Skip to main content

अपोलोमेडिक्स लखनऊ ने लांच किया ‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’

अपोलोमेडिक्स लखनऊ ने लांच किया ‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’

  • कार्डधारक को छूट के साथ बचाव और इलाज के लिए मिलेंगी कई सुविधाएं 

लखनऊ: फरवरी 28,  2021रविवार को अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा ‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के नागरिकों को को उच्चतम मानकों को बनाए रखने वाली सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है और इसमें अपोलोमेडिक्स  लगातार अग्रणी बना हुआ है. 

‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’ के शुभारम्भ के अवसर पर आम रूटीन में दर्द और मोच से कैसे बचा जाए, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट और अपोलोमेडिक्स लखनऊ के फिजियोथेरेपी के हेड श्री योगेश मंध्यान ने इसके लिए बेहद महत्वपूर्ण टिप्स दिए. इस अवसर पर उनके द्वारा कॉम्प्लीमेंटरी फिजियोथेरेपी सेशन का भी संचालन किया गया, जिसे वहां आए आगंतुकों ने काफी सराहा और बताया कि उन्हें इससे अपने आपको रोजमर्रा के रूटीन में अपने आपको दर्द और मोच से बचाने में काफी सहायता मिलेगी. 

इस कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी और सीईओ डॉ मयंक सोमानी ने बताया, “ गत वर्ष जिस पूरे विश्व ने कोविड-19 महामारी का सामना किया है, उसने हमें स्वास्थ्य रहने और समय पर बचाव के महत्व की सीख दी है. हालांकि कोविड के चलते पैदा हुआ संकट और दुख अब नियंत्रण में है,  फिर भी हमें अब किसी भी अप्रत्याशित भविष्य के लिए तैयार रहना होगा. इसी के मद्देनजर हमने ‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’ की शुरुआत की है ताकि आम जनमानस छूट के साथ सस्ती दरों पर अपोलोमेडिक्स द्वारा प्रदान की जा रही विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सरलता से उठा सकें. इस कार्ड के जरिए कई ऐसी सुविधाएं हैं, जो आवश्यकता पड़ने पर मरीज के घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसका मकसद मरीज को रोग की हालत में ज्यादा से ज्यादा सहूलियत प्रदान करना है. जैसा कि आप सभी जानते हैं हम लगातार प्रयत्नशील हैं कि अपोलोमेडिक्स में हर तरह के रोग के निदान, इलाज और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो सके. इसी क्रम में बीते साप्ताह माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘अपोलोमेडिक्स लीवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम’ का शुभारम्भ किया. शीघ्र ही हम अन्य अंगों के प्रत्यारोपण की सुविधा यहीं लखनऊ में उपलब्ध कराने जा रहे हैं ताकि प्रदेश और आसपास के किसी भी मरीज जो इलाज के लिया ज्यादा लम्बी दूरी तय कर दूसरे राज्य या बड़े महानगरों की तरफ ना जाना पड़े.”

‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’ का रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ओपीडी और जांच में आकर्षक छूट का लाभ मिलेगा. इसके तहत. नि: शुल्क रोगी पंजीकरण, ओपीडी परामर्श पर 15% छूट, जांच पर 10% की छूट, फिजियोथेरेपी सेशन पर 10% की छूट, स्वास्थ्य जांच पैकेज पर 5% छूट, साथ ही हर 6 महीने में एक बार नि: शुल्क नेत्र जांच की सुविधा मिलेगी. इंडोर पेशेंट सर्विस और इमरजेंसी के लिए अस्पताल से 15 किलोमीटर के भीतर नि: शुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होगी और यदि मरीज को एडमिट करना पड़ता है तो उस स्थिति में बेड के लिए 5% की छूट क्कार्द धारक को मिलेगी. साथ ही दवाइयों की होम डिलीवरी मुफ्त मिलेगी और जांच के लिए नमूने भी घर से कलेक्ट किए जाएंगे और उनकी रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी ताकि मरीज और उनके तीमारदारों को इसके लिए अनावश्यक भागदौड़ न करनी पड़े. 

इस कार्ड के जरिए किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए और उसकी रोकथाम के लिए नियमित अंतराल पर नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर की सुविधा उपलब्ध होगी, कार्ड धारक विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले नि: शुल्क स्वास्थ्य वार्ता के सत्र में सम्मिलित हो सकेंगे. कार्ड धारकों को नए विशेषज्ञ और उनकी सेवाओं का भी लाभ मिलेगा. अस्पताल द्वारा शुरू की गयी किसी महत्वपूर्ण सेवा या नया लांच होने पार भी कार्डधारक उसका लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा समय-समय पर डॉक्टर्स द्वारा समय-समय पर हेल्थ अपडेट के विडियो जारी किए जाएंगे जो ‘अपोलोमेडिक्स नेबरहुड प्रिविलेज कार्ड’ को प्राथमिकता के अड्धार पर उपलब्ध होंगे.

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम