मुख्य अतिथि R. J राशि को अकादमी में आमंत्रित किया गया वह उनको सम्मानित किया गया, *अकादमी निर्देशक श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव एवं रेनू शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया ताकि विद्यार्थी अकादमी में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से नौकरी का लाभ उठा सकें अकादमी मैनेजर प्रियंका पाल ने अकादमी की योजनाओं एवं गतिविधियों से परिचित कराया, कार्यक्रम में अकादमी के सदस्य शमा परवीन, मयंक खुराना ,अर्चना पांडे ,तृप्ति कौर , जैन एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे l
Comments
Post a Comment