सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत प्रशिक्षित किये गये वाहन चालक
बहराइच । शासन के निर्देश पर 22 से 28 जून 2020 तक आयोजित हो रहे प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन परिवहन कार्यालय बहराइच के परिसर में चालको के लिए आनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) उत्तर प्रदेश गंगाफल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाहन चालकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 15 तथा प्राईवेट बस यूनियन नानपारा के 11 वाहन चालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सेफलाइन संगठन के पदाधिकारियों वाहन चालकों को यातायात नियमों तथा दुर्घटना से बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन अशोक कुमार व सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ.प्र.रा.स.परि.निगम बहराइच मोहम्मद इरफान द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित लीफलेट इत्यादि का वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment