लखनऊ, 17 दिसम्बर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आकाशवाणी लखनऊ के संयोजकत्व में आयोजित ‘एयर नेक्स्ट प्रतियोगिता’ में सी.एम.एस. के 8 छात्र चयनित हुए है। इन छात्रों में त्रिशला, मैत्री, तनिष्क, आदित्य कुमार, पलक, अंशिका, मान्यता एवं अयान शामिल हैं। इन सभी आठ विजयी छात्रों को आकाशवाणी केंद्र लखनऊ द्वारा प्रशिक्षित करके ‘एयर नेक्स्ट कार्यक्रम’ में गेस्ट आर. जे. की भूमिका प्रदान की जायेगी। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘एयर नेक्स्ट कार्यक्रम’ के अन्तर्गत ‘स्वर परीक्षा’ में सी.एम.एस. छात्रों ने बड़े ही रोचक और कलात्मक अंदाज़ व शैली में अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसे आकाशवाणी ने अपने रिकार्डिंग सिस्टम पर रिकार्ड किया। इस रिकार्डिंग को आगामी 22 दिसम्बर, बुधवार को आकाशवाणी के ‘युववाणी कार्यक्रम’ में प्रसारित किया जायेगा। इस अवसर पर आकाशवाणी लखनऊ के ए.डी.पी. श्री दिनेश कुमार गोस्वामी, कार्यक्रम अधिशासी डॉ अनामिका श्रीवास्तव, सी.एम.एस. के मल्टीमीडिया विभाग के हेड श्री आर.के. सिंह आदि उपस्थित थे। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
आकाशवाणी के संयोजकत्व में आयोजित एयर नेक्स्ट प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के 8 छात्र चयनित
Comments
Post a Comment