भव्यता से मनाया जाएगा संगठन का 31 वा स्थापना दिवस-सुरेश छाबलानी लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर कोर कमेटी एवं प्रमुख पदाधिकारियो की एक बैठक दारुलशफा कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें तय हुआ की 3 सितंबर स्थापना दिवस को लखनऊ में भव्यता से मनाया जाएगा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 31 समाजसेवी लोगो को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा आज इस अवसर पर कोर कमेटी के पदाधिकारी आकाश गौतम, अश्वन वर्मा, रमेश सिंह, अनुज गौतम, राजीव अरोड़ा, आदर्श अग्रवाल मोहम्मद नसीम पतंजलि सिंह, सनत गुप्ता, कजरा निगम, हिना सिराज खान, संजय निधि अग्रवाल सहित कई साथी उपस्थित रहे।
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408