Skip to main content

प्यार में यह सब भी होता है  


ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रतीत होता  है कि यह तो लैंगिक आकर्षण मात्र है


सावी न्यूज़ लखनऊ। प्यार आखिर होता क्या है शायद ही कोई प्रेमी प्रेमिका जानते हों दरअसल यह बात इस लिए कही जा रही है की रोजाना हो रहीं आपराधिक घटनाएं जैसे प्रेमी ने प्रेमिका पैर तेज़ाब डाला कहीं प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या अपने दूसरे प्रेमी से मिल कर करवा दी तो कहीं मंडप से दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई तो कहीं प्रेमी की पिटाई से छुब्ध हो प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली तो कहीं प्रेमिका अपने बच्चों को बेसहारा छोड़ प्रेमी के साथ भागी आदि आदि ऐसी घटनाएं आज कल रोज देखने सुनने को मिलती है परन्तु इस जगह प्यार का आभास तो नहीं दिखता प्यार तो त्याग और समर्पण का दूसरा रूप है । ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रतीत होता  है कि यह तो लैंगिक आकर्षण मात्र है मतलब शारीरिक आकर्षण के सिवा और कुछ नहीं , आइये देखते हैं कुछ ऐसी ही ताज़ा घटनायें जो हिंदुस्तान समाचार से साभार प्राप्त की गई हैं 


प्रेमी की पिटाई से हताहत प्रेमिका ने की आत्महत्या 


गोरखपुर। चौरीचौरा के एक गांव में सोमवार देर रात प्रेमिका से मिलने गए गांव के युवक को लड़की के परिजनों ने पीटकर अधमरा कर दिया। इसका पता चलते ही प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि गांव का युवक कक्षा नौ की छात्रा (प्रेमिका) से मिलने उसके घर पहुंच गया था। आहट पाकर लड़की के घरवाले जाग गए और धुन दिया


विवाहिता ने अपने प्रेमी से विवाह के लिए अपने पति के खर्च पर समझौता किया 


दुल्हन ने ससुराल में बुलाया प्रेमी पकड़ा गया तो हुई पंचायत प्रेमी पिटता रहा, दुल्हन अड़ी रही तो पसीज गए ससुराली


बरेली । नई नवेली विवाहिता ने पति व अन्य ससुरालियों के बाहर जाने पर अपने प्रेमी को ससुराल में बुला लिया। इसी बीच ससुराली आ गए और प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पहले तो प्रेमी की जमकर पिटाई लगाई। विवाहिता प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही तो ससुराली पसीज गए और समझौता कर लिया जिसमें तय हुआ कि शादी में हुए लड़के वालों का खर्च देकर प्रेमी विवाहिता से शादी कर सकता है। इलाके के एक गांव में हाल ही में ब्याही एक नई नवेली दुल्हन का पति बाहर गया हुआ था। ससुर और अन्य लोग भी घर पर नहीं थे। इसी बीच दुल्हन ने अपने प्रेमी को बुला लिया। इसी बीच उसके ससुर आ गए और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसी बीच परिवार के लोग भी आ गए और प्रेमी को पकड़कर खूब पीटा। हंगामा होने के बावजूद दुल्हन प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही। इस पर दोनों पक्ष के लोग जमा हुए और समझौता कराया गया। 


दूसरे से मंगनी पर खफा प्रेमिका को जलाया


बहराइच । प्यार किसी से और ब्याह किसी और से। कुछ ऐसा ही कारनामा नवाबगंज कस्बे के एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका से किया। इस पर प्रेमिका बिफर पड़ी तो प्रेमी ने साजिश के तहत सोमवार रात प्रेमिका को कस्बे स्थित लकड़ी के गोदाम में बहाने से बुलाया। वहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद युवक ने प्रेमिका को जिंदा जला दिया। लकड़ियों में लगी आगः आस- पास भारी तादाद में लकड़ियां इकट्ठा होने के कारण आग से पल भर में भयानक रूप धारण कर लिया। सोमवार को आधी रात को हुई इस घटना में प्रेमिका के साथ ही आरोपी युवक भी भर्ती झलसा आरोपी शकील • हिन्दुस्तान जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां प्रेमिका की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने कस्बा निवासी प्रेमी शकील (20) पुत्र यासीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित प्रेमिका ने भी मजिस्ट्रेट को दिए बयान में प्रेमी पर ही जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि युवक और नाबालिग लड़की के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। देर रात दो बजे ग्रामीणों ने सुनीं पीड़िता की चीखेंः लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 2 बजे गोदाम में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। गोदाम से चीखें भी सुनाई दे रही थींग्रामीण मदद को पहुंचे तो देखा कि आग काफी भड़क चुकी थी। भीतर कस्बे के करोबारी यासीन का पुत्र शकील और उसकी 17 वर्षीय प्रेमिका आग की लपटों से घिरी थी। सूचना पर दमकल वाहन भी पहुंचा और आग पर काबू पाया। किशोरी की बड़ी बहन ने शकील के खिलाफ केस दर्ज कराया है


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम