Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

भव्यता से मनाया जाएगा संगठन का 31 वा स्थापना दिवस-सुरेश छाबलानी

भव्यता से मनाया जाएगा  संगठन का 31 वा स्थापना दिवस-सुरेश छाबलानी लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल  के स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर  कोर कमेटी एवं प्रमुख पदाधिकारियो की एक बैठक  दारुलशफा कार्यालय में संपन्न  हुई  जिसमें तय हुआ की  3 सितंबर स्थापना दिवस को लखनऊ में भव्यता से मनाया जाएगा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 31 समाजसेवी लोगो को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा आज इस अवसर पर कोर कमेटी के पदाधिकारी  आकाश गौतम, अश्वन वर्मा, रमेश सिंह, अनुज गौतम, राजीव अरोड़ा, आदर्श अग्रवाल मोहम्मद नसीम पतंजलि सिंह, सनत गुप्ता, कजरा निगम, हिना सिराज खान, संजय निधि अग्रवाल सहित कई साथी उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया ओडिसी इण्टरनेशनल का उद्घाटन

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया ओडिसी इण्टरनेशनल का उद्घाटन लखनऊ, 31 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का भव्य उद्घाटन आज सायं रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इस अनूठे अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि अंग्रेजी भाषा पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है और यह भाषा हमें एक नई विश्व संस्कृति की ओर ले जा रही है। आज के बदलते परिवेश में हमें अपनी मातृभाषा हिन्दी के साथ-साथ बच्चों को अंग्रेजी साहित्य का भी ज्ञान कराना आवश्यक है।उद्घाटन समारोह में जहाँ एक ओर सी.एम.एस. छात्रों ने भारतीय लोक गीतों का आलोक बिखरते शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का समाँ बाँधकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आत्मीयतापूर्ण माहौल में एक

राजधानी लखनऊ में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव, कथा व्यास श्री तुलसी जी महाराज की दो दिवसीय कथा का प्रारंभ

राजधानी लखनऊ में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव, कथा व्यास  श्री तुलसी जी महाराज की दो दिवसीय कथा का प्रारंभ  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया । इस भव्य आयोजन पर श्री तुलसी पीठाधीश्वर एवं कथा व्यास तुलसी जी महाराज की दो दिवसीय कथा का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम दिनांक 31 अगस्त 2024 और 1 सितंबर 2024 को लखनऊ के चौक एरिया में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है । कथा के साथ भगवान श्री कृष्ण की जन्म लीला, नंद उत्सव लीला, श्री कृष्णा छठी महोत्सव एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और  पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथि  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस से राजसभा सांसद प्रमोद तिवारी, मशहूर अभिनेता शेखर सुमन और मुंबई से बालासाहेब ठाकरे की पुत्रवधु स्मिता

विमुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन

विमुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन LUCKNOW. दिनांक 31 अगस्त दिन शनिवार को, मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार डॉ संजय निषाद जी ने अध्यक्षता में राजधानी लखनऊ के गांधी भवन प्रेक्षागृह में विमुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  विमुक्ति दिवस पर उन्होंने कहा की वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि, उनके पुरखों ने देश को आजाद कराने के लिए आजादी की लड़ाई की प्रथम अलख उठाई और देश को आजाद कराने के शहीद होना स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि निषाद समेत 193 जातियां आजादी के 05 साल 16 दिन बाद 31 अगस्त 1952 में आजाद हुई थी, जिनको डिनोटिफाइड ट्राइब्स एक्ट के तहत आजाद करवाया गया था। किन्तु आजादी के बाद भी इन जातियों ने पूर्व की सरकारों का दंश झेला है, भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी द्वारा अन्था साइम्न अंगयार कमेटी बनाकर भी पता किया गया, जिसमे स्पष्ट बताया गया था कि विमुक्ति जनजातियों की दशा देश मे SC/ST से भी खराब है और 74 प्रकार की भिन्न भिन्न सुविधाएं देकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। मझवार आरक्षण पर उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी का गठन पिछड़े, वंचितो और शोष

अनूठी पर्यावरण प्रतियोगिता’ में सी.एम.एस. छात्र पुरस्कृत

अनूठी पर्यावरण प्रतियोगिता’ में सी.एम.एस. छात्र पुरस्कृत लखनऊ, 30 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम् प्रथम कैम्पस के कक्षा-9 केे छात्र शाह अली अम्मार फारूकी ने ’स्वयं सिद्ध’ ’फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित अनूठी पर्यावरण प्रतियोगिता’ में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया है जो उसके ’जलवायु परिवर्तन जैसे पर्यावरणीय मुद्दों के लिए अभिनव विचारों और समाधानों’ को दर्शाता है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता छात्रों को पर्यावरण के मुद्दों जैसे जलवायु परिवर्तन पर अपनी चिंताओं को प्रकट करने के लिए मंच प्रदान करती है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर दिखा दिया कि आगे चलकर यह छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। आयोजकों ने शाह अली की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र  से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इन होनहार छात्

देव राज सागर को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024

  देव राज सागर को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024 बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया सम्मानित  लखनऊ। राजधानी के गोल्डन ब्लॉसम इंपीरियल रिसॉर्ट में अयोजित राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार-2024 के समारोह में गायक-अभिनेता देव राज सागर को उनके उत्कृष्ट गायन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 से सम्मानित किया। ये सम्मान उन्हें उनके गए हुए गीत तू चांद है मेरा के लिए दिया गया। अमीषा पटेल ने देव राज सागर के गीतों की सराहना करते हुए उन्हें संगीत जगत में और अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। देव राज सागर ने बताया कि अमीषा पटेल को अपने सामने देखकर, उनसे बात करके, सम्मान पाकर उनका बचपन का सपना पूरा हुआ। वो बचपन से ही उनकी फिल्म देखकर बड़े हुए हैं और उनके बहुत बड़े फैन हैं। देव ने बताया कि अमीषा उनकी पसंदीदा अभिनेत्रियो में से हैं और ये पल उनके लिए हमेशा याद रहेगा। इसके अतिरिक्त देहरादून की रहने वाली अनमोल नेगी को दिल गवा बैठे गीत में अभिनय के लिए अमीषा पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। देव ने बताया कि किस तरह उन्हें अमीषा की पहली फिल्म कहो ना प्यार है के समय से ही,

भारत विश्व स्तरीय किफायती स्वास्थ्य सेवा गंतव्य और वैश्विक फार्मा लीडर के रूप में उभर रहा है- जितिन प्रसाद, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री

भारत विश्व स्तरीय किफायती स्वास्थ्य सेवा गंतव्य और वैश्विक फार्मा लीडर के रूप में उभर रहा है- जितिन प्रसाद, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री  नई दिल्ली / ग्रेटर नोएडा  श्री जितिन प्रसाद, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री ने भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग से दुनिया का हेल्थकेयर संरक्षक बनने की दिशा में काम करने का आग्रह किया है।“भारतीय फार्मास्युटिकल क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है और फार्मा निर्यात वित्त वर्ष 24 में 9% से अधिक की वृद्धि के साथ महामारी-पूर्व विकास स्तरों पर पहुंच रहा है। वित्त वर्ष 2014 से वित्त वर्ष 2024 के दौरान निर्यात 14.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 27.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 90% से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है। निर्यात सहित 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वर्तमान भारतीय बाजार के साथ घरेलू फार्मा उद्योग का लक्ष्य विकास के उभरते अवसरों का लाभ उठाते हुए 2030 तक निर्यात सहित 120-130 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक विस्तार करना है।” केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने फार्मा निर्यात संवर्धन परिषद और वाणिज्य औ

मेदांता हॉस्पिटल में बच्चों के दिल का मिलेगा समग्र इलाज, नवजात शिशु के दिल की हो रही सर्जरी

मेदांता हॉस्पिटल में बच्चों के दिल का मिलेगा समग्र इलाज, नवजात शिशु के दिल की हो रही सर्जरी मेदांता हॉस्पिटल में दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों को मिल रही सर्वोत्तम सुविधा जन्म के एक घंटे से लेकर 18 वर्ष के युवा के दिल की सर्जरी के लिए मौजूद हैं अत्याधुनिक संसाधन मेदांता हॉस्पिटल में एक महीने तक के नवजात एवं उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए हैं अलग-अलग आईसीयू लखनऊ, 30 अगस्त, 2024: मेदांता सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जन्‍मजात दिल की बीमारियों से जूझ रहे बच्‍चों को समग्र व संपूर्ण इलाज मिलेगा। इसमें पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी(बच्चों के दिल की सर्जरी), पीडियाट्रिक आईसीयू, नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई(नियोनेटल आईसीयू) और पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी(बच्चों के दिल का इलाज) जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस एकीकृत यूनिट के संचालन वाला यह प्रदेश का पहला अस्पताल है। अब प्रदेश से दिल की बीमारी वाले बच्चों को लेकर परिजनों को हजारों किलोमीटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी के निदेशक डॉ. गौरांग मजूमदार ने बताया कि प्रदेश में हर साल 50 हजार

रियलमी 13 सीरीज़ 5जी 17,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में अतुलनीय स्पीड प्रदान करेगा

रियलमी 13 सीरीज़ 5जी 17,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में अतुलनीय स्पीड प्रदान करेगा लखनऊ, 29 अगस्त, 2024: भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित रियलमी 13 सीरीज़ 5जी लॉन्च की। नंबर सीरीज़ में नए स्मार्टफोन के साथ ही रियलमी बड्स टी01 भी पेश किए गए। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी अपनी अतुलनीय स्पीड के साथ स्मार्टफोन उद्योग में परफॉर्मेंस के मानकों को बदल देगी। रियलमी अपनी नंबर सीरीज़ नई टेगलाईनः ‘‘नैक्स्ट-जेन पॉवर’’ के साथ पेश कर रहा है। इसका उद्देश्य मिड-रेंज मूल्य वर्ग में पॉवर और परफॉर्मेंस के नए मानक स्थापित करना है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी नंबर सीरीज़ में अब तक की सबसे शक्तिशाली पेशकश है। इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम रियलमी 13 सीरीज़ 5जी पेश करके बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे सफर में एक बड़ी उपलब्धि है। इस लॉन्च के साथ हम नई टेगलाईनः ‘नैक्स्ट-जेन पॉवर’ लेकर आए हैं। रियलमी नंबर सीरीज़ में यह हमारे पोर्टफोलियो का केवल एक नया उत्पाद ही नहीं, बल्कि एक गेम-चेंजर है, जो मिड रेंज मूल्य वर्ग में पॉवर और परफॉर्मेंस के नए मानक स्थापित कर रहा है। रियलमी

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार

सुपर डाट मनी ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मिलाया हाथ

सुपर डाट मनी ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मिलाया हाथ   लखनऊ। क्रेडिट-फर्स्ट यूपीआई प्लेटफॉर्म सुपर डाट मनी ने आज उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी में अपना को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड सुपरकार्ड लॉन्च किया। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सामान्य मर्चेंट पेमेंट के साथ-साथ सुपर डाट मनी के स्कैन एंड पे फीचर की मदद से यूपीआई ट्रांजैक्शन भी किया जा सकेगा यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब यूपीआई इंटीग्रेशन की वजह से भारत में लोगों द्वारा क्रेडिट कार्ड को अपनाने में काफी तेजी आई है हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब 30 प्रतिशत नए क्रेडिट कार्ड रुपे नेटवर्क पर जारी किए जा रहे हैं। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हुए सुपर.मनी के संस्थापक एवं सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा क्रेडिट ऑन यूपीआई ने इकोसिस्टम की डिमांड साइड की जरूरतों को पूरा किया है लेकिन अभी सप्लाई साइड की चुनौतियां बाकी हैं विशेष रूप से यह चुनौती कि कैसे बड़ी आबादी को क्रेडिट सिस्टम की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। खासकर इस वर्ग को लेकर डाटा की कमी को देखते हुए यह चुनौती और भी बड़ी हो जाती है। यूनिवर्सल

समाज सेविका गीता भरत जैन के उल्लेखनीय कार्यों पर फ़िल्म बनाने का ऐलान

समाज सेविका गीता भरत जैन के उल्लेखनीय कार्यों पर फ़िल्म बनाने का ऐलान दही-हांडी के उत्सवी माहौल में मीरा-भायंदर की विधायिका गीता भरत जैन पर फ़िल्म बनाने की हुई घोषणा मुम्बई :मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र की एक कर्मठ विधायिका और एक ख़्यातिनाम समाज सेविका के रूप में जाने जाने वाली गीता भरत जैन के कामकाज व उनके जीवन पर जल्द फ़िल्म 'द आयरन लेडी : गीता जैन का निर्माण किया जाएगा. उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन पर फ़िल्म का ऐलान मीरा रोड में आयोजित दही-हांडी उत्सव के दौरान हज़ारों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच किया गया. ग़ौरतलब है कि 27 अगस्त को गीता भरत जैन द्वारा आयोजित इस दही-हांडी उत्सव की मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा‌ चौधरी भी उपस्थित थीं. उन्हीं के हाथों गीता भरत जैन पर बनने वाली फ़िल्म 'द आयरन लेडी : गीता जैन' का क्लैप देकर इस फ़िल्म के बनाए जाने की घोषणा की गई. उल्लेखनीय है कि हिंदू हितों की रक्षक, एक निर्दलीय नगर सेविका से महापौर और फिर विधायिका बनी गीता भरत जैन की लम्बी राजनीतिक‌ यात्रा से प्रभावित होकर‌ वसीम अख़्तर और इकबाल परवेज़ ने स्वयं उनपर

