Skip to main content

मकान का सपना दिखा लोगों की पूँजी हड़प ली


 


आर संस इन्फ्रालैंड डेवलपर्स कंपनी ने आसान किस्तों पर आशियाने का सपना दिखा हजारों निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों की जमा पूंजी हड़प  ली


सावी न्यूज़ लखनऊ ।  आम जनता जो एक मुश्त रकम एकत्रित नहीं कर पाते वे बेचारे किश्तों पर अपना आशियाना बनाने के चलते फंस जाते हैं ऐसे ही लखनऊ में  आर संस इन्फ्रालैंड डेवलपर्स कंपनी ने आसान किस्तों पर आशियाने का सपना दिखा हजारों निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों की जमा पूंजी हड़प  ली। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि आशीष श्रीवास्तव की संपत्ति व बैंक खातों का ब्योरा खंगालने के लिए उसे रिमाण्ड पर लिया जाएगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के साथ ही फर्जीवाड़े की परतें उधड़ रही हैं। जांच में सामने आया कि आशीष एक के बाद एक छद्म कंपनियां बनाता गया और ठगी के रुपयों से परिवारीजनों के नाम पर अकूत संपत्ति बनायी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर रामसूरत सोनकर ने बताया कि आशीष श्रीवास्तव मूलतः बाराबंकी के कमरियाबाग के प्रेमी नगर का रहने वाला है। वह चार भाइयों में दूसरे स्थान पर है। शुरुआत में वह ब्रोकर के रूप में जमीन और सेकेंड हैंड गाड़ियां बिकवाने का काम करता था। धीरे-धीरे उसने मार्केट में अपनी पैठ बना ली और देवां रोड के कुछ किसानों से जमीन का एग्रीमेंट करके रियल एस्टेट का बिजनेस शुरू कर दिया। वर्ष 2011 में उसने आर संस इन्फ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई। इसमें उसने अपने छोटे भाई अंकुर श्रीवास्तव व मनीष श्रीवास्तव को निदेशक बनाया और अंकुर की पत्नी शिखा को प्रबंधक का पद दिया। ग्राहकों को लच्छेदार बातों में फंसाने के लिए आशीष ने सुन्दर महिलाओं  को ऑफिस में कांउसलर के रूप में रखा। 18 जून 2018 को आजमगढ़ के बेनी गौरा निवासी दिनेश त्रिपाठी ने आर संस कंपनी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में पहली एफआईआर दर्ज करायी। दिनेश ने पुलिस को बताया कि आशीष व उसके कर्मचारियों ने उन्हें गोसाईंगंज स्थित प्रखर सिटी-2 योजना में प्लॉट देने का झांसा देकर 7,87,000 रुपये हड़प लिए। यह मुकदमा दर्ज होने के बाद से आशीष श्रीवास्तव अंडरग्राउंड हो गया। पुलिस बाराबंकी स्थित उसके आवास पर दबिश देती रही लेकिन वह नहीं मिलता। आशीष के पकड़े जाने पर पता चला कि वह गोमतीनगर के विराटखण्ड-3 स्थित अपने आलीशान फ्लैट में रह रहा था। सीओ अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव बताया कि आशीष की पत्नी संध्या भी उसके जुर्म में बराबर की साथी है। इसके अलावा उसकी दो बेटियां हैं जो फिलहाल उसके संपर्क में नहीं हैं। वहीं आशीष के दो साले अजय और रमेश श्रीवास्तव फैजाबाद में रहते हैं। अभी तक की छानबीन में सामने आया है कि आशीष ने उनके नाम से भी कुछ संपत्तियां खरीद रखी हैं। आशीष ने पुलिस के सामने कबूला कि अजय और रमेश ने उसके पास कई ग्राहक भेजे जिनसे उसने लाखों की रकम ऐंठी। 


बताया जा रहा हैं कि आर संस इन्फ्रा लैण्ड डेवलपर्स ने मकान व प्लाट के नाम पर संगठित लूट की है। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) की जांच में इसका खुलासा हुआ है। बिल्डर के खिलाफ तमाम शिकायतें मिलने के बाद पिछले महीने रेरा ने जांच कराई तो इसकी जानकारी हुई । बिल्डर ने लखनऊ व बाराबंकी ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों के हजारों लोगों के अरबों रुपये लूटे हैं। रेरा ने बिल्डर के खिलाफ एसआईटी जांच की सिफारिश अप्रैल में ही कर दी थी। जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह से सिफारिश की गई है रेरा ने बिल्डर पर 38.15 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। आर संस इन्फ्रा बिल्डर की बड़ी धोखाधड़ी तब रेरा के संज्ञान में आई जब यहां के 101 लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराईलखनऊ व बाराबंकी में उसने आवासीय योजनाओं के नाम पर प्रलोभन देकर हजारों लोगों को ठगा है। रेरा की तकनीकी जांच में पता चला कि बिल्डर के पास जमीन ही नहीं थी और उसने हजारों लोगों से प्लाट व मकान के नाम पर पैसा ले लिया। रेरा के सचिव अबरार अहमद ने इसे संगठित लूट करार दिया। प्रमुख सचिव गृह से इस मामले की एसआईटी जांच की सिफारिश की है।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम