लखनऊ 4 दिसंबर 2021: इस साल की सर्दी व वेडिंग सीजन में फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में बंपर ऑफर्स की शुरूआत हो चुकी है। मॉल में 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच पुरुषों के लिए आकर्षक ऑफर चलाए जा रहे हैं। कपड़ों, जूतों, लाइफ स्टाइल आयटम, बैग आदि की कीमतों पर छूट की बारिश हो रही हैं। सर्दी व वेडिंग सीजन में फीनिक्स यूनाइटेड माल में शॉपिंग का लाभ लेकर आकर्षक छूट पर अपनी पसंद की खरीदारी का फायदा उठाएं।
27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच मेन्स सूट व जैकेट फेस्टिवल में चलाए जा रहे ऑफर में 3500 रुपये व उससे अधिक की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को एक गिफ्ट वाउचर दिया जायेगा। वहीं इन दिनों पुरुषों की ब्रांड्स से सर्वाधिक खरीददारी करने वाले 10 कपल्स को पीवीआर का फ्री मूवी टिकट भी दिया जायेगा।
वर्तमान में चल रही कोविड महामारी में अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए मॉल ने अपनी संचालन प्रक्रियाओं और सुरक्षा उपायों में सर्वोत्तम प्रयास किया है। मॉल के सभी दुकानदार और मॉल में कार्यरत सभी कर्मचारियों का टीकाकरण कराया गया है। फीनिक्स यूनाइटेड न केवल लखनऊ में बल्कि पूरे राज्य में विश्व स्तरीय खरीदारी, मनोरंजन और एफ एंड बी अनुभव दे रहा है।
Comments
Post a Comment