अंतिम मतदान में आज मतदाताओं ने गठबंधन को भरपूर समर्थन दिया


 


सावी न्यूज़ लखनऊ / समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अब 4 दिनों के बाद ही देश को नया प्रधानमंत्री और नई सरकार मिलने जा रही है लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदान में आज मतदाताओं ने गठबंधन को भरपूर समर्थन देने के साथ ही भाजपा सरकार को अलविदा कह दिया है। सत्तादल द्वारा सरकारी तंत्र के दुरूपयोग के बावजूद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और झुठ तथा नफरत की राजनीति के खिलाफ अपनी भावनाओं का स्पष्ट  इजहार किया। 


आज उत्तर प्रदेश में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर तथा राबर्ट्सगंज सहित कुल 13 निर्वाचन क्षेत्रों में सातवें तथा अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हुआ।


यादव ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बुनियादी मुद्दों को तरजीह न देकर आरोप प्रत्यारोप और समाज को बांटनेवाली राजनीति को अपनाया। प्रदेश के किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों में सत्तारूढ़ दल के प्रति गहरा आक्रोश था। यह आक्रोश मतदान के सभी चरणों में दिखाई दिया। गठबंधन के प्रति मतदाताओं में उत्साह चरम पर रहा। अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के पांच वर्षों और राज्य सरकार के दो वर्षों में जनता की बुनियादी समस्याओं की जैसी अनदेखी की गई उससे लोग अब भाजपा से त्राहिमाम्' कहने लगे हैं। इसके विपरीत जनता के पास समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी सरकारों के विकासकार्यों का विकल्प रहा जिसको उसने पसंद किया और गठबंधन की झोली वोटों से भर दी है। उन्होंने जनता के इस अभूतपूर्व समर्थन के लिए उसका आभार व्यक्त किया है।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा 'बड़ौदा जन धन प्लस' की शुरुआत

व्यापारी निर्भीक होकर अपने बाजार खोलें अब नहीं होगी छापेमारी - संदीप बंसल