रविवार को खुले रहेंगे बिलिंग काउण्टर
बहराइच 30 नवम्बर। Desk Bahraich
अधि.अभि. विद्युत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच मुकेश बाबू ने बताया कि वर्तमान में संचालित ''आसान किश्त योजना'' के दृष्टिगत निगम राजस्व हित में 01 दिसम्बर 2019 (रविवार) को खण्डीय एवं सभी उपखण्डीय कार्यालय तथा शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपकेन्द्रों पर स्थापित समस्त बिलिंग काउण्टर उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनज़र नित्य के भांति खुले रहेंगे।
Comments
Post a Comment