पहल स्वच्छता की ओर

 



पहल स्वच्छता की ओर


सवच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने कर दिखया 


सावी न्यूज़ लखनऊ !  सवच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना  लखनऊ ने प्रत्येक रविवार गंदगी पर वार के कार्यक्रम में आज #49 वीं  बार सुबह 6:00 बजे गोमती नदी की सफाई म गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल से अधिक ठोस अपशिष्ट पदार्थ , कूड़ा कचरा जलकुम्भी दर्जनों मूर्तिया व मृत पशु को निकाल क़र गोमती नदी से अलग एक स्थान पर एकत्रित किया! बड़े दुःख का विषय है कि कल-कल करती छलछल बहती नदी में स्नान क़र भगवान राम ने महाविद्वान प्रकांड ्ञानी रावण की हत्या दोष से मुक्ति पाई थी, उसी गोमती को आज लखनऊ में 50 लाख लोगों के मल मूत्र के निस्तारण हेतु सीवेज के गंदे नाले के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है ! आज मृत जानवरों को गोमती नदी में प्रवाहित कर नदी को प्रदूषित किया जा रहा है ! गोमती नदी के तट पर किसी भी सामान्य व्यक्ति का दो मिनट खड़े रहना मुश्किल है ! पशु पंछी, जलीय जंतु लापता हो गए हैं! लेकिन सरकारी महकमे में, इतनी बड़ी गंभीर समस्या के लिये कौतूहल तो दूर सुगबुगाहट भी नहीं है ! सरकारें शांत रहती हैं! चर्चित पर्यावरण प्रेमी मात्र सम्मान पाने की जुगाड़ व अखबार में छपने भर से ही नदी का आंदोलन पूरा कर लेते हैं! फ़िलहाल 49 रविवार की समाप्ति तक स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ का एक एक सैनिक सच्चे मन से सामूहिक रूप से गोमती नदी की तलहटी से लगभग 490 कुंतल कचरा व हजारों मूर्तियां निकालने के साथ साथ दर्जनों मृत पशुवों को नदी से बाहर निकाल कर उनका अंतिम संस्कार कर चुका है !



अब तक लगातार 49वे रविवार तक स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने स्वछता का अभियान झूले लाल पार्क के निकट चित्र गुप्त घाट व अटल बिहारी घाट कुड़िया घाट गुलाल घाट भैंसा कुंड घाट शहीद स्मारक घाट पंखा घाट न्यू लक्षमण मेला पार्क घाट पर चलाया ! दो घंटे तक लगातार चलने वाले इस अभियान में अब तक संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में महिला ब्रिग्रेड की अनुप्रिया खरवार सपना तिवारी हेमा गुप्ता आशा सिंह,अर्चना श्रीवास्तव हेमलता गुप्ता सहित सेना के जांबाज विष्णु तिवारी राजीव तिवारी, सुशांत वर्मा मनोज वर्मा (सोनाली टेंट )प्रदीप शर्मा , अघोर अज्ञानी, प्रह्लाद सिंह ज्ञानेंद्र सिंह उदय सिंह राजेश जोशी कृपाशंकर वर्मा ,मनोज वर्मा ,राकेश जैसवाल शशांक सिंह , जय सिंह तोमर ,मुकेश चौरसिया, संकल्प शर्मा पल्ल्व शर्मा ,भुवन पांडेय रज्जु तिवारी रमाकांत मिश्रा रमेश जायसवाल,शिवराज विवेक जोशी मोहन साहू अमन जायसवाल जय सिंह राम शंकर लौहर राम मूर्ती संजय यादव r अखिल वर्मा सुमित कश्यप,गुलमोहम्म्द असलम अंसारी , पारस जैन सहित हजार से अधिक स्वछता के सैनिकों ने गोमती नदी की सफाई के साथ माँ गोमती की प्रातः आरती की तथा 49 रविवार लगातार मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ से गोमती नदी को बचाने के लिये पुरजोर मांग की! लखनऊ शहर के सभी युवा साथियों माताओं बहनों से निवेदन है कि गोमती नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है!


आपसे निवेदन करती है कि आप भी सेना से जुड़ कर एक कर्तव्यनिष्ठ इंसान बनें और गोमती नदी को बचाने का संकल्प लें ! "#स्वच्छ #पर्यावरण #आंदोलन #सेना " #लखनऊ  मोबाईल नंबर  9415414111


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा 'बड़ौदा जन धन प्लस' की शुरुआत

व्यापारी निर्भीक होकर अपने बाजार खोलें अब नहीं होगी छापेमारी - संदीप बंसल