दिमाग में पेसमेकर लगाकर अपोलो ने पार्किंसन से दिलाई निजात

दिमाग में पेसमेकर लगाकर अपोलो ने पार्किंसन से दिलाई निजात 9 साल से पार्किंसन से जूझ रही 70 वर्षीय महिला के दिमाग में लगाया पेसमेकर लखनऊ, 28 अगस्त 2024, अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने निजी चिकित्सा क्षेत्र में एक बार फिर मील का पत्थर रखा है। अपोलो मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञों की टीम ने अत्याधुनिक डीबीएस सर्जरी द्वारा 70 वर्षीय महिला के दिमाग में पेसमेकर लगाया है। इस तकनीक को डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) कहते हैं। इसमें दिमाग में पेसमेकर की तरह का यंत्र लगाया जाता है। प्रदेश के निजी अस्पतालों में पहली बार ऐसी सर्जरी हुई है। डीबीएस सर्जरी के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ सुनील सिंह ने बताया कि 70 वर्षीय महिला पिछले नौ साल से पार्किंसन से जूझ रही थी। पार्किंसन पर नियंत्रण के लिए पिछले नौ वर्ष से मरीज को चिकित्सक फुल डोज पर दवाएं दे रहे थे। इसके बावजूद महिला का मर्ज नियंत्रण में नहीं आया व उनके दिमाग का क्षरण (डीजनरेशन) जारी रहा। लंबे समय से चल रही दवाओं से महिला को कई साइड इफेक्ट हो गए। महिला की हा

डर और चौंकाने वाली घटनाओं से भरपूर कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए!

डर और चौंकाने वाली घटनाओं से भरपूर कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए! मुंज्या अब सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है लखनऊ, आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान और अमर कौशिक द्वारा मैडॉक फिल्म्स के तहत निर्मित, 'मुंज्या' अब विशेष रूप से डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर स्ट्रीम हो रही है  हॉरर, कॉमेडी और मनोरंजन का एक पूरा पैकेज; एक ऐसी उलझी हुई कहानी है, जिसमें लोककथायें, रोमांस और कुछ अनसुलझे सवाल शामिल हैं। इस कहानी को देखने का इंतजार आखिरकार खत्‍म हो चुका है, क्‍योंकि मुंज्‍या की स्‍ट्रीमिंग सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर हो रही है। यह फिल्‍म दर्शकों को दोगुना मनोरंजन और तिगुना हॉरर देने का वादा करती है, क्‍योंकि इस सुपरनैचुरल कॉमेडी में डर का स्‍तर और भी बढ़ गया है। मुंज्‍या का निर्देशन आदित्‍य सरपोतदार ने किया है और इसे दिनेश विजान और अमर कौशिक ने मैडॉक फिल्म्स के तहत निर्मित किया है। इस फिल्‍म में अभय वर्मा, शरवरी और मोना सिंह की मुख्‍य भूमिकाएं हैं। मुंज्‍या की कहानी पुणे और कोंकण के परिदृश्‍य पर आधारित है। यह बिट्टू (अभय वर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे बेला (शरव

गोयल सुपर स्पेशलिटी हैस्पिटल के पास सभी अत्याधुनिक तकनीक के साथ बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज संभव

गोयल सुपर स्पेशलिटी हैस्पिटल के पास सभी अत्याधुनिक तकनीक के साथ बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज संभव लखनऊ। गोयल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मंगलवार को फैज़ाबाद रोड स्थित हॉस्पिटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमे मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए तहे दिल से स्वागत एवं अभिनंदन किया। कॉन्फ्रेंस को अम्बोधित करते हुए डॉक्टर अमृत ने कहा कि हम आशा करते हैं कि आपके माध्यम से हम अपनी सेवाओं को पूरे शहर एवं अन्य छोटे-बड़े क्षेत्र में पहुंचाने का कार्य कर सकेंगे। जिससे हर छोटे बड़े व्यक्ति को हमारे 300 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सेवा प्राप्त हो सके। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह जानकारी देते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है कि गोयल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास सभी अत्याधुनिक तकनीकी मौजूद है। जिससे हम बड़ी से बड़ी बीमारी का सफलतापूर्वक इलाज कर सकते हैं। अत्याधुनिक तकनीक से हमारे पास एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर प्रत्यारोपण, पास सर्जरी द्वारा, स्पाइन सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, लैप्रोस्कोपी, माँ और बच्चे की देखभाल एवं अन्य सबसे महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ अपने मर

सी.एम.एस. के पूर्व छात्र बोले, आज हम जो कुछ भी हैं उसमें सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान!

सी.एम.एस. के पूर्व छात्र बोले, आज हम जो कुछ भी हैं उसमें सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान! लखनऊ, 28 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (अमेरिका एवं कनाडा चौप्टर)’ के अन्तर्गत अमेरिका एवं कनाडा में उच्च पदों पर आसीन विद्यालय के पूर्व छात्रों ने सी.एम.एस. के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए एक स्वर से कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं उसमें सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान है। सी.एम.एस. द्वारा प्रदान की गई सर्वाेत्कृष्ट शिक्षा व व्यक्तित्व विकास के प्रयासों ने हमें इस मुकाम पर पहुँचाया है। इस एल्युमनाई मीट में सी.एम.एस. के 25 से अधिक पूर्व छात्रों ने अपने सारगर्भित विचारों व अनुभवों से रूबरू कराया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रबंधक प्रो. गीता गाँधी किंगडन व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर श्री प्रकाश गुप्तार्, आइ.एफ.एस., प्रथम महावाणिज्यदूत, यू.एस.ए., श्री ऋषि शुक्ला, सॉफ्टवेयर डेवलपर रेडमैन टेक्नोलॉजी एलएलसी, संयुक्त राज्य अमेरिका, श्री गौरव शुक्ला, मेडिकल फिजिसिस्ट य

अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ का भव्य समापन

अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ का भव्य समापन लखनऊ, 28 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ का भव्य समापन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए कोफास-2024 के ‘पुरस्कार वितरण व समापन समारोह’ में थाईलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। हिल टॉप स्कूल, जमशेदपुर, झारखण्ड की छात्र टीम ने ओवरऑल चौम्पियनशिप कब्जा जमाकर अपने ज्ञान-विज्ञान की चमक बिखेरी, तो वहीं दूसरी ओर जेबी एकेडमी, अयोध्या (उत्तर प्रदेष) ने रनर-अप ट्राफी जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया।  समापन के अवसर पर कोफास-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने प्रतिभागी छात्रों का प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अगले कम्प्यूटर ओलम्पियाड में पुनः पधारने के लिए आमन्त्रित किया। इस अवसर पर सी

लुलु माखन मटकी प्रतियोगिता

लुलु माखन मटकी प्रतियोगिता  जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ ने 24 अगस्त 2024 को माखन मटकी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने बच्चों में खुशी और उत्साह का प्रसार किया, जिसमें उन्हें सजाने के लिए एक सादी मिट्टी की मटकी दी गयी जिसे प्रतिभागियों ने पेंटिंग, गोटाकारी, पुष्प सज्जा, दर्पणकारी इत्यादि विभिन्न कलाओं का उपयोग करके सुन्दर माखन मटकी में बदल दिया।  लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ के महाप्रबंधक श्री नोमान अज़ीज़ ख़ान जी ने लुलु हाइपरमार्केट के इस कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त अभिभावकों, प्रतिभागियों, ग्राहकों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सांस्कृतिक गतिविधियाँ हमारे बच्चों में उत्साह भरती हैं जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और इन गतिविधियों के माध्यम से उन्हें अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने का अवसर मिलता है।  यह कार्यक्रम पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ जिसमें एलईडी टीवी, टैबलेट, ईयरबड, पदक, लुलु गिफ़्ट कार्ड, लुलु फंचूरा कार्ड जीतने के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को लुलु फंचूरा कूपन, प्रमाण-पत्र और उपहार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अव

सी.एम.एस. में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव

सी.एम.एस. में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव लखनऊ, 24 अगस्त 2024। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फ़ाबाद शाखा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व अत्यंत ही उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों ने न केवल इस त्यौहार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को प्रकट किया, बल्कि छात्रों और उनकी माताओं की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा की गई भावपूर्ण प्रार्थना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक उर्जा से भर दिया। इसके बाद प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने मधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी तो कक्षा 1 के बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर आधारित एक आकर्षक नाटिका का मंचन किया, जिसमें करुणा, प्रेम और बुराई पर अच्छाई की जीत जैसे शाश्वत मूल्यों को दर्शाया गया। इस नाटिका को और भी जीवंत बनाने के लिए छात्रों ने कृष्ण लीला पर आधारित एक नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिसमें वे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे हुए थे।इस उत्सव को और भी विशेष बनाने के लिए छात्रों की माताओं के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का

कलात्मक प्रतिभा व वैज्ञानिक सोच का अभूतपूर्व नजारा दिखा कोफास-2024 में

  कलात्मक प्रतिभा व वैज्ञानिक सोच का अभूतपूर्व  नजारा दिखा कोफास-2024 में लखनऊ, 24 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ के दूसरे दिन आज थाईलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 500 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का लोहा मनवाया अपितु एक-दूसरे के साथ अपने विचारों को भी साझा करते हुए विभिन्न देशों की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू हुए। इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड के दूसरे दिन आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने कोलेसियम (ड्रामा), क्रिएटर्स (फ्लायर डिजाइनिंग), सिंथवेव (समूह गायन), साफ्टेक (गेम डिजाइनिंग) एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर दर्शकों के साथ ही साथ निर्णायकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया।  प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज सर्वप्रथम जूनियर वर्ग की कोलेसियम (ड्रामा) प्रतियोगिता से हुआ। यह प्रतियोगिता ‘इण्टरटेनमेन्ट टेक्नोलॉजी’ थीम पर आधारित रही, इस प्रतियोगिता मे

एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की छात्राओं ने जाने सेहत के राज

एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की छात्राओं ने जाने सेहत के राज लखनऊ: उर्दू अकादमी में प्रेगा न्यूज़ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कि छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से स्वास्थ्य से जुड़े मिथक दूर किए एवं अपनी समस्याओं को साझा कर उनका हल जाना। छात्राओं ने महिला रोग विशेषज्ञ एवं डाइटिशियन से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।  कार्यक्रम में क्वीन मेरी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुजाता देव ने गर्भावस्था से जुड़ी समस्याओं के बारे में एस आर ग्रुप की छात्राओं से खुलकर बातचीत की एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने की पूरी कोशिश की। पीजीआई की डाइटिशियन निरुपमा सिंह ने सही समय पर उचित डाइट लेने के लिए एस आर ग्रुप की छात्राओं को प्रेरित किया। क्यूंकि महिलाओं में एक समय के बाद कैल्शियम आयरन की कमी हो जाती है।  एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि छात्राओं की सेहत हमारे लिए सबसे जरूरी है।  छात्राएं पढ़ाई में तभी पूर्णतः ध्यान दे पाएंगी जब उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा। बेहतर विकास के लिए अच्छे स्

"गर्वोत्सव एवं व्यापारी रत्न सम्मान कार्यक्रम" का आयोजन

  "गर्वोत्सव एवं व्यापारी रत्न सम्मान कार्यक्रम" का आयोजन  LUCKNOW 23 अगस्त, शुक्रवार, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के गौरवपूर्ण 20 वर्ष पूर्ण होने पर 20वें  स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर  संगठन के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय के प्रांगण  में "गर्वोत्सव एवं व्यापारी रत्न सम्मान कार्यक्रम" का आयोजन हुआ गर्वोत्सव एवं व्यापारी- रत्न सम्मान कार्यक्रम" में 20 साल से लगातार संगठन एवं व्यापारियों की सेवा करने वाले पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा "व्यापारी रत्न सम्मान "से सम्मानित किया गया तथा  प्रदेश कार्यालय को महिला व्यापारियों द्वारा उत्सव का वातावरण बनाते हुए रंगोली सजाई गई एवं 20 वर्ष पूरे होने पर 20 किलो का केक आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा काटा गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं व्यापारियों को संगठन के गौरवपूर्ण 20 वर्ष पूरे होने एवं स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा इन 20 वर्षों में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने मूल्यो और स

उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने किया अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड का उद्घाटन

  उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने किया अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड का उद्घाटन लखनऊ, 23 अगस्त: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ का भव्य उद्घाटन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय कोफास-2024 का उद्घाटन किया जबकि विशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्रीमती सुधा सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता ओलम्पियन, ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए इस भव्य समारोह में थाईलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल, भूटान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक अनूठे अंदाज में अपना परिचय प्रस्तुत किया। बाल वैज्ञानिकों के चमकते चेहरों व उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न उद्घाटन समारोह का दृश्य देखने लायक था। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे बाल वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. ने कहा कि कम्प्यू

‘अन्तर्राष्ट्रीय कोफास-2024’ का भव्य उद्घाटन आज

‘अन्तर्राष्ट्रीय कोफास-2024’ का भव्य उद्घाटन आज  लखनऊ, 23 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ का भव्य उद्घाटन आज अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुत करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय कोफास-2024 में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर थाईलैण्ड, श्रीलंका व नेपाल समेत देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। अन्तर्राष्ट्रीय कोफास-2024 का आयोजन 23 से 26 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग हेतु थाईलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल, भूटान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक लखनऊ पधारे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड के अन्तर्गत देश-विदेश के भावी बाल वैज्ञानिकों के लिए कॉन्फैबुलर (डिबेट), कोलेसियम (ड्रामा), क

राष्ट्रीय किसान मंच उत्तर प्रदेश ने 27 ज़िलों में नये ज़िला अध्यक्षों की नियुक्ति की

राष्ट्रीय किसान मंच उत्तर प्रदेश ने 27 ज़िलों में नये ज़िला अध्यक्षों की नियुक्ति की लखनऊ, , राष्ट्रीय किसान मंच उत्तर प्रदेश में किसानों को एकजुट करने / विस्तार के दृष्टिकोण से 27 ज़िलों के नये ज़िला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है ,आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में उपचुनाव हैं किसानों के पास अपने फसल मूल्य की गारंटी का कोई भी सरकारी आदेश नहीं आज तक केन्द्र सरकार से प्राप्त हुआ ,किसान या तो खेती छोड़ने पर मजबूर हैं या तो कोई विकल्प न मिलने पर आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पं० शेखर दीक्षित ने कहा," सरकार इन विषयों पर सोचने को तैयार नहीं उसको लागत है जाति धर्म और आपसी विद्वेष से अगर सत्ता हासिल की जा सकती है तो उससे बेहतर कोई विकल्प नहीं इसलिए राष्ट्रीय किसान मंच लगातार प्रयास करता आ रहा है की किसान इनको ये संदेश देने में कामयाब हो कि हम तुम्हारी सत्ता का एक विशाल अंग है और जिस सत्ता से हमको हमारे अधिकारों से वंचित रखा है उसको हम छीन भी सकते हैं उत्तर प्रदेश के उपचुनाव की सभी सीटों में हम किसानों को जगायेंगे मंच अपने प्रतिनिधि भेजेगा और वह

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता की

 एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता की शाहजहांपुर, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों में चावल, दाल, गेहूं का आटा और खाना पकाने के तेल सहित किराने की किट वितरित की। एयू एसएफबी ने 12 राज्यों में अपनी सीएसआर गतिविधियों को भी मजबूत किया है, जिससे स्थायी सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा मिलता है शाहजहांपुर, 23 अगस्त, 2024: भारत के सबसे बड़े एसएफबी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों में आई विनाशकारी बाढ़ के जवाब में बाढ़ राहत पहल शुरू की। बैंक ने सैकड़ों प्रभावित समुदायों की सहायता करने की पहल की और 8 अगस्त से 17 अगस्त 2024 के बीच किराने की किट वितरण गतिविधि आयोजित की। ताकि जरूरतमंद लोगों तक पहुंच बनाई जा सके। 15 जुलाई, 2024 को हुई भारी बारिश के कारण इन जिलों के 15 से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। जिससे लगभग 400 लोगों की फसलें बर्बाद हो गईं और कई परिवारों के घर तबाह हो गए। एयू एसएफबी टीम ने शाहजहांपुर, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों के बाढ़ प्रभावित परिवा

मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ने हासिल की 100 सफल ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी की उपलब्धि

मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ने हासिल की 100 सफल ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी की उपलब्धि लखनऊ,: क्षेत्र के प्रमुख हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर, मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। हॉस्पिटल के ब्रेस्ट कैंसर विभाग की स्थापना के बाद से पिछले 18 महीनों में यहां सफलतापूर्वक 100 ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी की गई हैं। यह उपलब्धि अस्पताल की इस घातक बीमारी से लड़ रहे मरीजों को विश्वस्तरीय देखभाल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इन सर्जरी में सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी, ब्रेस्ट रि-शेपिंग या ऑन्कोप्लास्टी, ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन और विशेषज्ञ डॉक्टरों वाले ट्यूमर बोर्ड द्वारा मरीज के लिए सर्वोत्तम इलाज के तरीकों पर चर्चाओं में सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण रही है। हॉस्पिटल द्वारा दी जाने वाली उन्नत सर्जिकल तकनीकें और चिकित्सा, ऑन्कोलॉजिस्ट और रेडियेशन टीम की विशेषज्ञता के कारण मरीजों को इलाज के बेहतर परिणाम मिल सके हैं। अस्पताल ब्रेस्ट कैंसर के लिए एक व्यापक इलाज की सुविधा प्रदान करता है, जो प्रत्येक मरीज की विशेष जरूरतों के अनुसार तय की जाती है। शुरुआती स्टेज के इलाज में ब्रेस्ट-प्रिजर्विंग ऑपर

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी45 5जी स्मार्टफोन

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी45 5जी स्मार्टफोन नई दिल्ली। भारत के सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने आज मोटो जी45 5जी के लॉन्च की घोषणा की। मोटो जी45 5जी ने अपने दमदार स्नैपड्रेगन 6एस जेन3 प्रोसेसर के साथ भारत में किफायती 5जी स्मार्टफोन बाजार में धूम मचा दी है, जो बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए वीओएनआर के अलावा इस सेगमेंट के सबसे ज़्यादा 13 5जी बैंड्स के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन वाले मोटो जी45 5जी का लुक शानदार है, जिसे जी-सीरीज के स्मार्टफोन में पहली बार 3 खूबसूरत पैन्टोन क्यूरेटेड कलर वेरिएंट तथा वीगन लेदर फ़िनिश के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह इस सेगमेंट में सबसे पतला और सबसे हल्का डिवाइस भी है। यह स्मार्टफोन कई बेमिसाल और इस सेगमेंट में सबसे शानदार फीचर्स की पेशकश करता है, जिनमें 16एमपी के सेल्फी कैमरे के साथ 50एमपी क्वाड पिक्सल कैमरा, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 126 हर्ट्ज 6.5" का डिस्प्ले, और डाल्वी एट्मास के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कनेक्ट, मोटो सिक्योर, फैमिली स्पेसेस, मोटो अनप्लग्ड जैसे कई

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को ₹ 2054 करोड़ का रिकॉर्ड लाभांश दिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को ₹ 2054 करोड़ का रिकॉर्ड लाभांश दिया लखनऊ: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को ₹ 2054 करोड़ का रिकॉर्ड लाभांश दिया है, जो किसी भी वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अधिक लाभांश है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सुश्री ए. मणिमेखलै द्वारा  नई दिल्ली में  माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को, संयुक्त सचिव (बैंकिंग) श्री समीर शुक्ला की उपस्थिति में, लाभांश चेक सौंपा गया।

पीयूष सिंह चौहान को बेसिक एजुकेशन लिटरेसी एंड यूथ अफेयर्स का डायरेक्टर नियुक्त किया

पीयूष सिंह चौहान को बेसिक एजुकेशन लिटरेसी एंड यूथ  अफेयर्स का डायरेक्टर नियुक्त किया लखनऊ, 21 अगस्त 2024- रोटरी एलीट क्लब ऑफ लखनऊ ने पीयूष सिंह चौहान को बेसिक शिक्षा, साक्षरता एवं युवा मामलों का निदेशक बनाया है।यह महत्वपूर्ण नियुक्ति तब हुई है जब रोटरी क्लब आगे बढ़ने के अपने प्रयासों को और बेहतर बनाने के लिए अग्रसर है मानवीय सेवाएँ, उच्च नैतिक मानकों को कायम रखना, और सद्भावना और शांति को बढ़ावा देना यह सब रोटरी एलीट क्लब ऑफ लखनऊ के प्रमुख सिद्धांत हैं।  पीयूष सिंह चौहान, जो वर्तमान में एसआर ग्रुप के वाइस चेयरमैन हैं जो अपने साथ वर्षों की शिक्षा, संगठन, संस्थान का नेतृत्व करने का अनुभव अपने साथ लाते हैं। एसआर ग्रुप जैसे बड़े संस्थान जोकि जल्द ही विश्वविद्यालय बनने वाला है का नेतृत्व करने का पांच साल का अनुभव लाते हैं वो भी एक ऐसी संस्था के प्रति जो गुणवत्ता के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती है लखनऊ के कई कॉलेजों और स्कूलों में शिक्षा के लिए, पीयूष सिंह चौहान की विशेषज्ञता अपेक्षित है। 2023 में लंदन में मंडेला लीडरशिप अवार्ड, उनकी प्रतिबद्धता को और रेखांकित करता है। अपनी नई भूमिका पर संबो

सी.एम.एस. के चार छात्रों को भारत सरकार द्वारा 16 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

सी.एम.एस. के चार छात्रों को भारत सरकार द्वारा 16 लाख रूपये की स्कॉलरशिप लखनऊ, 21 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के चार मेधावी छात्रों साधिका गोयल, अनुष्का यादव, उज्जवल कुमार एवं निकिता यादव को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 16 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) परीक्षा-2024 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता ग