लखनऊ,शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का शहर अध्यक्ष और प्रवक्ता बनाए जाने पर आज बज़्मे वक़ारे अदब के कन्वेनर क़मर सीतापुरी आॕल इण्डिया क़ौमी मजलिस इत्तेहाद के नैशनल कन्वेनर मोहम्मद उस्मान अन्सारी राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के संयोजक पी०सी० कुरील इमामिया एजुकेशनल ट्रस्ट के जनरल सिक्रेट्री और शिया धर्मगुरु मौलाना अली हुसैन रिज़वी राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकता॔ संगठन के संयोजक मोहम्मद आफाक़ आदि सामाजिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया ! इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और धार्मिक गुरु स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य भी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के साथ तमाम धर्मों के धर्मगुरु लामबंद हो रहे हैं और भाजपा जो भारत की गंगा जमुना तहजीब को खराब करने का काम कर रही है विकास के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही है उसको हम सब मिलकर शिवपाल सिंह यादव जी को मजबूत करेंगे और भाजपा को 2022 में सत्ता से दूर करेंगे ! इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना कुम्मी साहब ने कहा कि हम लोग पूरी ताकत के साथ माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के साथ हैं ! पार्टी के शहर अध्यक्ष और प्रवक्ता मुर्तुजा अली ने कहा कि सभी धर्मों के लोग मिलकर भाजपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता से दूर करने का काम करेंगे इस मौके पर मोहम्मद उस्मान मोहम्मद अफाक और भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे !
मुर्तुजा अली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष और प्रवक्ता बनाए गए
Comments
Post a Comment