Skip to main content

ट्रेनमैन ने "ट्रिप एश्योरेंस" लॉन्च किया

 ट्रेनमैन ने "ट्रिप एश्योरेंस" लॉन्च किया

लखनऊ, 30 नवंबर, 2022 : यात्रियों की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत के प्रमुख ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप 'ट्रेनमैंन' ने एक बहुत ही यूनीक सर्विस 'ट्रिप एश्योरेंस' की शुरुआत की है। दरअसल इस सर्विस की मदद से अब यात्री जब ट्रेनमैंन ऐप पर वेटिंग लिस्ट वाला टिकट बुक करेंगे तो उन्हें अपनी यात्रा के लिए 'प्रेडिक्शन मीटर' पर एक परसेंटेज स्कोर दिखेगा जिसकी वजह से वह अपनी यात्रा को लेकर आश्वस्त हो सकेंगे आर्थात उन्हें यात्रा करने का एक गारंटीकृत तरीका मिलेगा। अगर प्रेडिक्शन मीटर पर 90% या उससे ज्यादा स्कोर दिख रहा है तो उन्हें ट्रिप एश्योरेंस के लिए फीस 1 रुपये देनी होगी वहीँ अगर प्रेडिक्शन मीटर 90% से कम हुआ तो फीस टिकट की क्लास के आधार पर लिया जायेगा। यहाँ यह बताना जरूरी है कि अगर आपकी ट्रेन टिकट कन्फर्म हो जाती है तो ट्रिप एश्योरेंस फीस आपके अकाउंट में रिफंड कर दी जायेगी। यह फीस तब रिफंड होगी जब चार्ट तैयार होगा। लेकिन अगर आपकी टिकट कन्फर्म नहीं होती है तो ट्रेनमैंन आपको एक फ्लाईट टिकट प्रदान करेगा। अच्छी बात यह है कि इस फ्लाईट टिकट के लिए आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। आपको बिल्कुल फ्री फ्लाईट टिकट ट्रेन के टिकट के दाम पर मिलेगी। 

'ट्रिप एश्योरेंस के लिए फीस मात्र 1 रूपये से शुरू है।  वर्तमान में यह सर्विस सभी राजधानी और अन्य ट्रेनों में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए उपलब्ध है।ट्रेनमैंन की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा गया है कि अगर आपका वेटिंग लिस्ट वाला टिकट है और यह चार्ट तैयार होने के बाद भी कन्फर्म नहीं होता है तो ट्रेनमैंन आपको एक कन्फर्म फ्लाईट टिकट देगा।"

ट्रेनमैंन के सीईओ और फाउंडर श्री विनीत चिरानिया ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, " इस सर्विस की शुरुआत इसलिए की गयी है कि ताकि यात्रियों को बिना किसी झंझट के सफ़र करने का आनंद मिल सके। हम 94% सटीकता के साथ वेटिंग लिस्ट वाले टिकट को कन्फर्म टिकट में बदलने की संभावना के इस प्रेडिक्शन मॉडल के क्षेत्र में सबसे आगे हैं। हम अपनी नई सर्विस के माध्यम से टियर-2 और टियर-3 शहरों के ट्रैवेल मार्केट में उस तरह से बदलाव लाना चाहते हैं, जैसा पहले कभी नहीं हुआ है। दरअसल जब ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो हम 'ट्रिप एश्योरेंस' के तहत एक फ्लाइट टिकट प्रदान करते हैं, लेकिन यह सर्विस केवल उन्हीं शहरों पर लागू होगी, जहां पर एयरपोर्ट्स हैं। संक्षेप में कहे तो हम भारत में ट्रेन यात्रियों के लिए एक सहज ट्रेन यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लगातार कस्टमाइज करने में लगे हुए हैं।"

श्री चिरानिया ने आगे बताते हुए कहा, "ट्रिप एश्योरेंस यात्रियों और रेलवे दोनों के लिए फायदेमंद है। इसलिए यह सर्विस ट्रेन यात्रा के बेहतर विकल्प के रूप में प्रचलित होगी। ट्रेन से यात्रा करते समय चाहे परिवार से मिलना हो, या कहीं घूमने-फिरने जाना हो, या किसी अन्य चीज के लिए, हम सभी चाहते हैं कि सफ़र अच्छे से कटे। हम नहीं चाहते कि यात्रियों की जेब पर ज्यादा बोझ पड़े, इसलिए उन्हें हमारे प्लेटफॉर्म के जरिये टिकट बुक करते समय अपनी यात्रा की गारंटी के लिए सिर्फ 1 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इस सर्विस को प्रदान करते हुए हमें ख़ुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है क्योंकि टिकट न कन्फर्म होने पर लोग बहुत सारी समस्याओं का सामना करते हैं। हर तरह से यह सर्विस ट्रेवल सेक्टर में गेम-चेंजर है।"

ट्रेनमैन ऐप ने 10 मिलियन डाउनलोड और प्रति दिन 5 लाख विज़िट दर्ज की हैं। यह 4.8 की रेटिंग के साथ Google Play पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला ऐप है। इस ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2016 में ट्रेन यात्रियों की समस्याओं को हल करने के लिए की गई थी। यह देश में अपनी तरह का पहला ऐप है जिसमें इन-बिल्ट वेटलिस्ट प्रेडिक्शन है। अब तक इस प्लेटफॉर्म की वजह से  लाखों यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक ट्रेन यात्रा की सुविधा मिल चुकी है। खास बात यह है कि यह ऐप नए जमाने की तकनीक जैसे मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है। ट्रेनमैन आईआरसीटीसी का अधिकृत पार्टनर है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम