लोकहित मनोमंथन का आयोजन
ओम श्री न्यास के तत्वावधान में लोकहित मनोमंथन का आयोजन सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति को तय करना था। इस कार्य हेतु ओम श्री न्यास द्वारा लोकहित सप्तसमिति का गठन भी किया गया। यह सप्तसमिति शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार राजनीति जैसे क्षेत्रों में असक्षम को सक्षम बनाने का कार्य करेगी। इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सप्त समिति ने सारथी के रूप में ओम श्री के ट्रस्टी श्री अरुण दुबे को नियुक्त किया एवं उन्हें धर्म संघ शिक्षामंडल के महामंत्री श्री जगजीतन पांडेय द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
प्रमुख घोषणा जल्द ही २ लाख ब्राह्मणों की महाकुंभ रूपी ब्रहमादेश समागम नाम की महासभा करने की रही।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रमेश दुबे, सत्य प्रकाश ओझा, डॉ ए के मिश्रा, ओम प्रकाश पांडेय पूर्व ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार पाठक, कालभैरव मंदिर के महंत सुमित उपाध्याय, उमेश चंद्र पांडेय, अरविंद पांडेय, देवेंद्र नाथ मिश्र, उमाशंकर शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment