गठबंधन की जीत निश्चित है यह जान ले भाजपा
गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को गोरखपुर में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा 5 साल तक केवल जुमलेबाजी करती रह गई और अब जनता को नए भारत का सपना दिखा रही है। लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं होगा। 23 मई के बाद गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देगा। चंपा देवी पार्क में आयोजित सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि 6 चरणों के चुनाव में अपनी हार का अहसास कर भाजपा के नेताओं के बोल बदल गए हैं। अब वह नए भारत का सपना दिखा रहे हैं। पर ऐसा नहीं होगा। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि भाजपा नेताओं को मालूम हो गया है कि यूपी से उनका सफाया हो जाएगा। अब वे तरह-तरह के षड्यंत्र कर रहे हैं। भाजपा नेता जान लें कि यह गठबंधन बहुत मजबूत है। यह टूटने वाला नहीं और जीत निश्चित है ।
Comments
Post a Comment